--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई

वैशाली। चेहराकलां प्रखंड में एक ऐसा भी विद्यालय है, जहां दो शिक्षकों के सहारे पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। प्रखंड के रसूलपुर फतह पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पोखर में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 270 है। उक्त विद्यालय में प्रतिदिन 200 छात्र-छात्राएं नियमित कक्षा में शामिल होते हैं।

प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई

हाजीपुर I पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ खगेन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी तभी उनकी वेतन विसंगतियां और अन्य सेवा शर्तें दुरुस्त हो सकेगी. डॉ खगेन्द्र 30 अगस्त को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की पातेपुर प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ

उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।

अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।

मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना

पटना में मदरसा शिक्षकों एवं टोला शिक्षकों की पुलिस द्वारा पिटाई करने के खिलाफ आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
    जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रो० मोहन ,मंडल ने की.  उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है

सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल

"गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय |
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय||

गुरु और भगवान दोनों आकर खड़े हो जाएँ तो पहले किसके चरण स्पर्श करें? पहले का समय कुछ और भी हो, पर आधुनिक शिक्षकों को देखकर यह प्रश्न यक्ष प्रश्न लग सकता है. लेकिन आज हम जिस गुरु की चर्चा करने जा रहे हैं उनको देखकर गुरु के चरण-स्पर्श करना ही श्रेष्ठतर है, क्योंकि ऐसे गुरु ही भगवान का रूप होते हैं.

2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन

2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
विभागीय स्तर पर वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। वर्ष 2006 से अबतक जिले में कुल 1149 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली हुई थी। इसके बाद कुल नियोजित शिक्षकों में से 367 शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।

माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज

मोतिहारी। जिले में नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने 200 माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को निगरानी ब्यूरो को उपलब्ध करा दिया है। इसमें शिक्षकों के नियोजन से संबंधित सभी कागजात के अलावा शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र शामिल है।

बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित

वैशाली। विद्यालय से लगातार गैर हाजिर रहने के मामले में एक नियोजित शिक्षक को पंचायत नियोजन शिक्षक ईकाई ने बीडीओ की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने मामले की जांच की थी। जांच में चार महीने से अनुपस्थित पाये गये थे शिक्षक।

10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग

जमुई। प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रखंड प्रमुख रूवेन कुमार सिंह एवं बीडीओ प्रभात रंजन की निगरानी में अभ्यर्थियों की हुई। काउंसलिंग में कुल 39 रिक्त पदों के विपरीत 10 अभ्यर्थियों ने शिरकत की। इनमें से संस्कृत में दो, अंग्रेजी में तीन तथा एक से पाच वर्ग में एक अभ्यर्थी ने काउंसलिंग भाग लिया।

उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ , सभी अपील को खारिज

उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।

नियोजन की फाइल तलब , डीइओ ने डीपीओ स्थापना से किया शो काज

सारण । सारण जिले में हुए सभी शिक्षक नियोजन की विजिलेंस के साथ ही अब जिला शिक्षा पदाधिकारी भी जांच करेंगे। डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने 24 घंटे के अंदर वर्ष 2006 से लेकर 15 तक की सभी शिक्षक नियोजन की फाइल तलब की है। जिससे शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं डीइओ ने बिना उनकी अनुमति के लिपिक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत लिपिक नरेंद्र प्रसाद समेत तीन पर निगरानी को प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन देने को गंभीरता से लिया है।

एक गंभीर शिक्षक के मायने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बहुत बड़ी चुनौती है आज के दौर में शिक्षक होना। राष्ट्र निर्माण की सतत प्रक्रिया में यूं तो सभी संस्थाएं और उससे जुड़े लोग अपने-अपने स्तर से प्रयास करते हैं पर एक शिक्षक यदि अपनी भूमिका को लेकर गंभीर है तो उसके मायने कुछ और होते हैं।

बिहार शिक्षक संघ की एक अनऔपचारिक बैठक आयोजित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आज 30 अगस्त को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षक संघ कि एक बैठक आयोजित कि गइ । इस बैठक में पिछली 11 अगस्त को संघ की मांगो को लेकर हाई कोर्ट में दायर किये गये मुकदमें पर हाइकोर्ट की खंडपीट द्वारा दिये गये फैसले पर खुशी जाहिर की गई । गौरतलब हैं कि पिछली 11 अगस्त को पटना हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा हैं कि सुपरवाइजर की तरह शिक्षा के अनुदेश को भी मानदेय तय हो । यह कार्य 6 माह के अदंर किया जाये ।

लहलादपुर में निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। शिक्षा विभाग के तमाम निर्देश के बावजूद शिक्षक अपने कर्तव्यो के प्रति जवाबदेह नहीं हो रहे हैं। लहलादपुर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति काफी चिंताजनक है। अधिकांश शिक्षक अपने विद्यालय में 11 बजे के बाद पहुंचते हैं। वहीं दो बजे से पहले विद्यालय से गायब हो जाते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को संकुल के समन्वयक सरवर अली विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।

मदरसा शिक्षकों पर जमकर बरसी लाठियां, एसएसपी और डीएम हटे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बकाया वेतन देने की मांग करने पर बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं। पटना के गर्दनीबाग इलाके में पुलिसिया लाठीचार्ज में करीब 40 शिक्षक घायल हो गए। इनमें कई शिक्षकों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने पटना लाठीचार्ज की घटना के बाद पटना के डीएम और एसएसपी को हटा दिया है। दूसरी तरफ कई नेताओं और संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।

पूर्ण वेतनमान मिलने तक सरकार को धन्यवाद नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। नियोजित शिक्षकों को सरकार ने जो वेतनमान दिया है वे लोग उसका स्वागत करते हैं। किन्तु जब तक हमें पूर्णरूप से वेतनमान नहीं मिल जाता हम सरकार को धन्यवाद नहीं दे सकते। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी ने पातेपुर हाईसकूल परिसर में संघ एवं घटक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।

फर्जी अनुपस्थिति विवरणी पर मानदेय भुगतान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। प्रशासनिक व्यवस्था एवं सेवा नियमावली को धता बताते हुए एक नियोजित शिक्षिका को बीते 17 माह से फर्जी अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर प्रतिमाह मानदेय का भुगतान खाता में होता रहा है। अंतिम भुगतान जून 2015 तक हुए जिसका आधार प्रतिनियुक्ति विद्यालय के प्रधानाध्यापक की विवरणी को बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि बीआरसी के साठगाठ से प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में ऐसे दर्जनों शिक्षक हैं जिनका कर्तव्य निर्वहन कागजों पर हो रहा है, जिनका मानदेय भुगतान उनके खाते में हस्तातरित कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल नियोजित शिक्षक मामला, करीब 350 शिक्षक बनाये गये अभियुक्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: राज्य  में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल हुए नियोजित शिक्षकों की जांच निगरानी  ब्यूरो कर रहा है. इसमें उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) स्तर पर बहाल करीब 31  हजार शिक्षकों की जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है. अब तक इस मामले में विभिन्न  जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इनमें करीब 350 फर्जी शिक्षकों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि अभी कुछ अहम बिन्दुओं पर  गहनता से जांच चल रही है.

फर्जी शिक्षकों की संख्या पहुंची 94 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। जिले में अब तक 94 फर्जी नियोजित शिक्षकों ने स्वत: नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। इतनी संख्या में शिक्षकों द्वारा त्याग पत्र देने से यह साफ हो गया कि नियोजित शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार बनाकर लोगों ने नौकरी हासिल की है। त्याग पत्र देनेवालों में 89 प्राइमरी व मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक ही शामिल हैं। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की निगरानी विभाग ने जांच तो शुरू की है। लेकिन अभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अब तक शुरू नहीं हो पायी है।

FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले

Popular Posts