--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

विभाग की एक नजर इधर भी, अब भी कई फर्जी शक्षिक कर रहे है नौकरी

बांका : कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई ऐसे शिक्षक है जो अपने पद पर बने है. प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद भी अब तक अपने पद पर आसीन है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने जाली प्रमाण पत्र व साक्ष्य के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.

शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov

प्रिय नियोजित शिक्षक एवम् tet-stet सफल अभ्यर्थी साथियो
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन

एक साथ होगा वेतन निर्धारण व भुगतान

रोहतास। शिक्षकों को वेतन निर्धारण व भुगतान के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। विभाग ने जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को 30 अक्टूबर से कैंप कर दो दिनों में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। कैंप में वेतन निर्धारण व भुगतान का कार्य अब एक साथ होगा। निदेशक प्रशासन राजेंद्र राम ने आदेश निर्गत कर नोडल पदाधिकारी को वेतन निर्धारण व भुगतान में आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वेतन भुगतान के उपरांत डीसी व उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा कराएं।

नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान शीघ्र

पटना | राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए नए वेतनमान निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संबंध में चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में शिक्षकों को वेतन भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया और किशनगंज जिले में नियोजित शिक्षकों को नया वेतन

10 नवंबर तक करें वेतन भुगतान

औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक शुक्रवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें सेवा पुस्तिका का एक प्रति शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया था.

नियोजित शिक्षकों की दीपावली भी रहेगी फीकी

वैशाली। दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है। लोग पूरे उत्साह के साथ अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गये हैं। लेकिन जिले के नियोजित शिक्षकों के चेहरों पर त्योहार की खुशी नहीं झलक रही है। उनके चेहरे पर त्योहार की खुशी की जगह ¨चता की लकीरें ज्यादा दिख रही है। कारण पिछले तीन माह से वेतनमान का न मिलना। विभागीय निर्देश के बावजूद वेतन न मिलने से दुर्गा पूजा का त्योहार इनके लिए फीका ही रहा।

दीपावली से पूर्व भुगतान करने का आदेश

जमुई। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक के सभीे शिक्षकों को अभियान चलाकर दीपावली से पूर्व बकाया वेतन का भुगतान करने का आदेश डीईओ को दिया है। प्रधान सचिव ने रविवार को भी कार्यालय खुला रखकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल ने बताया कि
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने

हर ओर त्योहारों की धूम, शिक्षकों के घर छायी मायूसी

वैशाली। विगत चार माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि दशहरा एवं मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत जाने के बावजूद आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अब दीपावली एवं छठ जैसे महापर्व भी गिनती के महज दस से पंद्रह दिन के बाद है। लेकिन आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण शिक्षकों में रोष व आक्रोश देखा जा रहा है।

वेतन निर्धारण में देरी पर अनशन आज से

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ तीन नवंबर से आमरण अनशन करेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर वेतन निर्धारण में देरी कर रहे हैं। इसी वजह से दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। जबकि सरकार ने इसके लिए निर्देश दिया था। संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी ने बताया कि वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रहेगा।

नियोजित शिक्षकों को नए वेतन का भुगतान शुरू

दरभंगा। नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत राशि का भुगतान शुरू हो गया है। अब तक 5 हजार से अधिक पंचायत और प्रखंड शिक्षकों का वेतन निर्धारण उनके प्रपत्र के अनुसार कर दिया गया है। डीईओ दीप नारायण यादव ने अब वेतन निर्धारण के लिए सेवा पुस्तिका की शर्त भी हटा ली है और कहा है कि जिनकी सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हो सका है वे केवल वेतन निर्धारण प्रपत्र ही सर्मिपत कर दें।

दीपावली पूर्व मिलेगा नियोजित शिक्षकों को वेतन

वैशाली। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की हुई वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान दीपावली के पूर्व हो जाने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी यह माना कि संबंधित पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण ही वेतन भुगतान में विलंब हुआ है।

बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में

राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। सरकार ने एनसीटीई को छह वर्षों में रिक्तियों की सूची भेजी थी, पर इसके हिसाब से शिक्षकों का नियोजन नहीं किया गया। 

शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित

अरवल। सदर प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय उमैराबाद में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अक्सर पढ़ाई बाधित रहने के कारण छात्र-छात्राओं को ट़्यूशन व कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। विद्यालय में माध्यमिक शिक्षकों 19 पद सृजित है। वर्तमान में प्रधानाध्यापक सहित मात्र आठ ही शिक्षक पदस्थापित हैं।

शिक्षक वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा डीईओ को नोटिस

पटना. शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा के डीईओ दीप नारायण सिंह को नोटिस जारि किया है। विभाग ने कहा है कि शिक्षकों के द्वारा यह लगातार शिकायत आ रही है कि उनके वेतन निर्धिरण में उनसे पैसे की मांग की जा रही है।शिक्षकों की इस आरोप पर आप अपना पक्ष रखें। विभाग ने सभी जिलों को कहा है कि नये वेतनमान के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण की कार्य जल्द पूरा करें। ताकि दिवाली के पहले सभी नियोजित शिक्षकों को नया वेतन निश्चित रूप से मिल जाय।

प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी

नालंदा। बिहारशरीफ के प्लस टू, उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच पूरी हो चुकी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत तक शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीईओ योगेश चन्द्र ने बताया कि निगरानी द्वारा जानकारी मिली है कि प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच पूरी कर ली गयी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। चुनाव के बाद निगरानी द्वारा सूची मिलने के बाद फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में

पटना। युवा रिपोर्टर राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच , बीस के बाद बीईओ पर एफआईआर

बक्सर । फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच कर रही निगरानी को नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि, इसके लिए विभाग ने सभी बीईओ को बीस अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसे में बीस के बाद उन पर कार्रवाई होना तय है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि अभी तक किसी नियोजन इकाई से फोल्डर उपलब्ध नहीं हुआ है।

वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक

वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक
जिले में वर्ष 2006 से अबतक प्रारंभिक स्तरीय 15 हजार 400 शिक्षकों का नियोजन हुआ है। इनमें से करीब एक हजार शिक्षकों ने अबतक अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। हालांकि विभागीय स्तर पर त्याग पत्र सौंपन वाले प्रारंभिक स्तरीय शिक्षकों की संख्या अलग करने में विभाग जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में प्रारंभिक स्तरीय करीब 14 हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं।

दस प्रखंडों ने उपलब्ध कराए प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र

मोतिहारी । नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत शनिवार तक जिले के कुल 27 में से दस प्रखंडों से शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जिला मुख्यालय में जमा करा दिया गया है। इन प्रखंडों में मोतिहारी, सुगौली, छौड़ादानों, पहाड़पुर, फेनहारा, पीपराकोठी, हरसिद्धि, केसरिया, चकिया व रामगढ़वा शामिल है।

विभाग के खजाने में रखा रहा पैसा, शक्षिकों की जेब खाली

मुजफ्फरपुर:  बिहार शिक्षा परियोजना राज्य कार्यालय से शिक्षकों के वेतन के लिए जिले को आवंटित 34 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के खजाने की शोभा बढ़ा रहे हैं, दशहरा जैसे प्रमुख पर्व पर भी शिक्षकों की जेब खाली ही है. महीनों से वेतन भुगतान की आस में बैठे शिक्षकों को दुर्गा पूजा में वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विभागीय पेच में पूरा मामला ही उलझ कर रह गया है. 

Popular Posts