कटिहार। शिक्षक नियोजन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पंचम चरण के नियोजन का कैलेंडर जारी कर दिया है। नियोजन को लेकर रिक्तियों का समेकन करवाया जा रहा है। पंचम चरण के नियोजन के लिए 27 जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
मनसाही में पांच पंचायत शिक्षक सेवामुक्त
कटिहार। जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनसाही के निर्देश पर कुरेठा पंचायत के पंचायत नियोजन इकाई ने पांच पंचायत शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया है।
हटाए गए बीआरपी के पत्र से शिक्षा विभाग में खलबली
खगड़िया। विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल बाद डायट रामगंज-संसारपुर, खगड़िया के प्राचार्य द्वारा पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से हटाए गए बीआरपी मिथिलेश कुमार चौधरी ने शिक्षक नियोजन के बावत एक पत्र जिलाधिकारी को लिखकर शिक्षा विभाग में खलबली पैदा कर दी है।
शिक्षक ने ठग ली पचास हजार, थानेदार सुनने को तैयार नहीं
अररिया : डीआरडीए सभा भवन शुक्रवार को जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कांउटर पर एक दर्जन आवेदन पड़े। जिसमें अधिकांश आवेदन पुलिसिया उपेक्षा से पीड़ित लोगों के थे। अनुमंडल लोक शिकायत में पड़े सात आवेदन में सरवर नहीं रहने के कारण केवल एक ही आवेदन कंप्यूटर में सूचीबद्ध किया गया।
प्रारंभिक शिक्षक संघ की आपात बैठक 12 को
पटना| बिहारराज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि चार लाख नियोजित शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष कई प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं। इसमें सेवा शर्त, वेतन भुगतान, आदि प्रमुख है। दक्षता परीक्षा का केंद्र पटना में बनाने से शिक्षिकाओं विकलांग शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन मुद्दों पर 12 जून को बैठक होगा।
न शिक्षक, न नामांकन, बस परीक्षा देते हैं
वीआर काॅलेज की महिमा : हसन वारिस जांच कमेटी की रिपोर्ट और समिति के पास कॉलेज के डेटा में कई अंतर पटना : इंटर की परीक्षा देने के लिए कॉलेज से संपर्क करें और परीक्षा में शामिल हों. न ही नामांकन लेने की जरूरत और न ही पढ़ने की और क्लास करने का झंझट. बस परीक्षा फाॅर्म भरें और इंटर की परीक्षा में शामिल हो जायें.
Result Scam : कैसे चलता था बोर्ड में टॉपर्स टॉप का धंधा?..जानिए पूरी खबर
पटना [जेएनएन]। आइए जानें कैसे- कैसे उपक्रम कर टॉपर्स के घोटाले की प्रक्रिया चली। इंटर टॉपर घोटाले की बुनियाद परीक्षा शुरू होने के पूर्व पड़ चुकी थी। टॉपर के नाम पहले ही तय हो चुके थे। विशुन रॉय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय और बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने हाथ मिला लिया था।
Result Scam : टेस्ट के लिए नहीं आई रूबी राय, बोर्ड ने दिया आखिरी मौका
पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड की इंटर आर्ट्स की टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए दूसरी निर्धारित तिथि पर भी विशेषज्ञों के समक्ष हाजिर नहीं हो पाई। इसके बाद उसके रिजल्ट पर बोर्ड ने रोक को बरकरार रखते हुए उसे एक और मौका देते हुए 25 जून को टेस्ट के लिए बुलाया है। कहा गया है कि इस दिन टेस्ट के लिए नहीं आने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
जांच के दायरे में टीईटी प्रमाण-पत्र की जांच
जमुई। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण-पत्रों की जांच अब खुद जांच के दायरे में आ गया है। टीईटी प्रमाण-पत्रों की प्रमाणिकता और विभाग की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक वैसे शिक्षक चिन्हित किए गए हैं जो जाली टीईटी पर नियोजित हुए।
शिक्षा अनुदेशकों के समायोजन की मांग
लखीसराय। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के नेता रामचंद्र प्रजापति, रामविलास ¨सह, ओमप्रकाश आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन करने की मांग की है। उसने कहा है कि न्यायालय द्वारा जारी आदेश में तीन साल तक कार्य करने वाले अनुदेशकों को विभिन्न विभागों में समायोजन करने का आदेश है।
जिले में 16 हजार से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी हुए फेल
कैमूर । परीक्षा मे कदाचार रोकने का सीधा प्रभाव जिले में इस बार मैट्रिक के रिजल्ट पर दिखा है। शिक्षा विभाग को बिहार बोर्ड से मिले आंकड़े चौकाने वाले हैं। जिले में 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों में मात्र एक तिहाई हीं पास हुए हैं।
ओडीएल थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 से
सारण। छपरा के चार केंद्रों पर 20 जून से शिक्षकों की ओडीएल तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। मिली जानकारी के अनुसार ओडीएल परीक्षा को लेकर जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, बी. सेमिनरी एवं राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल को केंद्र बनाया गया है।
इंटर रिजल्ट घोटाला : दामाद, बेटे के साले व स्टोरकीपर के संग लालकेश्वर ने खेला खेल
जांच में पूर्व बोर्ड अध्यक्ष के िखलाफ िमले अहम सबूत
पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले में बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा तीन अन्य लोग भी मुख्य रूप से शामिल हैं. ये तीन लोग विकास उर्फ डब्ल्यू, विकास कुमार और विवेक हैं. ये तीनों फरार हैं.
बीइइओ-डीपीओ पर अब होगी कार्रवाई
फर्जी डिग्री. निगरानी को नहीं मिला फोल्डर
शिक्षा विभाग ने 15 दिनों में बचे फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. हाइ व प्लस टू स्कूलों के फर्जी सर्टिफिकेट वाले 178 शिक्षकों पर भी सीधी कार्रवाई होगी. नौकरी से हटा कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
उत्साहजनक. इंटर पास छात्रों के लिए दो अक्तूबर को पूरे सूबे में सरकार शुरू करायेगी योजना
अब इंटरमीडिएट पास छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार चार लाख रुपये ऋण देगी. यह योजना नीतीश सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. पहले ऋण के लिए छात्रों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अब इंटरमीडिएट पास छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार चार लाख रुपये ऋण देगी. यह योजना नीतीश सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. पहले ऋण के लिए छात्रों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
78 शिक्षक होंगे बर्खास्त
फर्जी प्रमाणपत्र पर स्कूलों में नौकरी कर रहे 178 शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग बर्खास्त किए जाने वाले शिक्षकों के नाम भी सार्वजनिक करेगा।
बिहार टॉपर घोटाला : मास्टर माइंड बच्चा राय अरेस्ट
पटना/हाजीपुर : बिहार इंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बच्चा राय को आज गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा राय को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया है. वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने ही कॉलेज के बाहर मीडिया से बात कर रहा था.
जांच के दायरे में टीईटी प्रमाण-पत्र की जांच
जमुई। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण-पत्रों की जांच अब खुद जांच के दायरे में आ गया है। टीईटी प्रमाण-पत्रों की प्रमाणिकता और विभाग की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक वैसे शिक्षक चिन्हित किए गए हैं जो जाली टीईटी पर नियोजित हुए।
टॉपर घोटाले में वैशाली के डीईओ हिरासत में
टॉपर घोटाले में
वैशाली के डीईओ सत्यनारायण प्रसाद को हिरासत में लिया गया है। एसआईटी की
टीम पटना ले जाकर उनसे पूछताछ करेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उस समय
हिरासत में ले लिया जब वे कलेक्ट्रेट से एक बैठक में भाग लेकर निकल रहे थे।
7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
नई दिल्ली। सरकार जल्द ही सातवें वेतन आयोग को लागू करने पर विचार कर रही है। लाखों केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण होगा। संभवतः सातवें वेतन आयोग पर मुहर लगाकर वेतन वृद्धि अगले पखवाड़े में जारी कर प्रभाव में लाया जा सकता है।
चारा घोटाले से जुड़ीं 50 से अधिक फाइलें गुम : मोदी
पटना : पूर्व
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पशुपालन विभाग से गायब साढ़े
चार सौ से अधिक फाइलों में 50 से अधिक फाइल चारा घोटाला से संबंधित है.
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हजार करोड़ के चारा घाेटाले
के सजायफ्ता लालू प्रसाद और अन्य प्रमुख अभियुक्तों को बचाने के प्रयास
में जुट गये हैं. उन्होंने कहा है कि कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की
निगरानी के बावजूद पशुपालन विभाग की संचिकाएं गायब हुई है.
यूपीएससी और बिहार लोक सेवा आयोग की तारीखों के टकराव से छात्र परेशान
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे
बढ़ाने की मांग को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे
हैं. बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा को आठ जुलाई से 30 जुलाई के बीच कराने का
कार्यक्रम घोषित किया है.
असमंजस में पड़े नवमी के बच्चे
बांका। शिक्षा विभाग के लगातार प्रयोग ने अबकी नवमी के बच्चों को असमंजस
में डाल दिया है। बच्चे पहले नवमी की वार्षिक परीक्षा और बोर्ड परीक्षा को
लेकर दो महीने तक दुविधा में रहे। अब जब विद्यालयों में गर्मी छुट्टी हो गयी है, इसके बाद भी नवमी की
परीक्षा को लेकर कोई स्पष्ट योजना शिक्षा विभाग नहीं बना सकी है। ऐसे में
इन बच्चों को दसवीं की तैयारी का महत्वपूर्ण तीन महीना ऐसे गुजर गया।
सरकारी प्रोत्साहन राशि बिगाड़ रही बिहार की शिक्षा व्यवस्था!
पटना राज्य सरकार ने 2009-10 से अब तक गैर सहायता प्राप्त स्कूलों पर 952
करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह जानकारी गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।
इस सूची में वैशाली का विष्णु राय स्कूल भी शामिल है। विष्णु राय स्कूल पर
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसबीई) की परीक्षाओं में बैठने वाले अपने
छात्रों को सबसे ज्यादा नंबर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है,
और इसकी जांच भी की जा रही है।
बिहार टॉपर्स फर्जीवाड़ा: सभी टॉप मोहरे SIT की पहुंच से बाहर
पटना: बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा टॉपर्स फर्जीवाड़ा के
मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे चुके
इस मामले के किंगपीन लालकेश्वर प्रसाद सिंह और वैशाली जिले के किरतपुर
विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के निदेशक सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा
राय समेत, सभी टॉप मोहरे, विशेष जांच दल (एसआईटी) की दबिश के बावजूद अब तक
गिरफ्तार नहीं हो सके है।
निर्णायक आंदोलन के मूड में शिक्षक संघ
सीवान : बिहार
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान इकाई की बैठक गुरुवार को निराला नगर स्थित
संघ भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक ने की. बैठक में
मुख्य रूप से शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रधान सचिव राम
प्रवेश सिंह ने नियोजित, नियमित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा
बिना वेतन अपने कर्तव्यों का निर्वहन अनुशासित ढंग से किया जाना किसी
तपस्या से कम नहीं है.
टॉपर घोटालाः जानिए बिहार बोर्ड में किस तरह बनाए जाते हैं टॉपर
एक छात्रा के अटपटे
जवाब के बाद सामने आए बिहार के टॉपर घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
मामले में जहां अभी तक पांच छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह और घोटाले के सूत्रधार बताए जा रहे
विशुन राय कालेज के संचालक बच्चा राय फरार हैं।
रमजान में भी शिक्षकों के जेब खाली
कटिहार। प्रखंड क्षेत्र में एक तरफ माह ए रमजान को लेकर लोगों में उत्साह
है। रमजान के पाक महीने में रोजा रख लोग अमन-चैन, तरक्की व सलामती की दुआ
कर रहे है। वहां प्रखंड के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों के चेहरे बुझे-बुझे से
हैं। उनके घर माह ए रमजान की खुशी में तंग जेब ने खलल डाल रखी है।
13 से बेमियादी धरना देंगे नियोजित शिक्षक
दरभंगा। नियोजित शिक्षकों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर 13 जून से प्रखंड
शिक्षा कार्यलय पर बेमियादी धरना देने का निर्णय लिया है। बिहार पंचायत नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार साहु ने इस संबंध में
बीइओ को आवेदन दिया है।
प्रोन्नति पर रोक लगाने की मांग
प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का मामला जनता दरबार पहुंचा
किशनगंज : प्रधानाध्यापक के पद पर दी गयी प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर
रोक लगाने के लिए डीएम के जनता दरबार में क्षुब्ध शिक्षक नगेंद्र प्रसाद
यादव ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ अपने आवेदन में उन्होंने इस
बात का जिक्र किया है कि आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के आदेश का
अनुपालन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नहीं नहीं किया गया है.
टॉपर्स घोटाला: सरकार की भद पिटी, अफसर ही नहीं नेता भी थे ईमानदार
PATNA : बिहार बोर्ड से जुड़े कारनामे की वजह से बिहार
की काफी आलोचना हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिहार में ईमानदार
मेधा है ही नहीं कि उन्हें जिम्मेदार पदों पर रखा जाए। डिनोटिफाई कर दिया
था चार सौ कॉलेजों को सच यह है कि ईमानदार लोगों की कभी कमी ही नहीं रही
बिहार में।
धरना कार्यक्रम की तैयारी को ले बैठक
सुपौल। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 11 जून 2016 को
निर्धारित धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर संघ के प्रखंड इकाई सुपौल के
शिक्षकों एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय
गांधी मैदान में संपन्न हुई।
Result Scam : बुरे काम के 40 साल, अच्छा तीन महीने भी नहीं चला
पटना [सुनील राज]। 1977 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ
शिकायतें आम हैं। 'दाग' चालीस साल से लग रहे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार के निर्देश पर शुरू हुआ एक शानदार प्रयोग असफल रहा। पांच साल पहले
नीतीश कुमार ने टॉपरों के लिए बाल परिषद बनाने का निर्देश दिया था। तीन
महीने तक यह व्यवस्था चली, फिर ध्वस्त हो गई।
सभी नियोजन इकाई उपलब्ध कराए मेधा सूची: निगरानी एसपी
खगड़िया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के एसपी नवल किशोर सिंह द्वारा
शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिक्षक नियोजन से जुड़े मेधा सूची उपलब्ध
कराने को कहा गया है। इधर, शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है
कि वे नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के
सत्यापन में तेजी लाए।
टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पांच गिरफ्तार,लालकेश्वर और बच्चा की भी होगी गिरफ्तारी
पटना 09 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले
में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज दो प्राचार्य , इंटरमीडियेट काउंसिल
गोपनीय शाखा के दो अधिकारी और गणित विषय के शिक्षक को गिरफ्तार करने के साथ
ही विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके प्रो.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह तथा वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज
के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की गिरफ्तारी के लिए
छापेमारी शुरू कर दी है ।
विप ने शिक्षा मंत्री का निकाला अरथी जुलूस
बिहार में फर्जी
टॉपर मामले को लेकर चौतरफा हाय तौबा मच रही है. बेगूसराय में भी धीरे-धीरे
यह मामला गरमाता जा रहा है. विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा इस तरह के
सेटिंग-गेटिंग परीक्षा परिणाम पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए बिहार के अन्य
कॉलेजों में भी पिछले कुछ वर्षों में टॉपरों की जांच कराने की मांग की जाने
लगी है.
स्थानांतरण का मुद्दा गर्म, चौदहवें दिन भी स्कूल का नहीं खुला ताला
सारण। दरियापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मानुपुर में प्रधानाध्यापिका के
स्थानान्तरण पर रोक को लेकर चौदहवें दिन भी तालाबंदी जारी रही। विद्यालय
का पठन पाठन बाधित है पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर अभी तक कोई असर
नहीं पड़ा है। इस बाबत ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा समिति के
अध्यक्ष व सचिव सहित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
Breaking News : 17500 शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया 27 से
एसटीइटी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को हरी झंडी
पटना : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भरती के लिए पूर्व घोषित एसटीइटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गुरुवार को विधिवत निर्देश बोर्ड को जारी कर दिया.
फर्जी रिपोर्ट पर बोर्ड चलाता रहा स्कूल
गोरखधंधा . पीओ-डीडीएम ने िकया था स्कूल का झूठा बखान, भेज दी थी झूठी िरपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रिजल्ट में फर्जीवाड़े का
खुलासा भले ही इस वर्ष हुआ, लेकिन समिति के फर्जीवाड़े की जड़ें भागलपुर
में वर्षों पहले से गड़ी हैं.
सजा ऐसी कि फिर सिर न उठा सके कोई शिक्षा माफिया
क्षामाफियाओं
के खिलाफ बिहार सरकार जिस कठोरता से कार्रवाई कर रही है, उससे यह लग रहा है
कि अब शिक्षा माफियाओं की अब खैर नहीं. पर इन कार्रवाइयों को लेकर कुछ
लोगों के दिलो–दिमाग में कुछ शंकाएं भी हैं. कहीं ये कार्रवाइयां बीच में
रुकेंगी तो नहीं ! क्या यह तार्किक परिणति तक पहुंच सकेगी ?
बिहार टॉपर्स विवाद: विशुन राय कॉलेज सील
बिहार में इंटरमीडिएट के टॉपर्स फर्जीवाड़े में नाम सामने आने के
बाद वैशाली के विशुन राय कॉलेज को सील कर दिया गया है. मामले की जांच के
लिए बनी एसआईटी (विशेष जांच टीम) छापेमारी में जुटी है.
मार्च और अप्रैल का वेतन 11 जून को
मार्च और अप्रैल का वेतनमद का एलॉटमेंट 11 जून को मिलेगा ,वेतन इसके ठीक 2 माह बाद
368 शिक्षक एक को भी नहीं करा सके इंटर पास
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के
इंटर रिजल्ट ने इस बार हर किसी को सकते में डाल दिया. साइंस में मात्र
67.06 फीसदी छात्र पास कर पाये, जबकि आर्ट्स में यह आंकड़ा और घट कर महज
56.73 फीसदी रहा.
कॉमर्स में रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा और 80.87 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए.
कॉमर्स में रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा और 80.87 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए.
दो नियोजित शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त
शेखपुरा । जिला के दो नियोजित शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए विभागीय सूत्र ने बताया कि निगरानी जांच में जिनका फोल्डर नहीं मिला है, ये वही शिक्षक हैं। बताया गया कि ऐसे दो शिक्षक में एक अरियरी ब्लाक के तथा एक चेवाड़ा ब्लाक के हैं।
टेट शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जमुई। टेट शिक्षक संघ के प्रदेश कार्याध्यक्ष रजनीश रंजन, उपाध्यक्ष अमित कुमार, सुबोध कुमार आदि ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा है। ज्ञापन में बहाल फर्जी शिक्षक की शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जल्द जांच करने की मांग की गई है।
फर्जी शिक्षकों को भी वेतनमान का लाभ
जमुई : जमुई जिले में वैसे शिक्षकों को भी वेतनमान का लाभ मिला है जिनके
प्रमाण-पत्र अमान्य संस्थान के हैं अथवा जिनके प्रमाण-पत्रों की जांच
निगरानी द्वारा की जा रही है। गौरतलब हो कि इस संदर्भ में विभागीय निदेशालय
द्वारा अक्टूबर 2015 को ही आदेश जारी कर वैसे शिक्षकों के वेतन पर रोक
लगाने की बात कही गई थी जिनके प्रमाण-पत्र अमान्य संस्थान के हैं।
इस्तीफा के बाद लालकेश्वर हुए भूमिगत
पटना,08 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के उजागर
होने के बाद इस्तीफा दे चुके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष
प्रो.लालकेश्वर प्रसाद सिंह विशेष जांच दल (एसआईटी) की पूछताछ से बचने के
लिए भूमिगत हो गये हैं ।
Bihar Result Scam : 2005 से 2016 तक का रिजल्ट होगा रद्द!
पटना : बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी वीआर काॅलेज, कीरतपुर, भगवानपुर,
वैशाली का पूरा का पूरा रिजल्ट ही कटघरे में खड़ा हाे गया है. एसआइटी टीम
मंगलवार और बुधवार को पूरा दिन इंटर काउंसिल में रिजल्ट को खंगालती रही. हर
साल के रिजल्ट को देखा.
अानंद किशोर होंगे बिहार बोर्ड के नए अध्यक्ष
पटना रिजल्ट को लेकर सुर्खियों में आए बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसबीई)
के अध्यक्ष पद की कमान अब आनंद किशोर को सौंपी गई है। आनंद पटना के
डिविजनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें परीक्षा समिति का अतिरिक्त
प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा अनूप सिन्हा को बीएसबीई का सचिव नियुक्त
किया गया है।
यूजीसी ने पुराने नियम दोहराए, मचा बवाल
लखनऊ केंद्रीय
विश्वविद्यालयों में शिक्षक, कर्मचारी की नियुक्ति और दाखिलों में आरक्षण
के सही लाभ ना मिलने की शिकायत यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को मिली।
नई दिल्ली में कार्यशाला को ले दो शिक्षक चयनित
आरा : भोजपुर । नई दिल्ली में एनसीईआरटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के लिए भोजपुर जिले के दो विद्यालयों से एक-एक स्नातक शिक्षक का चयन किया गया है। कार्यशाला 8 जून से लेकर 10 जून तक चलेगा।
16 साल के स्टूडेंट को 40 साल की टीचर लेकर भागी
अहमदाबाद: प्यार किसी उम्र का मोहताज नहीं है. यह किसी को भी, किसी से कभी
भी हो जाता है. ऐसा ही मामला अहमदाबाद का सामने आया है. जहां 16 वर्षीय
10वीं का एक छात्र व 40 साल की टीचर एक साथ घर से भाग गए. दोनों को एक दूजे
से प्रेम हो गया था. टीचर दो बच्चों की माँ है.
UGC rules: अब लड़के भी कर सकेंगे यौन उत्पीड़न की शिकायत
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर एक
नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नए नोटिफिकेशन से उन तमाम मेल
स्टूडेंट्स और कर्मियों को बड़ी राहत मिली है जो सेक्सुअल हैरेसमेंट के
शिकार हैं लेकिन अपनी शिकायत नहीं दर्ज करा सकते हैं।
शैक्षणिक माहौल का हो रहा अपमान
जमुई। शिक्षा की दुर्दशा विषय पर महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें बिहार में शिक्षा के बिगड़ते दशा पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार झा, सिंकु, सोनू कुमार मिश्रा आदि ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परिणाम से सरकार एवं बिहार के शैक्षणिक माहौल का अपमान हो रहा है।
Bihar Toppers Row: बिहार बोर्ड अध्यक्ष का इस्तीफा, गिरफ्तारी तय
जयपुर। जून रिजल्ट घोटाले के बाद संकट से घिरे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है। इधर पुलिस उन्हें पूछताछ कर रही है और उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
31 में 11 हाई स्कूल में नहीं हैं हेडमास्टर
जहानाबाद। सरकार द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय भवनों का निर्माण कर शौचालय से लेकर पेयजल की व्यवस्था तो की जा रही है। लेकिन उसे सही ढंग से संचालित कराने के लिए प्रधानाध्यापक नहीं है। प्रधानाध्यापक के नहीं रहने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दूसरे विद्यालयों के हेडमास्टर से कई जरुरी कार्यो का निष्पादन कराना पड़ता है।
प्रोन्नति मिलने पर स्नातक प्रशिक्षित गुरूजी खिले
किशनगंज। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के कुल 136 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों
को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गई है।
लम्बे संघर्ष के बाद प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा किये
जाने का शिक्षकों ने स्वागत किया है।
34540 कोटि शिक्षकों के स्थानांतरण को मिली हरी झंडी
सीतामढ़ी। विभाग ने 34540 कोटि शिक्षकों के स्थानातंरण के लिए हरी झंडी दे
दी है। विभागीय निर्देश के आलोक में डीपीओ प्रेमचंद्र ने सभी बीईओ को
निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में 12 जून तक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा के निर्देश पर 34540 कोटि के वैसे सभी महिला पुरुष
शिक्षकों से एकल अन्तरजिला स्थानांतरण का प्रस्ताव मांगा जा रहा है।
इंटर के रिजल्ट से पूरे देश में हुई बिहार की किरकिरी
अररिया। बिहार की शिक्षा व्यवस्था आज जिस मुहाने पर खड़ी है उससे
बिहारवासी शर्मसार हैं। यह बात तो खुलकर लोगों के सामने आ गयी कि शिक्षा
माफियाओं के सामने बिहार बोर्ड बौना है। इंटर टॉपरों का रिजल्ट जिस तरह से
लोगों के सामने आया है। उससे पूरे देश में बिहार की किरकिरी हुई है।
चार माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक हो रहे परेशान
अररिया। मार्च माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने से शिक्षकों के
समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। विदित रहे कि विभागीय उदासीनता
के प्रखंड के 456 नियोजित शिक्षक को विगत मार्च माह से अबतक चार महीने का
वेतन नहीं मिला है।
शिक्षा के क्षेत्र में अराजकता : टॉपर्स घोटाले को लेकर मोदी ने की टिप्पणी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में घोर अराजकता और अव्यवस्था का आलम है. मुख्यमंत्री का किसी विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है. सीएम को टाॅपर्स मामले में हस्तक्षेप करने में सात दिन का समय लगा.
बिहार:परीक्षा घोटाले की एसआईटी जांच शुरू, टॉपर्स रूबी-सौरभ फरार
पटना। बिहार में बारहवीं बोर्ड परीक्षा के
टॉपर घोटाले की एसआईटी ने औपचारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने
शिक्षा विभाग के अधिकारी राजीव रंजन प्रसाद सिंह सहित टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ,
तीसरे टॉपर राहुल कुमार और कला की टॉपर रूबी राय के खिलाफ केस दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।
दिन के उजाले में स्कूल के अहाते में टकरा रहे जाम
कटिहार। नीतीश सरकार की शराब बंदी मुहीम की हवा निकलती दिख रही है। जी हां मौजूदा हालातों को देखकर तो यही लग रहा है। शराब का सेवन करने वाले यही कहते नजर आ रहे हैं, मानों आप जितनी मर्जी शराब पर पाबंदी लगा लो। हम तो कोई भी जुगाड़ लगाकर दो पैग लगा ही लेंगे।
अब 11 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
कैमूर । मौसम के बदले मिजाज के कारण दिनों-दिन तापमान में बढ़ रहा है।
इन दिनों पड़ रही गर्मी के कारण लोग घरों में दुबके रहना मुनासिब समझ रहे
है। बीत छह जून से विद्यालयों को शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होने होने से
विद्यालय में पठन-पाठन शुरू हो गया।
लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का वेतन स्थगित
सहरसा। सौरबाजार प्रखंड के 17 ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है जिन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रभार मामले में लापरवाही या शिथिलता बरती है।
बकाये वेतन की मांग को लेकर बैठक
जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश पासवान ने की। बैठक में आठ माह से बकाये मानदेय का भुगतान, शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के तहत बहाल अप्रशिक्षित शिक्षकों के सवैतनिक प्रशिक्षण की
टॉपर्स घोटाला: 'काॅपियों से छेड़छाड़ हुई'
पटना पुलिस ने एक विशेष जांच टीम बना कर ‘टाॅपर्स घोटाले’ की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में परीक्षा कॉपियों में छेड़छाड़ की बात सामने आई है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में परीक्षा कॉपियों में छेड़छाड़ की बात सामने आई है.
बर्खास्त शिक्षक पर निलामवाद का आदेश
सीतामढ़ी। स्कूल के शेड सह भंडारगृह निर्माण की राशि निकसी कर निर्माण
पूर्ण नहीं करने पर डीपीओ मध्याह्न भोजन जयशंकर ठाकुर ने सुरसंड प्रखंड
के प्राथमिक विद्यालय पठनपुरा के पूर्व प्रधानाध्यापक श्याम कुमार के
विरुद्ध नीलामवाद दायर करने का आदेश बीईओ को दिया है।
वेतन लंबित होने से शिक्षकों की बढ़ी आर्थिक तंगी
बनियापुर : विगत
दो महीने से नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने से उनकी आर्थिक
स्थिति चरमरा गयी है. वर्तमान सत्र में अप्रैल और मई माह का भुगतान अब तक
नहीं हो सका है. जबकि 11 जून से प्रारंभिक स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो
रही है.
टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना : बिहार
टीइटी (1-8) उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने
सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च गर्दनीबाग गेटवे पब्लिक लाइब्रेरी
से चल कर गर्दनीबाग थाना तक पहुंचा, जहां पुलिस से नोक-झोंक हुई.
वेतन नहीं मिलने से परेशानी
सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षक तथा पंचायत शिक्षकों को
तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या
खड़ी हो गयी है। शिक्षकों ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण महीने
का बजट बिगड़ जाता है। बच्चों की फीस समय पर नहीं दे पाते हैं।
अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू
रोहतास। 34540 कोटि शिक्षकों के अंतर व अंदर जिला स्थानांतरण की
प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है। विभागीय निदेशक के निर्देश के आलोक में
स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षकों से आवेदन प्राप्त करने का कार्य शिक्षा
विभाग ने प्रारंभ कर दिया है।
शिक्षकों को नहीं मिल रहा ग्रेड पे
जमुई। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा तीन माह पूर्व आदेश दिए
जाने के बाबजूद डीईओ-डीपीओ द्वारा अब तक जमुई जिला के टेट पास प्रशिक्षित
शिक्षकों व संबर्द्धन कोर्स पूरा कर चुके शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ
नहीं मिल रहा है। नतीजतन जिले के हजारों शिक्षक को प्रति माह पाच हजार
रुपया का घाटा हो रहा है जिससे शिक्षक विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ अब आदोलन
करने को बाध्य होते जा रहे हैं।
समारोह में शिक्षक प्रशिक्षुओं को दी विदाई
मोतिहारी । शहर के छतौनी स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में
डीईएलईडी कोर्स के शिक्षक प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह सोमवार को आयोजित
किया गया। मौके पर सत्र 2014-16 के सभी नामांकित शिक्षक प्रशिक्षु उपस्थित
थे।
ग्रेड पे नहीं मिलने से शिक्षक को हो रहा है घाटा
दो माह से छह हजार शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन
गिद्धौर : शिक्षा विभाग और बिहार सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा तीन
माह पूर्व आदेश दिए जाने के बाबजूद डीइओ-डीपीओ के द्वारा अब तक जमुई जिला
के टेट पास प्रशिक्षित शिक्षकों व संवर्द्धन कोर्स पूरा कर चुके शिक्षकों
को ग्रेड पे का लाभ नहीं दिये जाने से हजारों शिक्षक को प्रति माह पांच
हजार रुपया का घाटा हो रहा है.
बिहार : इंटरमीडिएट के चार 'टॉपरों' के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिहार शिक्षा विभाग
के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह ने सोमवार रात इंटरमीडिएट
परीक्षा के दो पूर्व टॉपर्स समेत चार छात्रों के खिलाफ पटना के कोतवाली
थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
वाह, कमाल है , शिक्षा में धंधागीरी ! शिक्षा के क्षेत्र में अराजकता ! बताया पोलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस
हमारे देश में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कैसी अराजकता मची हुई है, इसका ताजा उदाहरण बिहार ने उपस्थित किया है।
निगरानी करे शिक्षा विभाग में लूट खसोट की जांच
बेगूसराय सदर : जिला शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना चढ़ावा
दिए छोटा से छोटा काम भी नहीं हो सकता है। पिछले दिनों डीपीओ स्थापना
द्वारा प्रोन्नति के नाम पर उगाही की गई। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रोन्नति
उपरांत पदस्थापन हेतु प्रत्येक दिन शुद्धिपत्र जारी किया गया।
नई राष्ट्रीय महिला नीति 2016 में हिंसा से निपटने पर जोर
नई दिल्ली। सरकार ने नई राष्ट्रीय महिला नीति में महिलाओं के लिए खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं पोषण, शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और प्रशासन में उनकी भूमिका पर जोर दिया है।
UPSC प्री एग्जाम की तारीख के नजदीक BPSC मुख्य परीक्षा कराने पर विवाद, विपक्ष ने कहा- नीतीश सरकार ने मूंद ली हैं आंखें
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) मुख्य परीक्षा की तिथि का मुद्दा विवाद
में घिरता दिख रहा है। छात्रों ने मांग की है कि बीपीएससी मुख्य परीक्षा की
तारीख को सात अगस्त को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रारंभिक
परीक्षा के बाद निर्धारित किया जाए।
शिक्षा मंत्री व बोर्ड अध्यक्ष का पुतला जलाया
मधेपुरा । जनअधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को
भूपेन्द्र चौक पर बिहार राज्य परीक्षा समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार को ले
शिक्षामंत्री और समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद का पुतला फूंका।
टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन आज से
पटना : बिहार
राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से सोमवार से
अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा. इसकी जानकारी संघ के महासचिव चंदन शर्मा ने
दी. उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक के टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों
का संपूर्ण नियोजन नहीं किया गया है.
पटना गए टीइटी पास उर्दू अभ्यर्थी
पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ¨सघारी मदरसा में उर्दू टीईटी संघ के
प्रखंड अध्यक्ष मो. आफताब आलम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर सभी
अभ्यर्थियों को हरहाल में 6 जून को पटना पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके
पर संघ के अध्यक्ष मो. आफताब आलम ने कहा कि बिहार सरकार उर्दू टीईटी पास 12
हजार अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक
हाजीपुर। इंटर विज्ञान व कला के घोषित परीक्षा परिणाम में सूबे में अव्वल
स्थान पर रहे बिशुनराय कालेज के छात्रों की वास्तविक योग्यता के संबंध में
मीडिया में खबरें आने के पश्चात बिहार इंटरमीडियट एजुकेशन काउंसिल द्वारा
इन छात्रों के ज्ञान के संबंध में दुबारा लिए गए साक्षात्कार व बिशुनराय
कालेज की मान्यता समाप्त किए जाने को लेकर उठ रही मांगों पर बिहार
इंटरमीडियट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की जिला इकाई सदस्यों की
बैठक संपन्न हुई।
बिहार में 73 शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगी मुहर
कटिहार। राज्य के बुनियादी विद्यालयों के 73 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर लग गई। शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रोन्नति कमेटी ने इस पर मुहर लगाई। प्रोन्नत शिक्षक निम्र अवर शिक्षा सेवा से अवर शिक्षा सेवा में चले जाएंगे।
जयपुर। अब गुरुजी स्कूलों में पढ़ाई कराने के साथ-साथ खुले में शौच करने वालों पर भी नजर रखेंगे। गुरुजी न केवल सुबह पांच बजे उठकर खुले में शौच करने वालों को पकड़ेंगे बल्कि ऐसे लोगों की फोटो लेकर व्हाट्सअप पर अधिकारी को जानकारी भी भेजेंगे। राजस्थान के झालावाड जिले के कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इस प्रकार के आदेश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुजी की खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकने के साथ ही शौचालय बनाने तथा उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर के ३ जून को जारी आदेश में बताया कि 30 जून तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाना है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने कुंभ के दौरान शिक्षकों को जूते चप्पल कतार में रखवाने की ड्यूटी पर लगा दिया था। इसका वहां के शिक्षक संगठनों ने काफी विरोध किया था। संस्था प्रधान 5 बजे करेंगे फॉलोअप सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के संस्था प्रधान मॉर्निंग फॉलोअप के लिए संबंधित गांव में समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को साथ लेकर अनिवार्य रूप से सुबह 5 बजे ऐसे स्थानों पर जाएंगे। शिक्षक 21 जून से करेंगे काम शिक्षा अधिकारियों का कहना है अभी स्कूलों में छूट्टियां चल रही हैं। यह आदेश शिक्षा विभाग में 21 जून से लागू होगा। शेष विभाग अभी से मॉर्र्निंग फॉलोअप करेंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इंटर रिजल्ट धांधली में दोषियों पर दर्ज होगा आपराधिक केस
दो कमेटियां करेंगी धांधली की जांच
सीएम ने कहा : दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा
पटना : इंटर साइंस के दो टॉपरों का रिजल्ट रद्द करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सख्त हो गये हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा, उन पर आपराधिक मामला दर्ज होगा.
तीन राज्य पहले ही खत्म कर चुके हैं मान्यता
PATNA : टॉपर्स घोटले को लेकर बिहार विदेशों तक सुर्खियों में है। ख्007 में जब इंटर काउंसिल अपने ढ़ाई दशक की आयु का हुआ था तब सीएम नीतीश कुमार ने इसके अस्तित्व को खत्म करते हुए इसे बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के साथ मिला दिया था।
बनना चाहते हैं स्कूल टीचर तो करिए 16 जून का इंतजार
बनना चाहते हैं स्कूल टीचर तो करिए 16 जून का इंतजार
नई दिल्ली। अगर आप पढ़ाने के शौकीन हैं और किसी वजह टीचिंग नहीं कर पा रहे हैं तो मोदी सरकार की नई योजना आपका शौक पूरा कर सकती है। इस योजना के जरिए आप स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं। केंद्र सरकार 16 जून से विद्यांजलि योजना शुरू करने जा रही है।
नई दिल्ली। अगर आप पढ़ाने के शौकीन हैं और किसी वजह टीचिंग नहीं कर पा रहे हैं तो मोदी सरकार की नई योजना आपका शौक पूरा कर सकती है। इस योजना के जरिए आप स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं। केंद्र सरकार 16 जून से विद्यांजलि योजना शुरू करने जा रही है।
शिक्षा विभाग : प्रत्येक शनिवार को सुनेंगे शिकायतें
लखीसराय। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना श्याम बाबू राम अब प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित शिकायतों का निष्पादन करेंगे।
फर्जी टॉपर्स मामले की तह तक जाने के लिए बोर्ड के बाद सरकार ने भी बनाई जांच समिति
बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा में टॉपर्स को लेकर चल रहे विवाद पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई भी होगी. इस बीच, शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो 20 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
बिहार टॉपर विवाद: जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
पटना बिहार में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के रिजल्ट पर घिरे सीएम नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय हाई लेवल कमिटी का गठन किया है। यह समिति बिहार बोर्ड के रिजल्ट में गड़बड़ी की जांच करेगी। इसके अलावा बोर्ड ने भी एक समिति की गठन इस मामले की जांच के लिए किया है।
Bihar Toppers : बिहार टॉपर्स कांड पर बोले नीतीश, चलेगा क्रिमिनल केस, होगी पूरी जांच
बिहार टॉपर्स कांड पर बोले नीतीश, चलेगा क्रिमिनल केस, होगी पूरी जांच।
पटना : बिहार में इंटर के टॉपरों को लेकर विवाद और उनकी हकीकत सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ टॉपर्स की सच्चाई सामने आ गयी.
पटना : बिहार में इंटर के टॉपरों को लेकर विवाद और उनकी हकीकत सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ टॉपर्स की सच्चाई सामने आ गयी.
वैशाली जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में अब ग्रीष्मावकाश 19-06-2016 से 13 -07-2016 तक
वैशाली जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में अब ग्रीष्मावकाश 19-06-2016 से 13 -07-2016 तक ।
बिहार: इंटर साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द
पटना, हिन्दुस्तान टीम बिहार बोर्ड ने इंटर साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट
रद्द कर दिया है। राहुल इंटर साइंस में तीसरे टॉपर थे। बिहार बोर्ड ने
कड़ा कदम उठाते हुए विशुन राय कॉलेज, कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर वैशाली की
मान्यता भी तत्काल निलंबित कर दी है।
14 हजार रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 14 हजार रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी है। गुरुवार को शिक्षा विभाग के आदेश पर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों
(स्थापना) ने अपने-अपने जिलों में हाईस्कूल व प्लस टू शिक्षकों के रिक्त
पदों का ब्यौरा सौंप दिया है।
टीईटी संघ की बैठक
बांका। टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक में शनिवार को अध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में बनहरा मंदिर परिसर में हुई। बैठक में प्रखंड के शिक्षकों की विभिन्न समस्या पर व्यापक चर्चा हुई।
बिहार बोर्ड Topper Review Test: साइंस टॉपर सौरभ सहित दो के रिजल्ट हुए रद्द
पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने दोबारा जांच के बाद विज्ञान संकाय के टापर्स सहित एक अन्य के परीक्षा परिणाम को आज रद्द कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कला एवं विज्ञान संकाय के प्रथम सात-सात टापर्स को दोबारा जांच के लिए कल बुलाया गया था।
सर, छह शिक्षकों को जुलाई 2015 से नहीं मिला वेतन
गया। सर, प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक ने सभी छह शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया था। परंतु, डीईओ गया ने निदेशक के आदेश को नहीं माने। आलम यह है कि जुलाई 2015 से गया के छह शिक्षकों का वेतन अभी तक नहीं मिल रहा है।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)