--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

निगरानी टीम की नजर बेगूसराय के शिक्षा अधिकारियों पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया, अपराध संवाददाता: खगड़िया के मथुरापुर निवासी अधिवक्ता रविंद्र यादव की शिक्षिका पत्‍‌नी को बेगूसराय के शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पर निगरानी टीम ने गुरुवार को जांच पड़ताल की। गुरुवार को निगरानी इंस्पेक्टर एलपी सिंह मामले की तह में पहुंचने को लेकर खगड़िया में जांच-पड़ताल बाद बेगूसराय को रवाना हुए। उन्होंने जागरण को बताया कि मथुरापुर की अधिवक्ता पत्‍‌नी रिंकू कुमारी द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई कि वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नवटोलिया में पंचायत शिक्षिका है।

90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश
जमुई : टेट और एस्टेट की परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों की बहाली के दौरान अब तक 220 फर्जी शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है जिसमें से 90 शिक्षकों के टेट व एस्टेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा इन 90 फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है।

फर्जी शिक्षकों को ढूंढेगा निगरानी विभाग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे। वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है। जिस कारण फर्जी शिक्षक बड़े मौज से काम कर रहे हैं परंतु कोर्ट व सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा इन फर्जी शिक्षकों की पहचान करने के लिए अलग सेल भी बनाए गए हैं जिसमें फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों का पता लगाने में आम लोगों की मदद ली जाएगी।

निगरानी टीम ही नहीं सचिव भी ले रहे पल-पल की जानकारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच को लेकर निगरानी टीम ही गंभीर नहीं है, शिक्षा विभाग के सचिव भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल अभिलेख जुटाने में टीम के सदस्य लगे हुए हैं, जांच का असली असर 15 जून के बाद दिखने लगेगा। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जांच को सक्रिय हुई निगरानी टीम को अब तक नियोजन से संदर्भित सभी अभिलेख प्राप्त नहीं हो पाया है। खास कारण यह भी है कि पहले 15 बिंदु पर जानकारी मांगी गई थी। उसके बाद 39 बिंदु पर और सोमवार की शाम फिर आदेश आया कि 38 बिंदु पर ही जानकारी देनी है।

फर्जी शिक्षकों की जांच को बांका पहुंची निगरानी टीम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, बांका : बांका की शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा जांचने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सोमवार को बांका पहुंच गयी है। टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुशील कुमार सोमवार को दिन भर डीपीओ स्थापना कार्यालय में बैठ कर शिक्षकों की कुंडली खंगालते दिखे। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो दिनों का समय दिया गया है। वे सभी शिक्षकों का स्वभिप्रमाणित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उन्हें उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सभी नियोजन समिति से 2006 से अब तक की सभी बहाली का मेधा सूची मांगी गयी है।

जांच में जुटी निगरानी, फंसेंगे कई शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। निगरानी विभाग की टीम नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में जुट गयी है। इसके बावजूद प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजन से संबंधित मूल आवेदन पत्र बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीईओ राम गुलाम गुप्ता ने बताया कि 2010, 2012 तथा 2015 का प्रखंड शिक्षक नियोजन सचिव सह बीडीओ द्वारा द्वारा किया गया था। यही हाल 18 पंचायत नियोजन इकाई की है।

SAMPURN NIYOJAN : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Is news ko dhyan se padhe is news me ek hi shabd achcha lagega SAMPURN NIYOJAN .

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर शिक्षा समिति की बेनतीजा बैठक , अब 12 जून को आयेगा परिणाम

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर शिक्षा समिति की बेनतीजा बैठक , अब 12 जून को आयेगा परिणाम
नियोजित शिक्षक साथियों , जैसा हम सबको उम्मीद थी कि 5 जून को वेतनमान हेतु गठित शिक्षा समिति अपना रिपोर्ट देगी . पर 5 जून को शिक्षा समिति के अधिकारियों की आपस में ही गुप्त बैठक हुई . इस बैठक से मीडिया और संघ के नेताओं को दूर रखा गया था . इसलिए बैठक में क्या निर्णय हुआ बता पाना मुश्किल है . लेकिन कुछ बातें सामने आयी है =
(i) समिति की रिपोर्ट पर अब 12 जून को फिर चर्चा होगी और तब रिपोर्ट सार्वजनिक होगी .

जल्द ही कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की जायेगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जल्द ही कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की जायेगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आरडीडीइ ने पूर्व बीडीओ के आदेश को किया निरस्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


सुपौल: त्रिवेणीगंज के तत्कालीन बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सदस्य सचिव प्रशांत कुमार द्वारा स्थानांतरण के बाद जाते-जाते प्रखंड के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. शिक्षकों के निलंबन का मुद्दा चर्चा में आने के बाद कोसी प्रमंडल के आरडीडीइ प्रभाकर सिंह ने निलंबन आदेश को विभागीय निर्देश के प्रतिकूल मानते हुए निरस्त कर दिया है. पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए आरडीडीइ सहित अन्य वरीय अधिकारियों से बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी थी. जिसमें उन्होंने निलंबन को दुर्भावना से प्रेरित व शिक्षकों को परेशान करने के उद्देश्य से लिया गया निर्णय करार दिया था.

फर्जी शिक्षकों की जांच , 16 के बजाय 39 बिंदुओं पर निगरानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


सीवान : फर्जी शिक्षकों की जांच में जुटे निगरानी विभाग को अब 39 बिंदुओं पर काम करना होगा. इससे पहले विभाग द्वारा जो फॉर्मेट निगरानी को उपलब्ध कराया गया था, उसमें शिक्षकों की कुंडली से संबंधित मात्र 16 बिंदुओं का ही जिक्र था. 
इससे एक तरफ जहां निगरानी विभाग का काम बढ़ गया है, वहीं पूर्व में उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट में कुछ ऐसे जरूरी तथ्य छूट गये थे, जिससे जांच को सही रास्ते पर ले जाने में दिक्कत आ रही थी.

नियोजन नियमावली में व्यावसायिक विषय का छांटना था अंक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


व्यावसायिक विषय का छांटना था अंक :
नियोजन की नियमावली में इस बात का जिक्र था कि आवेदक अपने इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल व्यावसायिक विषय के अंक को शामिल नहीं करेंगे. लेकिन अधिकतर आवेदकों द्वारा इस नियम का उल्लंघन करने की बात नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों ने बतायी. पूर्व में इंटरमीडिएट की परीक्षा बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा ली जाती थी,

टीइटी में हुआ है जम कर फर्जीवाड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


टीइटी में भी हुआ है जम कर फर्जीवाड़ा :
वर्ष 2011 में आयोजित टीइटी परीक्षा पास आवेदकों की बहाली में शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के तहत बिहार में प्रथम बार लगभग नौ हजार नियोजन इकाइयों की औपबंधिक व अंतिम मेधा सूचियां वेबसाइड पर जारी करने का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया था. विभाग का यह भी निर्देश था कि जिस नियोजन इकाई की मेधा सूची वेबसाइट पर नहीं अपलोड होगी, वहां का नियोजन अवैध होगा व वहां के नियोजन को स्थगित माना जायेगा.

लोक शिक्षक के प्रमाणपत्र पर मिलता है 20 प्रतिशत का वेटेज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


फर्जी संस्थानों के प्रमाणपत्रों का भी जम कर हुआ उपयोग
सीवान : शुक्रवार के अंक में फर्जीवाड़े की आंच में छूट रहे पसीने शीर्षक से खबर के प्रकाशन के बाद एक तरफ जहां फर्जी शिक्षक ों में हड़कंप मचा रहा, वही नियोजन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों ने ‘प्रभात खबर’ से अपना दर्द साझा किया तथा उन बिंदुओं को भी उजागर किया, जहां से फर्जीवाड़े की जड़ का पता चलता है. आज के अंक में पढ़िए किन-किन बिंदुओं पर नियोजन इकाइयों सहित फर्जी अभ्यर्थियों ने झांसा देने का किया सफल प्रयास.

व्यापक पैमाने पर शिक्षक नियोजन में (फर्जीवाड़ा) अनियमितता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बिहार में नियोजित शिक्षकंों के प्रमाणपत्रों की जाँच को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय निर्देशानुसार निगरानी विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकांे के पकड़े जाने के बाद न्यायालय में दायर वाद पर निर्णय देते हुए न्यायालय ने जनहित में एक सराहनीय फैसला दिया है।

अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में सौ से अधिक पंचायत सचिवों पर हो सकती है प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच को अधिकृत निगरानी टीम के सदस्य को अभिलेख उपलब्ध कराने में एक सौ से अधिक पंचायत सचिव आनाकानी कर रहे हैं। निगरानी टीम द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर हाल में 7 जून तक प्रारंभिक, मध्य व नगर शिक्षकों के प्रमाण पत्र समेत नियोजन से संबंधित सभी अभिलेख विभाग में जमा करने के निर्देश दिए गये थे। 10 जून को विभाग द्वारा निगरानी टीम को अभिलेख उपलब्ध कराना है।

पंचायतों से गायब हुए शिक्षकों के आवेदन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। शिक्षक बहाली का फर्जीवाड़ा जांचने में जुटी निगरानी टीम को बांका में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फर्जी शिक्षकों को बचाने के लिए शिक्षा माफिया का गिरोह बांका में सक्रिय हो गया है। इससे जांच अधिक लंबा खींच सकता है। दरअसल, फर्जी शिक्षक और फर्जी बहाली को जांचने के लिए निगरानी को जितनी कागजात की जरूरत है इसमें अधिकांश पंचायत नियोजन समिति बाधा उत्पन्न कर रहा है।

नियोजित शिक्षकों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कवायद शुरु : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को जमा कर उसे जांच कर भेजने की कवायद जोर शोर से चल रही है। पिछले एक सप्ताह से प्रखंड शिक्षा कार्यालय व बीआरसी में शिक्षकों व पंचायत सचिवों द्वारा कागजात जमा करने का सिलसिला जारी है। प्रखंड के कुल 22 पंचायत में 109 मध्य विद्यालय व 125 प्राथमिक अर्थात कुल 234 विद्यालयों में 781 नियोजित शिक्षक कार्यरत है।

16 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी, दर्ज होगा मामला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के फर्जी एवं अमान्य टीईटी प्रमाण पत्र पर नियुक्त 16 शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल के ज्ञापाक 759 दिनाक 26 मई 2015 को दिये गए निर्देश के आलोक में कहा गया है कि पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई को फर्जी व अमान्य प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों के उपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मानदेय के रूप में ली गई राशि की वसूली करना है।

भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में और एक हफ्ते की छुट्टी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार: भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में और एक हफ्ते की छुट्टी
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर एहतियातन बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में और एक सप्ताह की छुट्टी बढ़ा दी है। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने शनिवार को छुट्टी का आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 14 जून तक शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है।

Popular Posts