समस्तीपुर। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख अर्चना देवी व उप प्रमुख
धर्मेंद्र कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरटोल अमसौर का गुरुवार को
औचक निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन स्टॉक पंजी में दर्ज चावल की मात्रा व
भंडार में अंतर पाया गया। छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षकों के समय पर स्कूल
नहीं आने और छात्रवृत्ति राशि के गबन की शिकायत की।
एचएम मंजू कुमारी एवं सहायक शिक्षक विनोद कुमार साह उपस्थिति पंजी में हाजरी बनाकर गायब मिले,हालांकि प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वे उपस्थिति बनाकर बैंक गई हुई थी।
स्कूल में छात्रों की उपस्थिति आधी से भी कम पाई गई। कक्षा एक से आठ तक नामांकित कुल 470 छात्र-छात्राओं में मात्र 171 बच्चे ही विद्यालय में मौजूद थे। मध्याह्न भोजन स्टॉक पंजी में 1019 किलो चावल दर्ज था, जबकि भंडार कक्ष में मात्र 875 किलो चावल पाया गया। वर्ग सात के छात्र मनीष कुमार, सचिन कुमार, वर्ग छह की उजाला कुमारी व धीरज कुमार तथा वर्ग आठ की सीता कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने बताया कि पहली घंटी की पढ़ाई कभी नहीं होती। स्कूल की अव्यवस्था से अभिभावक दीपक सहनी, रंजीत सहनी, लड्डूलाल सहनी, ललन सहनी, राम नरेश सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रमुख के समक्ष कई शिक्षकों के तबादले की मांग रखी। उप प्रमुख व स्थानीय मुखिया मो. महबूब आलम ने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एचएम मंजू कुमारी एवं सहायक शिक्षक विनोद कुमार साह उपस्थिति पंजी में हाजरी बनाकर गायब मिले,हालांकि प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वे उपस्थिति बनाकर बैंक गई हुई थी।
स्कूल में छात्रों की उपस्थिति आधी से भी कम पाई गई। कक्षा एक से आठ तक नामांकित कुल 470 छात्र-छात्राओं में मात्र 171 बच्चे ही विद्यालय में मौजूद थे। मध्याह्न भोजन स्टॉक पंजी में 1019 किलो चावल दर्ज था, जबकि भंडार कक्ष में मात्र 875 किलो चावल पाया गया। वर्ग सात के छात्र मनीष कुमार, सचिन कुमार, वर्ग छह की उजाला कुमारी व धीरज कुमार तथा वर्ग आठ की सीता कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने बताया कि पहली घंटी की पढ़ाई कभी नहीं होती। स्कूल की अव्यवस्था से अभिभावक दीपक सहनी, रंजीत सहनी, लड्डूलाल सहनी, ललन सहनी, राम नरेश सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रमुख के समक्ष कई शिक्षकों के तबादले की मांग रखी। उप प्रमुख व स्थानीय मुखिया मो. महबूब आलम ने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।