--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

24 जिलों के 7625 शिक्षकों का वेतन रोका , 8,950 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण , 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लेने का बोर्ड का दावा

24 जिलों के 7625 शिक्षकों का वेतन रोका
26 जिलों के 8,950 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लेने का बोर्ड का दावा

पटना । इंटर व मैटिक परीक्षा के मूल्यांकन में बाधा पहुंचाने के आरोप में 24 जिलों के 7,625 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। वहीं, 26 जिलों के 8,950 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। इसका प्रभाव मूल्यांकन कार्य में देखने को मिल रहा है। 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 1उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले या अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण, वेतन कटौती, सेवा में टूट के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। स्पष्टीकरण का जवाब निर्धारित समय में नहीं देने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटना जिले के 40 शिक्षकों सहित छह जिलों के 776 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें गोपालगंज के सात, जमुई के 712, जहानाबाद के दो, किशनगंज के 10 और नालंदा के पांच शिक्षक शामिल हैं। गोपालगंज में केंद्र पर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में दो शिक्षकों को जेल भेजा गया। मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने पर पटना जिले के 350 शिक्षकों का वेतन रोका गया। इसी तरह मुजफ्फरपुर के 100, नालंदा के 912, रोहतास के 1026, सहरसा के 440, समस्तीपुर के 100, शिवहर के 93, सुपौल के 250 शिक्षकों का वेतन और इतने से ही स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं दरभंगा के 432 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();