Advertisement

68 शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

मधेपुरा । लंबे समय से विवादों में रहे प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति के मामले में प्रोन्नति समिति ने विराम लगाते हुए 68 शिक्षकों की प्रान्नति का रास्ता प्रशस्त कर दिया। जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में जहां 68 शिक्षकों की प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लगा दी।
वहीं 18 शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र का साक्ष्य नहीं देने के कारण पुन: साक्ष्य हेतु समय दिया गया है। मालूम हो कि जिला में कुल 274 प्रारंभिक शिक्षकों के प्रोन्नति होना है। प्रथम चरण में 173 शिक्षकों के प्रोन्नति पर समिति ने मुहर लगाई थी। शेष 86 शिक्षकों के लिए दो बार बैठक निश्चित होने के बावजूद नहीं हो पाई थी।
लेकिन विगत दिनों प्रोन्नति संघर्ष समिति के घेराव के बाद विभाग आनन फानन में बैठक कर इस पर मुहर लगाई। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन मंडल ने बताया कि चूंकि प्रोन्नति समिति में प्रशासनिक स्तर के भी दो पदाधिकारी है। इसके कारण बैठक टल गई।
----------------------
अब पदस्थापना को ले हवा गर्म :

प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति का मामला लगभग समाप्ति के बाद पदस्थापन को लेकर माहौल गर्म हो गया है। मालूम हो कि पदस्थापन को लेकर पहले ही जिलाधिकारी ने लॉटरी सिस्टम की बात कहकर मामला को संवेदनशील बना दिया है। कई शिक्षक मनमाफिक पो¨स्टग को लेकर लाटरी सिस्टम की जगह मैनेज सिस्टम की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षकों का स्पष्ट कहना है कि विभाग जहां भी पो¨स्टग देगा वहां जाएंगे। स्थिति यह है कि पो¨स्टग का मामला इतना गर्म है कि कई शिक्षक विभाग में चहलकदमी तेज कर दी है। इस बाबत डीईओ ने कहा कि पदस्थापना को लेकर जिलाधिकारी का निर्णय ही अंतिम होगा। वैसे भी पो¨स्टग के लिए बिहार प्रारंभिक शिक्षका प्रोन्नति नियमावली 2011 में स्पष्ट कोई निर्देश नहीं है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates