--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

GOPALGANJ : जांच में 21 शिक्षकों का नियोजन गलत

गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान 21 शिक्षकों का नियोजन गलत पाया गया है। विभागीय निर्देशों को ताक पर रखकर इन शिक्षकों की बहाली गई है। नियोजन इकाइयों ने अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बिना रिक्ति के ही इनका नियोजन शिक्षक के पद पर कर लिया।

मूल्यांकन हस्तक से अनजान हैं शिक्षक

सीतामढ़ी। नगर के व्यस्ततम इलाके में स्थित मध्य विद्यालय मेहसौल। यहां के शिक्षक व शिक्षिका न तो शिक्षक साथी का उपयोग करते हैं और न ही मूल्यांकन हस्तक (क्वेश्चन बैंक)के बारे में जानते हैं।

प्रपत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानों का रद होगा अवकाश


मधेपुरा। जो शिक्षक यू डायस प्रपत्र जमा नहीं करेंगे वैसे विद्यालय के प्रधान सहित सभी शिक्षकों के दशहरे का अवकाश रद कर दिया जाएगा। उपरोक्त बातें बीआरसी बैठक में बिहारीगंज के प्रभारी बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने कही। बैठक में स्पष्ट किया गया कि जिस बच्चें का खाता व आधार कार्ड होगा वैसे बच्चे ही सरकारी लाभ पाने के हकदार होंगे।

शिक्षा विभाग : यह आग कहीं साजिश तो नहीं : कई अहम फाइलें जल कर खाक, कुछ भीग कर बरबाद

शिक्षा विभाग. कई अहम फाइलें जल कर खाक, कुछ भीग कर बरबाद
पटना : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हुई अगलगी में कई महत्वपूर्ण फाइलें जल कर राख हो गयी हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जहां अगलगी से फाइलों को नुकसान हुआ, वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में पानी की बौछार से फाइलें गिली हो चुकी हैं.

शिक्षा विभाग में लगी आग कई अहम फाइलें हुईं राख

पटना : न्यू पुनाइचक स्थित विकास भवन सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित शिक्षा विभाग में शुक्रवार की सुबह सात बजे भीषण आग लग गयी. इस  दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में रखी नियुक्ति, प्रोन्नति, विधि संबंधी  महत्वूर्ण फाइलें जल कर राख हो गयीं, जबकि प्राथमिक निदेशालय की  फाइलें फायरब्रिगेड के पानी की बौछार में खराब हो गयीं. उच्च शिक्षा  निदेशालय में रखी फाइलें अगलगी में बच गयीं.

शिक्षकों की रोजाना उपस्थिति रिपोर्ट मांगी

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को राजभवन ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में निर्देश दिया गया कि हर हाल में शिक्षकों की रोजाना उपस्थिति रिपोर्ट तैयार कर भेजें।

विवि को फटकार, सभी टीचरों की सही दें हाजिरी

बिना अनुमति के न तो बहाली होगी, न शुरू किये जायेंगे कोर्स 
पटना : राजभवन ने सभी कुलसचिवों को फटकार लगायी गयी है और विवि व कॉलेजों के शिक्षकों के हर दिन का अटेंडेंस राजभवन व शिक्षा विभाग में भेजने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव इएलएस बाला प्रसाद की अध्यक्षता में राजभवन में सभी कुलसचिवों की बैठक में यह निर्देश दिया गया. 

बीटेक व एमटेक पास छात्र भी हाइ-प्लस टू में बनेंगे शिक्षक

गुड न्यूज. कोर्स में गणित रखनेवाले छात्र ही एसटीइटी में हो सकेंगे शामिल
पटना : प्रदेश में अब बीएड ट्रेंड के साथ बीटेक और एमटेक पास स्टूडेंट्स भी शिक्षक बन सकेंगे. इससे पहले इन्हें शिक्षक बनने के लिए आयोजित होने वाले स्पेशल टीचर इलिजिब्लिटी टेस्ट (एसटीइटी) में शामिल होना होगा. 

शिक्षकों के लिए जरूरत 45 हजार किताबों की, छपीं महज 18 हजार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चे ही नहीं, मास्टर साहब भी किताबों से वंचित हैं। टीचर ट्रेनिंग कर रहे शिक्षकों के लिए किताबों का टोटा है। जरूरत 45 हजार किताबों की मगर छपीं महज 18 हजार।

शिक्षिका नीतू होंगी ग्लोबल शिक्षक अवार्ड से सम्मानित

सुपौल. स्थानीय बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका सह एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल शिक्षक अवार्ड में उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा.

बीइओ पर गिरी गाज : शिक्षकों को मनमाने तरीके से गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त

शिक्षकों को मनमाने तरीके से गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त कर निजी स्वार्थ की पूर्ति करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.
 सुपौल : शिक्षकों के प्रतिनियोजन के मामले में सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनायी जा रही है. हाल के दिनों में इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के गरज से विभाग द्वारा कई ठोस कदम भी उठाये गये हैं.

प्रतिनियोजित शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

मधेपुरा। प्रतिनियोजिन मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है। अब भी प्रखंड क्षेत्र के चार शिक्षक-शिक्षिकाएं वरीय पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी के रहमोकरम पर प्रतिनियोजित हैं।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 15 बैंकों से करार

प्रदेश में कारोबार कर रहे 15 बैंकों ने गुरुवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। विभिन्न बैंकों की ओर से उनके स्टेट हेड ने, जबकि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने इकरारनामे पर हस्ताक्षर किया।

दो दिन अनुपस्थित मिले गुरुजी तो कटेगा 30 दिन का वेतन

कटिहार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को लेकर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रधानों को समयबद्ध विद्यालय संचालन के साथ एक साथ कई बिन्दुओं को लेकर सचेत किया जा रहा है।

शिक्षक नियोजन मेधा सूची पर अभी संशय

पटना. शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थी को अब लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि, पांच अक्तूबर को निकलनेवाली औपबंधित मेधा सूची घोषित होने पर संशय के बादल छा गये हैं.

पटना : शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग

पटना [वेब डेस्क]। राजधानी के सचिवालय के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। देखते-ही-देखते आग ने भयावह रुप ले लिया है और शिक्षा विभाग के साथ ही उपर की मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया ।

बिहार : पटना सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग

पटना : पटना सचिवालय के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में आज सुबह आग लग गयी. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षा विभाग के साथ ही ऊपर की मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है.

632 Posts : यहां है टीचरों की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन करने का तरीका

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 632 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं : माध्यमिक शिक्षा अभियान

मोतिहारी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के निदेशक ने शहर के गोपाल साह उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय कुमार ¨सह पर लगाए गए परिवाद पत्र के आलोक में कार्रवाई करने का पत्र जारी किया है।

बिना सूचना 3 साल से गायब थी दो शिक्षिका, सेवामुक्त करने का निर्देश

पटना | बीएमपी हाईस्कूल फुलवारीशरीफ में पढ़ानेवाली दो शिक्षिका अर्चना कुमार और रूपम चौधरी बिना सूचना के पिछले 3 सालों से गायब हैं। डीपीओ अशोक कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को यह मामला सामने आया। इसके बाद उन्हें सेवामुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

1 से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक व मध्य विद्यालय

पूर्णिया : शिक्षक संघों के अनुरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति से जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम की घोषित छुट्टी में आंशिक संशोधन किया गया।

शिक्षक के गायब रहने से पढ़ाई बाधित

नवादा। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोंगवा पनसगवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के गायब रहने से पढ़ाई बाधित हो रही है। देवनगढ. ग्राम पंचायत के पंस सदस्य अरुणा देवी ने इस संबंध में कौआकोल बीडीओ तथा बीईओ से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, परिवार को मामला दबाने की धमकी

नवादा सदर : बिहार के नवादा सदर में मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पछियाडीह मुसहरी टोला में 10वीं में पढ़ने वाली एक महादलित छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है, वहीं आरोपित फरार है और मामले को दबने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. 

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs India- अक्टूबर 2016

Rochak Posts : ऐसे शारीरिक संबंध बनाना चाहती है महिलाएं...!

नरपतगंज में नियमों के विपरीत बहाल हैं शिक्षक

अररिया। नरपतगंज प्रखंड में नियोजन इकाइयों ने नियमावली को ताक पर रखते हुए शिक्षकों के नियोजन में जमकर नंगा नाच किया है।

नौवीं कक्षा में एडमिशन कल तक

कटिहार : आठवीं कक्षा उत्तीर्ण जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक नौवीं कक्षा में एडमिशन नहीं लिया है. उनके लिए शिक्षा विभाग ने एक मौका और दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्रांक 2462, दिनांक 22 सितंबर के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है.

पदस्थापन को ले डीईओ कार्यालय का किया घेराव

सहरसा। बुधवार को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति उपरांत पदस्थापन में महीनों के अनावश्यक विलंब से आक्रोशित प्रोन्नत शिक्षकों ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सहरसा के प्रधान सचिव नुनूमणि ¨सह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया।

प्रमोशन के लिए शिक्षकों का धरना छठवें दिन भी रहा जारी

प्रमोशन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रधानाध्यापक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा की ओर से छठवें दिन भी धरना जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय और प्राथमिक शिक्षक संघ के हरेन्द्र सिंह ने पोस्टिंग का पत्र नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

फर्जी प्रमाणपत्र वाले दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

कोइलवर : फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक बने दो शिक्षकों पर निगरानी की टीम ने अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नियोजन इकाई को चढ़ावा चढ़ाकर नौकरी पाने वाले दो फर्जी शिक्षकों का निगरानी की टीम ने खुलासा किया है़

पहली अक्तूबर से बनेगा शिक्षकों की मतदाता सूची

शेखपुरा। अगले साल होने वाले कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा। इसके लिए जिला में नई मतदाता सूची बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस मतदाता सूची में सिर्फ शिक्षकों का ही नाम शामिल किया जायेगा। जिला में यह नई मतदाता सूची बनाने का काम पहली अक्तूबर से शुरू होगा।

वेतन भुगतान के लिए शिक्षिका बैठेंगी आमरण अनशन पर

सीतामढ़ी । बकाये वेतन भुगतान में प्रखंड शिक्षा कार्यालय की डंडीमारी से परेशान प्रखंड शिक्षिकाओं ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।वेतन भुगतान को लेकर शिक्षिकाओं द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया है ।मामला ,मध्य विद्यालय बलिगढ का है ।

घर बैठे वेतन नहीं ले सकेंगे शिक्षक सख्ती. शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक

रतिनियोजन का खेल अब बंद होगा. जिले में एक भी शिक्षक प्रतिनियोजित नहीं हैं. विभाग ने डीइओ से इसका प्रमाणपत्र मांगा है. अब इस तरह के शिक्षकों का वेतन बंद होता है, तो इसकी जवाबदेही विभाग नहीं लेगा.
सुपौल : सरकार एवं शिक्षा विभाग के कड़े फैसले के बाद अब घर बैठे वेतन का लाभ लेने वाले शिक्षकों पर नकेल कसी जा सकेगी.

डीइओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने दिया धरना

मुंगेर  : बीए-बीएससी संवर्ग को प्रोन्नति देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. 

1100 की जांच में 43 शिक्षक मिले अवैध , 9487 के प्रमाण पत्रों की होनी है जांच

डुमरा : हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग के स्तर से नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. जांच की गति काफी धीमी है. इसके कई कारण हैं, जिसमें मुख्य कारण प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा निगरानी को अपेक्षित सहयोग नहीं किया जाना.

समस्तीपुर के प्रोफेसर पर प्राथमिकी को ले दिया आवेदन

दरभंगा.: समस्तीपुर जिला के सरायरंजन स्थित केएसआर कॉलेज के हिंदी के शिक्षक डॉ हरेकृष्ण चौधरी पर बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्राधीक्षक डॉ रहमतुल्लाह ने एफआइआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन लहेरियासराय थाना को भेज दिया है.

दूरस्थ शिक्षा से पीएचडी और एमफिल के लिए देना होगा शपथ पत्र

 पटना : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पीएचडी और एमफिल कराने की अनुमति दे दी है। परन्तु शर्त भी रखी है कि विश्वविद्यालयों को इस बात की गारंटी लेनी होगी कि वर्ष 2009 के रेगुलेशन के माध्यम से ही पीएचडी और एमफिल करायी जी रही है।

पुराने स्थान पर लौटेंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी

मुजफ्फरपुर। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग के स्थानांतरित सवा सौ से अधिक लिपिक पुराने स्थान पर लौटेंगे। न्यायालय के फैसले से लिपिकों में खुशी है। बता दें कि तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तीन साल से जमे लिपिक को स्थानांतरित किया था।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से युवा होंगे सशक्त

बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना युवाओं की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण एवं सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को इस योजना को सुचारु एवं सफल कार्यान्वयन के लिए तत्परता दिखाने के लिए कहा.

वेतन के लिए 22 सौ करोड़ स्वीकृत

PATNA: बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों और पदाधिकारियों के वेतन के लिए ख्ख्क्9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मार्च ख्0क्म् से फरवरी ख्0क्7 तक के वेतन का भुगतान होगा। प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है।

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) / असिस्टेंट टीचर- 42,949 पद : सरकारी नौकरी: यहाँ निकली 42949 पदों पर वेकैंसी, Apply Soon

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 42,949 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी-2014 क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

काटजू के बाेल : कश्‍मीर पाक को दे सकते हैं, बशर्ते बिहार भी साथ में लेना पड़ेगा

बेलगाम टिप्‍पणी कर चर्चित रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्‍यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने इस बार देश के राज्‍य बिहार पर वैचारिक हमला बोला है। काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा। काटजू की इस टिप्‍पणी पर बिहार के लोग खासे नाराज बताए जा रहे हैं।”

प्रतिनियोजित शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

मधेपुरा। प्रतिनियोजिन मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है। अब भी प्रखंड क्षेत्र के चार शिक्षक- शिक्षिकाएं वरीय पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी के रहमोकरम पर प्रतिनियोजित हैं।

68 शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

मधेपुरा । लंबे समय से विवादों में रहे प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति के मामले में प्रोन्नति समिति ने विराम लगाते हुए 68 शिक्षकों की प्रान्नति का रास्ता प्रशस्त कर दिया। जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में जहां 68 शिक्षकों की प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लगा दी।

शिक्षकों ने फूंका डीईओ का पुतला

जमुई। डीईओ जमुई के द्वारा टेट पास शिक्षकों को निजी संस्थान से दो वर्षीय प्रशिक्षण करने के लिए दिया गया सवैतनिक अवकाश रद किए जाने के बाद शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में टेट पास शिक्षकों ने जमुई बीएड कालेज में जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला फूंका।

Chapra: मांगों पर सहमति, पांचवें दिन शिक्षकों ने तोड़ा अनशन

मांगों पर सहमति बनने के बाद डीईओ कार्यालय के सामने पांच दिनों से चल रहा शिक्षक नेताओं व शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में डीईओ कार्यालय में करीब दो घंटे तक लंबी बैठक चली । इसमें प्रशासनिक व शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा अनशन तोड़वाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली जिप अध्यक्षा के साथ छपरा व मढ़ौरा विधायक भी शामिल हुए।

विद्यालयों के औचक निरीक्षण से हड़कंप

बक्सर। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार द्वारा मंगलवार को स्थानीय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपटही, मध्य विद्यालय हरपुर, मध्य विद्यालय कनेहरी, मध्य विद्यालय खानपुर समेत कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की खबर मिलते ही सभी विद्यालयों में हड़कंप मच गया।

GOOD NEWS : कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों को दशहरा के पहले वेतन

कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दशहरा के पहले दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य कैबिनेट ने 2020 करोड़ रुपए की स्वीकृति मंगलवार को दी। जल्द ही यह राशि शिक्षा विभाग जारी करेगा।

लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीईओ

कटिहार। प्राणपुर के बीआरसी भवन में शिक्षकों की बैठक बीईओ रमेशचंद्र रमन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह ने भी शिरकत की।

पटना के 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी, 210 पर प्राथमिकी दर्ज

पटना जिले में पहले चरण की निगरानी जांच में 16 नियोजित शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई है। वर्तमान में ये सभी जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इनमें 15 प्रारंभिक शिक्षकों की टीईटी और एक उच्च विद्यालय के शिक्षक की बीएड डिग्री फर्जी है।

प्रतिनियुक्त शिक्षकों का भुगतान नहीं करेगा शिक्षा विभाग

सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सख्त आदेश के बाद भी जिले में सैकड़ों शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां तक कि साक्ष्य को छिपाकार शारीरिक शिक्षक को सहायक शिक्षक बनाकर प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्रांक 1068 दिनांक 22 सितम्बर 16 में सरकारी शिक्षकों से कार्य नहीं लेने एवं सभी प्रतिनियुक्ति को रद करने के लिए सख्त आदेश दिया गया है।

420 शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता साफ

नालंदा। काफी दिनों से प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति को लेकर चल रही अटकलो का अब रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चन्द्र ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद तकरीबन 420 शिक्षकों को एचएम की प्रोन्नति मिलना तय मानी जा रही है।

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक

छात्रों के लिए गुड न्यूज, भागलपुर में खुलेंगे 26 हाईस्कूल

भागलपुर, वरीय संवाददाता छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब उन्हें हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए भागलपुर में ही 26 हाई स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है।

दफ्तरों में बजाई ड्यूटी, तो गुरुजी को नहीं मिलेगा वेतन

 रोहतास। बीमारी या अन्य कारणों का हवाला दे बेवजह दूसरे स्कूल या दफ्तरों में प्रतिनियोजन कराने वाले शिक्षकों के लिए अब बुरे दिन आ गए हैं। अगर मास्टर साहब प्रतिनियोजन करा गैर शिक्षण कार्य करेंगे, तो उन्हें वेतन के भी लाले पड़ सकते हैं।

पटना हाइकोर्ट ने रद्द किया तिरहुत प्रमंडल के शिक्षा विभाग का तबादला

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग में तिरहुत प्रमंडल में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के तबादला आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है.

शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन करें विद्यालयों का निरीक्षण : डीडीसी

पूर्णिया। उपविकास आयुक्त ने सभी विद्यालयों का प्रति दिन निरीक्षण करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। डीडीसी रामशंकर सोमवार को समारहणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में

राज्य में दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के तहत पढ़ाई कर रहे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बिहार के सिर्फ तीन विश्वविवद्यालय को डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई है।

शिक्षक प्रतिनियुक्ति का करेंगे बहिष्कार, 28 सितंबर को धरना

मुंगेर  : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को पोलो मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. बैठक में बीए-बीएससी की प्रोन्नति एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर गहन चर्चा हुई.

जिले में अवैध ढंग से चल रहे 182 निजी विद्यालय

डुमरा : जिले में 360 प्राइवेट स्कूल का संचालन हो रहा है. दिलचस्प यह कि 360 में मात्र 169 प्राइवेट स्कूल को प्रस्विकृति मिली है. 9 प्राइवेट स्कूल का कार्य प्रक्रियाधीन है. शेष 182 प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने प्रस्विकृति के लिए आवेदन तो दिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इनके आवेदन में आपत्ति लगा दिया.

स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति में कोचिंग जिम्मेवार

भभुआ नगर : स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बनें ताकि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूलों की वस्तु स्थिति सुधारने में सबकी सहभागिता हो. स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति घोर चिंता का विषय है. इसे सुधारने और बच्चों को स्कूल तक लाने में हेडमास्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है. 

स्कूलों में वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद शुरू

सासाराम (शहर) : स्कूलों में छात्र-छात्राओं की डुप्लीकेसी व शिक्षा विभाग में छात्रों के नाम पर मची वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद केंद्र सरकार ने तेज कर दी है. इसके लिए अब स्कूलों के छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. इसे आधार नंबर, बैंक खाता, ई-मेल आइडी से जोड़ा जायेगा.

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में इजाफा

सासाराम शहर : जिले में अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के भरमार से छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. अभिभावकों के लिए यह पता लगाना कठिन हो गया है कि कौन मान्यता प्राप्त स्कूल है और कौन नहीं. बड़ी बात तो यह है कि ऐसे विद्यालयों की फीस भी मान्यता प्राप्त कॉन्वेंट स्कूलों की तरह ही निर्धारित है. 

माशि नियोजन इकाई 30 को बांटेगा नियोजन पत्र

रोहतास। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें 30 सितंबर को शिक्षकों का नियोजन पत्र बांटने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया गया।

डीइओ ने शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया रद

रोहतास। विभागीय प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में डीईओ डा. अशोक कुमार ¨सह ने प्रतिनियोजित सभी शिक्षकों का डेपुटेशन को रद करते हुए उन्हें पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर मूल विद्यालय में वापस जाने का निर्देश दिया है। आदेश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीईओ को दी गई है।

टेट शिक्षक संघ गठित

सासाराम : रोहतास । टीईटी शिक्षक संघ की बैठक मृत्यंज्य मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें चेनारी प्रखंड इकाई का गठन किया गया। जिसमें कमलेंद्र ¨सह को अध्यक्ष व चंद्रशेखर दूबे को सचिव बनाया गया। नए पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हो रहे शोषण के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा सहित अन्य शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मिली भारी गड़बड़ी

पूर्णिया। प्रखंड के विद्यालयों का बीडीओ ने निरीक्षण किया गया, जिसमें कई विद्यालयों काफी अनियमितता पाई गई। कहीं उपस्थिति पंजी तो कही मिड-डे मील गायब मिले।

स्कूलों के हालात: 10 बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहीं

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। खासकर शिक्षकों की मनमानी से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। विद्यालयों की इस स्थिति पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राज कुमार साह ने भी गहरी नाराजगी जतायी है।

शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद

अररिया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीएम को पत्र भेजकर सभी नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का फरमान जारी किया है। विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया। विभाग के पूर्वानुमति के बिना किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति वर्जित रहेगी।

फर्जी प्रमाण पत्र, 835 शिक्षकों पर केस दर्ज

हाजीपुर :  जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षा विभाग को नियोजित शिक्षकों के फोल्डरों को निगरानी विभाग को समर्पित किया था. फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल वैसे शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है, जो निगरानी जांच में पकड़े जायेंगे.

प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश

पूर्णिया : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा प्राप्त आदेश के अलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा चंद्र प्रकाश झा ने प्रमंडल के सभी चार जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है. एक सप्ताह के अंदर प्रतिनियोजन रद्द करते हुए आशय की रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है.

शिक्षक ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास

मानपुर: बोधगया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा को सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने अपनी बाइक पर बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा  ने समय रहते माजरा भांपा व कड़ा विरोध कर शिक्षक के चंगुल से निकल भागी.

स्नातक ग्रेड में प्रमोशन को डीपीओ से मिले शिक्षक नेता

छपरा। अब जल्द ही नियोजित शिक्षक जिनकी सेवा 31 दिसंबर 15 तक पूरी हो गयी है, वे प्रशिक्षित है तो उन्हें स्नातक ग्रेड में प्रमोशन मिलेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप कुमार ¨सह ने सोमवार को परिर्वतनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ¨सह को बताया कि जल्द ही नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रमोशन दे दिया जाएगा।

शिक्षकों की कमी दूर करने को हो रहा प्रयास

समस्तीपुर। 'दैनिक जागरण' के 'प्रश्न पहर' कार्यक्रम में सोमवार को पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर थे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा। कुलपति से सीधे रूबरू होकर पाठक निहाल हो उठे। पाठकों के हर सवाल का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा हो रहा उजागर

पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में 2012 के प्रखंड शिक्षक नियोजन में 2015 में नियुक्त शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शिक्षकों के फोल्डर की जांच व सत्यापन बीइओ गीता कुमारी, बीडीओ रवि जी व जेपीएस गौरव कुमार की उपस्थिति में प्रारंभ की गयी.

दावथ बीडीओ का आदेश हो सकता है निरस्त

सासाराम शहर : दावथ प्रखंड के एक मुश्त 34 शिक्षकों के प्रतिनियोजन का मामला गरमाता जा रहा है. डीएम के संज्ञान में आते ही महकमे में खलबली मच गयी. नियोजन इकाई में एक-दूसरे से नियम-कानून पूछे जाने लगे. क्या दावथ बीडीओ ने नियमों को ताक पर एक साथ 34 शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया.

अनैतिक राजनीति की राह पर नीतीश : मोदी

सत्ता में बने रहने और राष्ट्रीय राजनीति में पैठ बनाने की कोशिश
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार को शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में बंद ओम प्रकाश चौटाला से लेकर चारा घोटाले के सजायफ्ता लालू प्रसाद और दुर्दांत अपराधी मो. शहाबुद्दीन तक से कोई परहेज नहीं है.

प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने डीईओ को बनाया बंधक

बिहार के छपरा में प्रोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने मंगलवार को सुबह से ही डीईओ को उनके आवास में बंधक बना लिया.

माशि नियोजन इकाई 30 को बांटेगा नियोजन पत्र

रोहतास। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें 30 सितंबर को शिक्षकों का नियोजन पत्र बांटने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया गया।

फर्जी शिक्षकों से बीईओ ने जताया जान का खतरा

संसू, बनियापुर (सारण) : सुरक्षा को लेकर बीईओ ने लगाई सारण। प्रखंड के फर्जी शिक्षकों से बीईओ को जानमाल का खतरा हो गया है। जिसको लेकर बीईओ ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

प्रधानाध्यापक की लाभार्थी सूची की होगी जांच

लखीसराय। वर्ष 2016-17 में शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थी को राशि देने से पहले हर स्तर पर कड़ी जांच की जा रही है।

सवैतनिक अवकाश की अनुमति दे कर मुकर गई सरकार

जमुई। बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने शर्तों सहित अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए सवैतनिक अवकाश की स्वीकृति दी थी परंतु अपने ही निर्णय से सरकार पलट गई है जिस कारण सूबे के हजारों शिक्षकों के प्रशिक्षण का मामला खटाई में पड़ गया है।

फर्जी प्रमाणपत्र लाओ, आंगनबाड़ी में नौकरी पाओ

अररिया। सुशासन के ताजा दौर में अधिक नंबर वाला प्रमाणपत्र लाओ व नौकरी ले जाओ की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र पर बहाली प्रक्रिया चल रही है । हैरत की बात तो है शिकायत मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी प्रमाणपत्र का सत्यापन कराना भी मुनासिब नहीं समझते हैं और नियुक्ति पत्र भी थमा देते हैं।

Rochak Posts : क्या आप करते हो सही तरीके से कंडोम का इस्तेमाल?

आरा में लीक हुआ जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र, हंगामा के बीच हुआ बहिष्कार

पटना [जागरण टीम ]। भोजपुर के जिलामुख्यालय आरा में रविवार को जेई परीक्षा का पेपर लीक होने से सनसनी मची रही। पर्चा लीक होने की अाधिकारिक पुष्टि नहीं होने के बावजूद पूरे दिन इसे लेकर गहमागहमी व हंगामा होता रहा। दूसरी पाली का प्रश्नपत्र पहली पाली में बांटे जाने की सूचना पर परीक्षा के बहिष्कार की खबरें हैं। कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियां फाड़ दीं।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों

जयपुर/शिमला। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि हिमाचल में नौकरियों की बहार है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

दो जन्मतिथि के चक्कर में फंसे हजारों बच्चे , किसे माना जाये सही

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में स्कूल के रजिस्टर पर जन्मतिथि 15 अक्टूबर 2002 और आधार कार्ड पर 20 मार्च 2004। जिले में एक-दो नहीं बल्कि हजारों बच्चे की इसी तरह से दो जन्मतिथि का मामला सामने आया है। आधार पंजीयन से बैंक खाता को जोड़ने की शुरू हुई प्रक्रिया से यह मामला सामने आया है।

प्रोन्नति को लेकर शिक्षक करेंगे आंदोलन

सीतामढ़ी। प्रारंभिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति व पदस्थापना को लेकर अब शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया है। नगर स्थित ओरियंटल स्कूल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक जिला मंत्री सत्यनारायण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रोन्नति को लेकर पिछले आठ माह से चल रही खींचतान व शिक्षा अधिकारियों के अन्तर्कलह पर रोष प्रकट किया गया।

सारण में फर्जी जजमेंट पर शिक्षक बनने का खेल है पुराना

 छपरा। सारण के एकमा प्रखंड में अपीलीय प्राधिकारी के फर्जी जजमेंट के आधार पर 87 अभ्यर्थी के शिक्षक बनने का मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षक व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। लेकिन शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो एकमा प्रखंड में 87 शिक्षक अभ्यर्थियों के फर्जी तरीके से शिक्षक बनने का मामला पकड़े जाने पर हाय तौबा मची है। सारण में यह पुराना खेल है।

शिक्षक करेंगे डीइओ कार्यालय का घेराव

सहरसा  : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह की अध्यक्षता में रविवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि शिक्षा विभाग अपने मूल उद्वेश्य से भटक चुका है. लिखित व मौखिक अनुरोध के बावजूद विभाग सही काम छोड़ गलत काम की ओर अग्रसर है.

