नई दिल्ली (3 जुलाई): फर्जी विधायक... फर्जी यूनिवर्सिटी... फर्जी मास्टर... लगता है ये दौर ही फर्जीवाड़ों का है। हर जगह से फर्जीवाड़े की खबर। क्या दिल्ली.. क्या यूपी... क्या महाराष्ट्र और क्या बिहार... सारे के सारे बराबर के हिस्सेदार बने हुए हैं। इस फर्जीवाड़े की न्यूज़ 24 ने पोल खोली। लेकिन सबसे पहले बात बिहार की। कभी बिहार में ज्ञान की धरती हुआ करती थी। आज फर्जी शिक्षकों का कारखाना बन गई है। एक बार में ही चौदह सौ फर्जी शिक्षक उगल दिए।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
अब तक सिर्फ 129 फर्जी शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग में एक हफ्ते की रिपोर्ट सौंपी
डीपीओ को नौ जुलाई तक नियोजित शिक्षकों से इस्तीफा लेने का निर्देश
पटना : पटना हाइकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद अब तक राज्य भर में फर्जी प्रमाणपत्रों पर कार्यरत 129 नियोजित शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफे बीते 10 दिनों के अंदर आये हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और निगरानी विभाग के अधिकारियों की बैठक में हुआ.
खाली पदों पर राशि देने से केंद्र सरकार का इनकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 9000 करोड़ के प्रस्ताव में से 7300 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव में से करीब 1700 करोड़ रुपये की कटौती की है. केंद्र ने यह कटौती उन पदों के लिए की है, जिसमें फिलहाल बहाली नहीं हुई है.
कोर्ट ने डराया तो फर्जी डिग्री वाले 130 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के विद्यालयों में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में फर्जी डिग्री पर बहाल 130 शिक्षकों ने खुद त्याग पत्र दे दिया है। इनमें प्रारंभिक कक्षाओं में नियोजित 119 शिक्षक जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नियोजित 10 शिक्षक शामिल हैं। सबसे अधिक 20 नियोजित शिक्षकों ने जमुई जिले में इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग में निगरानी जांच ब्यूरो के साथ हुई संयुक्त समीक्षा बैठक में जिलों से आए मामलों को समेकित करने के बाद यह बात सामने आई। 17 जिलों के एक भी फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों ने इस्तीफा नहीं दिया है।
बिहार के 1400 टीचरों ने क्यों छोड़ी नौकरी ??????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहार में इन दिनों शिक्षक नौकरी छोड़ रहे हैं. एक-एक कर अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ये सब बिहार हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों की डिग्री की जांच हो रही है. नकली डिग्री पाए जाने पर दो हफ्ते बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं.
दो फर्जी शिक्षकों ने पद से दिया त्यागपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
किशनगंज। मध्य विद्यालय गुठनीगच्छ के पंचायत शिक्षक महबूब आलम व मध्य विद्यालय भोगडावर के प्रखंड शिक्षक मो. हसीब ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजलूम अंसारी को सौंप दिया है। यह जानकारी स्वयं बीईओ ने शुक्रवार को दी। विदित हो कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर नौ जुलाई तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को त्यागपत्र देने पर विधिक कार्रवाई से मुक्ति मिल जाएगी। लिए गए वेतन की वसूली भी नहीं होगी। अन्यथा निगरानी विभाग उक्त मामले की जांच कर रही है।
मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों में क्षोभ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिवहर : विगत छह माह से नियोजित शिक्षकों का मानदेय लंबित है, जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव शरफुद्दीन ने कहा कि दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं है. बच्चे भूख से तड़प रहे है. रमजान का महीना चल रहा है. हाथ में एक पाई नहीं है.
ढ़ूंढ़ती रह जाएगी निगरानी, नहीं मिलेगी निशानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल [भरत कुमार झा] शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी हमेशा सुर्खियों में रही। विरोध में लोग प्राधिकार और न्यायालय का दरवाजा खटखटाते रहे। अंतत: कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और नि योजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंपी गई। निगरानी की टीम पहले जिला और फिर प्रखंडों तक पहुंच गई। जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
साख का संकट असली पर नकली का साया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नौकरी के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बिहार में 14 हजार से भी अधिक प्राइमरी शिक्षकों द्वारा इस्तीफे तो चौंकाने वाले हैं ही, लेकिन उनका कारण शर्मसार करने वाला है। हमारे यहां गुरु को गोविंद यानी भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है, लेकिन इन कलियुगी गुरुओं ने उस आस्था का अपमान ही किया है। बिहार के प्राइमरी शिक्षकों में इस्तीफा देने की यह दौड़ इसलिए है, क्योंकि फर्जी और अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को दंड से बचने के लिए 9 जुलाई तक इस्तीफा दे देने का अल्टीमेटम दिया गया है। शिक्षकों और शिक्षा के प्रति बिहार सरकार की यह सजगता भी अनायास नहीं है।
इन शिक्षकों ने अपनी मर्जी से क्यों छोड़ी नौकरी ????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी - बिहार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दिनों बिहार में शिक्षक अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे हैं. अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गोपालगंज जिले में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने वाले नियोजित शिक्षकों की तादाद हजारों में है. हालांकि, अब तक सिर्फ 5 ऐसे शिक्षकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.
यहां आरटीआई है पारदर्शिता का पैमाना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नहीं निकलती है ई-मासिक पत्रिका
मैनेज हो जाता है आरटीआई का आवेदन
राकेश सिन्हा, जमुई :जिले में गरीबी उन्मूलन या फिर विकास की योजनाओं में पारदर्शिता के लिए कोई ई-मासिक पत्रिका नहीं निकलती है बल्कि आरटीआई ही पारदर्शिता का पैमाना है। भले ही डिजिटल इंडिया की बात हो रही है पर सरकारी योजनाओं में लूट-खसोट और गरीबों का हक उन तक नहीं पहुंचने की कहानी कोई नई नहीं है। जन वितरण व्यवस्था हो या आइसीडीएस या फिर मध्याह्न भोजन। सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार कूट-कूटकर भरा है। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि झाझा के एक शिक्षक द्वारा छात्रों का पैसा निकालने के मामले में जब बवाल मचा तो जांच हुई और शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज हो गई।
फर्जी डिग्रियों पर कार्रवाई से घबराए प्राथमिक शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फर्जी शैक्षणिक डिग्रियों पर सरकारी कार्रवाई का डर दिल में ऐसा बैठा कि बिहार में 1400 प्राथमिक शिक्षकों ने इस्तीफा ही दे दिया. आने वाले दिनों में और शिक्षक इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि पटना हाई कोर्ट ने फर्जी शैक्षणिक योग्यता वालों को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने आप ही नौकरी छोड़ देने को कहा था.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने कहा, ‘कुल 1400 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
फर्जी प्रमाण पत्र : दो और शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाली एक शिक्षिका सहित दो शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया। इन दो शिक्षको को मिलाकर अब जिले में इस्तीफा देने वालों शिक्षकों की संख्या छह तक पहुंच गयी है।
शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण पत्र के मामले की हाई कोर्ट के आदेश पर जांच चल रही है। इस मामले की जांच को निगरानी विभाग की टीम भी जिले में पहुंच चुकी है।
कार्रवाई के डर से फर्जी डिग्री वाले 1400 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। फर्जी डिग्री होने के कारण कार्रवाई के डर से प्राथमिक स्कूलों के 1400 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया। इसी तरह के और शिक्षक भी आगे इस्तीफा दे सकते हैं। पटना हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था।
चट्टानी एकता के बल पर लेंगे वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। नगर परिषद विवाह भवन में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई का नौंवा स्थापना दिवस सह जिला सम्मेलन जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि जो सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने शब्द को नापसंद करती थी, वही सरकार आज वेतनमान देने पर सहमत हुई है।
नियोजित शिक्षकों ने फिर आंदोलन को चेताया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बक्सर । वेतनमान को लेकर पिछले दिनों आंदोलन पर गये नियोजित शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इसको लेकर बुधवार को बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के डी.सिंह तथा संचालन चौंगाई प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रताप यादव ने की।
मानदेय को ले 23 को धरना देंगे सरपंच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। दो वर्षो से बकाया मानदेय के भुगतान को ले नरपतगंज प्रखंड के सरपंच
23 जुलाई को प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे। यह निर्णय गुरुवार को मधुरा
पश्चिम पंचायत के पंचायत भवन में प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच की हुई
बैठक में लिया गया।
वेतनमान के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ हुआ धोखा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधेपुरा। राज्य सरकार की ओर से नियोजित शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतनमान पर शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संघ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षकों के साथ यह धोखेबाजी की गई है। शिक्षक संघ राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन तेज करने की बात कही है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।
फर्जी शिक्षिका जांच के दायरे में : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
धोरैया: शिक्षक बहाली में हुए फरजीवाड़ा की पोल धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो गयी है़ धोरैया में चार फर्जी शिक्षकों के पकड़ाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और फर्जी शिक्षिका जांच के दायरे में फंस गयी है. साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षिका से बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सचिव धोरैया द्वारा अमान्य प्रमाणपत्र पर बहाल रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है़ प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुमरडीह में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका नीलम कुमारी पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ग्राम पंचायत चलना द्वारा नियोजित की गयी है़.
माध्यमिक शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
प्लस टू शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक की भी होगी बहाली
लखीसराय। राज्य सरकार ने एक बार फिर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों के विरूद्ध शिक्षकों को पुन: नियोजन को लेकर नया शिड्यूल जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आर.बी. चौधरी ने आदेश जारी कर संबंधित नियोजन इकाई के सचिवों को इसकी जानकारी दी है। विदित हो कि जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के करीब 300 से अधिक रिक्त पद है। पहली बार संगीत विषय और कंप्यूटर शिक्षक की भी बहाली होगी। विभाग द्वारा उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को नियोजन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने संबंधित निर्देश दिया है।
फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षिका ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। सारण जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा देने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो गया। पहला खाता सदर प्रखंड की उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाही डीह की शिक्षिका मंजू कुमारी ने इस्तीफा देकर खोला है। शिक्षिका मंजू कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह को आज ही अपना इस्तीफा सौंपा। जिसके बाद एचएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक को शिक्षिका का इस्तीफा सौंप दिया। उल्लेखनीय हो कि मंजू कुमारी की नियुक्ति वर्ष 2006 में हुयी थी।
फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच आसान नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
खगड़िया/परबत्ता: जिले में बीते कुछ सप्ताह से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में सभी नियोजन इकाइयों से प्रमाणपत्रों समेत सभी आवश्यक दास्तावेजों मेधा सूची की छायाप्रति की मांग की गयी है. इन दास्तावेजों को उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जांच करने वाली एजेंसी बिहार सरकार की निगरानी विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. निगरानी विभाग के पदाधिकारी जिला मुख्यालय में कई बार बैठक कर प्रपत्र भी जारी कर चुके हैं. 21 बिंदुओं के इस प्रपत्र में सभी शिक्षकों का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया गया था. उसे बढ़ाकर अब 29 बिंदुओं का प्रपत्र जारी किया गया है. नियोजन इकाइयों को इस प्रपत्र के अलावा सीडी में विवरण मांगा गया है.
बांका में और बढ़ेगी फर्जी शिक्षकों की तादात : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। बांका में फर्जी शिक्षकों की तादात छह सौ से बढ़कर अब हजार पार कर सकती है। इसके बावजूद फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने इसके लिए नौ जुलाई का डेटलाइन जारी कर रखा है। फर्जीवाड़ा का असली मामला अब पंचायत और प्रखंड शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का काम शुरू होने पर सामने आ रहा है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो फर्जी प्रमाण पत्र का सत्यापन कर रही है। अब तक उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़ा का बहुत कम मामला सामने आने पर निगरानी टीम हताश हो गयी थी।
अमान्य सर्टिफिकेट पर शिक्षक कर रहे हैं नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी : हाइ कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्कूल में बने हुए हैं. डीइओ के बार-बार के पत्र के बावजूद संबंधित प्रखंड शिक्षकों का नियोजन रद्द करने से बीडीओ कतरा रहे हैं. वैसे, बीडीओ को हर हाल में अमान्य प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं के नियोजन को रद्द करना पड़ेगा.
नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा चेक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जमुई। बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन को लेकर बीडीओ मनोज मुर्मू को चेक सौंपा। इस मौके पर बीडीओ मनोज मुर्मू ने नियोजित शिक्षकों को सामाजिक कायरें में भागीदारी निभाने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे ऊपर है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर समाज के अन्य लोगों के लिए दर्पण का काम किया है।
अमान्य सर्टिफिकेट पर शिक्षक कर रहे हैं नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी : हाइ कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्कूल में बने हुए हैं. डीइओ के बार-बार के पत्र के बावजूद संबंधित प्रखंड शिक्षकों का नियोजन रद्द करने से बीडीओ कतरा रहे हैं. वैसे, बीडीओ को हर हाल में अमान्य प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं के नियोजन को रद्द करना पड़ेगा.
नियोजन इकाइयों के रवैये से जांच पर आंच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बक्सर । हाईकोर्ट के आदेश पर फर्जी तरीके से बहाल नियोजित शिक्षकों की जाच विजिलेंस द्वारा की जा रही है। इसके लिए सभी बीआरसी से नियोजित शिक्षकों से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति की माग की गई है।
पांच फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज। पटना हाई कोर्ट द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुए शिक्षकों को इस्तीफा देने पर उन्हें माफी दिये जाने का निर्देश दिये जाने के बाद जिले में पांच शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में चार पंचायत शिक्षक तथा एक प्रखंड शिक्षक शामिल हैं। प्लस टू विद्यालयों में बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में एक भी प्रमाण पत्र अबतक जाली नहीं पाया गया है।
अधकपरिया पंचायत के शिक्षकों का नियोजन रद : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी। जिला अपीलीय प्राधिकार ने द्वितीय शिक्षक नियोजन के दौरान रामगढ़वा प्रखंड की अधकपरिया पंचायत के नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद कर दिया है। वहीं पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि पूर्व की संधारित अंतिम मेधा सूची एवं विभागीय नीति निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग का पुन: आयोजन करें।
चार शिक्षकों ने स्वेच्छा से छोड़ी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज : जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत चार शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है. इसकी जानकारी संबंधित बीइओ ने डीपीओ स्थापना को दी. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह व पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी ने कहा कि त्यागपत्र देनेवाले शिक्षकों में सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मतौली की पंचायत शिक्षिका रानी कुमारी, मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छितौली के प्रखंड शिक्षक राजीव कुमार, कुचायकोट के प्रखंड शिक्षक नीतेश कुमार दूबे तथा खजूरी के पंचायत शिक्षक राघवेंद्र पासवान हैं.
विश्वविद्यालय कर रहा जांच में देरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अब तक प्लस टू के 429 शिक्षकों की हुई है जांच
दरभंगा : प्रमंडल के जिलों में शिक्षक नियोजन की निगरानी की जांच सुस्त चाल में है. अभी तक मात्र 429 प्लस टू शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की ही जांच हो पायी है. इसमें से भी कितनों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया अथवा मेधा सूची का उल्लंघन कर नियोजित किया गया, यह आंकड़ा स्पष्ट नहीं है.
गढ़वा के एक हजार पारा शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गढ़वा : जिले के पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान विगत तीन माह से नहीं हुआ है। जिसके कारण पारा शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मानदेय का भुगतान नहीं होने से पारा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित पारा शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा हमारे साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। ज्यादा वेतन पाने वाले स्थायी शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से मिलता है।
तीन ने नहीं सौंपा प्रमाण पत्र, नौकरी पर सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सोनबरसा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कौन-कौन शिक्षक फर्जी हैं, वे बेनकाब होते जा रहे हैं. कोई फर्जी बहाली के बावजूद कुरसी से चिपके हुए हैं तो ऐसे भी शिक्षक हैं जो अवैध बहाली होने के चलते सरकार की अपील पर स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिये हैं. इधर, प्रखंड की दोस्तिया पंचायत के एक शिक्षक व दो शिक्षिका की नौकरी की वैधता पर सवाल खड़ा हो गया है.
शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र वालों की जायेगी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र वालों की जायेगी नौकरी
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्वेच्छा से नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं. टीइटी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सबसे अधिक अवैध बहाली का मामला सामने आया है.
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्वेच्छा से नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं. टीइटी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सबसे अधिक अवैध बहाली का मामला सामने आया है.
निगरानी जांच में सहयोग देने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
हाईकोर्ट के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों की डिग्रियों को निगरानी जांच में
सभी विश्वविद्यालयों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सहयोग देने का
निर्देश दिया गया है। हाईकोर्ट ने बहुत ही युक्तिसंगत फैसला सुनाया है। लेकिन मैं जानना चाहती हूँ कि ऐसी नियुक्ति की नियमावली बनाने वाले, जिसके कारण फर्जी डिग्रीधारी का नियोजन हुआ, को सजा कब मिलेगी?
नियोजित शिक्षकों की सरकार से न्यायसंगत मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
TET-STET द्वारा नियोजित शिक्षकों की सरकार से न्यायसंगत मांग :--
१. अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड-पे दिया जाय, जो प्रशिक्षित से १००-२०० रु. कम हो या समान ग्रेड-पे देते हुए सिर्फ मेडिकल व आवास भत्ता से वंचित रखा जाय ।
२. सभी ग्रेड के नियोजित शिक्षकों की वरीयता का वर्त्तमान क्रम वेतनमान मिलने के बाद भी बरकरार रखी जाय
१. अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड-पे दिया जाय, जो प्रशिक्षित से १००-२०० रु. कम हो या समान ग्रेड-पे देते हुए सिर्फ मेडिकल व आवास भत्ता से वंचित रखा जाय ।
२. सभी ग्रेड के नियोजित शिक्षकों की वरीयता का वर्त्तमान क्रम वेतनमान मिलने के बाद भी बरकरार रखी जाय
फर्जी निकलीं 6000 शिक्षकों की डिग्रियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फर्जी निकलीं 6000 शिक्षकों की डिग्रियां
पटना (एसएनबी)। फर्जी शिक्षकों की पहचान के दौरान छह हजार नियोजित शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पायी गयी हैं। सोमवार को राज्य के विविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में यह खुलासा किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर सचिव सेंथिल कुमार ने की। बैठक में यह बात भी सामने आयी कि 56 हजार डिग्रियां राज्य के बाहर के विविद्यालयों से हैं।
पटना (एसएनबी)। फर्जी शिक्षकों की पहचान के दौरान छह हजार नियोजित शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पायी गयी हैं। सोमवार को राज्य के विविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में यह खुलासा किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर सचिव सेंथिल कुमार ने की। बैठक में यह बात भी सामने आयी कि 56 हजार डिग्रियां राज्य के बाहर के विविद्यालयों से हैं।
प्राधिकार में 16 शिक्षकों की सुनवाई आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
परबत्ता: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजन वर्ष 2012 में नियोजित शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने मानदेय प्राप्त करने के लिये आखिरकार हार कर जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार जाने का फैसला किया. इस मामले की आज सुनवाई होनी है. अपीलीय वाद संख्या 10/15 से लेकर 24/15 के तहत यह सुनवाई की जायेगी.
अवैध नियोजन, फिर भी नहीं छोड़ रहे नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कसेगा शिकंजा : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र वालों की जायेगी नौकरी
सीतामढ़ी : हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार के स्तर से विज्ञापन निर्गत किये जाने के बावजूद अवैध रूप से नियोजित शिक्षक अब भी स्वेच्छा से नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं. टीइटी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सबसे अधिक अवैध बहाली का मामला सामने आया है.
पढ़िए भागलपुर के संपादकीय प्रभारी की टिप्पणी- फर्जीवाड़े से बिहार शर्मसार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भागलपुर [किशोर झा]। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी प्रमाण पत्र तथा फर्जी प्रमाण पत्रों के बल पर बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों की सालों से चल रही नौकरी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार किया है।
दूसरे प्रदेशों में पहले से ही बिहार की शिक्षा व्यवस्था व प्रमाण पत्रों को अधिक सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। ऐसी घटनाएं उसकी साख को और ज्यादा प्रभावित करेगी। इस स्थिति के लिए सिर्फ प्रमाण पत्र हासिल करने वालों को ही दोषी नहीं कहा जा सकता है।
12 हजार से अधिक शिक्षकों का मानदेय लंबित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। हजारों नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे इन लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जो घर से मजबूत हैं, उनका काम किसी तरह चल जा रहा है। लेकिन, जो लोग पूरी तरह मानदेय के भरोसे हैं, उन पर तो मानों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
न्यायालय के आदेश का शिक्षकों पर असर नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधेपुरा। पुरैनी प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दर्जनों फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के बल पर नौकरी कर रहे हैं। जबकि उच्च न्यायालय ने ऐसे शिक्षकों को त्यागपत्र देने का निर्देश दिया है। लेकिन ऐसे शिक्षकों पर इन आदेशों का कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे शिक्षक अब भी सेटिंग-गेटिंग के फिराक में हैं।
नियोजन के बाद से वेतन के लाले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बक्सर। जिले के चौसा प्रखंड के करीब आधा दर्जन शिक्षकों को नियोजन होने के बाद से अभी तक वेतन नहीं मिला है। जबकि, उनके साथ नियोजित उसी प्रखंड के अन्य शिक्षकों को उसका भुगतान हो चुका है। ऐसे में विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन शिक्षकों का वेतन का भुगतान क्यों नहीं हुआ।
चौथे चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 15 से : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
चौथे चरण में नियोजन के तहत राज्यभर में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर जहां काउंसिलिंग नहीं हुई है, वहां के लिए शिक्षा विभाग ने नया शिड्यूल जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर बी चौधरी द्वारा सोमवार को जारी शिड्यूल के मुताबिक काउंसिलंग 15 जुलाई से शुरू होगी।
निगरानी जांच - टीइटी फेल कर रहा शिक्षक की नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीवान : फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी जांच में कई खामियां सामने आयी हैं. जांच के क्रम में जो मामले सामने आये हैं, उनमें टीइटी में फेल अभ्यर्थी जहां शिक्षक की नौकरी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक एसटीइटी प्रमाणपत्र पर दो-दो अभ्यर्थी काम कर रहे हैं. मामला प्लस टू नियोजित शिक्षकों से जुड़ा है.
शिक्षक अभ्यर्थियों ने की अविलंब नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भभुआ (नगर). रविवार को बेलवतिया पोखरा पर बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति ने की. जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण नियोजन को अविलंब शुरू किया जाये. नियोजन की प्रक्रिया न होने से अभ्यर्थियों में असंतोष है. नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.
मैन्यूअली प्रमाणपत्र बनाने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संस, करौं : स्कूल-कॉलेजों में नामांकन और प्रतियोगी परीक्षाओं का समय होने के कारण आय, आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। समय से प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशानी हो रही है। वर्तमान में प्रखंड व अंचल से ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाया जाता है। इसमें काफी समय लग जाता है। अभी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आवासीय व जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। समय पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकें इसके लिए मैन्यूअली प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग बीडीओ से की है।
पहले मानदेय बढ़े फिर लागू करे ड्रेस कोड : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रांची, सरकारी प्राइमरी मिडिल स्कूलों में शिक्षकों का एक जैसे ड्रेस के प्रस्ताव का विरोध करते हुए झारखंड सामुदायिक पारा शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार पहले शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए उसके बाद ड्रेस कोड की बात करे। मालूम हो कि राज्य के 41 हजार स्कूलों में शिक्षकों के एक समान ड्रेस कोड को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भी दिये हैं। जिस तरह रांची में स्थित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ड्रेस अपनाया है, उसी रंग का यूनिफार्म सभी स्कूलों में हो।
Mujjafarnagar B.Ed Vigyapti : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Mujjafarnagar B.Ed Vigyapti : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजित शिक्षकों का हो वेतन - वीरकेश्वर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जागरण प्रतिनिधि, बांका : विधान पार्षद वीरकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। इसके लिए वे प्रयासरत हैं। चुनाव के बाद इसकी लड़ाई वे लड़ेंगे। श्री सिंह गुरुवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोसी स्नातक चुनाव के लिए सभी जिले का दौरा किया जा रहा है।
शिक्षकों ने मांगा 9300 का वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को
स्थानीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक
में वेतनमान कमिटी के प्रस्ताव पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने
9300-34800 का वेतनमान लेने की बात कही। इसके लिए फिर से आंदोलन तेज करने
की बात की। साथ ही संगठन ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द से जल्द
प्रशिक्षित कर उन्हें भी वेतनमान का लाभ देने की मांग की।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने की अविलंब नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भभुआ (नगर). रविवार को बेलवतिया पोखरा पर बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति ने की. जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संपूर्ण नियोजन को अविलंब शुरू किया जाये. नियोजन की प्रक्रिया न होने से अभ्यर्थियों में असंतोष है. नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.
भुखमरी के कगार पर पहुंचे नियोजित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भुखमरी के कगार पर पहुंचे नियोजित शिक्षक
आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत इन दिनों बिहार के नियोजित शिक्षकों पर सच साबित हो रहा है। क्योंकि बेरोजगारी के दंश से तंग आकर नियोजित शिक्षक की नौकरी करना कबूल किया, किन्तु बिहार के सभी जिलों व प्रखंड मुख्यालयों के लालफीताशाही अधिकारियों की करतूत से नियोजित शिक्षक इन दिनों भुखमरी के कगार पर है। प्राप्त समाचार के अनुसार नियोजित शिक्षकों के मानदेय का भुगतान पांच माह से नहीं किया गया है।
Niyojan ko lekar nashal julush : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Niyojan ko lekar nashal julush : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अब रविवार को भी खुलेगा सरकारी विधालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अब रविवार को भी खुलेगा सरकारी विधालय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
तीन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सासाराम । तीन प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जाली होने की आशंका पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया इनके प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण व जाली होने की संभावना जताई जा रही है।
FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वेतनमान की घोषणा नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सहरसा। शनिवार को महासंघ गोपगुट से संबद्ध बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय बैठक पुरानी कचहरी में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याएं एवं सरकार द्वारा गठित वेतनमान कमेटी की अनुशंसा पर विस्तार से चर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवाशर्त के लिए बनी कमेटी की अनुशंसा में कई त्रुटियां है, जिससे शिक्षकों का हित नहीं हो सकता।
आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान
वेतनमान के मुद्दों पर सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक फैसला होना बाकी है. इससे पहले ही ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स को समान वेतनमान की सुविधा व वेतनमान को लेकर ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स का धरा गवर्नमेंट के खिलाफ हो रहे हैं. गवर्नमेंट व टीचर्स यूनियन के बीच अगर विवाद का दौर इसी तरह चलता रहा, तो चुनाव के पहले वेतनमान के फैसले आचार संहित में फंस सकता है.
वेतनमान के मुद्दों पर सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक फैसला होना बाकी है. इससे पहले ही ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स को समान वेतनमान की सुविधा व वेतनमान को लेकर ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स का धरा गवर्नमेंट के खिलाफ हो रहे हैं. गवर्नमेंट व टीचर्स यूनियन के बीच अगर विवाद का दौर इसी तरह चलता रहा, तो चुनाव के पहले वेतनमान के फैसले आचार संहित में फंस सकता है.
सभी नियोजित टीचर्स को एकसमान वेतनमान मिले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
-ट्रेंड व अनट्रेंड के बीच भेद न करे गवर्नमेंट, एक दिन के उपवास पर टीचर्स
-अनट्रेंड टीचर्स के साथ भेद-भाव का आरोप, सीएम व एजुकेशन मिनिस्टर का पुतला फूंका
PATNA: टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर सीएम नीतीश कुमार व एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही का पुतला फूंका. संघ के अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से नियोजित टीचर्स के लिए वेतनमान निर्धारण कमेटी की ओर से प्रस्तावित वेतनमान का स्वरूप भेद-भाव से भरा हुआ है.
-अनट्रेंड टीचर्स के साथ भेद-भाव का आरोप, सीएम व एजुकेशन मिनिस्टर का पुतला फूंका
PATNA: टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर सीएम नीतीश कुमार व एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही का पुतला फूंका. संघ के अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से नियोजित टीचर्स के लिए वेतनमान निर्धारण कमेटी की ओर से प्रस्तावित वेतनमान का स्वरूप भेद-भाव से भरा हुआ है.
पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देंगी सेविका : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल। मानदेय वृद्धि व सेवा नियमितिकरण समेत 24 सूत्री अन्य मागों को
ले बिहार राज्य आगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के आह्वान पर प्रखण्ड की सभी
सेविका सहायिकाएं आगामी 29 जून को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना
देंगी। धरना कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंडाधीन सेविका सहायिकाओं ने
प्रखंड अध्यक्ष बबीता झा की अध्यक्षता में बैठक की तथा एक सुर में सभी ने
पटना पहुंचने का संकल्प लिया।
इंटर कॉलेजों में भी नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बड़हरिया :
मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र बेहतर कॉलेजों में नामांकन
कराने व आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. मैट्रिक
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने नजदीक के +2 स्कूल
में नामांकन कराना चाहते हैं.
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)