गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने डीइओ को एक आवेदन दिया है. उनका कहना है कि डीपीओ स्थापना सहित अन्य कार्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर रखा गया है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
उर्दू शिक्षक नियुक्ति का शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक
पटना. उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग में शुक्रवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की बैठक हुई। बैठक में जिलों से उक्त नियुक्ति में हुए अब-तक की प्रगति की समीक्षा हुई।
बदलते परिवेश में नए शिक्षण पद्धति का करें खोज
खगड़िया। केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को 'इनोवेशन इन पेडागोजी' विषय पर
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी एबी
अंसारी, केंद्रीय विद्यालय खगड़िया के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने संयुक्त
रूप से किया।
घर- घर जाकर बच्चों को करें प्रेरित : सचिव
मुंगेर। मध्य विद्यालय बरियारपुर के
प्रागंण में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता
शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उपमुखिया चंद्र
दिवाकर कुमार ने की। बैठक में पिछले बैठक के विंदुओं की संपुष्टि की गई।
शिक्षक बहाली का कागजात उपलब्ध नही कराने को लेकर कार्यवाई की संभावना
गया। उच्च न्यायलय के निर्देश पर बिहार
राज्य के सभी पंचायत व प्रखड शिक्षकों की हुई बहाली के आवेदनों की जांच
करनें की जिम्मेवारी सरकार ने निगरानी विभाग दिया था। इस जांच के क्रम मे
बाराचट्टी प्रखंड के 107 शिक्षकों का आवदेन,इंटर प्रमाण पत्र,मैट्रिक व
स्नातक का स्पष्ट अंक पत्र तथा बहाली आवेदन का फोल्डर को पंचायत व प्रखड के
द्वारा अब तक उपलब्ध नही कराया गया है।
बिहार में नौकरी का हाल : 20 साल पहले हुए थे सफल, अब नियुक्ति की जगी आस
पटना। एक दो नहीं बल्कि पन्द्रह से भी अधिक सालों तक सरकार से संघर्ष
करने के बाद अंतत शिक्षक पद के दावेदार तकरीबन पौने दो सौ लोगों के लिए
नौकरी के दरवाजे खुल गए हैं। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 1995
में प्रकाशित विज्ञापन से राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों में
सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त करने का आदेश दे दिया है।
सिकटी में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद
अररिया। पैरवी व पैसे के बल पर मन चाहा व शहरों के विद्यालयों में
प्रतिनियोजन पर रहे शिक्षकों को झटका लगा है। शुरूआत सिकटी प्रखंड से हुआ
है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अररिया में प्रतिनियोजित सिकटी प्रखंड के
आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए अपने मूल
विद्यालय में जाने का निर्देश दिया है।
विज्ञान में विशाल, कला में शदमा व वाणिज्य में आर्यन टॉपर
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इंटर व मैट्रिक टॉपरों
की संशोधित सूची जारी कर दी। समिति से जारी सूची के अनुसार तीन दिसंबर
यानी देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर
टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा।
10 बजे के बाद खुलते विद्यालय
मुजफ्फरपुर। जिले के सुदूर व पूर्व में बाढ़ प्रभावित औराई प्रखंड क्षेत्र में
शिक्षा की स्थिति काफी लचर है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के
लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की यहां हवा निकल जाती है। शैक्षणिक
अराजकता के लिए एक ओर जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक दोषी हैं तो
दूसरी ओर यहां के ग्रामीण कम दोषी नहीं हैं।
डीईओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों का धरना
भागलपुर। शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं देने का विवाद अब गहराता जा रहा
है। प्रोन्नति मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बरती जा रही
उदासीनता से परेशान बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने दो दो हाथ करने का
फैसला किया है।
शिक्षकों के परफामेंस का मूल्यांकन कराएगा विभाग
मधेपुरा। शिक्षकों के परफारमेंस का मूल्यांकन शिक्षा विभाग द्वारा कराया
जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने इसके लिए
कार्य योजना बनाए जाने का निर्देश दिया है। मूल्यांकन कैसे हो और कब, इसका
समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है।
24 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायक शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान
ओबरा (औरंगाबाद) । 24 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायक शिक्षकों को प्रवरण
वेतनमान मिलेगा। इससे शिक्षकों में हर्ष है। मगध प्रमंडल के उच्च शिक्षा
निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर किया है।
पांच हजार शिक्षक वेतनमान निर्धारण से वंचित
मधुबनी । बिहार प्रदेश नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शहर
के जलधारी चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में डॉ. विजयचन्द्र घोष
की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि जिले
के पांच हजार शिक्षकों का नया वेतनमान का निर्धारण नहीं होने से उनके समक्ष
विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है।
आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे डायट प्रशिक्षित शिक्षक
संवाद सहयोगी, किशनगंज: शिक्षक नियोजन से पूर्व जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान डायट ने दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को
प्रशिक्षित तो बना दिया। इनका नियोजन प्रशिक्षित शिक्षक की श्रेणी में होना
था। लेकिन शिक्षक नियोजन में टीईटी पास करने की अनिवार्यता कर दी गई। जिस
बाबत इन डायट प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन से बाहर कर दिया गया।
पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष तेज
बिहारशरीफ :
टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पूर्ण वेतनमान को लेकर
संघर्ष करने का आह्वान किया. संघ का प्रथम जिला सम्मेलन स्थानीय आइएमए हॉल
में हुआ. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पांडेय ने कहा कि वेतनमान एवं
अधिकार के लिए शिक्षक संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में जिला कमेटी का गठन कर
कुमार अमिताभ को जिलाध्यक्ष बनाया गया.
ढ़ाई सौ नियोजित शक्षिकों को अगस्त से वेतन नहीं
बांका : अगस्त
माह से करीब ढ़ाई सौ नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षा विभाग
की करतूत के कारण उनका फिक्शेसन का कागजात भी नहीं लिया जा रहा है. मालूम
हो कि कई विद्यालय प्रधान के द्वारा नियोजित शिक्षकों की जानकारी जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को नहीं दी गयी है.
मुजफ्फरपुर के डीएम का निर्देश :- उर्दू शिक्षक ,पंचायत शिक्षक ,प्रखंड शिक्षको का नियोजन के लिए सूचि अतिशीघ्र अनुमोदन करने के साथ नियोजन मामले का निष्पादन एक सप्ताह में करें
मुजफ्फरपुर के डीएम का निर्देश :- उर्दू शिक्षक ,पंचायत शिक्षक ,प्रखंड
शिक्षको का नियोजन के लिए सूचि अतिशीघ्र अनुमोदन करने के साथ नियोजन मामले
का निष्पादन एक सप्ताह में करें।
प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक
प्रखंड शिक्षक नियोजन
समिति की बैठक शंभूगंज. प्रमुख के कार्यालय वेश्म में नियोजन समिति की
बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू सिंह ने की. बैठक में सत्र 2014-15
के उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए डीइओ
कार्यालय भेजने के लिए सहमति बनी.
वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
फोल्डर जमा करने का मिला एक और मौका
रोहतास। नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नियोजन से संबंधित अन्य अभिलेख को जमा करने का एक और
मौका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। डीपीओ (स्थापना) दिवेश चौधरी ने
शनिवार को बैठक कर बीईओ को यह अवसर दिया है। कहा कि नियोजन इकाईयों से उक्त
दस्तावेज को शीघ्र जमा करें, ताकि उसे जांच हेतु निगरानी को सौंपा जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)