एक शिक्षिका की दो-दो जन्म तिथियां

खगड़िया : गौड़ाशक्ति मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षिका मनोरमा देवी ने इस कुरसी को हासिल करने के लिये फर्जीवाड़ा के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि वर्ष 2003 में शिक्षा मित्र बनने वक्त मनोरमा देवी की जन्मतिथि पांच जनवरी 1975 बताया गया तो दूसरी बाद वर्ष 2006 में प्रखंड शिक्षिका बनने के लिये इस महिला ने दिये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र में दो फरवरी 1966 होने का दावा किया है.

बेट में पास अभ्यर्थियों का दशहरा बाद होगा इंटरव्यू

खुशखबरी. बीपीएससी ने निकाले आवेदन, सरकार से भी मांगी गाइडलाइन
पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी ने राज्य सरकार और अपर महाधिवक्ता को पत्र भेज कर मामले में गाइडलाइन मांगी है.

सरकार की नीति की शिक्षकों ने की ¨नदा

वैशाली। केवल नियमित शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किए जाने पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार की इस नीति की घोर ¨नदा की है। साथ ही नियमित शिक्षकों के साथ नियोजित शिक्षकों का भी सेवानिवृत्ति 62 वर्ष करने की मांग सरकार से की है।

अभ्यर्थियों को रोस्टर का इंतजार : हाई स्कूल शिक्षिकों के लिए 198 व प्लस टू स्कूल के लिए 246 रिक्तियां

बांका : जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सीटों पर अभ्यर्थियों के आवेदन प्रक्रिया समाप्ति के बाद अब इन अभ्यिर्थियों की नजर नौकरी पर टिकी हुई है. जिले के माध्यमिक स्कूलों के लिए विषयवार 1641 एवं उच्च माध्यमिक के लिए  155 आवेदन प्राप्त हुए है, लेकिन इन अभ्यर्थियों को अपनी नौकरी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. रोस्टर पांच अक्तूबर तक बन कर तैयार हो सकती है.

डिग्री लेनी है, तो मुंगेर आइए बिना शिक्षक के होती है पढ़ाई

मुंगेर  : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत जेएमएस कॉलेज मुंगेर के नोटिस बोर्ड पर नामांकन संबंधी एक सूचना चिपका हुआ है. जिसमें महाविद्यालय प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ महाविद्यालय में शिक्षकों की वर्तमान स्थिति को भी प्रदर्शित किया है और यह अभी अंकित कर दिया है कि जिन विषयों में शिक्षक नहीं हैं उन विषयों के छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से पढ़ाई करनी है.

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी रद्द

कड़ाई. प्रतिनियोजन पर विभाग हुआ सख्त, डीएम को जारी किया फरमान
सैंकड़ों शिक्षकों ने नियम के विरुद्ध विभागीय मिलीभगत कर मनमाने तरीके से अपनी सुविधा अनुकूल अपना प्रतिनियोजन करवा लिया है. 

प्रतिनियुक्त रहे शिक्षक, तो वेतन नहीं

शिक्षा विभाग का निर्देश. सरकारी स्कूलों के शिक्षक से नहीं लिया जाये अन्यत्र कार्य
जिले में िशक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल लगातार जारी है. जबकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है िक िशक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो. इसके बावजूद आरटीइ एक्ट का भी िजले में लगातार उल्लंघन हो रहा है. िमलीभगत से िशक्षक अपना प्रतिनियोजन करा ले रहे हैं.

पांच पंचायत सचिवों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

छातापुर : पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित मूल मेधा सूची निर्धारित तिथि तक उपलब्ध नहीं कराना पंचायत सचिवों को महंगा पड़ा. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीईओ छातापुर ने पांच नियोजन इकाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.

प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों ने आरडीडीई से लगाई गुहार

भागलपुर । स्नातक कला एवं विज्ञान शिक्षकों के पद पर प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर प्रोन्नति का लाभ दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रेषित आवेदन में कहा है कि जितेंद्र कुमार चौधरी बनाम बिहार सरकार की याचिका में वरीयता का बरकरार रखते हुए 31 जुलाई 2007 से मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान की स्वीकृति का आदेश दिया था।

Popular Posts