Advertisement

प्रारंभिक स्कूलों में बहाली को ले डीएलएड प्रशिक्षित आज से करेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, छपरा : प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में छठे चरण के तहत 2250 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए 15 जून से आवदेन लिया जाएगा। इसकी तैयारी रविवार को नगर पंचायत/ नगर निगम/ प्रखंड/ पंचायत के नियोजन इकाई में हुई। इसके तहत

वर्ग एक से पांच तक में 1684 एवं वर्ग छह से आठ में 566 शिक्षकों की बहाली होनी है। शिक्षक नियोजन के लिए 15 जून से सिर्फ डीएलएड प्रशिक्षित डीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन करेंगे। उल्लेखनीय हो कि बहाली के लिए पहले आवेदन लिया जा चुका है। लेकिन इस बीच एनआईओएस से 19 माह का डीएलएड प्रशिक्षित डीईटी पास अभ्यर्थियों ने कोर्ट में वाद दायर करके उनको मौका देने का की मांग की थी। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर डीएलएड पास अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए शिक्षा विभाग ने संशोधित शिड्यूल जारी किया है। जिसमें 15 जून से 14 जुलाई तक सिर्फ डीएलएड पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।

इनसेट :
सारण जिले में प्रारंभिक व मध्य विद्यालय में कितना सीट है :
वर्ग - एक से पांच :
* सामान्य शिक्षक -929
* उर्दू शिक्षक - 755 वर्ग - छह से आठ :

* हिन्दी -172
*संस्कृत -100
*सामाजिक विज्ञान -37
*गणित/ विज्ञान-77
*अंग्रेजी - 120

* उर्दू - 60

UPTET news

Blogger templates