नवादा सदर :
बिहार के नवादा सदर में मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के
पछियाडीह मुसहरी टोला में 10वीं में पढ़ने वाली एक महादलित छात्रा के साथ
गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है, वहीं आरोपित फरार है और
मामले को दबने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है.
फिर भी पीड़ित छात्रा द्वारा आरोपित युवक
के खिलाफ महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. महिला थाना प्रभारी
सुषमा कुमारी ने बताया कि पछियाडीह से एक व्यक्ति अपनी पुत्री के साथ गांव
के ही 17 वर्षीय राजेश कुमार द्वारा दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की है.
छात्रा जब शौच से लौट रही थी उसी दौरान राजेश ने रास्ते में ही रोक कर
दुष्कर्म किया. घटना की शिकायत के बाद छात्रा का सदर अस्पताल में मेडिकल
जांच करायी गयी है.
मेडिकल के बाद न्यायालय में पीड़ित
छात्रा का बयान कलमबंद किया गया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपित
राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पता चला है कि
आरोपित युवक के परिजनों द्वारा मुकदमा नहीं करने को लेकर पीड़ित छात्रा के
परिजनों पर दवाब बनाया जा रहा है. स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना
पहले भी नवादा इस्लामनगर में आया था, जहां एक स्कूल के शिक्षक द्वारा
दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. उस घटना के आरोपित शिक्षक
की तत्काल गिरफ्तारी हो गयी थी, लेकिन महादलित छात्रा के साथ दुष्कर्म करने
वाले राजेश कुमार की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC