Random-Post

बिहार TET की परीक्षा तिथि में दूसरी बार बदलाव, अब 01 जुलाई को होगी परीक्षा

पटना [जागरण]। बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में दूसरी बार बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, फिर 29 जून को गुरुवार को होने वाली थी। जो अब 01 जुलाई को होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 01 जुलाई 2017 को किया जायेगा।

टीइटी की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 29 जून 2017 को किया जाना था, लेकिन उस दिन गुरुवार का दिन होने के अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसलिए परीक्षा को रविवार को कर दिया गया।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ टीचर ट्रेंड को ही आवेदन करने का मौका दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आईडी लेकर आना है।

Recent Articles