Advertisement

जिले में अवैध ढंग से चल रहे 182 निजी विद्यालय

डुमरा : जिले में 360 प्राइवेट स्कूल का संचालन हो रहा है. दिलचस्प यह कि 360 में मात्र 169 प्राइवेट स्कूल को प्रस्विकृति मिली है. 9 प्राइवेट स्कूल का कार्य प्रक्रियाधीन है. शेष 182 प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने प्रस्विकृति के लिए आवेदन तो दिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इनके आवेदन में आपत्ति लगा दिया.

विभाग ने आपत्ति का निष्पादन कर संबंधित विद्यालयों को अभिलेख के साथ कागजात जमा करने का निर्देश दिया. विडंबना है कि आदेश के 9 माह व्यतीत हो जाने के बाद अब तक किसी विद्यालय ने प्रस्वीकृति का आवेदन नहीं दिया.
कहां कितने विद्यालय. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ प्रेमचंद्र ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर बताया है कि जिले में 360 प्राइवेट स्कूलों में 182 आवेदन अस्वीकृत कर दिया है. 
प्रखंड प्रस्वीकृत अस्वीकृत                    
डुमरा  92 47
सोनबरसा  10 24
सुरसंड 8 8
रीगा 6 9
पुपरी 7 14
परिहार 9  9
बथनाहा 1 4
चोरौत  4 0
बाजपट्टी 0 0
नानपुर 4 12
बोखरा 0 6
रून्नीसैदपुर  11 18
बेलसंड 3 4
परसौनी 0 0
मेजरगंज  0 0
सुप्पी  1 1

बैरगनिया   8 10
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates