--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

मुख्यमंत्री का रवैया शिक्षक व शिक्षा विरोधी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री का रवैया शिक्षा व शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं है। यही कारण है कि वित्तरहित शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार की जिंदगी कष्टमय बनी हुई है। उक्त बातें मुशहरी प्रखंड के हरिनंदन बालिका उच्च विद्यालय, मनिका के प्रांगण में पदयात्रा शुरू होने के दौरान परमानंद पाठक ने कही। शिक्षक दरोगा राय ने कहा कि राज्य सरकार का राजनीतिक दर्शन दरिद्र है। यदि शिक्षकों की जिंदगी डूबेगी तो सरकार का भी डूबना तय है। सवाल किया कि सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार करना कहां तक उचित है।

शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी योग्यताओं की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और पीएचडी की अनिवार्यता की भी समीक्षा की जाएगी। इस पहलु पर भी विचार किया जाएगा कि क्या बिना नेट एवं पीएचडी के भी योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है या नहीं?

बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। प्रखण्ड के नियोजित शिक्षकों कि बैठक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बिथान में हुई। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा आभार जताया गया।

भाजपा ने किया वादा, शिक्षकों को रिझाने की कोशिश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भाजपा का वादा
नीतीश सरकार की मेहरबानी के दो दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भी नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान हो गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के दबाव और जीतन राम मांझी के निर्णय के कारण नीतीश सरकार शिक्षकों को वेतनमान देने पर राजी हुई. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हमलोग शिक्षकों के मिल रहे वेतनमान में कम-से-कम 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेंगे. टोला सेवक, विकास मित्र के मानदेय में भी बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष करेंगे.

प्रशीक्षित शिक्षकों ने की नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। बेरोजगार प्रशीक्षित शिक्षक संघ के तत्वावधान में 2006 से पूर्व से प्रशीक्षित रतिनाथ झा, असीम नारायण मिश्र, ललित कुमार भगत, कृष्णा देवी, राधा मोहन झा सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित के माध्यम से सीएम से गुहार लगाई है

कहीं साक्ष्य मिटाने के लिए तो नहीं लगाई आग! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) आफिस के प्रोन्नति शाखा में रविवार की सुबह लगी आग में असामाजिक तत्वों ने फर्जी शिक्षकों के साक्ष्य को मिटाने व दस्तावेजों को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए पेट्रोल का सहारा लिया। इसकी पुष्टि घटनास्थल के पास से बरामद प्लास्टिक के तीन पेट्रोल गैलन से हुई है। अगलगी की घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व गोपनीयता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।
विभाग के डीपीओ स्थापना राजदेव राम ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। कौन-कौन से दस्तावेज जले हैं इसकी सूची तैयार की जा रही है।

जिले में अब तक 43 नियोजित शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गया : हाइकोर्ट ने 2006 से अब तक अवैध रूप से नियोजित शिक्षकों को क्षमादान देते हुए स्वेच्छा से इस्तीफा देने का आदेश दिया है. कोर्ट की इस पहल के आलोक में जिले में अब तक 43 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. इनमें 38 प्रारंभिक (प्राथमिक व मिडिल) व पांच माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. कहा गया है कि इन शिक्षकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी. यह जानकारी नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने दी.

मैं तो वही बोलता था जो नीतीश कहते थेः सुशील मोदी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षकों के मसले पर उठे थे सुमो पर सवाल

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार में रहने के दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहे अनुसार ही बयान देते थे। उनके बयान में उनका मत नहीं होता था।

मोदी ने यह बात तब स्वीकारी जब वह बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर शिक्षकों को नया वेतनमान देने की घोषणा कर रहे थे। शनिवार को पार्टी कार्यालय में सुशील मोदी ने भाजपा की सरकार बनने पर नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत वेतन में कम से कम 20 फीसदी के इजाफे का वादा किया।

वो मानते समान, ये नहीं रहे पहचान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दरभंगा। करीब तीस वर्षों से सरकार की बोझ हल्का कर समाज की सेवा में लगे वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षा कर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करने संबंधी राज्य सरकार की घोषणा हवा महल साबित हो चुकी है। इधर नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने की घोषणा पर घोषणा और उधर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के संबंध में सरकार की ऊहापोह की स्थिति ने हतोत्साह की परिस्थिति पैदा कर दी है। वर्षों से पद सृजन, सेवा सामंजन व स्थायी वेतनमान की मांग कर रहे शिक्षा कर्मी अनुदान भी नहीं मिलने से परेशान हैं। सबसे दुखद बात तो यह है कि इनकी जरूरतों की पहचान ही सरकार को नहीं है।

नियोजित शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। वेतनमान मिलने की खुशी में बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ के जिला ईकाई कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यालय में विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय के संघर्ष के बाद उनकी मांगे पुरी हुई है। हालांकि वेतनमान में अभी भी कुछ विसंगतियां है। जिसे संघ दूर करने की पहल होनी चाहिए। उपस्थित सदस्यों ने वेतनमान लागू करने पर बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

7th Pay commission latest news : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

7th Pay commission latest news.
Likely to be submitted on or before 14.8.15.
1. Minimum pay 21000/-
2. No grade pay system and open ended scales.

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ेगी 40 फीसदी सैलेरी! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ेगी 40 फीसदी सैलेरी!
नई दिल्ली । केंद्रीय सरकारी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक पेश हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार की सिफारिशों के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30- 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी
संघ की ओर से 4 अगस्त को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की हठधर्मिता को लेकर अभ्यर्थियों के बीच आक्रोश व्याप्त है।  पटना (एसएनबी)। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से शिक्षक पद पर नियोजन को लेकर आर. ब्लॉक चौराहे पर शुरू अनिश्चितकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 24 वें दिन गर्दनीबाग (बदले गए धरनास्थल) में भी जारी रहा।

नियोजित शिक्षकों पर दलों में शुरू हुई श्रेय लेने की होड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के फैसले पर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। भाजपा नेता नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का श्रेय खुद को और जीतन राम मांझी को दे रहे हैं।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन मद में 200 रुपए प्राइमरी टीचर्स की कटौती हो रही है और राज्य सरकार जमा नहीं कर पा रही है।

वेतनमान में करेंगे 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


शिक्षकों को रिझाने की कवायद, मोदी बोले
भाजपा के प्रेशर व जीतनराम मांझी के फैसले के कारण वेतनमान देने को बाध्य हुई सरकार
शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा होगी 62 वर्ष
पटना : नीतीश सरकार की मेहरबानी के दो दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भी नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान हो गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के दबाव और जीतन राम मांझी के निर्णय के कारण नीतीश सरकार शिक्षकों को वेतनमान देने पर राजी हुई.

सुमों ने नियोजित शिक्षकों पर डाला डोरा कहा वेतन बढ़ायेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना, पलपल इंडिया ब्यूरो.  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान देंगे और उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. यही नहीं शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाएगा. वे पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए दो वेतनमान होगा. प्राइमरी और सेकेंड्री के लिए अलग-अलग वेतनमान. उन्होंने दावा किया कि नई संरचना में वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि होगी.

आग लगने से शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े की फाइलें जली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद बिहार सासाराम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आग लग जाने से शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े से संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि फर्जी शिक्षकों से संबंधित दस्तावेज और महत्वपूर्ण कागजात डीईओ कार्यालय के स्थापना  विभाग में थे. वहीं लोगों ने जब देखा कि डीईओ कार्यालय से आग का धुंआ निकल रहा है, तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद माडल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया.

शिक्षकों का नियोजन करे सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद। स्थानीय प्रखंड परिसर में शनिवार को बंगला व उर्दू उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियो की बैठक अरशद समशी की अध्यक्षता में हुयी। मौके पर सरकार पर बंगला एवं उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने शीघ्र नियोजन की मांग की । वक्ताओं ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन्हें भी नियुक्ति पत्र देने में विलंब किया जा रहा है।

निगरानी की जांच में खुल रहे चौंकानेवाले राज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


गोपालगंज : शिक्षा विभाग में सक्रिय माफियाओं ने टीइटी का फर्जी परीक्षाफल तैयार कर उसके अनुरूप पंचायतों में नियोजन भी करा लिया. निगरानी की जांच में कई चौंकानेवाली बातें सामने आयी हैं. 
फर्जी टीइटी को आधार बना कर शिक्षकों का नियोजन करा लिया गया. अब जांच में मामला खुलने लगा है. पंचदेवरी के बीइओ अरविंद कुमार ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र कुमार चौबे तथा मंगहा-मुजहा में कार्यरत वंदना राय का तत्काल प्रभाव से चयन रद्द करने का आदेश दिया है. दोनों शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग के एक बाबू ने दबाव बनाया था.

25 हजार शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से पाई नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार में 'डर के मारे' तीन हजार शिक्षकों ने दे दिया इस्तीफा
बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार द्वारा हाइकोर्ट को दी गई सूचना के अनुसार तीन हजार और प्राइमरी शिक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा 353 और शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सरकार ने कोर्ट को बताया कि इनमें से 1660 के करीब शिक्षकों ने आम माफी के तहत नौकरी से इस्तीफा दिया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ललित किशोर ने पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्रा की बेंच को यह जानकारी दी।

Popular Posts