Random-Post

इंटर टॉपर्स मामला : बच्चा राय के घर पर छापा

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर छापेमारी की. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छापेमारी कर 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और एक लाख रुपये बरामद किये हैं.

एसआईटी की जांच में शामिल पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि बच्चा के कीरतपुर स्थित घर पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान बच्चा के घर की तलाशी के क्रम में 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और एक लाख रुपये बरामद किये गये. छापेमारी लगभग चार घंटे तक चली.
उल्लेखनीय है कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में छह जून को मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.


प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छह दिनों तक बच्चा भूमिगत रहा और एसआईटी की दबिश को देखते हुए उसने नाटकीय ढ़ंग से विशुनदेव राय कॉलेज के निकट आत्मसमर्पण किया था. 
इसी मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक ऊषा सिन्हा के खिलाफ कल ही पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. दोनों पति-पत्नी एक साथ फरार हैं.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles