सोनो. एनआईओएस द्वारा संचालित सेवाकालीन 18 माह के डीएलएड व टीइटी, सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कक्षा एक से आठ तक के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में मौका देने का निर्णय सरकार ने लिया है।
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सिर्फ एनआईओएस डीएलएड के साथ टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड के विभिन्न पंचायत नियोजन इकाइयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो, इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश पर स्थानीय बीआरसी में भी सभी पंचायतों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इस बाबत बीईओ सीताराम दास ने बताया कि बीआरसी में भी पंचायत नियोजन ईकाईयों का आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए बीआरसी में पांच काउंटर बनाए गए और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कन्या मध्य विद्यालय सोनो के शिक्षक पंकज राम को नैयाडीह, बेलम्बा, चुरहेत व रजौन पंचायत का आवेदन प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।