Advertisement

प्रखंडों में आज से लिए जाएंगे आवेदन, 2502 पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली

गया । प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। शिक्षक बहाली के अभ्यर्थी प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित अवधि में अपना आवेदन भर सकते हैं। शिक्षक नियुक्ति में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई ) से एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षित डीईटी पास को मौका दिया जाएगी। बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार जिले के 24 प्रखंडों में 2502 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। अभ्यर्थी सोमवार से प्रखंड मुख्यालय में खोले गए काउंटर पर आवेदन जमा करेंगे, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। इन्हें नियुक्ति पत्र 31 अगस्त को दिया जाएगा।

प्रखंड संसाधन केंद्र मथुरापुर में खोले गए काउंटर :
संवाद सूत्र, गुरारू : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र महतो ने बताया कि आवेदन जमा लेने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र मथुरापुर में काउंटर बनाया गया है। प्रखंड के विकास कुमार रंजन, इंद्रदेव प्रसाद, नेमत हसनैन, दरख्शी निगार, संत प्रकाश सिंह, मुस्तफा कमाल, मो. कैसर आजम, योगेंद्र दास को प्रतिनियुक्त किया गया है।
डोभी : बीडीओ नीरज कुमार राय ने कहा कि इस कार्य में तेरह पंचायत के 13 शिक्षक और प्रखंड शिक्षक के लिए 11 शिक्षकों का सोमवार से प्रतिनियुक्ति किया गया है। जहां शिक्षक बहाली का आवेदन लिया जाएगा। तैयारी पूरी, प्रखंडों में खोल दिए गए काउंटर :
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि जिले के 24 प्रखंडों में 2502 शिक्षकों की बहाली होगी। इन पदों के लिए सभी प्रखंडों में बीडीओ द्वारा काउंटर बनाया गया है। काउंटर पर शिक्षकों की नियुक्ति किया गया है। जहां अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा। 31 दिसंबर 2018 तक उपलब्ध विषयवार शिक्षकों के रिक्त पद के आधार पर प्रशिक्षित एवं एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियोजन करेंगे।
------------
शिक्षक बहाली का शिड्यूल :
आवेदन पत्र प्राप्ति की अवधि-15 जून से 14 जुलाई।
मेधा सूची की तैयारी-18 जुलाई
मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन-21 जुलाई
मेधा सूची का प्रकाशन-23 जुलाई
मेधा सूची पर आपत्ति- 24 जुलाई से 07 अगस्त तक
आपत्तियों का निराकरण-10 अगस्त
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन-12 अगस्त
पंचायत व प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन-13 से 22 अगस्त
मेधा सूची का प्रकाशन-25 अगस्त
स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान व चयन सूची तैयारी- 28 अगस्त
नियोजन पत्र - 31 अगस्त तक।

Posted By: Jagran

UPTET news

Blogger templates