Random-Post

सरकार के खिलाफ शिक्षक करेंगे आंदोलन

 औरंगाबाद। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। आंदोलन की रणनीति को लेकर शिक्षकों ने बैठक की। अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, जिला संयोजक संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण शिक्षा विभाग की स्थिति बदहाल है। अप्रैल 2016 से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।
वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक बेचैन हैं। जुलाई 2015 में उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर सेवा शर्त को तीन माह में पूरा करने का निर्णय लिया गया था परंतु अब तक सेवा शर्त नहीं बनाया गया। समस्याओं के झंझावत में शिक्षक फंसे हैं परंतु उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। 25 जून को सभी प्रखंड मुख्यालय, 2 जुलाई को जिला मुख्यालय एवं 23 जुलाई को प्रमंडल मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया है। शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मानसून सत्र के दौरान शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे।
प्रवरण वेतनमान देने की मांग

औरंगाबाद : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का शिष्टमंडल गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। शिक्षकों ने प्रवरण वेतनमान देने में हो रही अनावश्यक विलंब पर एतराज जताया। कहा कि प्रगति धीमी है। 15 जुलाई तक सूची का प्रकाशन नहीं किया गया तो हम सभी शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। शिष्टमंडल में शिक्षक नेता सुरेश प्रसाद सिंह, बली गहलौत, छेदी बैठा, सुमित्रा नंदन पंथ, रंगबहादुर सिंह, अर्जुन भगत एवं राजेंद्र सिंह शामिल थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles