Advertisement

शिक्षक प्रतिनियुक्ति का करेंगे बहिष्कार, 28 सितंबर को धरना

मुंगेर  : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को पोलो मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. बैठक में बीए-बीएससी की प्रोन्नति एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर गहन चर्चा हुई.
शिक्षकों ने किसी भी प्रतिनियुक्ति का बहिष्कार करने का निर्णय लिया तथा अपनी मांगों को लेकर 28 सितंबर को धरना देने का फैसला किया. बैठक में कहा गया कि बीए-बीएसी की प्रोन्नति में बार-बार बैठक कर तिथि निर्धारित की जाती है.
लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शिक्षकों को सिर्फ गुमराह करने का प्रयास कर रहे. विभाग के पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ 28 सितंबर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. अगर इस अवधि में प्रोन्नति नहीं दिया जाता है तो यहां भी भागलपुर वाली स्थिति पैदा की जा सकती है. बैठक में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियों को रद्द करने के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश का शिक्षकों ने स्वागत किया.

बैठक में प्रधानाध्यापक को ससमय प्रोन्नति व पदस्थापन, नियोजित एवं उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगातान करने का मुद्दा उठाया गया. मौके पर मनोज कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, ज्योतिचंद पासवान, सुबोध कुमार निराला, मसूद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates