--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

इस्तीफा नहीं देनेवाले फर्जी शिक्षक जायेंगे जेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद (नगर) : फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षक बने लोग स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दें. हाइकोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्यागपत्र देनेवालों पर कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि त्यागपत्र के दिन तक का वेतन दिया जायेगा. समय सीमा के अंदर त्याग पत्र नहीं देनेवाले फर्जी शिक्षकों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.
उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना उपेंद्र सिंह ने बीइओ की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को नियोजित शिक्षकों से संबंधित फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए राज्य स्तर पर सभी डीपीओ स्थापना की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें निगरानी विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में राम लाल उच्च विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक शिवनाथ चौधरी के विरुद्ध बुधवार को अररिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने दर्ज कराई है। निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें अररिया में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच करने की जिम्मेदारी मिली है। वर्ष 2014 में उक्त शिक्षक के विरुद्ध उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई थी।

कटिहार में अब तक 49 फर्जी शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच से धोखाधड़ी कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। अब 29 जुलाई तक इस्तीफा देने की स्थिति में कार्रवाई से बरी किये जाने संबंधी रियायत से ऐसे शिक्षकों को राहत मिली है। साथ ही ऐसे शिक्षक ताबड़तोड़ इस्तीफा दे रहे हैं। जिले में अबतक इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या 49 तक पहुंच गयी है। उच्चतर माध्यमिक के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच भी शुरु हो गयी है। जिले में दो माध्यमिक शिक्षकों ने भी अबतक अपना त्यागपत्र नियोजन इकाई को सौंप दिया है।

पटना हाई कोर्ट ने तीन हजार शिक्षकों को दी राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। पटना हाई कोर्ट ने तीन हजार वैसे शिक्षकों को राहत दे दी, जो दक्षता परीक्षा दो बार फेल हो चुके हैं।
मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए राज्य सरकार नियमावली ला रही है।
इस पर खंडपीठ ने कहा कि तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए। यह लाभ उन शिक्षकों को भी दिया जाएगा, जो हाई कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल नहीं कर पाए हैं।

विधान पार्षद ने कुलपति से मांगा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय की दिन-पर-दिन गिर रही व्यवस्था से नाराज विधान पार्षद केदार पांडे ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की हैं. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री पांडे ने कहा कि कुलपति को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. 

मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने गत आठ जुलाई को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. दोनों स्कूलों में तरह-तरह की गड़बड़ी सामने आयी थी. कुछ गड़बड़ी के लिए बीडीओ ने बीइओ को दोषी मान उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ को यह बताने को कहा गया है कि डीइओ के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया और पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति मध्य विद्यालय में कैसे कर दी गयी. बीडीओ ने बीइओ से अन्य कई सवालों का जवाब मांगा है.

नियोजित शिक्षकों को मेडिकल के साथ एचआरए भी मिलेगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: राज्य के 3.51 लाख नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान, ग्रेड पे के साथ-साथ मेडिकल और हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) मिलना तय हो गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अपनी अनुशंसा में इसका प्रावधान करने जा रही है. नियोजित समेत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघों के साथ वार्ता के बाद कमेटी ने इसका निर्णय लिया है. शिक्षकों को 200 रुपये प्रति महीने मेडिकल एलाउंस और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 10-20 प्रतिशत हाउस रेंट एलाउंस मिल सकेगा.

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति
पटना. नियोजित ट्रेंड शिक्षकों को अब 16 हजार के आस-पास वेतन मिलेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 5200-20200 वेतनमान, 2000-2800 ग्रेड, 113 फीसदी महंगाई भत्ता के साथ-साथ मेडिकल और एचआरए देने पर भी सहमत जताई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नियोजित शिक्षकों को मेडिकल और एचआरए की सुविधा देने पर 500 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त खर्च होंगे।

वेतनमान की घोषणा में विलंब से नियोजितों में बढ़ा आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान । नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन के बदले वेतनमान देने की घोषणा में विलंब से आक्रोश बढ़ रह है। नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संगठन आगे आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने 1 जुलाई से वेतनमान लागू किए जाने की शर्त पर अपनी हड़ताल स्थगित की थी। लेकिन अब तक इसकी घोषणा सरकार ने नहीं की है। इससे इनमें असंतोष व्याप्त है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि वेतनमान की घोषणा में विलंब क्यों हो रहा है यह समझ से परे है।

प्रखंड में एक भी फर्जी शिक्षक नहीं! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। सिकटी प्रखंड से एक भी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र नहीं दिया जबकि अन्य प्रखंडों में कई शिक्षक का फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन हुआ था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपना-अपना त्याग पत्र विभाग को सौंप रहा है। वहीं सिकटी में एक भी नियोजित शिक्षक द्वारा अपना त्याग पत्र नहीं दिये जाने से यहां पर अब चर्चा होने लगी है कि सिकटी में एक भी शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन नहीं किया है।

डीइओ से मिले शिक्षक संघ के नेता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पदाधिकारियों से जिले के नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि पूर्व से बकाया भुगतान, पूर्व से संव‌र्द्धन प्राप्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र शुरू कराना, नियमावली 2012 के अनुसार स्नातक शिक्षक में प्रोन्नति व मार्च 2015 में समाप्त संव‌र्द्धन प्राप्त शिक्षकों का मूल्यांकन कराकर प्रमाण पत्र का वितरण कराने पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लसीसराय। हलसी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में प्रखंड नियोजन इकाई के अध्यक्ष होने के नाते प्रमुख से हस्ताक्षर नहीं करवाया गया है। तथा बीईओ से मेधा सूची की जानकारी मांगे जाने पर टालमटोल किया जा रहा है।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी 
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आर ब्लॉक चौराहे पर जारी अनिश्ििचतकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि भाकपा (माले) की ओर से 21 जुलाई को आहूत बिहार बंद का वह समर्थन करेंगे एवं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल उग्र आक्रोश मार्च निकालेंगे।

सिस्टम का मारा, एक गुरुजी बेचारा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। यह एक शिक्षक की ऐसी पीड़ा है, जो व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है। पिछले 32 माह से अपना मानदेय मुखिया द्वारा रोके जाने को लेकर पीड़ित शिक्षक हर दर पर आवेदन देते फिर रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। फलाफल आज उसका परिवार भीषण आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।

नियोजन की प्रक्रिया के लिए कब तक चलेगा आंदोलन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

- दसवें दिन भी जारी रहा टीईटी पास आउट कैंडीडेट्स का उपवास
- टीचर्स ने कहा, डिमांड पूरा नहीं हुआ तो और तेज होगा आंदोलन
PATNA : टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का उपवास दसवें दिन भी जारी रहा. टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकल पा रहा रहा है. राज्य सरकार या आंदोलन कर रहे टीचर्स के पास इस बारे में काई ठोस जानकारी भी नहीं है कि कितने कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हो पाया है. आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठन के अनुसार स्टेट में करीब एक लाख कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हुआ है.

एक ही प्रमाणपत्र पर तीन जिलों में नियुक्त हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी : एक ही प्रमाण पत्र पर एक साथ विभिन्न जिले में शिक्षकों के पदस्थापना का मामला सामने आया है. मजे की बात यह है कि पूर्वी चंपारण में पदस्थापित तीन शिक्षक पूर्वी चंपारण के अलावा नवादा, रोहतास व शिवहर जिले में भी पदस्थापित हैं. निगरानी जांच में मामला उजागर होने के बाद इन शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है़

फर्जी शिक्षक प्रकरण: कई इकाई की संचिका गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन इकाई की संचिका गायब है। चर्चा है कि गायब संचिका मामले में गड़बड़ी हो सकती है। वैसे न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के पाच शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। लेकिन आज भी इस प्रखंड में कई दर्जन शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है। वहीं कई शिक्षकों ने का कहना है कि जो होगा देखा जायेगा।

29 जुलाई तक इस्तीफा दे सकेंगे नियोजित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार ने इस्तीफा देने का एक और मौका दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जो शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्त हैं उन्हें 29 जुलाई तक इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया है.

दक्षता परीक्षा में दो बार फेल शिक्षकों को राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। बिहार में हाई कोर्ट ने तीन हजार ऐसे शिक्षकों को राहत दे दी, जो दक्षता परीक्षा दो बार फेल हो चुके हैं। मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए राज्य सरकार नियमावली ला रही है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए।

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को ले गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया। धरना के माध्यम से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने की मांग की गई। धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Popular Posts