जिले की कुल 113 नियोजन इकाई में से 75 ने ही जमा की मेधा सूची
मुंगेर : कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के कई नियोजन इकाई शिक्षा
विभाग को ठेंगा दिखा रहा है. विभाग द्वारा मांगी गयी मेधा सूची को जिला
शिक्षा कार्यालय में जमा करने से नियोजन इकाई पीछे भाग रही़ जबकि शिक्षा
विभाग द्वारा मेधा सूची जमा करने को लेकर लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा है.