Advertisement

अभ्यर्थियों को रोस्टर का इंतजार : हाई स्कूल शिक्षिकों के लिए 198 व प्लस टू स्कूल के लिए 246 रिक्तियां

बांका : जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सीटों पर अभ्यर्थियों के आवेदन प्रक्रिया समाप्ति के बाद अब इन अभ्यिर्थियों की नजर नौकरी पर टिकी हुई है. जिले के माध्यमिक स्कूलों के लिए विषयवार 1641 एवं उच्च माध्यमिक के लिए  155 आवेदन प्राप्त हुए है, लेकिन इन अभ्यर्थियों को अपनी नौकरी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. रोस्टर पांच अक्तूबर तक बन कर तैयार हो सकती है. जानकारी के अनुसार हाई स्कूल शिक्षिकों के लिए 198 व प्लस टू स्कूल के लिए 246 रिक्तियां है, लेकिन विभाग विषयवार रिक्तियों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है.
 
माध्यमिक शिक्षक के लिए विषयवार प्राप्त आवेदन: जिले के माध्यमिक शिक्षक के लिए 198 रिक्तियों के विरुद्ध 1641 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसके अंतर्गत सामाजिक विज्ञान में 1339, हिन्दी में 15, संस्कृत 25, अंगरेजी 21, उर्दू 04, गणित 97, विज्ञान 74 एवं शारीरिक शिक्षक के लिए 76 आवेदन प्राप्त हुआ है.
 
प्लस टू शिक्षक के लिए विषयवार प्राप्त आवेदन: प्लस टू शिक्षक के लिए 246 रिक्तियों के विरुद्ध 155 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसके अंतर्गत गृह विज्ञान में 05, वॉटनी 01, हिन्दी 13 इतिहास 82, गणीत 02, अंगेरजी 02, राजनीतिक शास्त्र 18, अर्थशास्त्र 19, जन्तु विज्ञान 10, संस्कृत 01, समाजशास्त्र 01 एवं भूगोल विषय के लिए 01 आवेदन प्राप्त हुआ है.
 
कहते हैं अधिकारी 
शिक्षक बहाली की आरक्षण रोस्टर का कार्य प्रकियाधीन है. एक सप्ताह के अंदर आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन कर दिया जायेगा. शिक्षक बहाली की सभी विधिवत प्रकिया पांच अक्तूबर तक पूरी कर ली जायेगी.
अब्दुल मोकित, डीइओ, बांका
 
रिक्तियों के विरुद्ध कम मिला आवेदन
 

इंटर स्कूल के लिए शिक्षकों की रिक्तियां 246 के एवज में यहां सिर्फ 155 आवेदन ही प्राप्त हुए है. जिसमें इतिहास के साथ-साथ राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, जन्तु विज्ञान और हिन्दी विषय छोड़कर किसी भी विषय में आवेदनों की संख्या दहाई अंक में भी नहीं है. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates