Advertisement

14 दिसम्बर को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति राजभवन बुलाए गए

राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को 14 दिसम्बर को राजभवन तलब किया है। उस दिन कुलपतियों के साथ बैठक में राज्यपाल सभी विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। साथ ही उनके और राजभवन सचिवालय द्वारा उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर दिए गए निर्देशों पर अमल की भी पड़ताल होगी।

14 दिसम्बर की सुबह राजभवन में होने वाली इस बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के साथ ही राज्यपाल सचिवालय और शिक्षा विभाग के सभी आलाधिकारी शामिल होंगे। सभी कुलपतियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया है। राजभवन ने विश्वविद्यालयों से 10 दिसम्बर यानी सोमवार तक 25 बिन्दुओं पर ऑनलाइन रिपोर्ट मांगी है, ताकि बैठक के दौरान हर बिंदु की बारीकी से पड़ताल हो सके। राज्यपाल सचिवालय ने गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति एवं यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (यूएमआईएस) पर अलग से ब्योरा मांगा है।
बैठक में परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन, बीएड पोस्ट एप्स के जरिये फोटो अपलोडिंग एवं उसकी रिपोर्ट, पेंशन अदालतों का आयोजन, नैक मूल्यांकन की तैयारी, गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम के कार्यान्वयन को निविदा निष्पादन की स्थिति, गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस के जरिये सामग्री क्रय की स्थिति में सुधार पर विशेष जोर होगा। एजेंडे में नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी के कार्यान्वयन, जन-शिकायत-कोषांग के संचालन, न्यायालयों में लम्बित मामलों में समुचित पैरवी, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की रिक्ति एवं नियुक्ति की स्थिति, नियमित वेतन एवं सेवांत लाभ के मामलों में अपेक्षित आवंटन एवं भुगतान की स्थिति भी शामिल हैं।

साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र, रोकड़ बही संधारण-स्थिति, लेखा-परीक्षण एवं उनका अनुपालन, ‘हर परिसर-हरा परिसर’ के तहत पौधरोपण की स्थिति, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए की गयी कार्रवाई, महाविद्यालयों के निरीक्षण एवं निरीक्षण-प्रतिवेदनों के अनुपालन की स्थिति, डिजिटल वेतन-भुगतान को लेकर कार्रवाई आदि की भी समीक्षा होगी।

UPTET news

Blogger templates