सुपौल। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर बिहार माध्यमिक शिक्षक
संघ जिला शाखा सुपौल के बैनर तले मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन कार्य तीसरे दिन सोमवार को भी बाधित रहा।
जिला मुख्यालय स्थित तीनों मूल्यांकन केन्द्र यथा सुपौल हाई स्कूल सुपौल, हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ एवं बीएसएस कॉलेज पर शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को ले अपनी मांग बुलंद किया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत इस शिक्षा सत्याग्रह में सबकी शिक्षा एक समान सबका वेतन एक समान के नारे के साथ जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर मंडल ने कहा कि चपरासी से लेकर जिलाधिकारी तक का बच्चा एक ही विद्यालय में पढ़े संघ इसकी मांग सरकार से करती है। इसी तर्ज पर उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की भी मांग की। मौके पर जिला सचिव दीपक कुमार, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव राजीव कुमार, गोपाल कुमार झा, डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मोहम्मद जावेद आलम आदि ने भी समान शिक्षा एवं समान वेतन की मांग को ले सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। कार्यक्रम में डा. प्रणव ¨सह, मोहम्मद दानीश वकार, प्रो. विश्वनाथ यादव सुमन सौरभ, विपिन कुमार, शैलेन्द्र सुधांशु, मो. समी उल्लाह अशर्फी, शमशाद आलम, मो. रकीब आलम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
जिला मुख्यालय स्थित तीनों मूल्यांकन केन्द्र यथा सुपौल हाई स्कूल सुपौल, हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ एवं बीएसएस कॉलेज पर शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को ले अपनी मांग बुलंद किया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत इस शिक्षा सत्याग्रह में सबकी शिक्षा एक समान सबका वेतन एक समान के नारे के साथ जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर मंडल ने कहा कि चपरासी से लेकर जिलाधिकारी तक का बच्चा एक ही विद्यालय में पढ़े संघ इसकी मांग सरकार से करती है। इसी तर्ज पर उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की भी मांग की। मौके पर जिला सचिव दीपक कुमार, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव राजीव कुमार, गोपाल कुमार झा, डा. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मोहम्मद जावेद आलम आदि ने भी समान शिक्षा एवं समान वेतन की मांग को ले सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। कार्यक्रम में डा. प्रणव ¨सह, मोहम्मद दानीश वकार, प्रो. विश्वनाथ यादव सुमन सौरभ, विपिन कुमार, शैलेन्द्र सुधांशु, मो. समी उल्लाह अशर्फी, शमशाद आलम, मो. रकीब आलम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।