वघर : जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर द्वारा अंतरराज्यीय पारस्परिक स्थानांतरण
की संपुष्टी करते तीन सहायक शिक्षकों का पदस्थापन सारठ प्रखंड के अलग-अलग
स्कूलों में कर दिया गया है.
सहायक शिक्षक विष्णु दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय सिकटिया सारठ, सहायक शिक्षक बच्चु दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय गोविंदपुर सारठ एवं सुबोध कुमार दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय करमा सारठ किया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के आदेशानुसार योगदान स्वीकार करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर के यहां भेजा गया था. जिला शिक्षा स्थापना समिति देवघर के निर्णयानुसार शिक्षकों को चिह्नित विद्यालय में पदस्थापित किया गया.
सहायक शिक्षक विष्णु दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय सिकटिया सारठ, सहायक शिक्षक बच्चु दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय गोविंदपुर सारठ एवं सुबोध कुमार दास का पदस्थापन मध्य विद्यालय करमा सारठ किया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के आदेशानुसार योगदान स्वीकार करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर के यहां भेजा गया था. जिला शिक्षा स्थापना समिति देवघर के निर्णयानुसार शिक्षकों को चिह्नित विद्यालय में पदस्थापित किया गया.
- शिक्षामंत्री का घेराव करेंगे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
- शिक्षा विभाग के आधा दर्जन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
- समान काम समान वेतन लागू कराने को लेकर शिक्षक करेंगे 27 से विधानसभा घेराव
- हुंकार भरेंगे शिक्षक बैठक . 12 फरवरी से शुरू करेंगे अभियान
- सरकार नियोजन जैसे कलंक से शिक्षकों को दे मुक्ति
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा