उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
सही पाए जाने पर ही जांच का काम शुरू करें। यह भी कहा कि छपाई सहित अन्य किसी भी परिस्थिति में गलत प्रश्नों को उत्तर पुस्तिका की जांच के पूर्व उसे हटा दें। यहां तक कि प्रश्नों के दिए गए उत्तर में विरोधाभास होने पर उसकी सत्यता की जांच कर ही उत्तर पुस्तिका की जांच करें।
क्या था मामला
पिछले 6 मई को न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी की एकलपीठ ने बिहार प्रारंभिक उर्दू एवं बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उर्दू एवं बांग्ला शिक्षकों के 27 हजार पदों पर बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा ली थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने छात्रों से आपत्ति की मांग की। 21 अक्टूबर, 2013 तक करीब 350 आपत्तियां मिलीं।
छात्रों की आपत्ति पर बोर्ड ने प्रथम पेपर के दो एवं द्वितीय पेपर के तीन प्रश्नों को गलत करार दिया और 29 नवंबर, 2013 को परिणाम घोषित कर दिया। छात्र बोर्ड की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने घोषित परिणाम पर विचार करने की गुहार बोर्ड से लगाई।
क्या था मामला
पिछले 6 मई को न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी की एकलपीठ ने बिहार प्रारंभिक उर्दू एवं बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उर्दू एवं बांग्ला शिक्षकों के 27 हजार पदों पर बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा ली थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने छात्रों से आपत्ति की मांग की। 21 अक्टूबर, 2013 तक करीब 350 आपत्तियां मिलीं।
छात्रों की आपत्ति पर बोर्ड ने प्रथम पेपर के दो एवं द्वितीय पेपर के तीन प्रश्नों को गलत करार दिया और 29 नवंबर, 2013 को परिणाम घोषित कर दिया। छात्र बोर्ड की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने घोषित परिणाम पर विचार करने की गुहार बोर्ड से लगाई।
बोर्ड ने पूछे गए सवाल एवं उसके उत्तर की समीक्षा की। उसके बाद उर्दू के नुमाइंदों ने बोर्ड ने के समक्ष जारी परिणाम पर आपत्ति जताई। अंत में बोर्ड ने 17 नवंबर, 2014 को सभी छात्रों को पेपर एक में 13 अंक देकर संशोधित परिणाम घोषित किया।
संशोधित परिणाम से छात्र खुश नहीं हुए। उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर इसे चुनौती दी। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई कर बोर्ड को प्रथम पेपर के 10 प्रश्न तथा द्वितीय पेपर के 13 गलत प्रश्नों को हटाकर दोबारा छात्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रिजल्ट निकालने का आदेश दिया।
एकलपीठ के आदेश के बाद बोर्ड ने सभी गलत प्रश्नों को हटाकर नए सिरे से परिणाम घोषित किया। इसी बीच छात्रों ने आधा दर्जन अपील दायर कर एकलपीठ के फैसले को चुनौती दी। हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गत 23 जुलाई को एकलपीठ के फैसले पर रोक लगा दी। सभी मामलों पर खंडपीठ ने कई दिनों तक बहस सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया, जिसे सोमवार को सुनाया गया।
संशोधित परिणाम से छात्र खुश नहीं हुए। उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर इसे चुनौती दी। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई कर बोर्ड को प्रथम पेपर के 10 प्रश्न तथा द्वितीय पेपर के 13 गलत प्रश्नों को हटाकर दोबारा छात्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रिजल्ट निकालने का आदेश दिया।
एकलपीठ के आदेश के बाद बोर्ड ने सभी गलत प्रश्नों को हटाकर नए सिरे से परिणाम घोषित किया। इसी बीच छात्रों ने आधा दर्जन अपील दायर कर एकलपीठ के फैसले को चुनौती दी। हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गत 23 जुलाई को एकलपीठ के फैसले पर रोक लगा दी। सभी मामलों पर खंडपीठ ने कई दिनों तक बहस सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया, जिसे सोमवार को सुनाया गया।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening