Advertisement

Chapra: मांगों पर सहमति, पांचवें दिन शिक्षकों ने तोड़ा अनशन

मांगों पर सहमति बनने के बाद डीईओ कार्यालय के सामने पांच दिनों से चल रहा शिक्षक नेताओं व शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में डीईओ कार्यालय में करीब दो घंटे तक लंबी बैठक चली । इसमें प्रशासनिक व शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा अनशन तोड़वाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली जिप अध्यक्षा के साथ छपरा व मढ़ौरा विधायक भी शामिल हुए।

अनशनकारियों के साथ पदाधिकारियों की चल रही बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी मोबाइल पर ऑनलाइन बने रहे। शिक्षकों की सात सूत्री मांगों पर बहस के बाद समझौता हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ व अराजपत्रित शिक्षक संघ के अनशनकारी नेता आमरण अनशन को तोड़ने पर राजी हो गए। जिप अध्यक्षा मीना अरुण ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।
पौ फटते ही डीईओ आवास को घेरा
अनशन के पांचवें दिन शिक्षकों की गतिविधि बढ़ गई। मंगलवार को पौ फटते ही अनशनकारियों का साथ देने वाले करीब एक सौ से ज्यादा शिक्षकों ने डीईओ आवास को घेर लिया। अचानक आवास पर शिक्षकों का हुजूम देख डीईओ ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को फोन करना शुरू किया। हालांकि इसी बीच जिप अध्यक्षा ने भी डीईओ को फोन किया। डीईओ ने अपनी पुरानी बात दोहरानी चाही। अध्यक्षा ने डीईओ की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेते हुए अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर वार्ता के लिए चलने पर डीईओ को तैयार करवा लिया। इसके पूर्व भी अनशन तोड़वाने में छपरा के बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद व महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल की भी भूमिका सार्थक रही।
वार्ता के लिए अंत में पहुंचे डीईओ
अनशनकारियों के साथ वार्ता के लिए तैयार होने के बाद भी अपने ही कार्यालय में सबसे अंत में डीईओ पहुंचे। हालांकि डीईओ के पहुंचने के बाद ही वार्ता शुरू हुई। बैठक में क्रमश: अध्यक्षा मीना अरुण, जिप उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय, आरडीडीई रामायण राम, सदर एसडीओ सुनील कुमार, रमेश कमल रत्नम, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मढ़ौरा विधायक जीतेंद्र राय, स्थापना डीपीओ दिलीप कुमार, एसएसए डीपीओ धनंजय पासवान, डीईओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव व अन्य पहुंचे। वैसे बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव राजेश्वर सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, उप महासचिव शमसुद्धौला सिद्दीकी, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव कमलेश्वर राय, सारण सांसद के प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह, प्रधान लिपिक अनिल कुमार मिश्रा, पार्षद वर्षा सिंह, प्रकाश कुमार सिंह व अन्य थे।
मार्गदर्शन मांगने की जांच करेंगे आरडीडीई
प्रमोशन मामले में डीईओ द्वारा मांगे गये मार्गदर्शन का जवाब आने के बाद ही उसे अंतिम रूप दिया जायेगा। कमिश्नर के आदेश पर मार्गदर्शन पत्र की आरडीडीई जांच भी करेंगे। नियम विरुद्ध मार्गदर्शन पाए जाने पर डीईओ पर कार्रवाई भी हो सकती है। एक सप्ताह के अंदर स्नातक वेतनमान में प्रोन्नित में छूटे हुए शिक्षकों का कागजात मांगा जायेगा। जांच कमेटी द्वारा कागजात की जांच कर प्रमोशन दे दिया जायेगा। नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रमोशन मौखिक आदेश से निदेशालय द्वारा रोका गया है। आदेश मिलते ही प्रमोशन की कार्रवाई पूरी कर दी जायेगी। एसीपी एक व दो के लिए एक सप्ताह के अंदर प्रपत्र में आवेदन लिया जायेगा। नियोजित शिक्षकों का वेतन व एरियर भुगतान के लिए स्थापना डीपीओ त्वरित कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सहमति बनी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates