मुंगेर। सरकार के सख्त फरमान के बाद भी वित्तरहित शिक्षक अपने मांगों को
लेकर आंदोलन पर डटे हुए हैं। वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों
ने भी अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। शुक्रवार को शहर के
विभिन्न विद्यालयों के समक्ष शिक्षकों ने धरना व प्रदर्शन किया और
उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा।
वही वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनीधि के नेतृत्व में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शहर के जिला स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के समक्ष धरना दिया। महासचिव ने सरकार पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जैसे तैसे मूल्यांकन का कार्य करवा रही है। मौके पर प्रो रामगुलाम ¨सह, प्रो दशरथ यादव, प्रो प्रकाश मंडल, प्रो पुरूषोत्तम दास, प्रो रंधीर कुमार ¨सहा, प्रो सुशील कुमार वर्मा, प्रो पुष्परंजन आदि मौजूद थे।इधर, वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक शिक्षकोत्तर कर्मचारी संघ के शिक्षकों ने मॉडल स्कूल व टाउन स्कूल में उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का सातवेंदिन भी बहिष्कार जारी रखा। संघ के सचिव उदय चंद्र ने कहा कि सरकार की ओर से दी गई धमकी के सामने शिक्षक झूकने वाले नहीं है। मौके पर डॉ अमोद कुमार ¨सह, विपीन कुमार तिवारी, रामचंद्र ¨सह, अर्जून यादव, प्रवीण कुमार ¨सह, संदानंद ¨सह, जनार्दन यादव आदि मौजूद थे। वहीं, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव वकील राम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं करती है। आंदोलन व उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ¨सहा, प्रभाकर चंद्र प्रभात, वीणा कुमारी, उमाशंकर ¨सह, किरण मंडल,मनोज कुलीन, मीरा शर्मा, ज्योति विनायक सावरकर, श्यामकांत मिश्रा, संजय कुमार¨सह व रामवरण यादव मौजूद थे।
वही वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनीधि के नेतृत्व में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शहर के जिला स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के समक्ष धरना दिया। महासचिव ने सरकार पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जैसे तैसे मूल्यांकन का कार्य करवा रही है। मौके पर प्रो रामगुलाम ¨सह, प्रो दशरथ यादव, प्रो प्रकाश मंडल, प्रो पुरूषोत्तम दास, प्रो रंधीर कुमार ¨सहा, प्रो सुशील कुमार वर्मा, प्रो पुष्परंजन आदि मौजूद थे।इधर, वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक शिक्षकोत्तर कर्मचारी संघ के शिक्षकों ने मॉडल स्कूल व टाउन स्कूल में उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का सातवेंदिन भी बहिष्कार जारी रखा। संघ के सचिव उदय चंद्र ने कहा कि सरकार की ओर से दी गई धमकी के सामने शिक्षक झूकने वाले नहीं है। मौके पर डॉ अमोद कुमार ¨सह, विपीन कुमार तिवारी, रामचंद्र ¨सह, अर्जून यादव, प्रवीण कुमार ¨सह, संदानंद ¨सह, जनार्दन यादव आदि मौजूद थे। वहीं, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव वकील राम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं करती है। आंदोलन व उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ¨सहा, प्रभाकर चंद्र प्रभात, वीणा कुमारी, उमाशंकर ¨सह, किरण मंडल,मनोज कुलीन, मीरा शर्मा, ज्योति विनायक सावरकर, श्यामकांत मिश्रा, संजय कुमार¨सह व रामवरण यादव मौजूद थे।