कटिहार। शिक्षक नियोजन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पंचम चरण के नियोजन का कैलेंडर जारी कर दिया है। नियोजन को लेकर रिक्तियों का समेकन करवाया जा रहा है। पंचम चरण के नियोजन के लिए 27 जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
मनसाही में पांच पंचायत शिक्षक सेवामुक्त
कटिहार। जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनसाही के निर्देश पर कुरेठा पंचायत के पंचायत नियोजन इकाई ने पांच पंचायत शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया है।
हटाए गए बीआरपी के पत्र से शिक्षा विभाग में खलबली
खगड़िया। विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल बाद डायट रामगंज-संसारपुर, खगड़िया के प्राचार्य द्वारा पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से हटाए गए बीआरपी मिथिलेश कुमार चौधरी ने शिक्षक नियोजन के बावत एक पत्र जिलाधिकारी को लिखकर शिक्षा विभाग में खलबली पैदा कर दी है।
शिक्षक ने ठग ली पचास हजार, थानेदार सुनने को तैयार नहीं
अररिया : डीआरडीए सभा भवन शुक्रवार को जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कांउटर पर एक दर्जन आवेदन पड़े। जिसमें अधिकांश आवेदन पुलिसिया उपेक्षा से पीड़ित लोगों के थे। अनुमंडल लोक शिकायत में पड़े सात आवेदन में सरवर नहीं रहने के कारण केवल एक ही आवेदन कंप्यूटर में सूचीबद्ध किया गया।
प्रारंभिक शिक्षक संघ की आपात बैठक 12 को
पटना| बिहारराज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि चार लाख नियोजित शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष कई प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं। इसमें सेवा शर्त, वेतन भुगतान, आदि प्रमुख है। दक्षता परीक्षा का केंद्र पटना में बनाने से शिक्षिकाओं विकलांग शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन मुद्दों पर 12 जून को बैठक होगा।
न शिक्षक, न नामांकन, बस परीक्षा देते हैं
वीआर काॅलेज की महिमा : हसन वारिस जांच कमेटी की रिपोर्ट और समिति के पास कॉलेज के डेटा में कई अंतर पटना : इंटर की परीक्षा देने के लिए कॉलेज से संपर्क करें और परीक्षा में शामिल हों. न ही नामांकन लेने की जरूरत और न ही पढ़ने की और क्लास करने का झंझट. बस परीक्षा फाॅर्म भरें और इंटर की परीक्षा में शामिल हो जायें.
Result Scam : कैसे चलता था बोर्ड में टॉपर्स टॉप का धंधा?..जानिए पूरी खबर
पटना [जेएनएन]। आइए जानें कैसे- कैसे उपक्रम कर टॉपर्स के घोटाले की प्रक्रिया चली। इंटर टॉपर घोटाले की बुनियाद परीक्षा शुरू होने के पूर्व पड़ चुकी थी। टॉपर के नाम पहले ही तय हो चुके थे। विशुन रॉय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय और बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने हाथ मिला लिया था।
Result Scam : टेस्ट के लिए नहीं आई रूबी राय, बोर्ड ने दिया आखिरी मौका
पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड की इंटर आर्ट्स की टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए दूसरी निर्धारित तिथि पर भी विशेषज्ञों के समक्ष हाजिर नहीं हो पाई। इसके बाद उसके रिजल्ट पर बोर्ड ने रोक को बरकरार रखते हुए उसे एक और मौका देते हुए 25 जून को टेस्ट के लिए बुलाया है। कहा गया है कि इस दिन टेस्ट के लिए नहीं आने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
जांच के दायरे में टीईटी प्रमाण-पत्र की जांच
जमुई। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण-पत्रों की जांच अब खुद जांच के दायरे में आ गया है। टीईटी प्रमाण-पत्रों की प्रमाणिकता और विभाग की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक वैसे शिक्षक चिन्हित किए गए हैं जो जाली टीईटी पर नियोजित हुए।
शिक्षा अनुदेशकों के समायोजन की मांग
लखीसराय। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के नेता रामचंद्र प्रजापति, रामविलास ¨सह, ओमप्रकाश आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन करने की मांग की है। उसने कहा है कि न्यायालय द्वारा जारी आदेश में तीन साल तक कार्य करने वाले अनुदेशकों को विभिन्न विभागों में समायोजन करने का आदेश है।
जिले में 16 हजार से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी हुए फेल
कैमूर । परीक्षा मे कदाचार रोकने का सीधा प्रभाव जिले में इस बार मैट्रिक के रिजल्ट पर दिखा है। शिक्षा विभाग को बिहार बोर्ड से मिले आंकड़े चौकाने वाले हैं। जिले में 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों में मात्र एक तिहाई हीं पास हुए हैं।
ओडीएल थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 से
सारण। छपरा के चार केंद्रों पर 20 जून से शिक्षकों की ओडीएल तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। मिली जानकारी के अनुसार ओडीएल परीक्षा को लेकर जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, बी. सेमिनरी एवं राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल को केंद्र बनाया गया है।
इंटर रिजल्ट घोटाला : दामाद, बेटे के साले व स्टोरकीपर के संग लालकेश्वर ने खेला खेल
जांच में पूर्व बोर्ड अध्यक्ष के िखलाफ िमले अहम सबूत
पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले में बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा तीन अन्य लोग भी मुख्य रूप से शामिल हैं. ये तीन लोग विकास उर्फ डब्ल्यू, विकास कुमार और विवेक हैं. ये तीनों फरार हैं.
बीइइओ-डीपीओ पर अब होगी कार्रवाई
फर्जी डिग्री. निगरानी को नहीं मिला फोल्डर
शिक्षा विभाग ने 15 दिनों में बचे फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. हाइ व प्लस टू स्कूलों के फर्जी सर्टिफिकेट वाले 178 शिक्षकों पर भी सीधी कार्रवाई होगी. नौकरी से हटा कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
उत्साहजनक. इंटर पास छात्रों के लिए दो अक्तूबर को पूरे सूबे में सरकार शुरू करायेगी योजना
अब इंटरमीडिएट पास छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार चार लाख रुपये ऋण देगी. यह योजना नीतीश सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. पहले ऋण के लिए छात्रों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
अब इंटरमीडिएट पास छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार चार लाख रुपये ऋण देगी. यह योजना नीतीश सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. पहले ऋण के लिए छात्रों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
78 शिक्षक होंगे बर्खास्त
फर्जी प्रमाणपत्र पर स्कूलों में नौकरी कर रहे 178 शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग बर्खास्त किए जाने वाले शिक्षकों के नाम भी सार्वजनिक करेगा।
बिहार टॉपर घोटाला : मास्टर माइंड बच्चा राय अरेस्ट
पटना/हाजीपुर : बिहार इंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बच्चा राय को आज गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा राय को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया है. वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने ही कॉलेज के बाहर मीडिया से बात कर रहा था.
जांच के दायरे में टीईटी प्रमाण-पत्र की जांच
जमुई। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण-पत्रों की जांच अब खुद जांच के दायरे में आ गया है। टीईटी प्रमाण-पत्रों की प्रमाणिकता और विभाग की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक वैसे शिक्षक चिन्हित किए गए हैं जो जाली टीईटी पर नियोजित हुए।
टॉपर घोटाले में वैशाली के डीईओ हिरासत में
टॉपर घोटाले में
वैशाली के डीईओ सत्यनारायण प्रसाद को हिरासत में लिया गया है। एसआईटी की
टीम पटना ले जाकर उनसे पूछताछ करेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उस समय
हिरासत में ले लिया जब वे कलेक्ट्रेट से एक बैठक में भाग लेकर निकल रहे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)