भागलपुर, वरीय संवाददाता छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब उन्हें हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए भागलपुर में ही 26 हाई स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है।
जिले में 26 नए हाईस्कूल खुलेंगे। मध्यविद्यालयों से उत्क्रमित होकर ये हाईस्कूल बनाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। वैसे ही मध्यविद्यालयों का उत्क्रमण किया जाएगा जो स्कूल एक एकड़ जमीन में बने हों।
जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि अभी 71 उत्क्रमित हाईस्कूल चल रहे हैं। 2013 में 130 मध्यविद्यालयों के उत्क्रमण का प्रस्ताव गया था लेकिन उस समय एक एकड़ वाले मध्यविद्यालय नहीं मिले। इसलिए वह ठंडे बस्ते में चला गया। इस साल फिर से स्कूलों के उत्क्रमण का निर्देश मुख्यालय में हुई बैठक में मिला है।
पटना में हुई बैठक में मध्यविद्यालयों को चयनित करने को कहा गया है जिसे उत्क्रमित किया जा सके। इसके लिए एक एकड़ जमीन वाले मध्यविद्यालय के अलावा उन स्कूलों का चयन करना है जिसके आगे भी मैदान हो और जहां पांच किलोमीटर तक दूसरा कोई हाईस्कूल नहीं हो। डीईओ ने बताया कि यह स्कूल हर प्रखंडों में खोले जाएंगे। कहीं इसकी संख्या एक होगी तो कहीं दो या तीन।
स्कूलों का उत्क्रमण एक समिति करती है जिसमें डीडीसी और डीईओ सदस्य होते हैं। डीईओ के अनुसार डीडीसी को भी स्कूलों के उत्क्रमण की जानकारी दे दी गई है। जल्द ही इस बारे में बैठक कर स्कूलों को चिह्नित करने का काम किया जाएगा। सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से मानक पर खरे उतरने वाले स्कूलों की सूची भेजने का निर्देश भी भेजा जा चुका है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिले में 26 नए हाईस्कूल खुलेंगे। मध्यविद्यालयों से उत्क्रमित होकर ये हाईस्कूल बनाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। वैसे ही मध्यविद्यालयों का उत्क्रमण किया जाएगा जो स्कूल एक एकड़ जमीन में बने हों।
जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि अभी 71 उत्क्रमित हाईस्कूल चल रहे हैं। 2013 में 130 मध्यविद्यालयों के उत्क्रमण का प्रस्ताव गया था लेकिन उस समय एक एकड़ वाले मध्यविद्यालय नहीं मिले। इसलिए वह ठंडे बस्ते में चला गया। इस साल फिर से स्कूलों के उत्क्रमण का निर्देश मुख्यालय में हुई बैठक में मिला है।
पटना में हुई बैठक में मध्यविद्यालयों को चयनित करने को कहा गया है जिसे उत्क्रमित किया जा सके। इसके लिए एक एकड़ जमीन वाले मध्यविद्यालय के अलावा उन स्कूलों का चयन करना है जिसके आगे भी मैदान हो और जहां पांच किलोमीटर तक दूसरा कोई हाईस्कूल नहीं हो। डीईओ ने बताया कि यह स्कूल हर प्रखंडों में खोले जाएंगे। कहीं इसकी संख्या एक होगी तो कहीं दो या तीन।
स्कूलों का उत्क्रमण एक समिति करती है जिसमें डीडीसी और डीईओ सदस्य होते हैं। डीईओ के अनुसार डीडीसी को भी स्कूलों के उत्क्रमण की जानकारी दे दी गई है। जल्द ही इस बारे में बैठक कर स्कूलों को चिह्नित करने का काम किया जाएगा। सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से मानक पर खरे उतरने वाले स्कूलों की सूची भेजने का निर्देश भी भेजा जा चुका है।