Advertisement

बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली , क्या था मामला

पिछले 6 मई को न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी की एकलपीठ ने बिहार प्रारंभिक उर्दू एवं बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उर्दू एवं बांग्ला शिक्षकों के 27 हजार पदों पर बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा ली थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने छात्रों से आपत्ति की मांग की। 21 अक्टूबर, 2013 तक करीब 350 आपत्तियां मिलीं। 

17000 उर्दू शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर 28 दिसंबर को

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब साढ़े 17 हजार उर्दू एवं बांग्ला शिक्षक नियुक्त होंगे। दोनों श्रेणी के चयनित शिक्षकों को इसी माह नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे और लम्बे समय से शिक्षक बनने की आस उनकी पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों को 9 सितम्बर को ही नियुक्ति पत्र मिलना था, लेकिन प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण तब नियोजन स्थगित कर दिया गया था।

छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक का जुलूस निकाला

इंदौर। ट्यूशन के लिए आने वाली दो किशोरियों से शिक्षक दो महीने से अश्लील हरकतें कर रहा था। जब एक छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया तो उसके परिजन ने कारण पूछा। छात्रा ने बताया तो वे आक्रोशित हो गए और जुलूस निकालते हुए शिक्षक को थाने ले लाए।

विद्यालय में छुट्टी से पहले छूट जाते हैं शिक्षक

सारण। बनियापुर में विद्यालयों की छुट्टी होने से पहले ही शिक्षकों की छुंट्टी हो जा रही है। इसे शिक्षकों की लापरवाही कहें या व्यवस्था की ढील। यह हाल मंगलवार को प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अमाव गाव में चार के बदले तीन बजे ही दिखा जहां एक को छोड़ बाकी के सभी शिक्षक फरार हो गये थे। जिसकी सूचना पर बीईओ ने कार्रवाई की बात कही।

शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के प्रति विभाग उदासीन

लखीसराय। जिले के शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के प्रति विभाग उदासीन बना हुआ है। यही कारण है कि प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर सेवानिवृत्ति के बाद एक शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकी है। जबकि नौकरी करने के करीब 20 वर्ष बाद तीन शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई हुई है।

फर्जी डिग्री शिक्षक मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

पटना बिहार पटना हाईकोर्ट में बुधवार को फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल शिक्षकों को हटाने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होनी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी की खंडपीठ द्वारा रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर सुनवाई की जायेगी.

बांग्ला व उर्दू शिक्षकों के नियोजन पत्र कार्यक्रम तिथि

पटना : बांग्ला व उर्दू शिक्षकों को 28 दिसंबर के नियोजन पत्र मिल जाएगा. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने पंचायत व नगर निकाय का प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की समय सारणी जारी कर दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे नियोजन इकाई जहां पूर्व निर्धारित तिथि  के अनुरुप  नियुक्त पत्र वितरण हेतु तैयार थे. वहां 9 दिसंबर तक नियोजन पत्र दे देना है. 

प्राथमिक शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की जांच हुई शुरू

पटना : राज्य में सभी स्तर के नियोजित शिक्षकों की जांच निगरानी विभाग कर रहा है. इसमें उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की जांच शुरू होने जा रही है. इसके लिए निगरानी विभाग ने राज्य के सभी नियोजन इकाईयों से शिक्षकों के सभी डॉक्यूमेंट्स को जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

उर्दू और बांग्ला शिक्षकों का नियुक्त पत्र मिलेगा 28 दिसंबर से

पटना. उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियुक्त पत्र का वितरण 28 दिसंबर को होगा। इसके के लिए शिक्षा विभाग ने नियुक्ति शिड्यूल जारी कर दिया है। राज्य में लगभग 20 हजार उर्दू और लगभग एक हजार बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है। बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन व सेवा शर्त) नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति होगी।

अगले सप्ताह से उर्दू और बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

अगले सप्ताह से उर्दू और बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

शिक्षक प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग

गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने डीइओ को एक आवेदन दिया है. उनका कहना है कि  डीपीओ स्थापना सहित अन्य कार्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर रखा गया है.

उर्दू शिक्षक नियुक्ति का शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक

पटना. उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग में शुक्रवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की बैठक हुई। बैठक में जिलों से उक्त नियुक्ति में हुए अब-तक की प्रगति की समीक्षा हुई।

बदलते परिवेश में नए शिक्षण पद्धति का करें खोज

खगड़िया। केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को 'इनोवेशन इन पेडागोजी' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी एबी अंसारी, केंद्रीय विद्यालय खगड़िया के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने संयुक्त रूप से किया।

घर- घर जाकर बच्चों को करें प्रेरित : सचिव


मुंगेर। मध्य विद्यालय बरियारपुर के प्रागंण में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उपमुखिया चंद्र दिवाकर कुमार ने की। बैठक में पिछले बैठक के विंदुओं की संपुष्टि की गई।

शिक्षक बहाली का कागजात उपलब्ध नही कराने को लेकर कार्यवाई की संभावना


 गया। उच्च न्यायलय के निर्देश पर बिहार राज्य के सभी पंचायत व प्रखड शिक्षकों की हुई बहाली के आवेदनों की जांच करनें की जिम्मेवारी सरकार ने निगरानी विभाग दिया था। इस जांच के क्रम मे बाराचट्टी प्रखंड के 107 शिक्षकों का आवदेन,इंटर प्रमाण पत्र,मैट्रिक व स्नातक का स्पष्ट अंक पत्र तथा बहाली आवेदन का फोल्डर को पंचायत व प्रखड के द्वारा अब तक उपलब्ध नही कराया गया है।

बिहार में नौकरी का हाल : 20 साल पहले हुए थे सफल, अब नियुक्ति की जगी आस

पटना। एक दो नहीं बल्कि पन्द्रह से भी अधिक सालों तक सरकार से संघर्ष करने के बाद अंतत शिक्षक पद के दावेदार तकरीबन पौने दो सौ लोगों के लिए नौकरी के दरवाजे खुल गए हैं। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 1995 में प्रकाशित विज्ञापन से राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त करने का आदेश दे दिया है।

सिकटी में शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद

अररिया। पैरवी व पैसे के बल पर मन चाहा व शहरों के विद्यालयों में प्रतिनियोजन पर रहे शिक्षकों को झटका लगा है। शुरूआत सिकटी प्रखंड से हुआ है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अररिया में प्रतिनियोजित सिकटी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए अपने मूल विद्यालय में जाने का निर्देश दिया है।

विज्ञान में विशाल, कला में शदमा व वाणिज्य में आर्यन टॉपर

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इंटर व मैट्रिक टॉपरों की संशोधित सूची जारी कर दी। समिति से जारी सूची के अनुसार तीन दिसंबर यानी देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

10 बजे के बाद खुलते विद्यालय

मुजफ्फरपुर। जिले के सुदूर व पूर्व में बाढ़ प्रभावित औराई प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति काफी लचर है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की यहां हवा निकल जाती है। शैक्षणिक अराजकता के लिए एक ओर जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक दोषी हैं तो दूसरी ओर यहां के ग्रामीण कम दोषी नहीं हैं।

डीईओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों का धरना

भागलपुर। शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं देने का विवाद अब गहराता जा रहा है। प्रोन्नति मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बरती जा रही उदासीनता से परेशान बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने दो दो हाथ करने का फैसला किया है।

शिक्षकों के परफामेंस का मूल्यांकन कराएगा विभाग

मधेपुरा। शिक्षकों के परफारमेंस का मूल्यांकन शिक्षा विभाग द्वारा कराया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने इसके लिए कार्य योजना बनाए जाने का निर्देश दिया है। मूल्यांकन कैसे हो और कब, इसका समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है।

24 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायक शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान

ओबरा (औरंगाबाद) । 24 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायक शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान मिलेगा। इससे शिक्षकों में हर्ष है। मगध प्रमंडल के उच्च शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर किया है।

पांच हजार शिक्षक वेतनमान निर्धारण से वंचित

मधुबनी । बिहार प्रदेश नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शहर के जलधारी चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में डॉ. विजयचन्द्र घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि जिले के पांच हजार शिक्षकों का नया वेतनमान का निर्धारण नहीं होने से उनके समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है।

आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे डायट प्रशिक्षित शिक्षक

 संवाद सहयोगी, किशनगंज: शिक्षक नियोजन से पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट ने दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को प्रशिक्षित तो बना दिया। इनका नियोजन प्रशिक्षित शिक्षक की श्रेणी में होना था। लेकिन शिक्षक नियोजन में टीईटी पास करने की अनिवार्यता कर दी गई। जिस बाबत इन डायट प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन से बाहर कर दिया गया।

पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष तेज

बिहारशरीफ : टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पूर्ण वेतनमान को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया. संघ का प्रथम जिला सम्मेलन स्थानीय आइएमए हॉल में हुआ. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पांडेय ने कहा कि वेतनमान एवं अधिकार के लिए शिक्षक संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में जिला कमेटी का गठन कर कुमार अमिताभ को जिलाध्यक्ष बनाया  गया.

ढ़ाई सौ नियोजित शक्षिकों को अगस्त से वेतन नहीं

बांका : अगस्त माह से करीब ढ़ाई सौ नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षा विभाग की करतूत के कारण उनका फिक्शेसन का कागजात भी नहीं लिया जा रहा है. मालूम हो कि कई विद्यालय प्रधान के द्वारा नियोजित शिक्षकों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर के डीएम का निर्देश :- उर्दू शिक्षक ,पंचायत शिक्षक ,प्रखंड शिक्षको का नियोजन के लिए सूचि अतिशीघ्र अनुमोदन करने के साथ नियोजन मामले का निष्पादन एक सप्ताह में करें

मुजफ्फरपुर के डीएम का निर्देश :- उर्दू शिक्षक ,पंचायत शिक्षक ,प्रखंड शिक्षको का नियोजन के लिए सूचि अतिशीघ्र अनुमोदन करने के साथ नियोजन मामले का निष्पादन एक सप्ताह में करें।

प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक

प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक शंभूगंज. प्रमुख के कार्यालय वेश्म में नियोजन समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू सिंह ने की. बैठक में सत्र 2014-15 के उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए डीइओ कार्यालय भेजने के लिए सहमति बनी.

वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

फोल्डर जमा करने का मिला एक और मौका

रोहतास। नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नियोजन से संबंधित अन्य अभिलेख को जमा करने का एक और मौका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। डीपीओ (स्थापना) दिवेश चौधरी ने शनिवार को बैठक कर बीईओ को यह अवसर दिया है। कहा कि नियोजन इकाईयों से उक्त दस्तावेज को शीघ्र जमा करें, ताकि उसे जांच हेतु निगरानी को सौंपा जा सके।

उर्दू-बांग्ला शिक्षकों के लिए जारी होगा कार्यक्रम

PATNA:उर्दू और बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नए सिरे से कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। मालूम हो कि इन शिक्षकों को सितंबर में ही नियुक्ति पत्र दिए जाने थे, परंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं दिया गया। बताते चलें कि स्टेट में ख्ब् हजार उर्दू और चार सौ बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।

बुनियादी विद्यालयों के चार और शिक्षक बर्खास्त

सारण । सारण प्रमंडल में फर्जी ढंग से बुनियादी विद्यालयों में बहाल शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज हो गयी है। जिससे फर्जी ढंग से बहाल शिक्षकों में बैचेनी बढ़ गयी है। आरडीडीई ने अब तक आठ शिक्षकों को बर्खास्त किया है। बर्खास्तगी की कड़ी में शुक्रवार को चार शिक्षकों का और नाम जुड़ गया है।

मैं सीएम का ओएसडी बोल रहा हूं, टीचर की ड्यूटी अभी कैंसिल करो !

उदयपुर. जनगणना से अपने परिचितों और कार्यकर्ता शिक्षकों की ड्यूटी कैंसिल कराने वालों के सिफारिशी कॉल पिछले कई दिनों से तहसीलदार के पास आ रहे हैं।

127 फर्जी शिक्षक और चार लाइब्रेरियन होंगे बर्खास्त

पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त करने का फैसला किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या तकरीबन 127 है। इसके अलावा चार लाइब्रेरियन भी हैं, जिन्हें बर्खास्त किया जाना है।

सभी बीइओ पर होगी कार्रवाई, डीइओ ने भेजा पत्र

रोहतास। तय समय में पंचायत, प्रखंड व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। डीईओ ने सभी बीईओ के खिलाफ अनुशासनिक व अन्य कार्रवाई हेतु शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है।

42 नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त 127 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों, चार पुस्तकालयाध्यक्षों और 42 नियोजन इकाइयों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह पहला मौका है जब निगरानी ने शिक्षक नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा मामले में इतने बड़े स्तर पर प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि इससे पहले जिला स्तर पर थानों में कुछ प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं।

नामजद एफआईआर वाले फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त

शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल वैसे शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया है, जो निगरानी जांच में पकड़े गए हैं और उनपर निगरानी समेत राज्य के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया गया कि ऐसे शिक्षकों पर यथाशीघ्र विभागीय कार्रवाई शुरू कर उनकी सेवा समाप्त की जाए।

वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी

भोजपुर । शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रमना मैदान में रामानुज ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने पांच माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की।

नियुक्ति पत्र देने को जारी होगा नया कार्यक्रम

नियुक्ति पत्र देने को जारी होगा नया कार्यक्रम

बैठक से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पूछा गया शोकॉज


सुपौल। प्रखंड संसाधन केन्द्र निर्मली परिसर में बीईओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में निर्धारित एक बैठक से अनुपस्थित रहना विभिन्न 13 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को मंहगा पड़ गया। ऐसे सभी शिक्षकों से बीइओ ने शोकॉज पूछा है। ज्ञात हो कि ससमय विद्यालय और संबंधित कामकाज संचालन को लेकर कुल 78 विद्यालयों के प्रधान को बैठक में उपस्थित होना था।

वेतन के इंतजार में शिक्षकों के लिए घर चलाना मुश्किल


सिवान । नियोजित शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। पर्व त्योहार के बावजूद वेतन का भुगतान अटकने से उनके सामने जीवन यापन का संकट हो गया है। दीपावली और छठ में जैसे-तैसे व्यवस्था के बावजूद अब इन शिक्षकों का निर्वाह मुश्किल हो गया है। मध्य विद्यालय पनियाडीह की शिक्षिका मंजू माला देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का अक्टूबर माह में ही भुगतान का आदेश दिया था।

एक लाख शिक्षकों को अब तक नहीं मिल सका है वेतन

पटना: राज्य के एक लाख नियोजित शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिल सका है. कहीं शिक्षक अपना वेतन सत्यापन नहीं करा पाये हैं, तो कहीं प्रखंड व जिला स्तर पर ही देरी हो रही है. नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान तो सभी जिलों में शुरू हो गया है, लेकिन कहीं जुलाई, तो कहीं अगस्त तक का वेतन भुगतान हुआ है.  अब तक सभी जिलों में शिक्षकों को सितंबर महीने तक के वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. 

शिक्षकों का नहीं होगा अंतर व अंदर जिला ट्रांसफर - सुप्रीम कोर्ट

रोहतास। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले में तीन वर्ष पूर्व बहाल शिक्षकों का अब न तो अंतर जिला ट्रांसफर होगा न अंदर जिला। विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन को अस्वीकृत कर दिया है।

कॉलेज शिक्षकों को भी मिले सातवां वेतनमान

मधुबनी। लनामिवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.सीएम झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केन्द्र सरकार सातवां यूजीसी वेतन आयोग गठित करे। शिक्षकों को भी 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान मिलना लाजिमी है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने अपने 47 लाख कार्यरत एवं 52 लाख सेवा निवृत कर्मियों के लिए सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से देने का निर्णय कर चुकी है।

शिक्षा विभाग का निर्देश : 127 माध्यमिक शिक्षकों पर करें कार्रवाई

पटना. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 127 शिक्षकों और तीन पुस्तकालयाध्यक्षों पर कार्रवाई करने को कहा है। इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी द्वारा की गई जांच में फर्जी पाए गए हैं। साथ ही 42 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा गया है।

खुलासा : उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में पकड़े गये फर्जी शिक्षक

पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने उन स्कूलों को पकड़ना शुरू कर दिया है, जो 10वीं और  12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका जांच में फर्जी टीचर्स की लिस्ट बोर्ड को उपलब्ध करवाते हैं. पहले चरण में बिहार के तीन स्कूलों के नाम सामने आये हैं. इनमें डीएवी के ही तीनों स्कूल डीएवी गोला रोड, डीएवी गया और डीएवी रोहतास शामिल हैं. इन स्कूलों को सीबीएसइ जल्द ही नोटिस भेजने जा रहा है.

शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में एक और मुन्नाभाई धराया

छठे चरण के शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में बुधवार को धनबाद के बीएसएस बालबाड़ी उच्चविद्यालय में एक बार फिर फर्जी टेट प्रमाण पत्र और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ एक मुन्ना भाई जांच के दौरान पकड़ा गया.
पकड़ा गया आरोपी मुद्रिका यादव गिरीडीह के गावां थान क्षेत्र के बिरनी का रहने वाला है.

निगरानी जांच के घेरे में खगड़िया के 4479 नियोजित शिक्षक

खगड़िया: निगरानी जांच के घेरे में खगड़िया के 4479 प्रारंभिक नियोजित शिक्षक हैं। तीन माह पूर्व माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी टीम द्वारा जांच को लेकर सक्रियता बढ़ाई गई। उस समय माननीय न्यायालय द्वारा ऐसे नियोजित शिक्षकों को मोहलत दी गई जो फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने में सफल रहे और वर्षो तक मानदेय पाते रहे।

मीनापुर बीईओ व बीआरपी के खिलाफ प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर। कार्यक्रम अधिकारी ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा और सभी बीआरपी के खिलाफ मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनपर मीनापुर बीआरसी में रखीं संचिकाएं जलाने का आरोप है। बताते चलें कि मीनापुर में शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े के साक्ष्य खत्म करने के उद्देश्य से बीआरसी में 18 नवंबर को आग लगाई गई थी।

34,540 श्रेणी के शिक्षक एक बार फिर कोर्ट जाने की तैयारी में

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी परिसर में बुधवार को 34,540 श्रेणी के शिक्षकों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव मो मसूद आलम ने शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया. विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 27 नवंबर को आजाद एकेडमी के परिसर में होगी.

नहीं हटाए गए अमान्य संस्थानों के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक

रोहतास। शिक्षा विभाग यह भी स्पष्ट नहीं कर सका है कि फर्जी शिक्षकों की बहाली मामले में कौन बड़ा है। कोर्ट, सरकार, विभागीय अधिकारी या नियोजन इकाई। विभागीय निर्देश के बाद भी अमान्य शिक्षण संस्थानों के सर्टिफिकेट पर जिले नियोजित लगभग तीन सौ से अधिक शिक्षकों को अब तक नहीं हटाया जा सका है।

नियोजन इकाई सचिव व बीईओ पर होगी प्राथमिकी

बांका : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही फर्जी शिक्षकों को पकड़ने का निगरानी जांच तेज हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो जिला में 2006 से बहाल सभी आठ हजार नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और उसकी बहाली प्रक्रिया जांचने में जुट गयी है। इसके लिए निगरानी टीम ने चुनाव पूर्व ही जिला के सभी नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र और बहाली की मेधा सूची मांगी थी।

शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी नोखा के 97 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

रोहतास। शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी नोखा प्रखंड के लगभग एक सौ नियोजित शिक्षकों का न तो अब तक वेतन का निर्धारण हो सका है, न हीं उन्हें वेतन मिल सका है। नए वेतनमान से वंचित शिक्षकों ने बुधवार को डीइओ आफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई। इसके अलावे शक्षिकों ने भी डीएम को आवेदन दे इस दिशा में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

विभाग ने जिलों से मांगा शिक्षकों के खाली पदों की अद्यतन स्थिति

पटना. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के निर्देश के बाद विभागीय अधिकारियों ने लंबित शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखा है और सभी से शिक्षकों के खाली पदों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है।

सिर्फ10 प्रखंडों के शिक्षकों का जमा हो सका फोल्डर

सारण । प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करने की तैयारी शिक्षा विभाग के तेज करने से शिक्षकों की बैचेनी बढ़ गयी है। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय ने 23 नवंबर को नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा करने को कहा था। जिसकी अंतिम 1 दिसंबर कर दिया गया है।

नियोजित शिक्षकों को वेतन के लिए 36 करोड़ की भेजी डिमांड

गोपालगंज : जिले के नियोजित शिक्षकों को अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर का वेतन देने के लिए 36 करोड़ रुपये की डिमांड डीपीओ स्थापना द्वारा की गयी है. डीपीओ स्थापना ने कहा कि 21 नवंबर तक कार्यालय में जमा सैलरी स्लिप के तहत राशि शिक्षकों के वेतन के लिए भेज दी गयी है.

शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अब 15 दिनों में

पटना | नियुक्ति की आस लगाए उर्दू, बांग्ला और मैथिली शिक्षकों को अब नियुक्ति के लिए और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। राज्य सरकार ने एलान किया है कि 15 दिनों के अंदर उर्दू और बांग्ला के वैसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा जिन्होंने सारे प्रोसेस पूरे कर लिए हैं।

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों को बस 15 दिनों में मिलेगा ये बंपर तोहफा

पटना। नियुक्ति की आस लगाए उर्दू, बांग्ला और मैथिली शिक्षकों को अब नियुक्ति के लिए और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। राज्य सरकार ने एलान किया है कि 15 दिनों के अंदर उर्दू और बांग्ला के वैसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा जिन्होंने सारे प्रोसेस पूरे कर लिए हैं।

फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

मोतिहारी। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर दो शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आया है। इसका खुलासा निगरानी द्वारा कराए गए शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत हुआ है। सत्यापन के क्रम में दो शिक्षकों का नाम सामने आया है। दोनों हाई स्कूल के शिक्षक है। एक शिक्षिका चिरैया स्थित महादेव उच्च विद्यालय की कृति कुमारी है तो दूसरी शिक्षिका तुरकौलिया की कुमारी अरूणा है।

फर्जी दस्तावेज पर बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई की कवायद

नालंदा । वर्ष 2006 से 2015 तक बहाल हुए सभी प्राइमरी शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने में निगरानी विभाग जुट गया है। मंगलवार को पटना से आए नालंदा प्रभारी निगरानी के इंस्पेक्टर बी एन ¨सह अपने चार सदस्यीय टीम के साथ दस्तावेज की जांच में जुट गए हैं।

शिक्षा विभाग की कई योजनाएं हैं अधूरी

शिक्षा विभाग की कई योजनाएं हैं अधूरी
सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए विभाग को राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कई योजनाएं अधूरी है। इसमें खास तौर पर हर पंचायतों में खोले जाने वाले हाई स्कूल के कार्य लंबित है।

पूरी तरह लगेंगे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर ब्रेक

पूरी तरह लगेंगे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर ब्रेक
जिले में शिक्षा विभाग के खस्ता हाल की मुख्य वजह भ्रष्ट्राचार के साथ ही शिक्षकों का प्रतिनियोजन भी है। जिस पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना जरुरी है। इसके लिए पूर्व से प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त करते हुए उसे शिक्षण कार्य में लगाए जाने की अनुशंसा समिति के प्रतिनिधियों ने डीएम से की है।

ग्रास रुट पर करें शिक्षा के स्तर में सुधार : सांसद

अररिया। सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संसाधन से लैस किए जाने की योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन अभी भी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास लाने के लिए जिले में ग्रास रुट पर शिक्षा का स्तर सुधारने की आवश्यकता है। इसके लिए स्कूलों में शिक्षकों की निगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को खत्म करने की जरुरत है।

10 उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक संदेह के घेरे में

समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा किये गये कारनामों की पोल अब परत दर परत खुल रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय से नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक और प्रशक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना कार्यालय को भेजा जा चुका है.

फाइल तैयार, नहीं पहुंचे निगरानी दारोगा

खगड़िया। शिक्षक नियोजन में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा की जांच में जुटे निगरानी टीम के सदस्य को नियोजन से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो पटना निगरानी विभाग के सदस्य को 23 तक ही सभी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराना था, परंतु निर्धारित तिथि को टीम के सदस्य खगड़िया नहीं पहुंच सके।

डेढ़ माह बाद खुला विद्यालय का ताला

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला का ताला आखिरकार ग्रामीणों खोल दिया। करीब डेढ़ माह से पंचायत नियोजन ईकाई द्वारा स्थानातरित किये गए शिक्षक को प्रधान शिक्षिका द्वारा योगदान नहीं लिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों तालाबंदी कर दिया था। सोमवार को उक्त शिक्षक का योगदान प्रधान शिक्षिका द्वारा स्वीकृत करने के ग्रामीणों ने खोला।

महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप

पूर्णिया: कटिहार के मनिहारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक आंदोलित हो गए हैं। शिक्षा पदाधिकारी पर महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिक्षक संघ ने मनिहारी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच जिला पदाधिकारी के आदेश पर मनिहारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

दो फर्जी शक्षिकों पर प्राथमिकी

कटिहार : विगत मई माह में हाइकोर्ट द्वारा फर्जी रूप से नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध दिये गये आदेश अब रंग लाने लगी है. निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो ने दो फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. अभी जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की शुरुआत हुई है.

अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर बधाई

शिक्षा मंत्री को बधाई
मेसकौर,नवादा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस नेता व सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया अखिलेश ¨सह ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में राज्य काफी आगे जायेगा।

बुनियादी विद्यालयों के 32 शिक्षकों की होगी बर्खास्तगी

सारण । सारण प्रमंडल में 1991 में बुनियादी विद्यालयों में बहाल हुए 40 शिक्षकों की ही बर्खास्तगी का आदेश शिक्षा विभाग से प्राप्त होने के बाद सारण के आरडीडीई रामायण राम ने इसकी जांच को के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें आरडीडीई ने प्रक्रिया को तहत अभी तक आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। 32 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुयी है।

शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में अब कार्रवाई का डंडा

मुजफ्फरपुर [बिहार] मुजफ्फरपुर में शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में अब कार्रवाई का डंडा चलेगा। निगरानी जांच व वेतन निर्धारण के फोल्डर को लेकर अब बैठक नहीं होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवनीन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें कई शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई।

शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिले प्रोन्नति

बक्सर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को एक बैठक की। जिसमें शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मांगों को उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के डी ¨सह व संचालन राघवेन्द्र ¨सह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों का जो वेतन निर्धारिण बाकी है, उसे शीघ्र पूरा किया जाये तथा शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की जाये।

जरूर पढ़ें :शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की रासलीला

महोबा। शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही मर्यादा तोडकर रासलीला में लिप्त हो जाए और इस पाप को देखने वाले मासूमों पर महज इसलिए जुल्म ढाए कि वे किसी को उसकी कारतूतों के बारे में न बताए। यह सोचकर ही आम नागरिक सहम जाते हैं।

मीनापुर बीआरसी आगजनी के मामले में डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब

डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब
मुजफ्फरपुर : मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी के मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा ने रविवार तक जवाब नहीं सौंपा है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा था। जवाब देने की समय-सीमा शनिवार को ही खत्म हो गई है। इससे बीइओ पर शक गहराने लगा है। डीपीओ स्थापना ने भी निगरानी मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी है।

शिक्षक नियोजन - जांच के घेरे में शिक्षक नेताओं के सगे-संबंधी भी

मुजफ्फरपुर। मीनापुर में गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हुई है। गलत बहाली का यह खेल पिछले एक दशक से चल रहा है। शिक्षक संघ के नेता भी गलत तरीके से अपने सगे-संबंधियों को बहाल कराने में सफल रहेहैं। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली 2003 से चल रहीं है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण - 25 तक मेधा सूची को अनुमोदन करा दें

सीतामढ़ी : उर्दू/बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियोजन किया जाना है. विभाग ने 27 जुलाई 15 तक मेधा सूची का अनुमोदन कर लेने की बात कही थी, लेकिन कई नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा फल की सीडी नहीं रहने के कारण जांच में कठिनाई होने की बात कही गयी.

नियोजन से संबंधित कागजात शीघ्र करें जमा

बिहारशरीफ : निगरानी जांच के मद्देनजर सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर जांच टीम के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया.

23 तक फोल्डर जमा नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

फोल्डर जमा नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी
’ 23 तक प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का जमा करना है फोल्डर 1’शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की शुरू की तैयारी जागरण संवाददाता, छपरा : निगरानी ने फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के बाद अब प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू होने जा रही है। जिससे पंचायत व प्रखंड शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में मायूसी

सुपौल। अनुमण्डल क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उदासी छायी हुई है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन भुगतान कर दिए जाने की घोषणा के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।

नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य पूर्ण

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का वेतनमान का निर्धारण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे शिक्षकों में हर्ष है। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ कर जिला उपाध्यक्ष सह बछवाड़ा
प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण पूरा कर लिए

शिक्षक नियोजन : निगरानी जांच फिर पकड़ेगी रफ्तार

पूर्णिया : मौसम सर्द होने लगा है, लेकिन प्रमंडल क्षेत्र में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं.पसीने छूटने की वजह भी खास है.दरअसल इन शिक्षकों को कार्रवाई का डर सताने लगा है.वर्ष 2006 में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का सामने आया था और पटना उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी जांच के आदेश दिये थे.

नियोजित शिक्षकों का कागजात शीघ्र निगरानी को सौंपे नियोजन इकाई

नालंदा। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए नियोजित शिक्षकों का कागजात अब तक निगरानी विभाग को नहीं सौंपने वाले नियोजन इकाई को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने नियोजन इकाई को तीन-चार दिन के भीतर निगरानी विभाग को शेष बचे नियोजित शिक्षकों का कागजात हर हाल में सौंपने का निर्देश दिया है।

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने वालों पर कागजात जलाने का संदेह

मुजफ्फरपुर. मीनापुर बीआरसी में बुधवार की रात हुई आगजनी के मामले में विभाग के जिम्मेदार लोगों की भी गर्दन फंसेगी. गड़बड़ी की आशंका को लेकर विभाग के साथ ही निगरानी की नजर भी मीनापुर प्रखंड में हुए नियोजन पर थी. इस बीच हुई घटना ने संदेह को और बल प्रदान किया है.

शिक्षक नियोजन की फाइलें जलाने में बीईओ संदिग्ध

मीनापुर (मुजफ्फरपुर): बीआरसी में आगजनी कर शिक्षक नियोजन सहित अन्य फाइलों को जलाने के मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने गुरुवार को की। प्रारंभिक जांच में प्रखंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है। साथ ही बीआरपी पर कार्रवाई तय है। सरकार को इस मामले में रिपोर्ट भेजी जाएगी। दोपहर बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मीनापुर बीआरसी पहुंचे।

शिक्षक नियोजन में हुआ फर्जीवाडा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर [बिहार] मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े का राज वेतन निर्धारण में खुल रहा है. वैसे तो केवल पारू प्रखंड के 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह जताते हुए बीइओ ने जांच की संस्तुति की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि एेसे शिक्षकों की संख्या जिले के अन्य प्रखंडों में भी है. वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर से भेजे गये

तो तैयार कर दिया फर्जी दस्तावेज

शेखपुरा : जिले के सदर ब्लॉक में लगभग 477 शिक्षकों के नियोजन की निगरानी जांच में फर्जी दस्तावेज तैयार करनेवाला विभागीय कैंप चलाये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में बीइओ अपनी ही मौजूदगी में नियोजित शिक्षकों का दोबारा नियोजन फाॅर्म भरवा रहे हैं.

निगरानी ने फर्जी शिक्षक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

जमुई। राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत जमुई प्रखंड के एलएनएम उच्च विद्यालय धनामा के एक शिक्षक के विरुद्ध जमुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक ने जमुई थाने में आवेदन देकर एलएनएम उच्च विद्यालय में कार्यरत नियोजित माध्यमिक शिक्षक कुंदन कुमार के प्रमाण पत्र फर्जी होने की कही है।

इस शिक्षक का कारनामा सुनकर आप भी हो जायेंगे शर्मिंदा

अल्मोड़ा। शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं, बच्चों को अच्छे-बुरे की सीख देते हैं। लेकिन, यहां एक शिक्षक ने ऐसा कुकृत्य किया, जिससे समाज शर्मसार हो गया। भनोली तहसील के अंतर्गत हाईस्कूल में तैनात शिक्षक ने गांव की ही एक युवती को पहले तो

वेतन मिलने से शिक्षकों में हर्ष

समस्तीपुर। वेतनमान की पहली राशि मिलने के साथ ही शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। जहां लोग पर्व पूर्व वेतन मिलने की वाट जोह ही रहे थे इसी बीच मोबाइल से निकली टूनटून की घंटी ने शिक्षकों के लिए हर्ष का सौगात लेकर पहुंच गया।

वेतन निर्धारण में खुल रहा शिक्षक नियोजन का फर्जीवाड़ा

मुजफ्फरपुर. शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े का राज वेतन निर्धारण में खुल रहा है. वैसे तो केवल पारू प्रखंड के 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह जताते हुए बीइओ ने जांच की संस्तुति की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि एेसे शिक्षकों की संख्या जिले के अन्य प्रखंडों में भी है. वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर से भेजे गये प्रपत्रों की प्रथम दृष्टया जांच में ही दर्जनों शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र तैयार नहीं किया गया है. 

शिक्षकों के घर छठ में भी नहीं दिखेगी रौनक

सहरसा। सरकार ने नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पूर्व वेतन देने की घोषणा की। दशहरा में वेतन की आस पूरी नहीं हुई। अधिकांश शिक्षकों की दीपावली वेतन मिलने के कारण मजेदार रही। लेकिन नवहट्टा प्रखंड के कई प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों वेतन पाने से वंचित है। समय पर सेवा पुस्तिका जमा करने के बाद भी इनके कसूर का पता नहीं चलता। विभाग ने उनके छठ का भी ख्याल नहीं रखा है।

हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटका

मुजफ्फरपुर : सरकार की सख्ती व विभाग की तत्परता के बाद भी जिले में हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटकता दिख रहा है. बार-बार निर्देश के बावजूद स्कूल प्रभारी इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र नहीं दे सके. हाइस्कूल में 1400 शिक्षक नियोजित हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में बने वेतन निर्धारण कोषांग में रविवार तक केवल 1060 शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा किया जा सका था.

फर्जी शिक्षकों पर उचित कार्रवाई हो

नालंदा । फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों एवं पुस्तकालध्यक्षों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाये, वहीं जायज व वैद्य शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों के नाम क्लीन चीट भी जारी किया जाए, ताकि भविष्य में शिक्षकों की वैद्यता पर किसी प्रकार की सवालिया निशान न खड़ा हो। उक्त बातें नवनियुक्त माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बयान जारी कर कही।

शिक्षकों का फर्जीवाड़ा, डिग्री ही नहीं संस्थान भी हैं फर्जी

पटना। राजधानी में नियोजित शिक्षकों की जांच में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा पाया गया है। इस क्रम में शिक्षकों की डिग्री ही नहीं संस्थान भी फर्जी निकल रहे हैं। एक दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षकों के मामले उजागर हुए हैं, जिन्होंने ऐसे संस्थान से डिग्री ली जिनका कोई अता-पता नहीं है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।

‪Good News‬ - सातवें वेतन आयोग मूल वेतन में 15% की वृद्धि की संस्तुति

Good News‬ - सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 19 नवम्बर 2015, दिन - गुरुवार को वित्त मंत्रालय को प्रस्तुत की जायेगी
मूल वेतन में 15% की वृद्धि की संस्तुति की गई है

सम्पूर्ण नियोजन - 21 नवंबर से शुरू होगी बिहार सरकार से वार्ता

21 नवंबर से शुरू होगी बिहार सरकार से वार्ता :- बक्सर अभ्यर्थी संघ
"बिहार प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (2011-2012) उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ" के जिला इकाई- बक्सर द्धारा कल के बैठक में सभी अनियोजित अभ्यर्थियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये दी गई है , संघ आपकी मंगल भविष्य की कामना करती है I

आप एक साल में कैसे करें IAS‬ Exam की तैयारी

आप एक साल में तैयारी कैसे करें।  IAS‬ के तैयारी से जो छात्र लोग जुड़े है या जुड़ने वाले है उनके लिए ..
आप अगर ias और bpsc या किसी pcs की तैयारी के लक्ष्य को लेकर काम करने वालें है तो आप ये स्टेप अपनाएं मुझे उम्मीद है की ये आपको लक्ष्य तक पहुंचाने मे मदद करेगा ...

खुशखबरी - अब 2015 में नियुक्त हुए शिक्षकों को भी मिलेगा वेतन

खुशखबरी - अब 2015 में नियुक्त हुए शिक्षकों को भी मिलेगा वेतन|
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पत्रांक- 2038 दिनांक- 10/11/2015 जारी कर किया स्पष्ट चूँकि न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जाँच की जा रही है, अतः वर्ष 2015 में बहाल शिक्षकों को भी जून 2015 से वेतन दिया जाएगा|

रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।। अधिक से अधिक शेयर करें

प्रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।।
सर्वप्रथम नमस्कार गुरुजनों ।
पिछले कुछ समय से फेसबुक पर सक्रीय शिक्षकों के बीच में बिहार की राजनीति के संदर्भ में जो भूचाल मचा हुआ है और जैसी ओछी भाषा और शब्दों के बाण चल रहे हैं । यह सबकुछ काफी निंदनीय है ।

बीईओ से चार दिनों के अंदर मांगा गया फोल्डर

बीईओ से चार दिनों के अंदर मांगा गया फोल्डर
जासं, छपरा : सारण जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर चार दिनों के अंदर प्राथमिक शिक्षकों का फोल्डर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की बढ़ गयी मुश्किलें

सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था।

नियोजित शिक्षकों की जांच को लेकर जिला प्रशासन सख्त

बक्सर। प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों की जांच को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को शनिवार तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि, शिक्षकों के जांच से संबंधित फोल्डर को ससमय निगरानी को सुपुर्द किया जा सके।

शिक्षकों के खाली पदों की मांगी जानकारी

छपरा। जेपीविवि में शिक्षकों की पदों की संख्या के बारे में राज्य सरकार ने फिर जानकारी मांगी है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पिछले साल विवि की ओर से भेजी गई शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या को खारिज करते हुए फिर से पदों की संख्या खोजने का आदेश दिया है।

नियोजन इकाई व नियोजित शिक्षक एक नजर में

जिले में नियोजन इकाई व नियोजित शिक्षक एक नजर में
छपरा संवाद सूत्रनिगरानी के द्वारा नियोजन का फोल्डर मांगने पर नियोजन ईकाइयों में हडकंप मचा है। शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी की टीम ने पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाईयों से नियोजन का फोल्डर मांगा है। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी ने लगभग पूरी कर ली है।

निगरानी ने मांगा फोल्डर ईकाइयों में हड़कंप

निगरानी ने मांगा फोल्डर ईकाइयों में हड़कंप
सभी प्रखंड व पंचायत नियोजन ईकाइयों को शिक्षक नियोजन का फोल्डर बीईओ के माध्यम से 20 नवंबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है ताकि निगरानी को नियोजन की जांच करने के लिए समय से फोल्डर उपलब्ध कराया जा सके।

तो फैसला निश्चित तौर पर पक्ष में आएगा

अगर सभी प्रशिक्षित अनियोजित अभ्यर्थी एवं अप्रशिक्षित अनियोजित अभ्यर्थी मिलकर न्यायलय में जनहित याचिका दायर करे तो फैसला निश्चित तौर पर हमलोगो के पक्ष में आएगा , अनियोजित अभ्यर्थी

अब तो गई सारी मेहनत

अब क्या होगा हमलोगो का tet/stet पास होने के 4 साल हो गए और फिर वही सरकार सत्ता में आई,जो न तो चुनाव से पहले कुछ बोली और अब तो हैट्रिक हो गई अब तो पारा चरम पर होगा..अब तो गई सारी मेहनत...

बिहार नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान

वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी।

क्या है बिहार चुनाव के नतीजों के मायने ?

बिहारियों ने, जिन्हें हममें से ज़्यादातर लोग 'पिछड़े' और 'गंवार' की तरह देखते हैं, नफ़रत और दुर्भावना को नकार दिया है. हममें से अधिकांश लोग इस नफ़रत और दुर्भावना के आगे पस्त हो गए हैं.
यही इन चुनावों का सबसे अहम पहलू है. साम्प्रदायिकता के दम पर चलने वाले रथ की ऐतिहासिक सी लगने वाली अपरिहार्यता अब संदेह में है.

ये 5 काम नीतीश कुमार को जरूर करने चाहिए...

बिहार में JDU-RJD और कांग्रेस के महागठबंधन ने शानदार कामयाबी हासिल की है. महागठबंधन बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से काफी आगे है. नीतीश-लालू की जोड़ी को जितना भारी जनादेश मिला है, उससे नई सरकार पर जनता की अपेक्षाएं पूरी करने का दबाव भी ज्यादा होगा.

शिक्षक नियुक्ति: उर्दू शिक्षक को नहीं मिल रहे योग्य अभ्यर्थी, 1-5 के 310 व 6-8 के 62 पद रिक्त

धनबाद: जिला शिक्षा विभाग को उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. यह हाल केवल पहली-पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) का है. यही कारण है कि पांच काउंसलिंग के बाद भी इंटर प्रशिक्षित में पारा के 64 एवं गैर पारा के 68 पद रिक्त हैं.

'सिपाही की बहाली परीक्षा से और शिक्षक की बहाली सर्टिफिकेट से'

रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद के सांसद डा. अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार सिपाही की बहाली लिखित परीक्षा लेकर करती है जबकि शिक्षकों की बहाली सर्टिफिकेट देखकर करती है। यही है नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास। बाद में हाईकोर्ट को फर्जी शिक्षकों को हटाने का आदेश देना पड़ता है।

संघ ने डीपीओ से की महापर्व छठ से पहले वेतन भुगतान की मांग


गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने डीपीओ स्थापना से महापर्व छठ से पहले बकाये वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने की मांग किया है.

वेतन की मांग को लेकर दिया धरना


जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे .

बिहार के शिक्षक दिल्ली में करेंगे 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन


पटना. देश भर के विश्वविद्यालयों के शिक्षक अब आंदोलन मोड में आ रहे हैं। इस बार शिक्षकों का आंदोलन राज्यों तक सीमित नहीं होगा, दिल्ली में संयुक्त प्रदर्शन की तैयारी जारी है।

बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में

राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी

मुजफ्फरपुर के उर्दू अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार से जल्द उर्दू शिक्षकों की बहाली का माँग किया।अब जब चुनाव और अचार संहिता खत्म हो गया है तो बहाली में देर करना अनुचित और उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।

बाहर आया फर्जी शिक्षक का जिन्न

 बक्सर। प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों की जांच को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को शनिवार तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि, शिक्षकों के जांच से संबंधित फोल्डर को ससमय निगरानी को सुपुर्द किया जा सके।

वेतन की मांग को लेकर दिया धरना

जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे . धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि विगत छह माह से उनका वेतन भुगतान लंबित है ,

फर्जी डिग्री पर बहाल चार शिक्षकों से शोकाज

सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था। अभी जांच के दौरान प्लस टू के चार शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उनसे डीपीओ स्थापना ललित नारायण रजक ने शोकाज पूछा है।

चुनौतियों से घिरे हैं नीतीश कुमार

ये नीतीश कुमार ने ही कहा था, चंदन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग. शराब पर पूर्ण रोक से लेकर क्वालिटी एजुकेशन बड़ी चनौती भूमि सुधार की सिफारिश लागू कर पाएंगे नीतीश कुमार ?
PATNA : किसी से पूछ लीजिए लोग यही कहेंगे कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी चनौती लालू के साथ मिलकर शासन करना है। वजह ये कि लालू की अपनी शासन शैली रही और नीतीश की अपनी शासन शैली। लालू प्रसाद दूध दुहने वाले यादव के पुत्र हैं तो नीतीश कुमार वैध के पुत्र।

शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई

शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई

जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं

जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है जबकि नियमतः उन्हें दो साल पुरा होने पर ग्रेड पे मिलना चाहिए , संघ भी मौन है और सरकार भी , जबकि नियम स्पष्ट हैं लेकिन कब और कैसे मिलेगा ये अनिश्चित है.....

विभाग की एक नजर इधर भी, अब भी कई फर्जी शक्षिक कर रहे है नौकरी

बांका : कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई ऐसे शिक्षक है जो अपने पद पर बने है. प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद भी अब तक अपने पद पर आसीन है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने जाली प्रमाण पत्र व साक्ष्य के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.

शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov

प्रिय नियोजित शिक्षक एवम् tet-stet सफल अभ्यर्थी साथियो
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन

एक साथ होगा वेतन निर्धारण व भुगतान

रोहतास। शिक्षकों को वेतन निर्धारण व भुगतान के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। विभाग ने जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को 30 अक्टूबर से कैंप कर दो दिनों में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। कैंप में वेतन निर्धारण व भुगतान का कार्य अब एक साथ होगा। निदेशक प्रशासन राजेंद्र राम ने आदेश निर्गत कर नोडल पदाधिकारी को वेतन निर्धारण व भुगतान में आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वेतन भुगतान के उपरांत डीसी व उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा कराएं।

नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान शीघ्र

पटना | राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए नए वेतनमान निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संबंध में चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में शिक्षकों को वेतन भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया और किशनगंज जिले में नियोजित शिक्षकों को नया वेतन

10 नवंबर तक करें वेतन भुगतान

औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक शुक्रवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें सेवा पुस्तिका का एक प्रति शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया था.

नियोजित शिक्षकों की दीपावली भी रहेगी फीकी

वैशाली। दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है। लोग पूरे उत्साह के साथ अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गये हैं। लेकिन जिले के नियोजित शिक्षकों के चेहरों पर त्योहार की खुशी नहीं झलक रही है। उनके चेहरे पर त्योहार की खुशी की जगह ¨चता की लकीरें ज्यादा दिख रही है। कारण पिछले तीन माह से वेतनमान का न मिलना। विभागीय निर्देश के बावजूद वेतन न मिलने से दुर्गा पूजा का त्योहार इनके लिए फीका ही रहा।

दीपावली से पूर्व भुगतान करने का आदेश

जमुई। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक के सभीे शिक्षकों को अभियान चलाकर दीपावली से पूर्व बकाया वेतन का भुगतान करने का आदेश डीईओ को दिया है। प्रधान सचिव ने रविवार को भी कार्यालय खुला रखकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल ने बताया कि
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने

हर ओर त्योहारों की धूम, शिक्षकों के घर छायी मायूसी

वैशाली। विगत चार माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि दशहरा एवं मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत जाने के बावजूद आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अब दीपावली एवं छठ जैसे महापर्व भी गिनती के महज दस से पंद्रह दिन के बाद है। लेकिन आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण शिक्षकों में रोष व आक्रोश देखा जा रहा है।

वेतन निर्धारण में देरी पर अनशन आज से

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ तीन नवंबर से आमरण अनशन करेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर वेतन निर्धारण में देरी कर रहे हैं। इसी वजह से दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका। जबकि सरकार ने इसके लिए निर्देश दिया था। संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी ने बताया कि वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रहेगा।

नियोजित शिक्षकों को नए वेतन का भुगतान शुरू

दरभंगा। नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत राशि का भुगतान शुरू हो गया है। अब तक 5 हजार से अधिक पंचायत और प्रखंड शिक्षकों का वेतन निर्धारण उनके प्रपत्र के अनुसार कर दिया गया है। डीईओ दीप नारायण यादव ने अब वेतन निर्धारण के लिए सेवा पुस्तिका की शर्त भी हटा ली है और कहा है कि जिनकी सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हो सका है वे केवल वेतन निर्धारण प्रपत्र ही सर्मिपत कर दें।

दीपावली पूर्व मिलेगा नियोजित शिक्षकों को वेतन

वैशाली। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की हुई वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान दीपावली के पूर्व हो जाने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी यह माना कि संबंधित पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण ही वेतन भुगतान में विलंब हुआ है।

बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में

राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। सरकार ने एनसीटीई को छह वर्षों में रिक्तियों की सूची भेजी थी, पर इसके हिसाब से शिक्षकों का नियोजन नहीं किया गया। 

शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित

अरवल। सदर प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय उमैराबाद में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अक्सर पढ़ाई बाधित रहने के कारण छात्र-छात्राओं को ट़्यूशन व कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। विद्यालय में माध्यमिक शिक्षकों 19 पद सृजित है। वर्तमान में प्रधानाध्यापक सहित मात्र आठ ही शिक्षक पदस्थापित हैं।

शिक्षक वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा डीईओ को नोटिस

पटना. शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा के डीईओ दीप नारायण सिंह को नोटिस जारि किया है। विभाग ने कहा है कि शिक्षकों के द्वारा यह लगातार शिकायत आ रही है कि उनके वेतन निर्धिरण में उनसे पैसे की मांग की जा रही है।शिक्षकों की इस आरोप पर आप अपना पक्ष रखें। विभाग ने सभी जिलों को कहा है कि नये वेतनमान के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण की कार्य जल्द पूरा करें। ताकि दिवाली के पहले सभी नियोजित शिक्षकों को नया वेतन निश्चित रूप से मिल जाय।

प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी

नालंदा। बिहारशरीफ के प्लस टू, उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच पूरी हो चुकी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत तक शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीईओ योगेश चन्द्र ने बताया कि निगरानी द्वारा जानकारी मिली है कि प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच पूरी कर ली गयी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। चुनाव के बाद निगरानी द्वारा सूची मिलने के बाद फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में

पटना। युवा रिपोर्टर राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच , बीस के बाद बीईओ पर एफआईआर

बक्सर । फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच कर रही निगरानी को नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि, इसके लिए विभाग ने सभी बीईओ को बीस अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसे में बीस के बाद उन पर कार्रवाई होना तय है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि अभी तक किसी नियोजन इकाई से फोल्डर उपलब्ध नहीं हुआ है।

वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक

वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक
जिले में वर्ष 2006 से अबतक प्रारंभिक स्तरीय 15 हजार 400 शिक्षकों का नियोजन हुआ है। इनमें से करीब एक हजार शिक्षकों ने अबतक अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। हालांकि विभागीय स्तर पर त्याग पत्र सौंपन वाले प्रारंभिक स्तरीय शिक्षकों की संख्या अलग करने में विभाग जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में प्रारंभिक स्तरीय करीब 14 हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं।

दस प्रखंडों ने उपलब्ध कराए प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र

मोतिहारी । नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत शनिवार तक जिले के कुल 27 में से दस प्रखंडों से शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जिला मुख्यालय में जमा करा दिया गया है। इन प्रखंडों में मोतिहारी, सुगौली, छौड़ादानों, पहाड़पुर, फेनहारा, पीपराकोठी, हरसिद्धि, केसरिया, चकिया व रामगढ़वा शामिल है।

विभाग के खजाने में रखा रहा पैसा, शक्षिकों की जेब खाली

मुजफ्फरपुर:  बिहार शिक्षा परियोजना राज्य कार्यालय से शिक्षकों के वेतन के लिए जिले को आवंटित 34 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के खजाने की शोभा बढ़ा रहे हैं, दशहरा जैसे प्रमुख पर्व पर भी शिक्षकों की जेब खाली ही है. महीनों से वेतन भुगतान की आस में बैठे शिक्षकों को दुर्गा पूजा में वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विभागीय पेच में पूरा मामला ही उलझ कर रह गया है. 

डीएम व निगरानी को शिक्षक से घूस लेनेवाला वीडियो देगा संघ

जमुई। प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित बीआरसी भवन, गिद्धौर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार आयोजित वेतन निर्धारण शिविर में शिक्षकों से पाच-पाच सौ रुपये घूस लेने के कथित आरोप से विभागीय कार्यकलाप पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है। वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों का प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा शोषण किया जाना शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है।

वेतन निर्धारण के नाम पर उगाही

मधुबनी। वेतन निर्धारण हेतु सर्विस बुक जमा करने के एवज वरीय साधन सेवी पर लाखों का अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड के दर्जनों नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को बीआरसी अवस्थित उनके कमरे में तालाबन्दी कर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केन्द्र प्रांगन में धरना पर बैठ गए।

शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित

खगड़िया। विभागीय स्तर पर विद्यालयों में लगातार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के दावे किए जाते रहे हैं। परंतु गोगरी में सरकारी उदासीनता व अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसी का एक उदाहरण मध्य विद्यालय राटन भी है, जहा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में शिक्षकों की कमी रोड़ा बना हुआ है।

डीईओ की फटकार बाद भी नहीं आया प्रतिवेदन

सहरसा। जहां जिले का शिक्षा विभाग प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को पर्व से पूर्व नए वेतनमान देने के प्रयास में जुटा है। वहीं कई प्रखंड के बीईओ इस कार्य में पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। ताज्जुब तो यह है कि डीईओ द्वारा बीईओ को इस मामले में कड़ी फटकार लगाए जाने के बावजूद शनिवार तक नवहट्टा, सत्तरकटैया, महिषी सहित कई प्रखंडों के बीईओ ने नियोजित शिक्षकों के नए वेतनमान से संबंधित कोई दस्तावेज जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध ही नहीं करवाया है।

बिहार चुनावः आधी आबादी ने उड़ाए दिग्गजों के होश

नवीन कुमार मिश्र, पटना। पहले और दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी ने दिग्गज सियासतदांओं के होश उड़ा दिए हैं। महिलाओं की मतदान के प्रति जागरूकता ने सियासी समीकरणों को गड़बड़ा दिया है। मतदान के बाद अब सियासी पंडित ये गुणा-भाग करने में लगे हैं कि महिलाओं के वोट से किसे हो रहा फायदा और किसे नुकसान।

मतदान का मोर्चा : डरा रही हैं महिलाएं

पटना [नवीन कुमार मिश्र]। महिलाओं यानी आधी आबादी का जिक्र छिड़ते ही अनायास अबला की प्रतिमूर्ति उभरती है, मगर ये अबला महाबलियों को डरा रही हैं। महाबली वे जो सत्ता पर काबिज हैं, सत्ता की दौड़ में हैं। वोटरों को घरों से निकाल कर बूथों तक पहुंचाना राजनीतिक दलों के लिए चुनौती रही है, मगर महिलाएं जब बूथों पर पहुंचीं तो लोगों का गणित गड़बड़ा रहा है। अब ये फोर्स हो गई हैं।

वेतनमान की लूट है लूट सके सो लूट

चारो तरफ लूटपाट का माहौल व्याप्त है ।brc से लेकर जिला कार्यालय तक अधिकारी मुँह बाये देख रहे हैं ।प्रखण्ड स्तरीय नेतृत्वकर्ताओं की नियुक्ति वसूली भाई के रूप में हो चुकी है ।एजेंट बनकर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं । शिक्षकों के मसीहाओं का असली रूप अब देखने को मिल रहा है ।

Bihar Teacher news in hindi - असहयोग पर निगरानी आइजी ने जताया असंतोष

रोहतास। नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के दस्तावेज उपलब्ध कराने में हो रही देरी को निगरानी के आइजी ने गंभीरता से लिया है। गत दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में डीईओ- डीपीओ (स्थापना) की हुई बैठक में शिक्षकों व लाइब्रेरियनों से संबंधित आवेदन व प्रमाण पत्रों की तैयार ंफोल्डर को जांच व आवश्यक कार्रवाई हेतु अब तक मुहैया नहीं कराने पर असंतोष जताया है।

Bihar Teacher news in hindi - प्रस्तावित वेतनमान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

वैशाली। सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों में प्रस्तावित वेतनमान को लेकर आक्रोश व्याप्त है। सरकार के गलत नीति-निर्धारण के विरोध में सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रस्तावित वेतनमान में भारी विसंगतियों के कारण सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

Bihar Teacher news in hindi - वेतन को लेकर 24 घंटे के अंदर सेवा पुस्तिका देने का निर्देश

बांका। बीआरसी में गुरूवार को सभी सीआरसीसी की बैठक बीइओ ऋषिकांत ¨सह की अध्यक्षता में हुई जिसमें दुर्गापूजा को देखते हुए सभी नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर सभी शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण प्रपत्र सेवा पुस्तिका के साथ बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया। ताकि ससमय शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जा सके।

दशहरा में भी खाली रह जाएगी गुरूजी की जेब

कटिहार [नंदन कुमार झा]। जिले के तकरीबन दस हजार से अधिक पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के लिए दशहरा का रंग भी फीका रहने वाला है। पिछले पांच माह से वेतन के लिए तरस रहे इन शिक्षकों को दशहरा के पूर्व भी बकाये वेतन का भुगतान मिलने की उम्मीद क्षीण है। ईद के बाद अब दशहरे की धूम भी उनके लिए फीकी रहने वाली है।

सरकार के निर्देश बाद भी नहीं हो सका वेतनमान का निर्धारण

पूर्णिया। मानदेय की जगह वेतनमान पर आए नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पूर्व वेतनमान का रास्ता बंद होता हुआ नजर आ रहा है। जिस कारण विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में निराशाजनक स्थिति बनी हुई है। शिक्षकों की आम शिकायत है कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण स्थिति बनी है।

15 महीने से लंबित है गुरुजी का वेतन

बांका। देश के सबसे बड़े त्योहार दशहरा ने दस्तक दे दी है। हर तरफ वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण में आस्था की खुशबू घूल रही है। निश्चित रूप से बड़े त्योहार से निपटने को बड़ी आबादी का बजट भी बड़ा हो जाता है। खासकर नौकरी पेशा वालों से लोगों को काफी उम्मीदें होती है।

बीईओ के सुस्ती से नए वेतनमान से वंचित हो रहे नियोजित शिक्षक

सहरसा। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जुलाई माह से नया वेतनमान मिलना था तथा इसके लिए बिहार सरकार द्वारा तो आदेश निर्गत किए ही गए थे। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापन) द्वारा भी सभी प्रखंड के बीईओ को अपने यहां कार्यरत नियोजित शिक्षकों के नए वेतनमान का अद्यतन निर्धारण कर सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश जारी किया गया था।

नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर जमकर काटा बवाल

मधुबनी। लखनौर के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी पर जमकर बवाल काटा। गुस्साए शिक्षकों ने बीआरसी में काम कर रहे चार कर्मियों को कार्यालय में तालाबन्दी कर बंद कर दिया तथा सूचना पर बाद में पहुंचे बीईओ के साथ धक्का-मुक्की की और बीईओ को भी कमरा में बंद कर दिया। इस अफरातफरी की जानकारी मिलने पर बीडीओ के कहने पर लखनौर थानाध्यक्ष बीआरसी पहुंचे लेकिन शिक्षक मानने को तैयार नहीं थे।

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि का सामंजन पूर्ण

मधेपुरा। शिक्षकों के हड़ताल अवधि का दुर्गापूजा से पहले सामंजन पूर्ण होने पर शिक्षक संघ ने हर्ष जताया है। अप्रैल एवं मई 2015 में नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान के लिए हड़ताल किया था। राज्य सरकार एवं शिक्षक संघों के बीच हुई समझौता में हड़ताल अवधि को अवकाश में शिक्षण कार्य पूरा कर समायोजन करने का निर्णय हुआ था।

सजगता से वेतन निर्धारण प्रपत्र भरें


समस्तीपुर : स्थानीय तिरहुत एकेडमी के सभागार में सभी प्रारंभिक, उच्च, उच्चतर विद्यालयों के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक कु मारी संध्या व डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी एचएम के साथ साथ  बीइओ को भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वेतन निर्धारण प्रपत्र सजगतापूर्वक भरने का निर्देश दिया गया. 

नियोजित शक्षिकों ने किया हंगामा


लखनौर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर जमकर हंगामा मचाया. वेतन निर्धारण को लेकर बीइओ की कथित मनमानी को लेकर वे लोग आक्रोशित दिख रहे थे . वेतन निर्धारण के लिये प्रखंड के नौ संकुलों के शिक्षकों का सेवा पुस्तिका बीआरसी कार्यालय में जमा करायी गयी .

जांच को पहुंचे डीईओ, डीपीओ व बीईओ बने बंधक

 सहरसा। कोसी तटबंध के अन्दर कनरिया मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय की राशि के गबन और अर्धनिर्मित भवन की जांच के लिए आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोग व स्कूली बच्चों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर पहुंचे डीईओ खालिक अंसारी व डीपीओ नंदकिशोर राम को लोगों ने बंधक बना लिया। लोगों का कहना है कि जांच के नाम पर खानापूरी की जाती है, इसिलए लंबे समय से की जा रही शिकायत के बाद भी दोषी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना के गढि़या गाव में फर्जी शिक्षक नियोजन के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले दो युवक को पुलिस ने स्कार्पियों के साथ पकड़ लिया है। इस संबंध में ठगी के शिकार युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भतनी ओपी के भोकराहा निवासी शकर कुमार के सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी तरीके से शिक्षक नियोजन पत्र देने और बदले में ठगी करने वाले दो युवक को स्कार्पियो से भागने के दौरान मीगंज-जदिया स्टेट हाइवे पर गढि़या गाव के समीप पकड़ा है।

बिजली कनेक्शन नहीं लेनेवाले शिक्षकों पर प्राथमिकी

बगहा। लोक सभा चुनाव के समय विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन हेतु प्राथमिक विद्यालय 10 हजार व मध्य विद्यालय को 20 हजार रूपये दिए गये थे। किन्तु कई ऐसे विद्यालय है। जहां आज तक बिजली से संबंधित कोई कार्य नही हुआ है। ऐसे प्रधान शिक्षक दो दिनों के अंदर कार्य पूरा करा लें। अन्यथा उसके बाद प्राथमिकी की कार्यवाई की जायेगी।

'महा-स्वार्थ' गठबंधन कुछ नहीं है, बिग बॉस का घर है: मोदी

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के हवाई अड्डा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी नेता स्वार्थ से बंधे हुए हैं। दरअसल, यह 'महास्वार्थबंधन' है, तो 'बिग बॉस' के घर की तरह है, जिसमें जितमें भी लोग हैं, एक-दूसरे के विरोध में लगे हैं और बिग बॉस उन्हें नचा रहा है।
मोदी ने कहा कि स्वार्थ पर टिके इस गठबंधन के नेताओं को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। वर्तमान बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ये जो महास्वार्थबंधन बना है, उसके तीनों दलों (राजद, जदयू व कांग्रेस) को यहां की जनता याद रखें।

बगैर पढ़े ही पास हो रहे छात्र

खगड़िया। ऐसी पढ़ाई से क्या फायदा जब विद्यार्थी को न पढ़ाई हो और न प्रायोगिक की कक्षा मिले और परीक्षा पास हो जाए। ऐसे में तो बच्चों को 'मुन्ना भाई' बनने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
जी हां, जिले के कई उत्क्रमित इंटर विद्यालयों में विज्ञान संकाय की पढ़ाई नहीं हो रही है। कारण कि अब तक विज्ञान संकाय में एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है।

ब्लॉग: नीतीश के 'बहार' के दावों के उलट ये है बिहार की हक़ीक़त

पटना: ‘बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो’ ये नारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, उन्होंने बिहार की जनता से अपील की है कि अगर बिहार में फिर से बहार लाना है तो नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएं. नीतीश कुमार की अपील का जवाब बीजेपी ने भी एक नारे के साथ  दिया है ‘कल तक के जानी दुश्मन अब सत्ता के यार हैं, हां भैया, बिहार में बहार है’.

185 शिक्षकों के दस्तावेजों की खोज अब भी जारी

रोहतास। डीइओ के माध्यम से जिला परिषद के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 185 नियोजित शिक्षक व 64 लाइब्रेरियनों के आवेदन पत्रों व उसके साथ सल्लंगन प्रमाण पत्रों की खोज अब भी जारी है। संबंधित लिपिक के असहयोग के कारण इन शिक्षकों के आवेदन व प्रमाणपत्र के नहीं मिलने से निगरानी जांच अधर में लटक गई है।

बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक

जमुई :बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रवि यादव की अध्यक्षता में संघ के सदस्यों की एक बैठक बकाया वेतन भुगतान एवं वेतन निर्धारण के मुद्दे को लेकर हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रधान सचिव के आदेश की अभेलना कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले वेतन निर्धारण हेतु शिविर नहीं लगाये जाने की शिकायत पैक्स के माध्यम से मुख्य सचिव से की गयी.

बिहार चुनाव में मुद्दों पर कुछ इस तरह हावी है 'बदजुबानी'

पटना बिहार के चुनावी समर में उतरने से पहले तकरीबन सभी राजनीतिक दल बिहार की तस्वीर बदलने के वादे के साथ लोकतांत्रिक शुचिता की बात कर रहे थे, लेकिन मतदान की तारीखें करीब आते ही उनके सुर बदल गए हैं। राज्य के चुनावी माहौल पर अब जाति और संप्रदाय की बात के बहाने 'बदजुबानी' हावी होती जा रही है।  विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ इन नेताओं के बदजुबानी 'ब्रह्मास्त्र' बन गई है, वहीं जातियों के नाम दिए गए भाषण उत्प्रेरक बने हुए हैं।

न विरमित हुए, न वेतन मिला

रोहतास। स्थानीय डीइओ कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत लिपिक मनीष कुमार का वेतन तीन अफसरों के फेर में फंस कर रह गया है। आरडीडीई के आदेश के बावजूद डीईओ अब तक न तो उसे विरमित कर सके हैं, न आरडीडीई अपने पूर्व के आदेश को वापस ले सके हैं। इस दिशा में सिर्फ पत्राचार तक ही कार्रवाई सिमट कर रह गई है।

दुर्गापुजा से पहले करें वेतन भुगतान :डीपीओ

तीन माह से गायब शिक्षकों की बर्खास्तगी को शुरू की जाएगी कार्रवाई
नए वेतनमान निर्धारण को दिया गया प्रशिक्षण
सीतामढ़ी। विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण करने एवं दुर्गा पूजा से पहले हर हाल में भुगतान को लेकर सोमवार को मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने सभी बीईओ से कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का 1 जुलाई, 2015 से नए वेतनमान निर्धारण कर भुगतान किया जाना है।

प्रोमोशन मामले में पूर्व डीपीओ से होगी पूछताछ

रोहतास। शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़ा में निगरानी द्वारा गिरफ्तार किए गए मुज्जफरपुर के डीपीओ (शिक्षा विभाग) रंजित पासवान पर रोहतास जिले के सासाराम में भी मामले दर्ज हैं। जिसमें निगरानी की जांच चल रही है। महकमा में अब दबी जुबान से इसकी चर्चा होने लगी है। शिक्षक नियोजन व नियमित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोमोशन में जालसाजी करने का आरोप है।

प्रशिक्षण व सेवा-पुस्तिका बनाने को आदेश निर्गत

अररिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अररिया द्वारा बिहार, पंचायत, नगर, प्रारंभिक (नियोजन एवं सेवा शर्त) संशोधन नियमावीली 2015 की अधिसूचना संख्या 1066 एवं 1067 के कंडिका-5 के आलोक में प्रशिक्षण हेतु सर्वेतनिक अवकाश की अनुमति प्रदान की गयी है। निर्गत पत्रांक सं. 3199 के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में सर्वेतनिक अवकाश इस शर्त पर होगा

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में अपीलीय प्राधिकार के फैसले पर उठ रहे सवाल

दुर्गावती,कैमूर। शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल माफियाओं की पकड़ अब अपीलीय प्राधिकार पर होने लगी है। वैसे सरकार ने जैसे ही घोषणा किया कि कागज दिखाओं नौकरी पाओ बहुतेरे लोग फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र पर शिक्षक बन गये। बाद में जब उच्च न्यायालय की नजर इस फर्जीवाड़े पर पड़ी तो कई शिक्षक पतली गली से बाहर हो गये। यानि बहुतेरे शिक्षक जांच के डर से इस्तीफा दे दिया।

शिक्षक नियुक्ति : 12 अभ्यर्थी सूची से हो गये बाहर


धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की दूसरी औपबंधिक मेधा सूची बुधवार को जारी हो गयी. यह सूची छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) की है. इस सूची में गैर पारा में कुल 143 एवं पारा में कुल 139 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करनेवाले शिक्षकों में मचा हडकंप

बक्सर। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद भी फर्जी शिक्षक को अपना त्याग पत्र नहीं देना पडा महंगा।
प्रखंड के मध्य विद्यालय कुकुढा़ में कार्यरत मनोज कुमार ¨सह जो फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल थे। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादूर सुमन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षक के विरुद्ध
स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया।

नियोजित शिक्षकों को पहली जुलाई से वेतनमान के भुगतान की तैयारी में विभाग

दरभंगा। नियोजित शिक्षकों को पहली जुलाई के प्रभाव से वेतनमान के भुगतान की तैयारी में विभाग जुट गया है। दो साल की सेवा पूरी करने वाले सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे के अनुसार महंगाई तथा आवासीय भत्ता भुगतान करने के लिए प्रपत्र अग्रसारण का आदेश शनिवार को स्थापना डीपीओ दिनेश साफी ने एमएल एकेडमी में आयोजित प्रधानाध्यापकों व बीईओ को दिया।

वेतनमान निर्धारण को लेकर होगा प्रशिक्षण

गोपालगंज। नियोजित शिक्षकों को दिये गए वेतनमान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ आगामी रविवार को शिक्षकों को वेतनमान को लेकर प्रशिक्षण देगा। जिसको लेकर शिक्षकों को एक कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश भारती ने बताया कि कार्यशाला में प्रखंड अध्यक्ष व कार्यसमिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद प्रखंड अध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य अपने अपने प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।

नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारित करने का निर्देश

सारण। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अजीत सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सरकार द्वारा निर्धारित वेतन निर्धारण प्रपत्र में वेतन बनाकर देने का निर्देश दिया है ताकि नये वेतनमान के अनुरूप उनका वेतन भुगतान किया जा सके। डीपीओ के निर्देश के बाद दुर्गा पूजा के पहले नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलने की संभावना बढ़ गयी है।

प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों की कार्यशाला चार को

सारण। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को नगर परिषद में हुई। बैठक में वेतनमान निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि पांच माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार भी यह चाहती है कि शिक्षकों को शीघ्र दुर्गा पूजा के पूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतनमान मिल सके।

नियोजित शिक्षकों के अच्छे दिन , मिलेगा वेतनमान

वेतनमान के भुगतान के लिए युद्ध स्तर पर हो रहा है कार्य
हथुआ. नियोजित शिक्षकों के अच्छे दिन आ रहे है. सरकार द्वारा घोषित वेतनमान के अनुरूप उन्हें शीघ्र ही भुगतान मिलेगा.
 
इसके लिए शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया है. विभाग इस कोशिश में है कि दशहरा तक वेतनमान के तहत शिक्षकों का भुगतान कर दिया जाय.

समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

रोहतास। सभ्य व संस्कारित समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण संस्थानों का मुख्य उद्देश्य कुशल व योग्य शिक्षक तैयार करना है। ताकि शिक्षक कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी व परिश्रम से कर सकें। हरिनारायण ¨सह इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन बैजला के 9 वें स्थापना दिवस समारोह में एनसीईआरटी पटना के निदेशक डा.एसएन मोइन ने शुक्रवार को यह बातें कही।

अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों की रोकी गयी सैलरी

पटना. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वैसे शिक्षक जो अटेंडेंस नहीं बनाते हैं या अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं देते हैं, उनकी सैलरी रोक दी गई है. इन शिक्षकों को दो दिनों का समय दिया गया है कि इस दौरान वे अपनी रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंपें, तो उनकी सैलरी जारी कर दी जायेगी. सैलरी रोके जाने के बाद ऐसे शिक्षक बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय प्रभारी प्रो आशा सिंह से मिले

फिसली पप्पू यादव की जुबान, कुत्तों से की शिक्षकों की तुलना

बेगूसराय। बिहार में चुनावी घमासान तेज हो गया है। ऎसे में नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। लेकिन, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने तो शिक्षकों को लेकर विवादिक बयान देकर बवाल खडा कर दिया। दरअसल पप्पू यादव बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और शिक्षकों को लेकर विवादित बयान दे डाला।

दशहरा के पूर्व शिक्षकों को मिलेगा नया वेतनमान

मधेपुरा। जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मिलने वाला नया वेतनमान को लेकर शिक्षा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थापना के डीपीओ शिवशंकर राय ने किया। मौके पर श्री राय ने कहा कि सरकार दशहरा पूर्व सभी शिक्षकों को नया वेतन मान दिया जाएगा।

नियोजित शिक्षकों को जुलाई से मिलेगा वेतनमान

गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों के आर्थिक तंगी के दिन गुजरनेवाले हैं. नियोजित शिक्षक डीपीओ स्थापना के आने की इंतजारी में है. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना की पटना में शिक्षा विभाग द्वारा डाॅ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में कार्यशाला का आयोजन 29 सितंबर को किया गया था.

पप्पू यादव ने शिक्षकों की तुलना जानवरों से कर डाली

पटना, लाइव हिन्दुस्तान टीम चुनावों के दौरान हमारे देश के राजनेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही तेज और तीखी हो जाती है। इसका अभी ताजा उदाहरण बिहार के समस्तीपुर में जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव के बयान में देखा जा सकता है।

कुत्तों को पढ़ाने के लायक भी नहीं सरकारी स्कूल के शिक्षक : पप्पू यादव

नई दिल्ली|  जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शिक्षकों को लेकर एक विवादिक बयान दिया है   बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यहां के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक कुत्तों को भी पढ़ाने लायक नहीं हैं पप्पू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो शिक्षकों की तनख्वाह 50,000 रुपये से ऊपर होगी.  उन्हें कुत्तों की तरह खाने लिए तरसना नहीं पड़ेगा लेकिन इसके लिए पप्पू यादव ने अक शर्त भी रख दी उन्होंने कहा शिक्षकों को यूपीएससी का तर्ज पर परीक्षा देनी होगी

एक दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पुछा गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एक साथ कई शिक्षकों का फर्जी सीएल, बच्चों की कम उपस्थिति तथा भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी गई। डीईओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किए गए निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों का विशेष रुप से निरीक्षण किया जा रहा है।

चुनावी व्यस्तता का लाभ उठा रहे शिक्षक

जमुई। विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहा प्रशासनिक पदाधिकारी चुनावी कार्यो में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारियों की इन व्यस्तताओं का लाभ सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उठी रही है। लोगों की मानें तो इन इलाकों के शिक्षक सुबह 11-12 बजे ही विद्यालय बंदकर घर लौट जा रहे हैं। गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय बंदकर या फिर सिमुलतला रहने वाले शिक्षक - शिक्षिकाएं विद्यालय में छोड़कर ट्रेन पकड़ने के लिए सिमुलतला रेलवे स्टेशन आ पहुंचे।

नियोजन तिथि के मुताबिक शिक्षकों को मिलेगा वेतन

सिवान । राज्य सरकार ने विभिन्न कोटि के नियोजित शिक्षकों का वेतनमान स्लैब जारी कर दिया है। इस आलोक में जिले में शिक्षकों का वेतनमान तय करने के लिए प्रखंडवार कैंप लगाने की मांग उठने लगी है।
शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में जारी आदेश में क हा गया है कि वेतनमान एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगा। पहली जुलाई 15 से पूर्व नियोजित हुए शिक्षकों को पूर्व की सेवा की गणना के आधार पर हर तीन साल की सेवा के एवज में एक वार्षिक वेतन वृद्धि देय होगी।

शिक्षक संघ ने वेतन को त्रुटिपूर्ण कहा

सहरसा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए जुलाई 2015 से लागू वेतनमान को त्रुटिपूर्ण कहा है। संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव निरंजन कुमार ने सरकार द्वारा 52 सौ से 20200 का वेतन निर्धारण का प्रपत्र क में शिक्षको के कार्यावधि आधारित दर्शाये गया वेतन त्रुटिपूर्ण एवं अस्पष्ट है। इस आधार पर वेतन निर्धारण करवाने में शिक्षकों को बेहद कठिनाई होगी।

दशहरा से पहले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन

-कैबिनेट का फैसला
- मंत्रिमंडल ने वेतन भुगतान के लिए 12.98 अरब रुपये की दी स्वीकृति
- राज्यकर्मियों को छह फीसद महंगाई भत्ते के भुगतान को भी मिली स्वीकृति
PATNA: स्टेट के चार लाख नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पहले वेतन भुगतान किया जाएगा. वेतनमान की घोषणा के बाद पहली बार नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए क्ख्.98 अरब रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही राज्य कर्मियों को विगत पहली जुलाई के प्रभाव से छह प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गई.

शिक्षकों का प्रमोशन और स्थानांतरण सात साल से लंबित

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सात साल से रुके प्रमोशन और स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से जानना चाहा है कि आखिर जिले में पिछले 22 साल से लंबित प्रमोशन और पंद्रह साल से लंबित स्थानांतरण कब तक शुरू होंगे? उन्होंने कहा कि अलग झारखंड गठन के बाद एचआरडी सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दर्जनों पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिले में वर्ष 2008 के बाद से बारह साल के लिए होने वाला कालबद्ध प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है।

गुरूजी भी ताल ठोकते नजर आयेंगे

बिहार विधानसभा का चुनावी अखाड़ा सजने के साथ ही कई गुरुजी इसमें ताल ठोकते हुए जोर आजमाइश में लग गये हैं। ज्ञान बांटने वाले शिक्षकों की पहले से ही राजनीति पर पकड़ बनी हुयी है। यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस बार के विधानसभा चुनाव में गुरुजी को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है।

बिहार के पौने तीन लाख शिक्षकों को पूजा के पहले वेतन

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के लगभग दो लाख 80 हजार नियोजित शिक्षकों को दुर्गापूजा के पहले तीन महीने का वेतन मिलेगा। जुलाई से सितम्बर तक के वेतन के लिए राज्य सरकार ने लगभग 13 अरब रुपए की निकासी की अनुमति दे दी। केन्द्र सरकार से सर्व शिक्षा अभियान का पैसा नहीं मिला है। लिहाजा राज्य सरकार ने केन्द्र का हिस्सा भी अपने पास से देने का फैसला किया है। इसी के साथ राज्यकर्मियों को छह प्रतिशत डीए देने की भी स्वीकृति मिल गई।

जानें, कैसे शिक्षा विभाग ने किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन?

शिक्षा विभाग में आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्‍लंधन करने का खुलासा हुआ है. नौ सितंबर को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद जिले की चौदह पंचायतों में उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
सबसे खास बात तो यह है कि शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी डीईओ को तत्काल प्रभाव यानी

दलितों-पिछड़ों ने एनडीए को बनाया सबसे मजबूत गठबंधन- सुशील कुमार मोदी

बिहार में दलित-महादलित तथा कुशवाहा समुदाय के बड़े नेता रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को साथ लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जंगलराज का मुकाबला करने वाला सबसे मजबूत गठबंधन बन चुका है। दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव और तारिक अनवर के हटने से लालू-नीतीश का महागठबंधन चुनाव से पहले ही बिखर गया है।

BCECE के काउन्सलिंग के तरीके पर उठे सवाल

BCECE के काउन्सलिंग के तरीके पर उठे सवाल !
बिहार में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा लेनी वाली संस्था BCECE अपने अनर्गल क्रियाकलाप के कारण हमेशा चर्चा में रहती है ।जरा सोंचिये वैसे परीक्षार्थियों और अभियार्थयों को दुबारा counseling में मौका दिया जाना कितना उचित है , जिन परीक्षार्थियों और अभियर्थियों ने प्रथम counseling में भाग तो जरूर लिए परंतु वे किसी भी क्षेत्र BDS और agriculture , physiotherapy वगैरह क्षेत्र में नामांकन नहीं लिए ?

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

पटना. उर्दू, संगीत और सामन्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति के लिए शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेज दिया है। आयोग की अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पांच माह से नहीं मिल रहा नियोजित शिक्षकों को वेतन

सारण। सारण जिले के 20 प्रखंडों में से सात प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला रहा है। जिससे नियोजित शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। 13 प्रखंडों के पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों को वेतन मिल गया है। लेकिन सात पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश पनप रहा है।

पीयू में शिक्षकों को फॉर्मल ड्रेस में आना होगा

पटना। पटना विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इस आशय की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई। रजिस्ट्रार डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राध्यापकों को कॉलेजों में एवं विश्वविद्यालय में अब फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा।

शिक्षक पद के दो अभ्यर्थियों की दावेदारी खारिज

मुजफ्फरपुर, जाप्र : नियोजन समिति ने शिक्षक पद के दो अभ्यर्थियों की दावेदारी खारिज कर दी है। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी रंजना कुमारी की काउंसलिंग 30 जून को होगी। यह निर्णय सोमवार को जिप अध्यक्ष चंदा देवी की अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन स्थापना समिति की बैठक में हुआ।

सरकारी शिक्षक सहित 11 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला में भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव संपन्न कराने के लिए शातिर किस्म के ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजागया है। जिन ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें एक शर्करीस्कूल का शिक्षक भी शामिल है। इस बाबत आधिकारी जानकारी देते हुए एसपी आरके भील नेबताया कि अभी और लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

फर्जी शिक्षक बहाली का भंडाफोड़

रोहतास। जिले के दो राजकीय बुनियादी विद्यालयों में आरडीडीई के जाली हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र तैयार कर तीन सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद पटना परिक्षेत्र के आरडीडीई ने किया है। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज फर्जी शिक्षकों को योगदान नहीं कराने व उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांगा मार्गदर्शन

रोहतास। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेज प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को स्नातक ग्रेड पे देने के मामले में मार्गदर्शन मांगा है। यह मार्गदर्शन सूर्यपुरा प्रखंड के बीइओ के पत्र के आलोक में मांगा गया है।

पीएचडी डिग्रीधारकों का हो सीधा नियोजन

मुजफ्फरपुर : पीएचडी डिग्री धारकों की बैठक डॉ. नूर आलम खां की अध्यक्षता में मिल्लत कॉलोनी तीनकोठिया में हुई। इसमें पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि पीएचडी डिग्रीधारकों को उम्र सीमा में छूट देते हुए टीईटी/एसटीईटी एवं बीएड से मुक्त करते हुए शिक्षक के रूप में सीधा नियोजित किया जाए। नियोजित नहीं होने तक सम्मानजनक जीवनयापन भत्ता मिले।

131 पंचायतों के शिक्षक नियोजन का हुआ अनुमोदन

सारण। काफी जद्दोजहद के बाद भी शिक्षा विभाग 323 पंचायतों में मात्र 131 पंचायत के (वर्ग 1-5) प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई का अनुमोदन कर पाया है। हालांकि इसके बाद प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण करने का रास्ता साफ हो गया। लेकिन अभी 192 पंचायतों के प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र अनुमोदन ना होने के कारण नहीं मिल सकेगा। प्रखंड शिक्षकों की स्थित तो और खराब है। मात्र रिविलगंज प्रखंड का ही अनुमोदन हो पाया है। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई के लिए शिक्षक अभ्यर्थी पिछले पांच माह से नियोजन पत्र के लिए नियोजन इकाई, जिला कार्यक्रम स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें नियोजन पत्र नहीं मिल रहा है।

निगरानी जांच में नियोजन इकाइयों का खेल

मुजफ्फरपुर : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बहाल शिक्षकों की चल रही निगरानी जांच में नियोजन इकाइयों का खूब खेल चल रहा है। इनकी ओर से सही आंकड़े व प्रमाणपत्र नहीं देने से जांच की गति काफी धीमी है। अगर यही स्थिति रही तो एक साल में भी जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।

विभागीय पचड़े में उलझी शिक्षक नियोजन की जांच

मुजफ्फरपुर : शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की गतिविधियां शिक्षा विभाग के पचड़े में उलझती नजर आ रही है. जांच शुरू हुए तीन महीने से अधिक हो गये, लेकिन कोई खास उपलब्धि नहीं दिख रही. यहां तक कि अभी विभाग ने जांच के लिए दूसरे चरण का फोल्डर भी दुरुस्त करके नहीं दिया है. 

सुप्रीम कोर्ट में बिहार tet urdu केस की सुनवाई 21/9/2015 को होने की संभावना

सुप्रीम कोर्ट में बिहार tet urdu केस की सुनवाई 21/9/2015 को होने की संभावना
SLP (Civil) 26402/2015
STATUS PENDING
Cause Title

पानी में हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीद

मुजफ्फरपुर : यूजीसी नेट व रेग्यूलेशन 2009 के तहत पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी ही अब असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र माने जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

निरीक्षक में गायब मिले शिक्षक

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं कई शिक्षक ओडीएल परीक्षा देने के लिए मधेपुरा गए हुए थे।

लटका शिक्षक नियोजन, अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश

अररिया। आखिरकार नियोजन इकाई के मनमानी के कारण उर्दू बंगला विषयों के रिक्त पदों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया अधर में लटक ही गई। विभागीय निर्देशानुसार नौ सितंबर को जिले के किसी भी नियोजन इकाई द्वारा उर्दू बंगला पास अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण नहंी किया जा सका।

बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिले के नटवरलाल शिक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जीवाड़े का आरोपी शिक्षक मामला पकड़ में आने के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके रहने के ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

शिक्षक नियोजन प्रकिया पर आचार संहिता का साया

लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर जारी अधिसूचना के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर आदर्श आचार संहिता का साया पड़ गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी है। 

चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जारी होगी नियुक्ति तिथि

चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जारी होगी नियुक्ति तिथि
पटना. उर्दू, बांग्ला और सामान्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि जारी करने के लिए शिक्षा विभाग चुनाव आयोग से अनुमति लेगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विभाग ने नौ सितंबर को माध्यमिक-उच्च माध्यमिक, उर्दू-बांग्ला आदि शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगी दी थी।

ये खबर अच्छी है । आग की तरह फैला दो इसे ताकि सभी तक पहूँच जाये।

ये खबर अच्छी है । आग की तरह फैला दो इसे  ताकि सभी तक पहूँच जाये।

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का अब तक नहीं हुआ निर्धारण

पटना. राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को वेतनमान, पे-स्केल व अन्य सुविधाएं देने की घोषणा हो गयी, लेकिन किस शिक्षक को कितनी राशि मिलेगी उसका निर्धारण अब तक नहीं हो सका है. 
 
वेतनमान निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी बनायी थी और कमेटी ने सॉफ्टवेयर डिजाइन पर विभाग को सौंप भी दिया है, लेकिन अब तक उस सॉफ्टवेयर को जारी नहीं किया गया है. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण करने लिए शिक्षकों को अपनी नियुक्ति की तारीख, महीना और साल के साथ-साथ प्रशिक्षित हैं तो प्रशिक्षण का वर्ष इस सॉफ्टवेयर में डालना होगा, उससे पता चल जायेगा कि उस शिक्षक को प्रति महीने कितनी राशि मिलेगी. 

नियोजन पत्र को दिन भर चला ड्रामा

कैमूर। नियोजन पत्र के साथ चार शिक्षक योगदान करने पहुंच गए और विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है। सोमवार को प्रखंड के एक विद्यालय में दिन-भर ड्रामा चला। मामला शिक्षक नियोजन इकाई एवंती का है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश का हवाला देते हुए पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई एवंती द्वारा सात शिक्षकों को जारी किये गये नियोजन पत्र को लेकर शिक्षा विभाग भौचक है।

संशोधन: नयी प्रक्रिया से होगी अब राज्य में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति, सीधे कैंप से मिलेगा नियुक्ति पत्र

पटना : राज्य के नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति अब सीधे कैंप के जरिये की जा सकेगी. इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी भी दे दी है. अब नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा. अब तक नियोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नियोजन इकाई में आवेदन पत्र जमा कराने के लिए एक के बाद एक कुल तीन समव्यवहार का आयोजन किया जाता था. इसमें मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था. 

UPTET news

Blogger templates