--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

मैट्रिक के मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों ने दिया धरना

भोजपुर । स्थानीय जैन स्कूल, हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल व माडल इंस्टीच्यूट मूल्यांकन केन्द्र पर शनिवार को मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का बहिष्कार कर शिक्षक धरना पर रहे। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं, तब आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार लाठी व डंडे के बल पर हमारे आंदोलन को दबा नहीं दबा सकती है।
बता दें कि आठवें दिन भी बिहार माध्यमिक शिक्षक के बैनर तले माध्यमिक शिक्षकों ने मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। इन सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में धरना देकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। वही अपने को उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य से अलग रखा। सरकार के तुगलगी फरमान से डरे बिना मूल्यांकन केन्द्र पर शांतिपूर्ण व अ¨हसात्मक तरीके से आंदोलन चला। माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पार्षद ए.के.शर्मा ने कहा कि सरकार के डर से शिक्षक डरने वाले नहीं है। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर मंगल कुमार मंगलम, डॉ. अशोक राम, भीम राय, अशोक जी, सतीश पाठक, राजीव कुमार, संतोष ¨सह, प्रणव कुमार, अंजु सिन्हा, आभा कुमारी, संध्या ¨सह, नीरज कुमार, नंद कुमार, मुकेश कुमार, चंद्रमोहन समेत कई लोग उपस्थित थे। इधर दूसरी ओर शिक्षा विभाग मैट्रिक की कॉपियों की जांच कराने के लिए निजी विद्यालयों के शिक्षकों का सहयोग लेने पर विचार कर रहा है। इस बाबत विभागीय पत्र प्राप्त हो चुका है, अंतिम निर्णय लेने के लिए जिलाधिकारी को भेजा गया है। डीएम का आदेश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();