Advertisement

पटना के 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी, 210 पर प्राथमिकी दर्ज

पटना जिले में पहले चरण की निगरानी जांच में 16 नियोजित शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई है। वर्तमान में ये सभी जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इनमें 15 प्रारंभिक शिक्षकों की टीईटी और एक उच्च विद्यालय के शिक्षक की बीएड डिग्री फर्जी है।

इन सभी को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने व वेतन लौटाने का आदेश दिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की डिग्री की निगरानी जांच हो रही है। 2003 से अब तक 12 हजार 258 नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की डिग्री की जांच की जा रही है। 16 फर्जी शिक्षकों में से 15 का टीईटी और एक के बीएड का प्रमाणपत्र जाली पाया गया है। निगरानी विभाग की ओर से प्रमाणपत्रों के जांच की प्रक्रिया जारी है। कुछ पर प्राथमिकी दर्ज, जांच जारीजिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने पर 210 ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शेष नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की की जा रही है। लगभग 334 में 210 पर एफआईआर हो चुकी है। इनके नाम हैंनाम स्कूलवीरेन्द्र प्रसाद मध्य विद्यालय मोसिमपुरसुनील कुमार मध्य विद्यालय फतेहपुर, बेलछीअमित राज मध्य विद्यालय कटरा घोसखरीरोशन परवीन मध्य विद्यालय कुरथौलसुरन्द्र कुमार यादव मध्य विद्यालय खड़िहा फुलवारीशरीफशैलेन्द्र कु. प्रभाकर मध्य विद्यालय अहियापुर, बिहटाराजकुमार मध्य विद्यालय पैनालसुभाष चौहान पवित्रीर कन्या मध्य विद्यालय सिमरीविजय कुमार मध्य विद्यालय श्री रामपुरकामिनी कुमारी मध्य विद्यालय नेउरावाल्मीकि कुमार मध्य विद्यालय मुस्तफापुरमोहन कुमार राय मध्य विद्यालय श्री रामपुरशशि कुमार उज्ज्वल मध्य विद्यालय बकपुर बिहटाप्रीति कुमारी मध्य विद्यालय सहर रामपुर नौबतपुरअनिता कुमारी मध्य विद्यालय मसौढ़ीराजेश्वर राय राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटीकोट:इन सभी को तत्काल सेवा से हटाने व वेतन रिकवरी के लिए संबंधित नियोजन ईकाई को पत्र भेजा जा चुका है। कुछ को सेवा से मुक्त किया गया है और कुछ को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच लगातार चल रही है। - महेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates