मधेपुरा। प्रतिनियोजिन मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन
नहीं हो पा रहा है। अब भी प्रखंड क्षेत्र के चार शिक्षक-शिक्षिकाएं वरीय
पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी के रहमोकरम पर प्रतिनियोजित हैं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 15 बैंकों से करार
प्रदेश में कारोबार कर रहे 15 बैंकों ने गुरुवार को स्टूडेंट
क्रेडिट कार्ड योजना के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किया। विभिन्न बैंकों की ओर से उनके स्टेट हेड ने, जबकि राज्य सरकार की ओर
से शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने इकरारनामे पर हस्ताक्षर
किया।
दो दिन अनुपस्थित मिले गुरुजी तो कटेगा 30 दिन का वेतन
कटिहार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को
लेकर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक
में विद्यालय प्रधानों को समयबद्ध विद्यालय संचालन के साथ एक साथ कई
बिन्दुओं को लेकर सचेत किया जा रहा है।
शिक्षक नियोजन मेधा सूची पर अभी संशय
पटना. शिक्षक
नियोजन के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थी को अब लंबा इंतजार करना पड़ सकता
है. क्योंकि, पांच अक्तूबर को निकलनेवाली औपबंधित मेधा सूची घोषित होने पर
संशय के बादल छा गये हैं.
पटना : शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग
पटना [वेब डेस्क]। राजधानी के सचिवालय के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग
के कार्यालय में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
देखते-ही-देखते आग ने भयावह रुप ले लिया है और शिक्षा विभाग के साथ ही उपर
की मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले
लिया ।
बिहार : पटना सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग
पटना : पटना सचिवालय के विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में आज सुबह आग लग गयी. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. शिक्षा विभाग के साथ ही ऊपर की मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है.
632 Posts : यहां है टीचरों की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन करने का तरीका
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 632 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं : माध्यमिक शिक्षा अभियान
मोतिहारी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के निदेशक ने शहर के गोपाल साह उच्च
विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय कुमार ¨सह पर लगाए गए परिवाद पत्र के आलोक
में कार्रवाई करने का पत्र जारी किया है।
बिना सूचना 3 साल से गायब थी दो शिक्षिका, सेवामुक्त करने का निर्देश
पटना | बीएमपी हाईस्कूल फुलवारीशरीफ में पढ़ानेवाली दो शिक्षिका अर्चना
कुमार और रूपम चौधरी बिना सूचना के पिछले 3 सालों से गायब हैं। डीपीओ अशोक
कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को यह मामला सामने आया। इसके बाद
उन्हें सेवामुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
1 से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक व मध्य विद्यालय
पूर्णिया : शिक्षक संघों के अनुरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति
से जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम की
घोषित छुट्टी में आंशिक संशोधन किया गया।
शिक्षक के गायब रहने से पढ़ाई बाधित
नवादा। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोंगवा पनसगवा के प्रभारी
प्रधानाध्यापक के गायब रहने से पढ़ाई बाधित हो रही है। देवनगढ. ग्राम
पंचायत के पंस सदस्य अरुणा देवी ने इस संबंध में कौआकोल बीडीओ तथा बीईओ से
शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, परिवार को मामला दबाने की धमकी
नवादा सदर :
बिहार के नवादा सदर में मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के
पछियाडीह मुसहरी टोला में 10वीं में पढ़ने वाली एक महादलित छात्रा के साथ
गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार में आक्रोश है, वहीं आरोपित फरार है और
मामले को दबने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है.
Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs India- अक्टूबर 2016
- महाराष्ट्र वन विभाग भर्ती में 43 पदों पर फोरेस्ट गार्ड की वेकेंसी : अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2016
- लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती में 10 पदों पर स्टेनोग्राफर गेड – III पद : अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2016
- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भर्ती में 561 पदों पर क्लर्क पद : अंतिम तिथि – 24 अक्टूबर 2016
- कर्नाटक स्टेट पुलिस भर्ती में 3382 सिविल पुलिस कांस्टेबल की वेकेंसी : अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2016
नरपतगंज में नियमों के विपरीत बहाल हैं शिक्षक
अररिया। नरपतगंज प्रखंड में नियोजन इकाइयों ने नियमावली को ताक पर रखते
हुए शिक्षकों के नियोजन में जमकर नंगा नाच किया है।
नौवीं कक्षा में एडमिशन कल तक
कटिहार : आठवीं
कक्षा उत्तीर्ण जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक नौवीं कक्षा में एडमिशन नहीं
लिया है. उनके लिए शिक्षा विभाग ने एक मौका और दिया है. शिक्षा विभाग के
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्रांक 2462, दिनांक 22 सितंबर के द्वारा सभी
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है.
पदस्थापन को ले डीईओ कार्यालय का किया घेराव
सहरसा। बुधवार को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति उपरांत पदस्थापन में
महीनों के अनावश्यक विलंब से आक्रोशित प्रोन्नत शिक्षकों ने जिला प्राथमिक
शिक्षक संघ सहरसा के प्रधान सचिव नुनूमणि ¨सह के नेतृत्व में जिला शिक्षा
पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया।
प्रमोशन के लिए शिक्षकों का धरना छठवें दिन भी रहा जारी
प्रमोशन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष
प्रधानाध्यापक प्रोन्नति संघर्ष मोर्चा की ओर से छठवें दिन भी धरना जारी
रहा। धरना को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष
मुक्तेश्वर उपाध्याय और प्राथमिक शिक्षक संघ के हरेन्द्र सिंह ने पोस्टिंग
का पत्र नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।
फर्जी प्रमाणपत्र वाले दो शिक्षकों पर प्राथमिकी
कोइलवर : फर्जी
प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक बने दो शिक्षकों पर निगरानी की टीम ने
अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नियोजन इकाई को चढ़ावा चढ़ाकर
नौकरी पाने वाले दो फर्जी शिक्षकों का निगरानी की टीम ने खुलासा किया है़
पहली अक्तूबर से बनेगा शिक्षकों की मतदाता सूची
शेखपुरा। अगले साल होने वाले कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा।
इसके लिए जिला में नई मतदाता सूची बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस
मतदाता सूची में सिर्फ शिक्षकों का ही नाम शामिल किया जायेगा। जिला में यह
नई मतदाता सूची बनाने का काम पहली अक्तूबर से शुरू होगा।
वेतन भुगतान के लिए शिक्षिका बैठेंगी आमरण अनशन पर
सीतामढ़ी । बकाये वेतन भुगतान में प्रखंड शिक्षा कार्यालय की डंडीमारी से
परेशान प्रखंड शिक्षिकाओं ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।वेतन भुगतान को
लेकर शिक्षिकाओं द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया है
।मामला ,मध्य विद्यालय बलिगढ का है ।
घर बैठे वेतन नहीं ले सकेंगे शिक्षक सख्ती. शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक
रतिनियोजन का
खेल अब बंद होगा. जिले में एक भी शिक्षक प्रतिनियोजित नहीं हैं. विभाग ने
डीइओ से इसका प्रमाणपत्र मांगा है. अब इस तरह के शिक्षकों का वेतन बंद होता
है, तो इसकी जवाबदेही विभाग नहीं लेगा.
सुपौल : सरकार एवं शिक्षा विभाग के कड़े फैसले के बाद अब घर बैठे वेतन
का लाभ लेने वाले शिक्षकों पर नकेल कसी जा सकेगी.
डीइओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने दिया धरना
मुंगेर :
बीए-बीएससी संवर्ग को प्रोन्नति देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक
शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी
कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता संघ के
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की.
1100 की जांच में 43 शिक्षक मिले अवैध , 9487 के प्रमाण पत्रों की होनी है जांच
डुमरा :
हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग के स्तर से नियोजित शिक्षकों के प्रमाण
पत्रों की जांच की जा रही है. जांच की गति काफी धीमी है. इसके कई कारण हैं,
जिसमें मुख्य कारण प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा निगरानी
को अपेक्षित सहयोग नहीं किया जाना.
समस्तीपुर के प्रोफेसर पर प्राथमिकी को ले दिया आवेदन
दरभंगा.: समस्तीपुर जिला के सरायरंजन स्थित केएसआर कॉलेज के हिंदी के शिक्षक डॉ हरेकृष्ण चौधरी पर बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्राधीक्षक डॉ रहमतुल्लाह ने एफआइआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन लहेरियासराय थाना को भेज दिया है.
दूरस्थ शिक्षा से पीएचडी और एमफिल के लिए देना होगा शपथ पत्र
पटना : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों को दूरस्थ शिक्षा
के माध्यम से पीएचडी और एमफिल कराने की अनुमति दे दी है। परन्तु शर्त भी
रखी है कि विश्वविद्यालयों को इस बात की गारंटी लेनी होगी कि वर्ष 2009 के
रेगुलेशन के माध्यम से ही पीएचडी और एमफिल करायी जी रही है।
पुराने स्थान पर लौटेंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी
मुजफ्फरपुर। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग के स्थानांतरित सवा सौ
से अधिक लिपिक पुराने स्थान पर लौटेंगे। न्यायालय के फैसले से लिपिकों में
खुशी है। बता दें कि तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तीन
साल से जमे लिपिक को स्थानांतरित किया था।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से युवा होंगे सशक्त
बेगूसराय :
जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
युवाओं की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण एवं सर्वांगीण विकास की दिशा में
एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को इस योजना को
सुचारु एवं सफल कार्यान्वयन के लिए तत्परता दिखाने के लिए कहा.
वेतन के लिए 22 सौ करोड़ स्वीकृत
PATNA: बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के
शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों और पदाधिकारियों के वेतन के लिए ख्ख्क्9
करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मार्च ख्0क्म् से फरवरी ख्0क्7 तक के वेतन का
भुगतान होगा। प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है।
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) / असिस्टेंट टीचर- 42,949 पद : सरकारी नौकरी: यहाँ निकली 42949 पदों पर वेकैंसी, Apply Soon
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 42,949 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी-2014 क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
काटजू के बाेल : कश्मीर पाक को दे सकते हैं, बशर्ते बिहार भी साथ में लेना पड़ेगा
बेलगाम टिप्पणी कर चर्चित रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने इस बार देश के राज्य बिहार पर वैचारिक हमला बोला है। काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा। काटजू की इस टिप्पणी पर बिहार के लोग खासे नाराज बताए जा रहे हैं।”
प्रतिनियोजित शिक्षकों पर नहीं हो रही कार्रवाई
मधेपुरा। प्रतिनियोजिन मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन
नहीं हो पा रहा है। अब भी प्रखंड क्षेत्र के चार शिक्षक- शिक्षिकाएं वरीय
पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारी के रहमोकरम पर प्रतिनियोजित हैं।
68 शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ
मधेपुरा । लंबे समय से विवादों में रहे प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति के
मामले में प्रोन्नति समिति ने विराम लगाते हुए 68 शिक्षकों की प्रान्नति का
रास्ता प्रशस्त कर दिया। जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक
में जहां 68 शिक्षकों की प्रोन्नति पर अंतिम मुहर लगा दी।
शिक्षकों ने फूंका डीईओ का पुतला
जमुई। डीईओ जमुई के द्वारा टेट पास शिक्षकों को निजी संस्थान से दो वर्षीय
प्रशिक्षण करने के लिए दिया गया सवैतनिक अवकाश रद किए जाने के बाद शिक्षकों
ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह
के नेतृत्व में टेट पास शिक्षकों ने जमुई बीएड कालेज में जिला शिक्षा
पदाधिकारी का पुतला फूंका।
Chapra: मांगों पर सहमति, पांचवें दिन शिक्षकों ने तोड़ा अनशन
मांगों पर सहमति बनने के बाद डीईओ कार्यालय के सामने पांच दिनों से
चल रहा शिक्षक नेताओं व शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में डीईओ कार्यालय में करीब दो घंटे तक लंबी बैठक चली
। इसमें प्रशासनिक व शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा अनशन तोड़वाने में मुख्य
भूमिका निभाने वाली जिप अध्यक्षा के साथ छपरा व मढ़ौरा विधायक भी शामिल
हुए।
विद्यालयों के औचक निरीक्षण से हड़कंप
बक्सर। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार द्वारा मंगलवार को
स्थानीय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपटही, मध्य विद्यालय हरपुर,
मध्य विद्यालय कनेहरी, मध्य विद्यालय खानपुर समेत कई स्कूलों का औचक
निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की खबर मिलते ही सभी विद्यालयों में हड़कंप मच
गया।
GOOD NEWS : कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों को दशहरा के पहले वेतन
कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को
वेतन और पेंशन दशहरा के पहले दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य कैबिनेट ने 2020
करोड़ रुपए की स्वीकृति मंगलवार को दी। जल्द ही यह राशि शिक्षा विभाग जारी
करेगा।
लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीईओ
कटिहार। प्राणपुर के बीआरसी भवन में शिक्षकों की बैठक बीईओ रमेशचंद्र रमन
की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह ने भी
शिरकत की।
पटना के 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी, 210 पर प्राथमिकी दर्ज
पटना जिले में पहले चरण की निगरानी जांच में 16 नियोजित शिक्षकों की
डिग्री फर्जी पाई गई है। वर्तमान में ये सभी जिले के विभिन्न स्कूलों में
पढ़ा रहे हैं। इनमें 15 प्रारंभिक शिक्षकों की टीईटी और एक उच्च विद्यालय
के शिक्षक की बीएड डिग्री फर्जी है।
प्रतिनियुक्त शिक्षकों का भुगतान नहीं करेगा शिक्षा विभाग
सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सख्त आदेश के बाद भी जिले में
सैकड़ों शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां तक कि साक्ष्य को
छिपाकार शारीरिक शिक्षक को सहायक शिक्षक बनाकर प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्रांक 1068 दिनांक 22 सितम्बर 16 में सरकारी
शिक्षकों से कार्य नहीं लेने एवं सभी प्रतिनियुक्ति को रद करने के लिए सख्त
आदेश दिया गया है।
420 शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता साफ
नालंदा। काफी दिनों से प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति को लेकर चल रही
अटकलो का अब रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश
चन्द्र ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद तकरीबन 420 शिक्षकों को
एचएम की प्रोन्नति मिलना तय मानी जा रही है।
केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक
केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2016 : डायरेक्ट अप्लाई लिंक
छात्रों के लिए गुड न्यूज, भागलपुर में खुलेंगे 26 हाईस्कूल
भागलपुर, वरीय संवाददाता छात्रों के लिए बड़ी राहत, अब उन्हें हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए भागलपुर में ही 26 हाई स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है।
दफ्तरों में बजाई ड्यूटी, तो गुरुजी को नहीं मिलेगा वेतन
रोहतास। बीमारी या अन्य कारणों का हवाला दे बेवजह दूसरे स्कूल या
दफ्तरों में प्रतिनियोजन कराने वाले शिक्षकों के लिए अब बुरे दिन आ गए हैं।
अगर मास्टर साहब प्रतिनियोजन करा गैर शिक्षण कार्य करेंगे, तो उन्हें वेतन
के भी लाले पड़ सकते हैं।
पटना हाइकोर्ट ने रद्द किया तिरहुत प्रमंडल के शिक्षा विभाग का तबादला
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग में तिरहुत प्रमंडल में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के तबादला आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है.
शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन करें विद्यालयों का निरीक्षण : डीडीसी
पूर्णिया। उपविकास आयुक्त ने सभी विद्यालयों का प्रति दिन निरीक्षण
करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। डीडीसी रामशंकर सोमवार
को समारहणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे
थे।
बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में
राज्य में दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के तहत पढ़ाई कर रहे
लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बिहार के सिर्फ तीन
विश्वविवद्यालय को डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई है।
शिक्षक प्रतिनियुक्ति का करेंगे बहिष्कार, 28 सितंबर को धरना
मुंगेर : बिहार
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को पोलो
मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. बैठक में
बीए-बीएससी की प्रोन्नति एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर गहन चर्चा हुई.
जिले में अवैध ढंग से चल रहे 182 निजी विद्यालय
डुमरा : जिले
में 360 प्राइवेट स्कूल का संचालन हो रहा है. दिलचस्प यह कि 360 में मात्र
169 प्राइवेट स्कूल को प्रस्विकृति मिली है. 9 प्राइवेट स्कूल का कार्य
प्रक्रियाधीन है. शेष 182 प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने प्रस्विकृति के
लिए आवेदन तो दिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इनके आवेदन में आपत्ति लगा दिया.
स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति में कोचिंग जिम्मेवार
भभुआ नगर :
स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बनें ताकि स्कूलों में
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूलों की वस्तु स्थिति सुधारने में सबकी
सहभागिता हो. स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति घोर चिंता का विषय है. इसे
सुधारने और बच्चों को स्कूल तक लाने में हेडमास्टर की महत्वपूर्ण भूमिका
है.
स्कूलों में वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद शुरू
सासाराम (शहर)
: स्कूलों में छात्र-छात्राओं की डुप्लीकेसी व शिक्षा विभाग में छात्रों
के नाम पर मची वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद केंद्र सरकार ने तेज कर दी
है. इसके लिए अब स्कूलों के छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार किया
जायेगा. इसे आधार नंबर, बैंक खाता, ई-मेल आइडी से जोड़ा जायेगा.
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में इजाफा
सासाराम शहर :
जिले में अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के भरमार
से छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. अभिभावकों के लिए यह पता
लगाना कठिन हो गया है कि कौन मान्यता प्राप्त स्कूल है और कौन नहीं. बड़ी
बात तो यह है कि ऐसे विद्यालयों की फीस भी मान्यता प्राप्त कॉन्वेंट
स्कूलों की तरह ही निर्धारित है.
माशि नियोजन इकाई 30 को बांटेगा नियोजन पत्र
रोहतास। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक जिप अध्यक्ष
नथुनी पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें 30 सितंबर को
शिक्षकों का नियोजन पत्र बांटने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार
शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया गया।
डीइओ ने शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया रद
रोहतास। विभागीय प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में डीईओ डा. अशोक कुमार
¨सह ने प्रतिनियोजित सभी शिक्षकों का डेपुटेशन को रद करते हुए उन्हें पत्र
प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर मूल विद्यालय में वापस जाने का निर्देश दिया
है। आदेश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीईओ को दी गई है।
टेट शिक्षक संघ गठित
सासाराम : रोहतास । टीईटी शिक्षक संघ की बैठक मृत्यंज्य मिश्र की
अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें चेनारी प्रखंड इकाई का गठन किया गया।
जिसमें कमलेंद्र ¨सह को अध्यक्ष व चंद्रशेखर दूबे को सचिव बनाया गया। नए
पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हो रहे शोषण के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय
लिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा सहित अन्य शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मिली भारी गड़बड़ी
पूर्णिया। प्रखंड के विद्यालयों का बीडीओ ने निरीक्षण किया गया, जिसमें कई
विद्यालयों काफी अनियमितता पाई गई। कहीं उपस्थिति पंजी तो कही मिड-डे मील
गायब मिले।
स्कूलों के हालात: 10 बजे लेट नहीं, तीन बजे भेंट नहीं
कटिहार। अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की
स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। खासकर शिक्षकों की मनमानी से बच्चों का
भविष्य चौपट हो रहा है। विद्यालयों की इस स्थिति पर प्रखंड बीस सूत्री
अध्यक्ष राज कुमार साह ने भी गहरी नाराजगी जतायी है।
शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद
अररिया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीएम को पत्र भेजकर सभी
नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का फरमान जारी किया है। विभाग
द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया। विभाग के
पूर्वानुमति के बिना किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति वर्जित रहेगी।
फर्जी प्रमाण पत्र, 835 शिक्षकों पर केस दर्ज
हाजीपुर : जिले
के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षा विभाग को नियोजित
शिक्षकों के फोल्डरों को निगरानी विभाग को समर्पित किया था. फर्जी डिग्री
के आधार पर बहाल वैसे शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय
लिया है, जो निगरानी जांच में पकड़े जायेंगे.
प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश
पूर्णिया :
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा प्राप्त आदेश के अलोक में
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा चंद्र प्रकाश झा ने प्रमंडल के सभी चार जिला
शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश दिया
है. एक सप्ताह के अंदर प्रतिनियोजन रद्द करते हुए आशय की रिपोर्ट समर्पित
करने को कहा है.
शिक्षक ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास
मानपुर:
बोधगया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा को
सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने अपनी बाइक
पर बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा ने समय रहते माजरा भांपा व
कड़ा विरोध कर शिक्षक के चंगुल से निकल भागी.
स्नातक ग्रेड में प्रमोशन को डीपीओ से मिले शिक्षक नेता
छपरा। अब जल्द ही नियोजित शिक्षक जिनकी सेवा 31 दिसंबर 15 तक पूरी हो गयी
है, वे प्रशिक्षित है तो उन्हें स्नातक ग्रेड में प्रमोशन मिलेगा। जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप कुमार ¨सह ने सोमवार को परिर्वतनकारी
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष
समरेंद्र बहादुर ¨सह को बताया कि जल्द ही नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड
में प्रमोशन दे दिया जाएगा।
शिक्षकों की कमी दूर करने को हो रहा प्रयास
समस्तीपुर। 'दैनिक जागरण' के 'प्रश्न पहर' कार्यक्रम में सोमवार को
पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर थे ललित नारायण मिथिला
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा। कुलपति से सीधे रूबरू होकर
पाठक निहाल हो उठे। पाठकों के हर सवाल का उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब
दिया।
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा हो रहा उजागर
पकरीबरावां.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में 2012 के प्रखंड शिक्षक नियोजन
में 2015 में नियुक्त शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शिक्षकों के फोल्डर की
जांच व सत्यापन बीइओ गीता कुमारी, बीडीओ रवि जी व जेपीएस गौरव कुमार की
उपस्थिति में प्रारंभ की गयी.
दावथ बीडीओ का आदेश हो सकता है निरस्त
सासाराम शहर :
दावथ प्रखंड के एक मुश्त 34 शिक्षकों के प्रतिनियोजन का मामला गरमाता जा
रहा है. डीएम के संज्ञान में आते ही महकमे में खलबली मच गयी. नियोजन इकाई
में एक-दूसरे से नियम-कानून पूछे जाने लगे. क्या दावथ बीडीओ ने नियमों को
ताक पर एक साथ 34 शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया.
अनैतिक राजनीति की राह पर नीतीश : मोदी
सत्ता में बने रहने और राष्ट्रीय राजनीति में पैठ बनाने की कोशिश
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी
ने कहा है कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार को शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल
में बंद ओम प्रकाश चौटाला से लेकर चारा घोटाले के सजायफ्ता लालू प्रसाद और
दुर्दांत अपराधी मो. शहाबुद्दीन तक से कोई परहेज नहीं है.
प्रोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने डीईओ को बनाया बंधक
बिहार के छपरा में प्रोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने मंगलवार को सुबह से ही डीईओ को उनके आवास में बंधक बना लिया.
माशि नियोजन इकाई 30 को बांटेगा नियोजन पत्र
रोहतास। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक जिप अध्यक्ष
नथुनी पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। जिसमें 30 सितंबर को
शिक्षकों का नियोजन पत्र बांटने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार
शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया गया।
फर्जी शिक्षकों से बीईओ ने जताया जान का खतरा
संसू, बनियापुर (सारण) : सुरक्षा को लेकर बीईओ ने लगाई सारण। प्रखंड के फर्जी शिक्षकों से बीईओ को जानमाल का खतरा हो गया है। जिसको लेकर बीईओ ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रधानाध्यापक की लाभार्थी सूची की होगी जांच
लखीसराय। वर्ष 2016-17 में शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालक-बालिका
साइकिल योजना, प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं छात्रवृत्ति
योजना के तहत लाभार्थी को राशि देने से पहले हर स्तर पर कड़ी जांच की जा रही
है।
सवैतनिक अवकाश की अनुमति दे कर मुकर गई सरकार
जमुई। बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने शर्तों सहित
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए सवैतनिक अवकाश की स्वीकृति दी
थी परंतु अपने ही निर्णय से सरकार पलट गई है जिस कारण सूबे के हजारों
शिक्षकों के प्रशिक्षण का मामला खटाई में पड़ गया है।
फर्जी प्रमाणपत्र लाओ, आंगनबाड़ी में नौकरी पाओ
अररिया। सुशासन के ताजा दौर में अधिक नंबर वाला प्रमाणपत्र लाओ व नौकरी
ले जाओ की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र पर बहाली प्रक्रिया चल रही है । हैरत की
बात तो है शिकायत मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी प्रमाणपत्र का सत्यापन
कराना भी मुनासिब नहीं समझते हैं और नियुक्ति पत्र भी थमा देते हैं।
आरा में लीक हुआ जेई परीक्षा का प्रश्न पत्र, हंगामा के बीच हुआ बहिष्कार
पटना [जागरण टीम ]। भोजपुर के जिलामुख्यालय आरा में रविवार को जेई
परीक्षा का पेपर लीक होने से सनसनी मची रही। पर्चा लीक होने की अाधिकारिक
पुष्टि नहीं होने के बावजूद पूरे दिन इसे लेकर गहमागहमी व हंगामा होता रहा।
दूसरी पाली का प्रश्नपत्र पहली पाली में बांटे जाने की सूचना पर परीक्षा
के बहिष्कार की खबरें हैं। कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियां फाड़ दीं।
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों
जयपुर/शिमला। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि हिमाचल में नौकरियों की बहार है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दो जन्मतिथि के चक्कर में फंसे हजारों बच्चे , किसे माना जाये सही
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में स्कूल के रजिस्टर पर जन्मतिथि 15 अक्टूबर 2002 और आधार कार्ड पर 20 मार्च 2004। जिले में एक-दो नहीं बल्कि हजारों बच्चे की इसी तरह से दो जन्मतिथि का मामला सामने आया है। आधार पंजीयन से बैंक खाता को जोड़ने की शुरू हुई प्रक्रिया से यह मामला सामने आया है।
प्रोन्नति को लेकर शिक्षक करेंगे आंदोलन
सीतामढ़ी। प्रारंभिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति व
पदस्थापना को लेकर अब शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया है। नगर स्थित
ओरियंटल स्कूल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक जिला मंत्री
सत्यनारायण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रोन्नति को लेकर
पिछले आठ माह से चल रही खींचतान व शिक्षा अधिकारियों के अन्तर्कलह पर रोष
प्रकट किया गया।
सारण में फर्जी जजमेंट पर शिक्षक बनने का खेल है पुराना
छपरा। सारण के एकमा प्रखंड में अपीलीय प्राधिकारी के फर्जी जजमेंट के
आधार पर 87 अभ्यर्थी के शिक्षक बनने का मामला प्रकाश में आने के बाद
शिक्षक व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। लेकिन शिक्षा विभाग के
सूत्रों की माने तो एकमा प्रखंड में 87 शिक्षक अभ्यर्थियों के फर्जी तरीके
से शिक्षक बनने का मामला पकड़े जाने पर हाय तौबा मची है। सारण में यह पुराना
खेल है।
शिक्षक करेंगे डीइओ कार्यालय का घेराव
सहरसा : जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह की अध्यक्षता में
रविवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों ने आक्रोश
व्यक्त करते कहा कि शिक्षा विभाग अपने मूल उद्वेश्य से भटक चुका है. लिखित व
मौखिक अनुरोध के बावजूद विभाग सही काम छोड़ गलत काम की ओर अग्रसर है.
एक शिक्षिका की दो-दो जन्म तिथियां
खगड़िया :
गौड़ाशक्ति मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षिका मनोरमा देवी ने इस कुरसी को
हासिल करने के लिये फर्जीवाड़ा के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. सबसे
चौंकानेवाली बात यह है कि वर्ष 2003 में शिक्षा मित्र बनने वक्त मनोरमा
देवी की जन्मतिथि पांच जनवरी 1975 बताया गया तो दूसरी बाद वर्ष 2006 में
प्रखंड शिक्षिका बनने के लिये इस महिला ने दिये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र
में दो फरवरी 1966 होने का दावा किया है.
बेट में पास अभ्यर्थियों का दशहरा बाद होगा इंटरव्यू
खुशखबरी. बीपीएससी ने निकाले आवेदन, सरकार से भी मांगी गाइडलाइन
पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी ने राज्य सरकार और अपर महाधिवक्ता को पत्र भेज कर मामले में गाइडलाइन मांगी है.
सरकार की नीति की शिक्षकों ने की ¨नदा
वैशाली। केवल नियमित शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किए जाने पर
माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार की इस नीति की घोर ¨नदा की है। साथ ही नियमित
शिक्षकों के साथ नियोजित शिक्षकों का भी सेवानिवृत्ति 62 वर्ष करने की
मांग सरकार से की है।
अभ्यर्थियों को रोस्टर का इंतजार : हाई स्कूल शिक्षिकों के लिए 198 व प्लस टू स्कूल के लिए 246 रिक्तियां
बांका : जिले
में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सीटों पर अभ्यर्थियों के आवेदन प्रक्रिया
समाप्ति के बाद अब इन अभ्यिर्थियों की नजर नौकरी पर टिकी हुई है. जिले के
माध्यमिक स्कूलों के लिए विषयवार 1641 एवं उच्च माध्यमिक के लिए 155 आवेदन
प्राप्त हुए है, लेकिन इन अभ्यर्थियों को अपनी नौकरी के लिए अभी और इंतजार
करना होगा. रोस्टर पांच अक्तूबर तक बन कर तैयार हो सकती है.
डिग्री लेनी है, तो मुंगेर आइए बिना शिक्षक के होती है पढ़ाई
मुंगेर :
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत जेएमएस कॉलेज मुंगेर के नोटिस
बोर्ड पर नामांकन संबंधी एक सूचना चिपका हुआ है. जिसमें महाविद्यालय
प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ महाविद्यालय में शिक्षकों की वर्तमान
स्थिति को भी प्रदर्शित किया है और यह अभी अंकित कर दिया है कि जिन विषयों
में शिक्षक नहीं हैं उन विषयों के छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से पढ़ाई
करनी है.
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी रद्द
कड़ाई. प्रतिनियोजन पर विभाग हुआ सख्त, डीएम को जारी किया फरमान
सैंकड़ों शिक्षकों ने नियम के विरुद्ध विभागीय मिलीभगत कर मनमाने तरीके से अपनी सुविधा अनुकूल अपना प्रतिनियोजन करवा लिया है.
प्रतिनियुक्त रहे शिक्षक, तो वेतन नहीं
शिक्षा विभाग का निर्देश. सरकारी स्कूलों के शिक्षक से नहीं लिया जाये अन्यत्र कार्य
जिले में िशक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल लगातार जारी है. जबकि
सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है िक िशक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो. इसके
बावजूद आरटीइ एक्ट का भी िजले में लगातार उल्लंघन हो रहा है. िमलीभगत से
िशक्षक अपना प्रतिनियोजन करा ले रहे हैं.
पांच पंचायत सचिवों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
छातापुर :
पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित मूल मेधा सूची निर्धारित तिथि तक उपलब्ध
नहीं कराना पंचायत सचिवों को महंगा पड़ा. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर
बीईओ छातापुर ने पांच नियोजन इकाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों ने आरडीडीई से लगाई गुहार
भागलपुर । स्नातक कला एवं विज्ञान शिक्षकों के पद पर प्रोन्नति से वंचित
शिक्षकों ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर
प्रोन्नति का लाभ दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रेषित आवेदन में कहा है
कि जितेंद्र कुमार चौधरी बनाम बिहार सरकार की याचिका में वरीयता का बरकरार
रखते हुए 31 जुलाई 2007 से मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान की स्वीकृति का
आदेश दिया था।
निगरानी जांच : गायब नहीं तो कहां गए सर्टिफिकेट!
बक्सर। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों की जांच के लिए
शिक्षा विभाग ने निगरानी को जो फोल्डर उपलब्ध कराया है उसमें केवल मैट्रिक
का ही सर्टिफिकेट है।
सीबीएसई 10वीं में सीसीई होगा खत्म
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में सेमेस्टर सिस्टम या सीसीई (कॉन्टीनुअस एंड
कॉ्पि्ररहेंसिव इवेल्यूएशन) सिस्टम खत्म करके दोबारा सालाना एग्जाम लेने पर
विचार कर रही है। इसके लिए सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकों व
अभिभावकों से सुझाव मांगा गया है।
75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर नपेंगे एचएम
बक्सर। विद्यालयों में बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में
अनिवार्य है। शिक्षकों की उपस्थिति भी 90 प्रतिशत होनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ
तो इसकी गाज शिक्षक व हेडमास्टर दोनों पर गिर सकती है। शिक्षा विभाग की
समीक्षा बैठक में यह बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने कही।
हाईकोर्ट ने पूछा- उच्चतर स्कूलों का क्यों नहीं होता निरीक्षण
बिहार के 1406 इंटर स्कूलों और 165 उत्क्रमित महाविद्यालयों में बगैर
इंस्पेक्शन के अनुदान देने, शिक्षक और आधारभूत संरचना के अभाव में राज्य
में इंटर की पढ़ाई होने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए
हाईकोर्ट ने सरकार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 24 अक्टूबर तक जवाब
मांगा है।
स्नातक कला वेतनमान में प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची जारी
दरभंगा । स्नातक कला वेतनमान में वरीयता के लिए 517 शिक्षकों की सूची
शुक्रवार की शाम जारी कर दी गयी। सूची में अंकित शिक्षक अपने पदस्थापन के
लिए अभीक्षा रविवार तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कर सकेंगे। उसके
अनुसार शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा।
सेवांत लाभ संबंधी मामले की सुनवाई
सीतामढ़ी। मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल के सभा कक्ष में शिक्षकों के
सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामले की सुनवाई के लिए शिक्षा अधिकारियों की
बैठक आयोजित की गई।
नवोदय विद्यालय समिति में 2072 पद पर नौ अक्टूबर तक करें आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति में 2072 पद पर नौ अक्टूबर तक करें आवेदन
जांच में खुले घोटाले की राज, दो करोड़ बीस लाख की हुई वापसी
अररिया । पिछले कई दिनों से चल रही है कल्याण विभाग में छात्रवृति राशि
गबन की जांच से घोटाले का राज खुलने लगा हैं। वहीं जिला प्रशासन के कड़े
तेवर देख विभिन्न विद्यालयों में भेजी गई अतिरिक्त राशि विभाग को लगातार
वापस लौटने लगा है।
शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने का निर्देश
नवादा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर.के. महाजन ने सभी डीएम को पत्र जारी
कर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों से अन्यत्र कार्य नहीं लेने के निर्देश
दिए हैं। उन्होंने पत्र में बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार
अधिनियम की धारा 27 का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव कार्य को छोड़कर अन्य
किसी भी गैर शैक्षणिक कार्यो के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्त नहीं की जाय।
दो दिनों में जमा करें नियुक्ति पत्र
लखीसराय। जिलाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर चानन प्रखंड व पंचायत
नियोजन इकाई को 2003 से अब तक के सभी दसों पंचायतों के विभिन्न प्राथमिक व
मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र की छाया
प्रति दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश बीडीओ राकेश कुमार ने जारी
किया है।
पदोन्नति के लिए DEO और DPO को बनाया बंधक
प्रोन्नति के लिए तीन शिक्षक संघों के नेताओं और शिक्षकों ने डीईओ,
डीपीओ और पीओ को उनके कार्यालय में बंधक बनाए रखा। शिक्षकों का आरोप था कि
डीईओ जानबूझ का प्रोन्नति को टाल रहे हैं। इससे पहले शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए दूसरे दिन गुरुवार को दिनभर चली
मैराथन बैठक बेनतीजा रही।
अनुकम्पा पर बहाल शिक्षक को खाने के लाले
जमुई। जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत उमवि. दहियारी के शिक्षक मो. राशिद के
परिवार को खाने के लाले पड़े हैं। शिक्षक रहे मो शमसुद्दीन की मौत के बाद
उनके पुत्र मो राशिद की नियुक्ति अनुकम्पा पर उमवि. दहियारी मोदी टोला में
हुई।
बाल श्रमिक शिक्षकों का धरना समाप्त
कटिहार। राष्ट्रीय बाल श्रमिक शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का धरना पांचवें दिन
सम्पन्न हो गया। संघ के सचिव गौतम कुमार बारी ने कहा कि विभिन्न मांगों को
लेकर अनिश्चित कालीन धरना आयोजित किया गया था।
24 हजार विद्यार्थी मित्रों के लिए 27 हजार पद सृजित, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
सुनील सिंह सिसोदिया/जयपुर गुरुजी (विद्यार्थी मित्र) को अब राज्य सरकार मल्टी टास्क वर्र्किंग (बहुकार्य कार्यकर्ता) के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। राज्य में करीब 24 हजार विद्यार्थी मित्रों को नौकरी देने के लिए 27 हजार पद सृजित किए जा रहे हैं।
छात्रवृत्ति घोटाला , जांच में पाई गयी अनियमितता : डेढ़ करोड़ रुपये वापस
अररिया।छात्रवृति घोटाले से जिले का नाम जरूर बदनाम हुआ है, परंतु जिलाधिकारी
हिमांशु शर्मा की पहल ने घोटाले में संलिप्त भ्रष्ट कर्मी, शिक्षकों व
बिचौलियों को जरूर बेनकाब कर दिया है।
30 सितंबर तक होगा नवम वर्ग में नामांकन
नवादा। सूबे के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को
पत्र भेजकर निर्देश दिया है की नवम वर्ग के छात्रों का नामांकन 30 सितंबर
तक होगा।
गर्दनीबाग में टीईटी पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
पटना| बिहार राज्यटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने गुरुवार को टीईटी पास
अभ्यार्थियों के नियोजन की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन
किया।
स्कूल के बच्चे पस्त, शिक्षक सोने में मस्त
संस, रूपौली (पूर्णिया) : प्रखंड के स्कूलों में एक ओर जहां पढ़ाई के अभाव
में बच्चों की हालत पस्त है, वहीं शिक्षक सोने में मस्त दिख रहे हैं। ऐसा
नजारा नयी नंदगोला मध्य विद्यालय में देखने को मिला।
बीडीओ के मनमानी रवैये से नहीं बांटे कूपन
नवादा। डीएम के निर्देश पर 22 से 30 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों
में राशन- किरासन कूपन का वितरण किया जाना था। लेकिन गुरूवार को एक भी
पंचायत में कूपन वितरण नहीं किया जा सका है। कूपन वितरण नहीं होने से लाभुक
परेशान दिखे।
स्कूलों के निरीक्षण को बनेगी टीम
शिवहर। जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने डीआरडीए कार्यालय का निरीक्षण करते
हुए चल रहे योजना कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। वहीं जिले के सभी हाई
स्कूलों में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक
बेलगाम हो गए है।
सेवा शर्त की घोषणा में देरी से शिक्षक हताश
पटना| नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर
पांडेय ने कहा कि सेवा शर्त की घोषणा में देरी से शिक्षक हताश हैं और
आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं।
348 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति
औरंगाबाद। डीएम के पहल पर गुरुवार को प्रोन्नति समिति ने 348 शिक्षकों को
प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति को हरी झंडी दी है। प्रोन्नति सूची जारी कर दी
गई है। बताया जाता है कि 376 शिक्षकों की सूची में 348 को प्रोन्नति देने
का निर्णय लिया गया है। शेष 28 शिक्षकों को कुछ त्रुटियों के कारण
प्रोन्नति नहीं मिली।
फर्जी शिक्षकों की जांच का आदेश
समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा समिति के
गठन व छात्र एवं शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की उपस्थिति पर जोर दिया गया।
सहायक शिक्षक पर हुई कार्रवाई
समस्तीपुर। ¨सघिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवारा के सहायक
शिक्षक धीरज कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में यहां से हटाकर मध्य
विद्यालय कुंडल में प्रतिनियोजन पर भेज दिया गया है।
25 को शिक्षकों का सम्मेलन समस्तीपुर में
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त को अंतिम रूप देने को लेकर 25 सितंबर को नियोजित शिक्षकों का सम्मेलन समस्तीपुर में होगा.
बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो तुरंत करें यहां अप्लाई, वैकंसी हैं- 6205, इससे अच्छा मौका अब नहीं मिलेगा
नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षकों और प्रिंसपल के 6205 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां पिंसिपल, प्रोजेक्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमेरी टीचर के पदों पर की जाएंगी.
बिहार में 60 की जगह 62 में रिटायर होंगे नियमित शिक्षक
पटना : राज्य
के प्रारंभिक व हाइ-प्लस टू स्कूलों में कार्यरत वेतनमानवाले पुराने
शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र राज्य सरकार दो साल बढ़ाने जा रही है. वे
60 की जगह 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे. शिक्षा विभाग ने इसका
प्रस्ताव तैयार कर सहमति के लिए वित्त विभाग के पास भेज दिया है.
महिलाकर्मी लगातार दो साल छुट्टी की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों की देखभाल के लिए तय छुट्टियों में कोई अड़चन नहीं
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महिला कर्मचारी अब अपने बच्चों की देखभाल के लिए लगातार दो साल तक छुट्टी ले सकती हैं। वे सिर्फ उनके पालन-पोषण के लिए ही नहीं बल्कि बीमारी में सेवा और परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए भी छुट्टी ले सकती हैं।
उच्च व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सात दिन में रिपोर्ट तलब
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सात दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है। शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।
शिक्षक भर्ती और प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा, 4 गिरफ्तार
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के पुरानी बाजार स्थित एक होटल से बुधवार को शिक्षक का प्रशिक्षण देने के नाम पर फर्जीवाड़ा की आशंका को लेकर एक स्वयंसेवी संगठन के चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक
बांका। जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सही करने
की दिशा में डीएम डॉ. निलेश देवरे के निर्देश पर बीडीओ विद्यालयों का
निरीक्षण कर रहे हैं।
नियोजित शिक्षकों ने दी आत्मदाह की धमकी
सिवान : दशहरा तक अगर जिले के नियोजित शिक्षकों का मानदेय का भुगतान शिक्षा
विभाग द्वारा नहीं किया जाता है तो दशहरे के अवसर पर जिले के नियोजित
शिक्षक विभाग डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे। यह निर्णय
बुधवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक में लिया गया।
अब सरकारी स्कूल में होगी मासिक परीक्षा
बेतिया। चनपटिया के सरकारी विद्यालयों में भी अब चमक पैदा करने की कवायद की
जा रही है। इसके तहत बच्चों और अभिभावकों में सरकारी विद्यालयों के प्रति
आकर्षण का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में अब बच्चों की मासिक टेस्ट
परीक्षा लेने का भी निर्णय लिया गया है।
लेक्चररों की हो रही भर्ती में अब बेट पास को भी मिलेगा मौका
पटनाहाईकोर्ट ने बिहार इलिजिबिलिटी टेस्ट (बेट) पास करके करीब 20 साल से घर
बैठे लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को कोर्ट ने कहा- अब इन लोगों को
भी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति में वही प्राथमिकता मिलेगी जो नेट
पास को मिलता है। कोर्ट ने बेट, नेट और स्लेट (राज्यस्तरीय पात्रता
परीक्षा) को बराबर माना है।
फोल्डर नौ हजार, जमा 5953 करीब 3 हजार शिक्षकों पर बरखास्तगी का खतरा
आरा : भोजपुर
जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी नौ हजार नियोजित शिक्षकों में से
5953 शिक्षकों का फाइल फोल्डर अब तक जमा नहीं हो सका है. पिछले दिनों डीएम
डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के सख्त आदेश के बाद करीब 500 नियोजित शिक्षकों का
फाइल फोल्डर नियोजन इकाई द्वारा जमा किया गया था.
खेल रहे थे बच्चे, बात कर रही थीं शिक्षिकाएं
दरभंगा । गुरुवार को ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण की
टीम दिन के 12.30 बजे क्षेत्र के उत्क्रमित मध्यविद्यालय बहेड़ा बालक पर
पहुंची तो देखा कि विद्यालय प्रांगण में वर्ग एक से पांच तक के बच्चे खेल
रहे थे व शिक्षिकाएं विद्यालय के बरामदे पर बैठकर गप लड़ा रही थीं।
शिक्षक पर कार्रवाई की रिपोर्ट 24 घंटे में दें : डीएम
भागलपुर । डीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई
सड़कों व स्कूल भवनों की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। डीएम
ने एनएच, पथ निर्माण विभाग, बिजली व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ
बैठक की।
विद्यालय की हो नियमित जांच
बांका : बिहार
पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी.
बैठक को लेकर निर्णय लिया गया कि संघ विद्यालय निरीक्षण का स्वागत करती है
साथ ही संघ रोजाना विद्यालय निरीक्षण का भी मांग करती है.
प्रोन्नति के मामले को लेकर न्यायालय जाएंगे शिक्षक
मधेपुरा। जिला के 273 प्रारंभिक शिक्षकों
की प्रोन्नति का मामला फिर अधर में लटक गया है। इस मामले में शिक्षा विभाग
जहां जिलाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी पर दोष दे रहे हैं। वहीं प्रोन्नत
पाने वाले शेष शिक्षक अब न्यायालय पाने का मन बनाया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
मुंगेर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने बुधवार को जिला शिक्षा
पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पदोन्नति की मांग पूरा नहीं किए जाने पर आगामी
28 सितंबर से अनश्चितकालीन धरना पर बैठने की घोषणा
शिक्षण कार्य से गायब रहने वाले शिक्षक नपेंगे : डीईओ
नासरीगंज: रोहतास। हर हाल में नपेंगे शिक्षण कार्य से गायब रहने वाले
शिक्षक। गुणवक्ता शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित नहीं करने वाले एचएम पर
कार्रवाई होगी।
शिक्षक प्रतिनियोजन में नियोजन इकाइ की अवहेलना
खगड़िया। विभागीय नियम के विरुद्ध गोगरी में शिक्षकों का प्रतिनियोजन
लगातार जारी है। इसमें नियोजन इकाई की भी अवहेलना की जा रही है। जिसे लेकर
नियोजन इकाई काफी खफा नजर आ रही है। चर्चा है के पैसे के खेल में
प्रतिनियोजन कर विभागीय स्तर पर नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही है।
सोनो के सात शिक्षकों की प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति
जमुई। शैक्षणिक अंचल के सात प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रधानाध्यापक
पद पर की गई है। बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति
नियमावली 2011 में निहित प्रावधानों व शिक्षा विभाग ए बिहार की जारी
अधिसूचना के आलोक में जिले के कुल 115 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिला
है जिनमें सोनो के सात शिक्षक भी शामिल हैं।
फोल्डर उपलब्ध कराने में देरी पर सभी बीईओ से स्पष्टीकरण
कटिहार। उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को वर्ष 2006 से
अबतक बहाल हुए शिक्षकों की शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों से संबंधित
फोल्डर व मेधा सूची की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने को लेकर लगातार बरती
जा रही देरी पर विभाग ने गहरी नाराजगी जताई है।
शिक्षकों का स्थानांतरण होगा रद्द
चर्चा तेज. प्रधान सचिव को पत्र भेजे जाने के बाद विभाग में मची खलबली
शिक्षक स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दरबार में पहुंचने के बाद कार्रवाई की संभावना बढ़ गयी है.
शिक्षक स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दरबार में पहुंचने के बाद कार्रवाई की संभावना बढ़ गयी है.
शिक्षा के क्षेत्र में विकसित देशों से बहुत पीछे भारत, बराबरी करने में लगेंगे 126 साल
नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भारत के सुधार की रफ्तार यदि ऐसी ही रही तो उसे विकसित देशों की तरह अपनी शिक्षा के स्तर को शीर्ष पर ले जाने में 126 साल का समय लगेगा। उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को जारी एक अध्ययन पत्र में यह बात कही है।
अनुपस्थित शिक्षकों पर गाज गिरनी तय
अररिया। नरपतगंज प्रखंड के विद्यालयों से अनुपस्थित शिक्षको के मामले
में पांच विद्यालयो की हुई जांच में दोषी पाये गये दो शिक्षको पर गाज गिरनी
तय है।
नगर निगम में चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
कटिहार। नगर निगम कार्यालय प्रशाल में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय
के शिक्षकों के नियोजन के लिए मंगलवार को काउंसि¨लग किया गया। शिक्षक
नियोजन काउंसि¨लग बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे दिया गया।
शिक्षक नियोजन काउंसि¨लग में पांच अभ्यर्थी हुए शामिल
कटिहार। उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश
पांडेय के निर्देश पर जिला परिषद कार्यालय में उच्च माध्यमिक विद्यालयों
के संगीत शिक्षक नियोजन के लिए मंगलवार को काउंसि¨लग किया गया।
छात्रों की शिकायत पर 22 शिक्षक निष्कासित
वैशाली। स्थानीय पटना साहिब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक एचआर संत
लाल यादव ने बताया कि 22 वैसे शिक्षकों को कालेज से निष्कासित कर दिया जो
पढाई कराने के बजाय राजनीति करते थे।
वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशनकारी शिक्षकों की हालत बिगड़ी
मधुबनी। लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड के तरैया पंचायत के
शिक्षकों के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन आमरण
अनशन के दूसरे दिन मंगलवार को अनशनकारी शिक्षकों की हालत बिगड़ गई।
छह शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का खुलासा
आरा/सहार :
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसलिम टोला पेरहाप में अवैध
ढंग से शिक्षक नियोजन का मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा माफियाओं में
हड़कंप मच गया है. बैंक प्रबंधन की सूझबूझ के बाद छह शिक्षकों की फर्जी
नियुक्ति का राज खुल सका.
शिक्षकों का स्थानांतरण होगा रद्द : प्रधान सचिव को पत्र भेजे जाने के बाद विभाग में मची खलबली
चर्चा तेज. प्रधान सचिव को पत्र भेजे जाने के बाद विभाग में मची खलबली
शिक्षक स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव
दरबार में पहुंचने के बाद कार्रवाई की संभावना बढ़ गयी है. डीएम की डीइओ के
खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई
है.
डीइओ को भी नहीं मालूम, कहां करें पदस्थापन
गोगरी : जिला
शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह द्वारा मध्य विद्यालय, इतमादी के
शिक्षक नवल किशोर सिंह का तबादला गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या आठ स्थित
प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में कर दिया गया, जबकि मीरगंज में मैट्रिक
प्रशिक्षित सहायक शिक्षक का पद 2012-13 में ही समाप्त कर दिया गया है़.
दक्षता परीक्षा : ओएमआर शीट भरने में गुरुजी फेल
पटना: ओएमआर
शीट पर छात्रों की परीक्षा लेनेवाले गुरुजी खुद ही ओएमआर सीट नहीं भर
पायें. ओएमआर शीट में कहां पर क्या भरना हैं, यह गुरुजी को समझ में नहीं
आया और गलती कर बैठे. गुरुजी की यह गलती शिक्षक दक्षता परीक्षा में पकड़
में आयी है, जिस कॉलम में शिक्षक को अपनी ज्वाइनिंग की तिथि लिखनी थी.
अवैध बहाली में माध्यमिक शिक्षा निदेशक 3 को तलब
300 हाईस्कूल शिक्षिकाओं की अवैध बहाली के मामले पर लंबित पीआईएल की सुनवाई
में सोमवार को नया मोड़ तब आया, जब हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष एक शिक्षिका
सुधा गुप्ता ने हस्तक्षेपक याचिका दायर कर इस मामले में हो रही विभागीय
मनमानी की शिकायत की।
नामांकन में रुकेगा फर्जीवाड़ा, बच्चे को मिलेगा यूनिक आईडी
सुपौल। सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पाने के लिए प्राथमिक व माध्यमिक
विद्यालयों में फर्जी नामांकन करा कर योजनाओं का लाभ लेने के मामले अक्सर
प्रकाश में आते रहे हैं। सरकार ने फर्जीवाड़ा के नामांकन पर रोक लगाने के
लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी नंबर देने की कवायद शुरू कर दी
है।
प्रतिनियोजन पर सरकार सख्त, दिए निर्देश
जमुई । जिले में शिक्षकों के प्रतिनियोजन को अगर रद नहीं किया गया और रद
प्रतिनियोजन को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो नप जाएंगे जिले के डीईओ। जिले
के विद्यालयों का सही संचालन हर हाल में जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने वाले बीईओ पर होगी कार्रवाई
लखीसराय। निगरानी जांच के लिए नियोजित
शिक्षकों से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने वाली नियोजन इकाई के विरूद्ध
प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध ही
प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
नियोजित शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराने को लेक बीइओ की बैठक कल
नवादा। नियोजित शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराने को लेकर 21
सितंबर को शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय में बैठक रखी गयी है।
जिसमें सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया
है। यह जानकारी स्थापना डीपीओ सुरेन्द्र कुमार मंडल ने दी।
पूर्व प्रमुख ने एसडीएम को सौंपा शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी का दस्तावेज
नवादा। सिरदला के पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी व प्रेमन चौधरी ने रजौली एसडीओ
शम्भु शरण पाण्डेय को प्रखण्ड शिक्षक नियोजन 08 से जुड़े सभी कागजात को
सौंप दिया है। एसडीओ को जो दस्तावेज सौंपा गया है उसमें मूल आवेदन पंजी,
कॉउंसि¨लग पंजी, मेधा सूची आदि शामिल है।
पदाधिकारी व प्राधिकार का प्रतिनियोजन नहीं होगा स्वीकार
शिवहर : डीएम
राजकुमार ने मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व शिक्षा विभाग के सचिव से विडियो
कान्फ्रेंसिंग के दौरान मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी
समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया
है.
पूर्व प्रधानाध्यापक और सचिव पर मामला दर्ज
बख्तियारपुर :
भवन निर्माण के लिए आवंटित लाखों की राशि के गबन के मामले में प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने सालिमपुर थाने में उत्क्रमित मध्य
विद्यालय बिहटा के अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक जनार्दन पासवान व पूर्व सचिव
नवल किशोर सिंह पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है.
चार महीने से वेतन नहीं शिक्षकों ने दिया धरना
भागलपुर :
पिछले चार माह से तिलकामांझी भागलपुर विवि के शिक्षक व शिक्षकेतर
कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर शिक्षकों में उबाल
है. सोमवार को वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर भुस्टा-भूटा के बैनर तले पीजी
विभागों व कॉलेजों के शिक्षकों ने विवि प्रशासनिक भवन में एक दिवसीय धरना
दिया. वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने सरकार व विवि प्रशासन के विरोध
में नारेबाजी की.
मूल्यांकन केंद्रों से मांगी सूची शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बिहार बोर्ड ने केंद्राधीक्षक व शिक्षकों को भेजी चिट्ठी
पटना : इंटर की उत्तर पुस्तिका में ही केवल अंकों की गड़बड़ी नहीं की
गयी है, बल्कि मैट्रिक में भी भारी गड़बड़ी हुई है. इसका खुलासा बिहार
बोर्ड में मैट्रिक स्क्रूटनी के दौरान हुआ है. इसमें ऐसी 745 उत्तर
पुस्तिकाएं पकड़ में आयी हैं, जिसमें दिये गये अंक मार्क्स फाइल में दिये
गये अंक से अलग हैं.
शिक्षक स्थानांतरण में धांधली की जांच : डीएम ने प्रधान सचिव को भेजा पत्र
अनुशंसा. शिक्षकों के स्थानांतरण का मामले में डीइओ के खिलाफ होगी कार्रवाई
आखिरकार शिक्षक स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका सच
साबित हुई है. डीएम के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम ने भी माना कि नियम
कायदे को ताक पर रख कर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.
छात्राओं के साथ अश्लील हरकत, शिक्षक गिरफ्तार
आरोपित की हरकत के कारण स्कूल नहीं जा रही थीं दो छात्राएं
परिजनों ने पूछा तो मामले का हुआ खुलासा, महिला थाने में एफआइआर दर्ज
नवादा सदर : नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह ईदगाह के समीप स्थित
रूहानी पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक द्वारा स्कूल की दो छात्राओं के साथ
अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक की
करतूत से तंग आकर दो छात्राएं लगातार पांच दिन तक स्कूल नहीं गयीं.
कटिहार में 7.5 लाख छात्रों का होगा डेटाबेस तैयार
अब एक क्लिक में किसी भी विद्यालय के किसी भी बच्चे के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
कटिहार : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जिले के
सरकारी व गैर सरकारी, निजी विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा
संग्रह करने का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगी.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्त रहित शिक्षक
बहादुरगंज :
मान्यताप्राप्त वित्तरहित कॉलेजों के हित को लेकर राज्यसरकार गंभीर नहीं
है. सरकार की लापरवाही ऐसी कि वर्ष 2010 के बाद आज तक वित्तरहित शिक्षक व
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिलने वाली अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करा
पायी है़ हालातवश वित्तरहित कॉलेज कर्मी घोर आर्थिक संकट झेलने को विवश है़
छात्रवृत्ति घोटाला : बीइओ व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी
छात्रवृत्ति घोटाला . नामांकन 1612 का और 5568 छात्रों के नाम पर निकाल ली राशि
छात्रवृत्ति घोटाले में कुर्साकांटा प्रखंड में प्रथम स्तर की जांच
में आठ विद्यालयों द्वारा अब तक 25 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया
है. इस संबंध में तत्कालीन बीइओ व प्रधानाध्यापक समेत 15 लोगों पर
प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रोन्नति को लेकर 26 अक्तूबर से अनशन पर बैठेगा शिक्षक संघ
दाउदनगर :
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला शाखा ने मध्य विद्यालयों में
प्रधानाध्यापक एवं स्नातक के रिक्त पदों पर प्रोन्नति में विलंब होने को
लेकर 26 सितंबर से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. प्रेस बयान जारी कर
जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रोन्नति काफी दिनों से लंबित
है.
Planning : रिटायरमेन्ट के लिए बड़ी रकम कैसे एकत्रित हो
Planning : रिटायरमेन्ट के लिए बड़ी रकम कैसे एकत्रित हो
डीएम के निर्णय को डीईओ ने दी चुनौती : प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति व पदस्थापन के लिए
सीतामढ़ी। प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति व पदस्थापन के लिए
शिक्षामंत्री के आदेश के आलोक में डीएम द्वारा गठित कमेटी पर डीईओ ने सवाल
उठाया है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि नियमावली के अधिकार को
अतिक्रमित कर त्रिस्तरीय समिति द्वारा प्रोन्नति व पदस्थापन कराना उचित
नहीं है।
कन्या विद्यालय की टॉपरों को एलआइसी ने किया सम्मानित
औरंगाबाद सदर :
शहर के अनुग्रह इंटर कन्या विद्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर
भारतीय जीवन बीमा निगम के पदाधिकारियों ने सफल छात्राओं को सम्मानित किया.
पांच प्रधानाध्यापकों प्राथमिकी , राशि के गबन करने का आरोप
सहरसा। महिषी प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के पांच प्रधानाध्यापक के
विरूद्ध डीएम के आदेश पर रविवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशर्फी सहनी
के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक के
खिलाफ छात्रवृत्ति, पोशाक व भवन निर्माण की राशि के गबन करने का आरोप है।
शिक्षकों की बनी समस्या, पठन-पाठन बाधित
सुपौल। प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक एवं दो चौहान टोला
स्थित नवसृजित विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है, जिससे विद्यालय में
पढ़ रहे बच्चे का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
शिक्षक नियोजन : उन्नीस नियोजन इकाइयों ने नहीं सौंपी मेधा सूची
मुंगेर। शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची नहीं सौंपने वाली अब तक
मात्र चार नियोजन इकाइयों पर ही प्राथमिकी दर्ज कराई है।19 नियोजन इकाइयों
ने शिक्षा विभाग को शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची नहीं सौंपी है।
यहां प्राइवेट स्कूलों पर क्यों भारी हैं 'सरकारी'?
सरकारी स्कूलों में शिक्षण की बिगड़ती हालत किसी से छिपी नहीं है. यही वजह है कि प्राइवेट स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ रही है. मगर इसके ठीक विपरीत छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य में प्राइवेट स्कूलों के नेटवर्क को तोड़ हुए कुछ सरकारी शिक्षक कमाल कर रहे हैं.
पदस्थापना संबंधी नहीं हो सकी बैठक , शिक्षक संघ ने लगाई गुहार
सीतामढ़ी। प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति व स्कूल पदस्थापना को लेकर
डीएम द्वारा गठित कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली बैठक नहीं हो सकी। इस लेकर
शिक्षकों में आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक सोमवार को आयोजित होने
की संभावना है।
स्नातक ग्रेड में हो शिक्षकों का समायोजन : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
दरभंगा । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक
रविवार को उत्क्रमित मध्यविद्यालय हटियागाछी बेनीपुर में मो. रब्बानी
अंसारी के अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष मो. रजाउल्लाह ने कहा कि जबतक
शिक्षकों को 9300 वाला वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक शिक्षक संघ का संधर्ष
जारी रखेगा।
प्रमोशन के सवाल पर शिक्षकों ने डीईओ से की मुलाकात
भोजपुर। जिले में जनवरी 2014 से हीं शिक्षकों के प्रमोशन का मामला लटका हुआ
है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक प्रमोशन लंबित है। शिक्षकों को
प्रोन्नति देने की मांग को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा
पदाधिकारी सुरेश प्रसाद से मिला।
यह शिक्षा विभाग है, बिना रिक्त काभी होता है पदस्थापन
खगड़िया। जिला में शिक्षा की स्थिति किसी से भी छुपी हुई नहीं है। यहां
भगवान भरोसे शिक्षा व्यवस्था है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की लापरवाही
और लालफीताशाही के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।
नगर निगम में 20 सितंबर को शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र
कटिहार । नगर निगम शिक्षक नियोजन समिति की बैठक महापौर कार्यालय कक्ष में
हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर विजय ¨सह ने किया। इसमें माध्यमिक एवं
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संगीत एवं नृत्य शिक्षकों नियोजन के अंतिम
मेधा सूची का अनुमोदन किया गया।
नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा का आमरण अनशन समाप्त
भोजपुर। छह माह का वेतन भुगतान करने की मांग के सवाल पर नियोजित शिक्षक
न्याय मोर्चा के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक शिवेन्द्र कुमार पाठक
को शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केशव प्रसाद ने जूझ पिलाकर अनशन
तोड़वाया।
शिक्षक को पीटा, शिक्षिका से दुर्व्यवहार
परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई घटना पीड़ित शिक्षकों ने विद्यालय जाने में जतायी असमर्थता
जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार
और एक शिक्षक की पिटाई कर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
41 शिक्षक होंगे बरखास्त प्राथमिकी भी होगी दर्ज
गोपालगंज :
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 41 शिक्षकों को बरखास्त करने का आदेश
दिया है. विभाग की जांच में इन शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाये
गये हैं. विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस भेज कर अपने प्रमाणपत्र की सत्यता
साबित करने का मौका दिया था, लेकिन शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया.
नियोजन और मास्टर डाटा में अलग-अलग तस्वीर
बक्सर। ब्रह्मपुर में शिक्षकों को गलत भुगतान की एक बानगी देखिए। बताया
जाता है कि कन्या मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में बहाल हरेकृष्ण यादव पिता
सुरेश प्रसाद के नियोजन पत्र और बैंक में खाता खोलने के लिए दिए गए मास्टर
डाटा में अलग-अलग व्यक्तियों की तस्वीर लगी हुई है।
शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, क्योंझर ने शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ, प्यून, साइंस अटेंडेंट एवं नाईटमैन कम स्वीपर के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 22 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
जांच के नाम पर धड़क रहा गुरुजी का दिल
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र पंचायत सचिवों द्वारा सरकारी
अभिलेख को छुपा कर रखने और निगरानी के जांच में शिक्षक नियोजन से संबंधित
फोल्डर जमा नहीं करने के मामले से कई सवाल उठ खड़े होने लगे हैं। यद्यपि इस
मामले में प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत के पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है।
निरीक्षण में गुरुजी फरार, बच्चे की उपस्थित शून्य
लखीसराय। शिक्षा विभाग लगातार सरकारी स्कूलों की निगरानी एवं शैक्षिक
व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है लेकिन जबतक शिक्षकों की
कार्यशैली नहीं बदलेगी तबतक सुधार संभव नहीं है।
शिक्षकों के तबादला की मांग
पूर्णिया। प्रखंड के सिमड़ा मध्य विद्यालय की जीविका दीदियों ने जांच की।
जांच बाद जीविका दीदियों ने सभी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग डीएम से की
है। जांच के दौरान जीविका दीदीयों ने विद्यालय में चावल का स्टॉक देखा तो
दंग रह गई।
71 नियोजन इकाईयों पर निगरानी करेगी प्राथमिकी
खगड़िया। 71 नियोजन इकाईयों के खिलाफ निगरानी की टीम संबंधित थानों में
प्राथमिकी दर्ज कराएगी। बुधवार को पटना में आयोजित बैठक में साफ तौर पर
निर्देश दिया गया है कि जो नियोजन इकाई नियोजन से संबंधित फोल्डर व अंतिम
मेधा सूची जमा नहीं कर रही है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की
प्रक्रिया अपनाई जाए।
उर्दू व बंगला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों का हो नियोजन
किशनगंज। पिछले विधानसभा चुनाव में सूबे के मुसलमानों ने महागठबंधन
सरकार का साथ दिया। लेकिन सत्ता में आने के बाद शिक्षा मंत्रालय (बिहार)
द्वारा उर्दू व बंगला स्पेशल टीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
शिक्षकों की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
खगड़िया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षकों की एक बैठक गुरुवार
को आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों के समक्ष मौजूद समस्याओं पर चर्चा की
गई। इस बैठक में विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।
डीईओ खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने भेजा पत्र
शिवहर। जिलाधिकारी राजकुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए
सरकार को पत्र भेजा है। डीएम ने बताया कि डीईओ ने कई विद्यालयों में वरीय
शिक्षक रहने के बावजूद भी कनीय शिक्षक को एच. एम को प्रभार दिया है ।
अमान्य संस्था पर नियुक्त शिक्षक पकड़े गए तो बीईओ पर होगी प्राथमिकी
छपरा। सारण में अमान्य संस्था के डिग्री पर कार्यरत शिक्षकों की
परेशानी बढ़ने वाली है। उन्हें चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने
का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप ¨सह ने दिया है।
बीईओ को दिये निर्देश में डीपीओ ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिल रही है।
जिसकी जांच कर वैसे शिक्षकों को हटाया जाए। नहीं तो पकड़े जाने पर आप पर ही
प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।
शिक्षिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़, पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण
मोतिहारी। दक्षिणी मधुबनी पंचायत के पंचायत सचिव ने एक शिक्षिका के
शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ पर निगरानी जांच के लिए अभिप्रमाणित कर
भेजने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय
घुसियार में पदस्थापित शिक्षिका संगीता कुमारी ने बीईओ को आवेदन देकर जांच
की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि उसका मैट्रिक रोल कोड संख्या-5513
व रोल नंबर 291 है।
फर्जी थे सर्टिफिकेट कार्रवाई. पटना में दो शिक्षकों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर िनयोजित होने वाले दो और शिक्षकों का मामला सामने आया है.
किशनगंज : नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित होने वाले
अन्य दो शिक्षकों का मामला फिर प्रकाश में आया है.
राज्य के बाहर ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी स्वीकृत
पटना : राज्य
के बाहर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को
सवैतनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा. जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों ने बाहर के
ट्रेनिंग कॉलेजों में नामांकन करा लिया है, उनकी सवैतनिक छुट्टी स्वीकृत
नहीं हो सकेगी और उसे सेवा में टूट माना जायेगा.
मानक पर खरा नहीं उतरे तो मान्यता होगी रद्द
भागलपुर :
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के मानक पर खरा नहीं उतरने वाले
सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द हाे सकती है. एनसीटीइ
से मान्यताप्राप्त कॉलेजों की जांच दुर्गा-पूजा के बाद से जांच शुरू हो
सकती है. सरकार ने डीएम व विवि प्रशासन को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि
जिले भर के बीएड कॉलेजों की जांच करें.
नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान को ले मुख्यमंत्री को दिया आवेदन
जमुई । नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर
बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल
सिंह ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा विभाग के प्रधान
सचिव को लिखित आवेदन दिया है।
शिक्षकों का फोल्डर जमा करने के मामले में फंसा पेंच
मधेपुरा। शिक्षकों का फोल्डर जमा करने के मामले में सदर बीआरसी दुविधा की
स्थिति में है। स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद
सदर बीआरसी दोषी पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए टाल मटौल की
नीति अपना रही है।
अनुपस्थित मिले शिक्षा विभाग के कई कर्मी, एक दिन का वेतन काटा
निरीक्षण. डीएम राजकुमार ने लिया शिक्षा विभाग का जायजा, लगायी फटकार
गेट पर गार्ड को खड़ा कर किया निरीक्षण डाटा इंट्री कर्मी अनिल कुमार झा, सहायक निर्मल कुमार सिंह, कनिय
अभियंता संतोष कुमार, विमल किशोर व अरविंद श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये
475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहरसा। वर्ष 2006 में राज्य के लोक शिक्षा केंद्रों को बंद कर दिए जाने
के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। लोक
शिक्षकों द्वारा उच्च न्यायालय ने दायर सीडब्लूजेसी संख्या 21406/2013 की
सुनवाई पश्चात सरकार को इनलोगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए
समायोजन का निर्देश दिया।
एक्सक्यूज मी..मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी
पूर्णिया। एक्सक्यूज मी..सर, मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी। बेटी को
भले न पढ़ा सकी मगर ये मलाल अब आगे नहीं रहेगा। एसपी निशांत कुमार तिवारी
के सवालों का जवाब उषा देवी ने कुछ इस अंदाज में दिया। वहीं दूसरी महिलाओं
का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
खसिया व गिद्धा के सभी शिक्षक होंगे निलंबित
बांका। नक्सली इलाके का मध्य विद्यालय गिद्धा एवं प्रोन्नत मध्य
विद्यालय खसिया के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश
जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने डीईओ को दिया है। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने
तीस जुलाई को किये गये दोनों विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान एक
विद्यालय में ताला लटका और बच्चे बाहर खेलते मिला था तो दूसरे विद्यालय से
सहायक शिक्षक ही गायब थे।
24 सौ शिक्षकों की नियुक्ति में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश , अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को
पटना। पटना हाईकोर्ट ने 24 सौ शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राज्य सरकार को यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है।
34540 शिक्षक नियुक्ति में हाई कोर्ट ने दिया यथावत स्थिति बनाए रखने का आदेश
पटना राज्यमें 34540 शिक्षकों की बहाली में हाईकोर्ट के एक खंडपीठ ने यथावत
स्थिति रखने का आदेश दिया है। इससे शेष 2400 रिक्त पदों पर हो रही बहाली
प्रक्रिया भी रुक सकती है।
42 हजार शिक्षकों का नहीं मिल रहा प्रमाणपत्र
करीब 42 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्र से संबंधित फाइल अब भी नहीं मिल रही
है। अगस्त में समीक्षा के दौरान करीब 52 हजार शिक्षकों के फोल्डर गायब थे।
एक माह में करीब 10 हजार शिक्षकों के फोल्डर डीईओ कार्यालय के स्तर पर जमा
कराई गई है।
मृतक के नाम पर नौकरी कर रहा शिक्षक फरार
किशनगंज :
फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति के नाम व उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार
पर पंचायत शिक्षक के पद पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है़
मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत शिक्षक
के रूप में महीनगांव पंचायत में प्राथमिक विद्यालय देहरा में नियोजित हुए
कृष्ण देव मंडल पिता शिबू मंडल का असली नाम कामता प्रसाद कौशिक और पिता का
नाम राम बहादुर सिंह है़
डीइओ-डीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का मिला निर्देश
मेधा सूची में नाम किसी का, नौकरी कोई और कर रहा
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की बहाली करने
वाली नियोजन इकाइयां शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के लिए फर्जी शिक्षकों
की मेधा सूची दे रही है. स्कूलों में कई सालों से जो शिक्षक काम कर रहे
हैं, उनकी जगह मेधा सूची में दूसरे शिक्षकों के नाम हैं.
बिहार सरकार ने किए प्रशासन में बड़े फेरबदल, कई प्रधान सचिव हटाए
पटना।
राज्य सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया। उत्पाद विभाग के
प्रधान सचिव केके पाठक को स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में
पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है। वह अपनी नाराजगी की वजह से छुट्टी
पर चल रहे थे। आमिर सुबहानी अब उत्पाद विभाग संभालेंगे।
दशहरा के पहले विविकर्मियों व शिक्षकों को वेतन
राज्य के 10 विश्वविद्यालयों और 250 अंगीभूत महाविद्यालयों के करीब
45 हजार शिक्षकों व कर्मचारियों को दशहरा के पहले वेतन मिलने के आसार हैं।
इसके साथ ही हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को भी
पर्व के पहले पेंशन मिल जाएंगी।
सीबीएसई में बदलाव के लिए सीबीएसई ने शुरू किया सर्वे
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौंवी व दसवीं में लागू समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) में बदलाव करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
मिड डे मील योजना में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षक नपेंगे
पटना। सेवा शर्त नियमावली बनाने में हो रहे विलंब, और शिक्षकों के हित
से जुड़ी मांगों के पूरा न किए जाने से आक्रोशित विभिन्न शिक्षक संघों से
जुड़े शिक्षक मिड डे मील योजना में बाधा पहुंचा रहे हैं।
शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल बन रहे जेल
पटना|शिक्षकों कीतानाशाही से स्कूल जेल बन रहा है। शिक्षा के मंदिर में
जाने से छात्र घबरा रहे हैं। पढ़ाई का बोझ और शिक्षकों के टॉर्चर करने से
हाल के दिनों में छात्रों में सुसाइड के मामले बढ़े हैं। शनिवार को विश्व
सुसाइड निरोधक दिवस पर प्रमुख शिक्षाविद् कथावाचक आचार्य सुदर्शन जी महाराज
ने ये बाते कहीं।
मध्याह्न भोजन में शिक्षकों को लगाने से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर
समस्तीपुर :
पिछले सप्ताह पांच दिनों तक जिले में मध्याह्न भोजन योजना ठप रहा. जिले के
प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से कहा कि वे
लोग मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नहीं करेंगे. हालांकि, शिक्षक संघों ने
तीन महीने पहले ही अल्टीमेटम शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं जिलाधिकारी
को दिया था.
रंगीन मिजाज के शिक्षकों पर विभाग कसेगा शिकंजा
खगड़िया :
शिक्षा के मंदिर में रंगीन-मिजाजी गुरुजी को भारी पड़ सकता है. मानसी
प्रखंड के मध्य विद्यालय सैदपुर बलहा में छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक व
एक अन्य शिक्षक पर गलत हरकत के बाद मचे बवाल के बीच डीइओ ने कड़ा रुख
अपनाया है.
UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।
UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।
प्राथमिक से इंटर तक 8420 शिक्षकों की कमी
वैशाली। वैशाली जिले में प्राथमिक से लेकर इंटर स्तर तक के विद्यालयों
में शिक्षकों की घोर कमी है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में प्राथमिक
विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 1 लाख 67 हजार 6 सौ 99
है जबकि शिक्षकों की संख्या मात्र 2 हजार 7 सौ 73 है।
45 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों पर होगी प्राथमिकी
गोपालगंज :
वांछित मेरिट लिस्ट जमा नहीं करनेवाली जिले की 45 पंचायत शिक्षक नियोजन
इकाइयों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. यह बात डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी
बीइओ की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित निर्देश सभी संबंधित
बीइओ को दे दिये गये हैं
17 को िशक्षकों को िमलेगी िचट्ठी
मधुबनी : जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में
सोमवार को संघ के कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए
प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने बताया कि 17 सितंबर को संघ भवन कार्यालय में
12 बजे जिला पदाधिकारी के हाथों वेतनमान,एसीपी I-II तथा वरीय
शिक्षकों की वरीयता पूर्ववत बनी रहेगी
मधुबनी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की वरीयता निदेशक प्राथमिक शिक्षा के मार्ग दर्शन आने तक या सेवा शर्त नियमावली लागू होने तक पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी. विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों द्वारा बिना सेवा शर्त नियमावली लागू हुए ही समूह विशेष के हितार्थ वरीयता से संबंधित पत्र निर्गत किये जाते रहे है.
निगरानी की टीम का दौरा, साक्ष्य जुटाये
त्रिवेणीगंज: त्रिवेणीगंज के शिक्षक ट्रेप प्रकरण में निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के न्युक्त अनुसंधानकर्ता रवींद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को घटना स्थल, बीआरसी आदि का दौरा कर घटना से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा किया. मालूम हो कि विगत 24 अगस्त को निगरानी दल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनियां के प्रखंड शिक्षक विधानंद कुमार को विद्यालय से लौटते वक्त विद्यालय परिसर के समीप से उठाकर पटना ले गयी थी.
स्कूलों में अब गुरुजी खाना नहीं बनवाएंगे, सिर्फ पढ़ाएंगे
मध्याह्न भोजन योजना में अब शिक्षक शामिल नहीं होंगे। उनके जिम्मे भोजन
सामग्री की व्यवस्था का जिम्मा नहीं होगा। केवल पढ़ाना होगा। बच्चों को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को इससे मुक्त रखने को कहा गया
है।
सरकारी नौकरी: शिक्षकों के 11278 पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 सितम्बर लास्ट डेट
असम सरकार (डीईई) ने लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, हिंदी शिक्षक, अरबी शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पडरी के 6 शिक्षकों का नियोजन रद
सहरसा। कहरा प्रखंड के पडरी पंचायत के 6 शिक्षकों का नियोजन पंचायत नियोजन
इकाई द्वारा रद कर दिया गया है। मालूम हो की शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत
नियोजन इकाई को पत्र लिखकर एवं इसके साथ ही विभाग ने शिक्षकों के वेतन पर
रोक लगा दिया था।
475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहरसा। वर्ष 2006 में राज्य के लोक शिक्षा केंद्रों को बंद कर दिए जाने
के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। लोक
शिक्षकों द्वारा उच्च न्यायालय ने दायर सीडब्लूजेसी संख्या 21406/2013 की
सुनवाई पश्चात सरकार को इनलोगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए
समायोजन का निर्देश दिया।
कई शिक्षकों के वेतन पर बीईओ ने लगाई रोक
सहरसा। बीईओ ने कई विद्यालयों के औचक निरीक्षण के क्रम में पाये गये
अनियमितता को ले कई शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। वहीं
मध्याह्न भोजन योजना के अंतर राशि वसूली करने को लेकर जिला कार्यक्रम
अधिकारी को पत्र लिखा है।
फर्जी शिक्षक के मामले में 11 पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक के मामले में शिक्षा विभाग के कड़े रूख के बाद वैसे
पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गयी है जिसने अभी तक फोल्डर
जमा नहीं किया था। उदाकिशुनगंज के 11 पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होने
के बाद डर से कई पंचायत सचिव ने अपने संबंधित शिक्षकों का फोल्डर जमा करना
शुरू कर दिया है।
जिले के 13 पंचायत नियोजन इकाइयों के दस्तावेज गायब
गोपालगंज । शिक्षक नियोजन की जांच में तेजी आने के साथ ही नियोजन के
समय बरती गई अनियमितताएं सामने आने के बाद जिले के 13 पंचायत नियोजन
इकाइयों के दस्तावेज गायब हो गए हैं। इस बात की जानकारी होने पर शिक्षा
विभाग में हड़कंप मच गया है।
फर्जी शिक्षक मामले में प्राथमिकी में पीछे हट रहा शिक्षा विभाग
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग पीछे हट रहा है। फोल्डर
जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव पर प्राथमिकी का दर्ज करने का आदेश निकाल
दिया गया है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जा रहा। विभाग टाल-मटोल
रवैया अपनाया जा रहा है।
डीईओ की अनदेखी डीपीओ को पड़ेगी महंगी
लखीसराय। सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को टीम लीडर
बनाकर उनके अधीनस्थ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व की
जिम्मेदारी भी तय कर दी है।
जिले में नौ लाख की आबादी अभी भी है निरक्षर
मधेपुरा। जिले में नौ लाख से अधिक की आबादी अभी भी साक्षरता का पाठ
नहीं पढ़ पायी है । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 52 प्रतिशत लोग अभी जिले में
साक्षर हो पाए हैं। जबकि वर्ष 2011 के आंकड़ों पर गौर करें तो यह आंकड़ा 38
प्रतिशत था। ऐसे में पांच वर्ष के दौरान में मात्र 14 प्रतिशत लोगों को ही
साक्षर किया जा सका है।
शिक्षा विभाग में साहब नहीं, यहा बाबुओं का चलता है सिक्का
जमुई। विद्यालयों में शिक्षकों के प्रतिनियोजन को रद करने का लगभग एक
माह पूर्व जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। एक माह बाद भी शिक्षा विभाग
में इस दिशा में कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। दरअसल यहा साहब नहीं,
बाबुओं का सिक्का चलता है। इस कारण जिलाधिकारी का यह आदेश मखौल बन कर रह
गया है।
आपदा गुरुजी की बहाली के नाम पर लाखों की ठगी
बोचहां : आपदा
प्रबंधन गुरुजी बनाने का एक साल से चल रहे खेल का परदाफाश उस समय हो गया,
जब उनसर हाइ स्कूल परिसर में सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा सेवा संस्थान की
ओर से आपदा प्रबंधन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. आपदा गुरुजी की
ट्रेनिंग लेने पहुंचे सैकड़ों युवकों ने संस्थान पर ठगी का आरोप लगाते हुए
हंगामा करना शुरू कर दिया.
बिहार में कई IAS अधिकारी इधर से उधर
बिहार सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा वरिष्ठ अधिकारी के के पाठक सहित 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया और 5 अन्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार जारी एक अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रभार में रहेंगे. पाठक को पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार जारी एक अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रभार में रहेंगे. पाठक को पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखा गया है.
मांगी गई शिक्षक से माफी, केस वापस
खगड़िया। पंचायत भवन महेशखूंट में रविवार को स्थानीय लोगों व शिक्षकों की
एक बैठक हुई, जिसमें संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय महेशखूंट के
नियमित शिक्षक अंजनी झा की पिटाई मामले पर गहन चर्चा बाद गुरु ने एक बार
फिर अपने सहृदयता का परिचय देते हुए आरोपी युवक को माफ कर दिया।
सेवा में समायोजन नहीं होने पर होगा आंदोलन
बांका। अपनी सेवा विस्तार को लेकर रविवार को अंगना अपना विद्यालय चलो
केंद्र की बाल दीदी की एक बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गयी। बैठक
की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने की। इस मौके पर दर्जनों की
संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार पर सीधा हमला
बोला।
शिक्षक नियोजन चैनपुर मसुरिया में नया मोड़ , हड़कंप मचा
अररिया। प्रखंड के चैनपुर मसुरिया पंचायत में पांच शिक्षकों का फर्जी
नियोजन के मामले में नया मोड़ आ गया है। डीआईजी उपेन्द्र कुमार ¨सहा ने अपने
जांच रिपोर्ट में संकेत दिए हैं कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीरता
पूर्वक जांच में सहयोग नही करेंगे तो मामला सीआईडी को सौंपी जा सकती है।
जांच की आंच में कब झुलसेंगे फर्जी शिक्षक
अररिया। सीमावर्ती नरपतगंज प्रखंड के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण
पत्रों क आधार पर नियुक्त शिक्षक सालों से कार्यरत हैं। तमाम शोरगुल के
बावजूद शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को पदच्यूत नहीं कर पाया है।
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
शिक्षा: हंगामे के बाद स्थानांतरित शिक्षक ने सौंपा प्रभार
मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना अंतर्गत खलिकपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में
हंगामे के बाद स्थानांतरित शिक्षक अनिल कुमार से आनन-फानन में बीइओ संगीता
कुमारी ने प्रभार दिलाया। पूर्ण प्रभार विद्यालय के शिक्षक रजनीकांत वर्मा
को सौंपा गया।
अपने ही आदेश का अनुपालन नहीं करते अधिकारी
बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न
कारणों से प्रखंड स्तर के सरकारी कार्यालयों या फिर प्रखंड क्षेत्र के बाहर
के विद्यालयों में या जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में अब भी
प्रतिनियुक्ति पर हैं। जबकि उन शिक्षकों का कार्य क्षेत्र विद्यालय ही हुआ
करता है।
बीडीओ ने शिक्षकों को लगाई फटकार
नालंदा। एकंगरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को उ.म.
विद्यालय धावा एकंगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तीन
शिक्षिका क्रमश: अंजनी कुमारी, पूनम कुमारी एवं विभा कुमारी उसी वक्त स्कूल
पहुंची जिस वक्त बीडीओ विद्यालय पहुंचे थे।
10 माह से नहीं मिल रहा शिक्षकों को वेतन
छपरा। जम्मू काश्मीर से बीएड कर शिक्षक बने 12 शिक्षकों को पिछले दस
माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा
गयी है। लेकिन स्थापना डीपीओ ललित नारायण रजक ने बिना नियम कानून के ही
इनका वेतन बंद कर दिया।
नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को कोसा
नवादा। प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई।
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय ने की। संघ में सभी सदस्यों ने
मुख्यमंत्री पर नियोजित शिक्षकों के साथ किए गए अपने सारे वायदे को भूलने
का आरोप लगाया।
परबत्ता बीईओ के वेतनादि निकासी पर रोक
खगड़िया। फर्जी शिक्षकों से मिलीभगत कर वेतनादि निकासी मामले में परबत्ता
बीईओ पर गाज गिर सकती है। विभाग को संज्ञान में आया था कि उक्त प्रखंड के
विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षिका समेत चार के टीईटी प्रमाण
पत्र फर्जी हैं।
बिहार सरकार का फैसला: जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले भी बन सकेंगे शिक्षक
पटना।जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति
भी सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के रूप में हो सकेगी। राज्य सरकार
ने इसकी अनुमति दे दी है। जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व स्कूल का
आवंटन हुआ था, उनकी ज्वाइनिंग कराई जाएगी।
कदाचार मुक्त ढंग से हो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
कटोरिया :
प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने
की. बैठक में उपस्थित उप प्रमुख वालेश्वर दास के समक्ष सभी सीआरसीसी व
नियोजित शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को भी रखा.
शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल बन रहे जेल
PATNA : शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल जेल बन रही
है। शिक्षा के मंदिर में जाने से छात्र घबरा रहे हैं। पढ़ाई का बोझ और
शिक्षकों के टार्चर करने से हाल के दिनों में छात्रों में सुसाइड के मामले
बढ़े हैं।
टीचर की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए मौका, यहां है 2090 पदों की भर्ती
शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे और कई सालों से शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ने दो हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है।
जम्मू-कश्मीर से बीएड किए हुए युवा भी बिहार में बन सकेंगे शिक्षक
पटना। बिहार सरकार ने एक
बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से बीएड कर चुके छात्र-छात्राओं की
नियुक्ति राज्य के सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के रूप में करने का
रास्ता खोल दिया है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने
भी नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर लिया है।
निरीक्षण में पांच में से चार विद्यालय बंद मिले
जमुई। शैक्षणिक अंचल में संचालित प्रारंभिक विद्यालयों की हकीकत जानना
चाहें तो आप सोनो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाकांत साह से इस बाबत
पूछिये। पहली बार उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों है?
दरअसल शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सारेबाद के आसपास अवस्थित
कुल पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, वे चौंक गए।
प्राथमिकी में पीछे हट रहा शिक्षा विभाग , 65 सौ शिक्षकों के प्रमाणपत्र की होगी जांच , 90 शिक्षकों का नहीं सौंपा गया है फोल्डर
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग पीछे हट रहा है। फोल्डर
जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव पर प्राथमिकी का दर्ज करने का आदेश निकाल
दिया गया है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जा रहा। विभाग टाल-मटोल
रवैया अपनाया जा रहा है।
बकरीद के पूर्व मिले नियोजित शिक्षकों को वेतन
लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुन्दन ने
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बकरीद के पूर्व जिले के नियोजित शिक्षकों का
लंबित वेतन भुगतान करने की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। उन्होंने
कहा रामगढ़ चौक, हलसी एवं पिपरिया प्रखंड के 375 नियोजित शिक्षकों का वेतन
भुगतान करने को लेकर सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को
राशि का आवंटन कर दिया गया है।
बिहार : अब सीधे शिक्षकों के खाते में जायेगा पैसा
विभाग की मंजूरी के बाद होगा लागू
पटना : बिहार के प्रारंभिक लेकर प्लस टू स्कूलों के 3.58 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि अब राज्य मुख्यालय से ही सीधे उनके बैंक खातों में जायेगी. सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग और वित्त विभाग की सहमति के बाद से इसे लागू कर दिया जायेगा.
पटना : बिहार के प्रारंभिक लेकर प्लस टू स्कूलों के 3.58 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि अब राज्य मुख्यालय से ही सीधे उनके बैंक खातों में जायेगी. सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग और वित्त विभाग की सहमति के बाद से इसे लागू कर दिया जायेगा.
शहाबुद्दीन की 11 साल बाद कल रिहाई, पांच सौ वाहनों के काफिले के साथ चलेंगे पूर्व सांसद
सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के राजीव रोशन हत्याकांड में पटना हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब शनिवार को भागलपुर केंद्रीय कारागार से बाहर आना तय माना जा रहा है. ऐसे में राजद कार्यकर्ता उनके स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में जुट गये हैं.
बिहार के सीएम हैं नरेंद्र मोदी, जानिए शिक्षकों का सच !
मधुबनी। बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का भले ही लाख दावे कर लें, लेकिन उनके इस सुधार का पोल स्कूल के शिक्षक ही खोल रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी के अंधराठाढ़ी ब्लॉक अंतर्गत आने वाली नया प्राथमिक विद्यालय हरना एवं प्राथमिक मदरसा हरना की है।
नौ वर्षो से घर बैठाकर सरकार दे रही वेतन
अररिया। जागरण में छपी खबर 34 विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक नहीं आते
स्कूल पर डीएम ने आखिरकार जांच कमेटी गठित की। गुरूवार को प्रखंड के पांच
स्कूलों की जांच में दो शिक्षिका स्कूल से वर्ष 2007 से गायब मिली। हालांकि
इन शिक्षिकाओं के खाते में हर माह वेतन का भुगतान विभाग द्वारा किया जाता
रहा है।
शिक्षा विभाग की शिकायतों की जांच कराएं : मंत्री
मधुबनी। सूबे के सहकारिता विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री
आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला
कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई।
निरीक्षण में मिले मात्र एक शिक्षक
दरभंगा । प्रखंड प्रमुख फूलो बैठा ने गुरुवार को जोगियारा मध्य विद्यालय का
निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य को विद्यालय में अकेला देख
अचंभित हो गए। पता चला कि यहां के तीन शिक्षक डिप्टेशन पर हैं। अकेला
प्राचार्यसात तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
नवंबर से काम करेंगे बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय
पटना। बिहार बोर्ड के नौ क्षेत्रीय कार्यालय नवंबर से काम करने लगेंगे।
बोर्ड ने सभी प्रमंडलों में एक-एक क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया
है। इसके अलावा बोर्ड अब पांच दिनों के बजाय छह दिनों तक काम करेगा। बोर्ड
की पत्रिका विद्या का प्रकाशन भी फिर से शुरू होगा। इसका अगला अंक अक्टूबर
में आएगा।
नियोजित शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका की वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर विधायकों को घेरा
मुजफ्फरपुर। नियोजित शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका की वापसी समेत अन्य मांगों
को लेकर विधायकों को घेरा। शिक्षक डीपीओ स्थापना की बर्खास्तगी की मांग कर
रहे थे। सरैया : महासंघ के नेता लाल बिहारी महतो के नेतृत्व में पारू
विधायक अशोक कुमार सिंह का आवास शिवपुर में शिक्षकों ने घेराव किया।
अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने की अनुशंसा
सारण। अमनौर में जनवितरण दुकानों की जांच में निकले मढ़ौरा अनुमंडल
पदाधिकारी संजय कुमार राय जब मध्य विद्यालय कटसा पहुंचे तो आसपास के
ग्रामीणों ने हमेशा शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में बताया। उन्होंने
विद्यालय की जांच की और प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ¨सह से पूछताछ की।
मानदेय भुगतान को शिक्षकों ने लगाई गुहार
छपरा। नियोजन होने के आठ माह बाद भी उर्दू एवं बंगला शिक्षकों के
मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। जबकि राज्य सरकार ने मानदेय की राशि भी आवंटित
कर दिया है। मानदेय भुगातन नहीं होने को लेकर गुरुवार को उर्दू शिक्षकों ने
डीएम से भुगतान कराने की गुहार लगायी।
नेट परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी , ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16. 9. 2016
नेट परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी , ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16. 9. 2016
भुगतान घोटाला : खुलासे पर खुली नींद
बक्सर । जिले के ब्रह्मापुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड व पंचायत नियोजन
इकाई द्वारा बहाल शिक्षकों की बहाली विज्ञप्तिनुसार नियमानुकूल नहीं होने
के मामले का खुलासा होने के बाद अब विभाग की नींद खुली है। विभाग ने वहां
15 अप्रैल 15 के बाद हुई बहाली को गलत माना है।
शिक्षक का प्रतिनियोजन रद
मधेपुरा। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने प्रखंड क्षेत्र के
एक शिक्षक का प्रतिनियोजन रद कर मूल विद्यालय वापस भेज दिया गया है। जबकि
प्रखंड कार्यालय में अबतक प्रतिनियोजन पर दो-दो शिक्षकों के विरुद्ध
कार्रवाई नहीं की गयी है।
बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, मैट्रिक-इंटर परीक्षा पर डिजिटल मार्किंग सिस्टम
पटना : बिहार
बोर्ड ने अपने एक नये फैसले के तहत इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को और
पारदर्शी बनाने के लिये हाइटेक कदम उठाने जा रहा है. बोर्ड मैट्रिक और
इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सुरक्षित और संरक्षित हो, इसके
लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मूल्यांकन में डिजिटल मार्किंग सिस्टम
को लागू करने
बिहार बोर्ड कॉपी के जांच में डिजिटल मार्किंग सिस्टम लागू करे के तैयारी कईलस
सीबीएसई के आधार प बिहार बोर्ड कॉपी के जांच में डिजिटल मार्किंग सिस्टम
लागू करे के तैयारी में जुटल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहीला बेर
कंपार्टमेंटल परीक्षा में डिजिटल मार्किंग सिस्टम लागू करी। जदी, इ सफल रहल
त मुख्य परीक्षा में लागू कईल जाई।
प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख पद खाली होने को लेकर राज्यों को पत्र लिखेगा केन्द्र मानव संसाधन विकास मंत्री
नई दिल्ली। देश भर के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के पांच लाख से अधिक पद खाली होने को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस ‘गंभीर मुद्दे’ पर ध्यान देने का आग्रह करते हुये पत्र लिखने का निर्णय लिया है।
शिक्षा मंत्री ने किया चार शिक्षकों को सम्मानित
जमुई। बिहार राज्य प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले पटना के श्रीकृश्ण
मेमोरियल हाल मे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने गिद्धौर प्रखंड के विनोबा
भावे पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार, शिक्षक कुन्दन ठाकुर, पिंकी
कुमारी, अमृता सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
डीइओ को सदेह अदालत में उपस्थित होने का आदेश
बेगूसराय : अदालती आदेश का उल्लंघन करने के एक मामले में बुरी तरह फंसे
जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी। मिली जानकारी के अनुसार घरेलू ¨हसा
अधिनियम वाद संख्या 193पी/2015 की सुनवाई करते हुए
साक्षरता के मामले में आकड़े हवा-हवाई, वास्तविकता डरावनी
बेतिया । जिले में साक्षरता के मामले में शिक्षा विभाग चाहे जो आंकड़े
प्रस्तुत करें लेकिन इतना तो अवश्य है कि सरकारी आंकड़ों का वास्तविकता के
साथ कोई खास मेल नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो साक्षरता व स्वच्छता
सगी बहनें बन गयी है।
मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों को मिले टिप्स
कटिहार। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय छौहार परिसर में दो
दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संकुल
संचालक ओंकारनाथ झा ने किया। कार्यशाला में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के
शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में संकुल समन्वयक संतोष कुमारा द्वारा कई
बिन्दुओं की जानकारी दी गई।
निरीक्षण में मिली अनियमितता पर हुई कार्रवाई
खगड़िया। जिलाधिकारी जय सिंह ने शहर से सटे संसारपुर में जिला शिक्षक
प्रशिक्षण संस्थान का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि 2
सितंबर से ही प्राचार्य अनुपस्थित हैं। साथ ही 147 नामांकित
प्रशिक्षणार्थियों में मात्र 18 ही उपस्थित मिले, जबकि, दो प्रशिक्षक भी
गायब थे।
छात्रों ने एचएम समेत शिक्षकों को बनाया बंधक
मोतिहारी । पांच दिनों से एमडीएम बंद रहने, शौचालय नहीं होने तथा चरमराई
शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकभवानी के
छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के कार्यालय
प्रकोष्ठ में ताला जड़ दिया तथा उसमें बैठे प्रधानाधयापक व शिक्षकों को
करीब ढाई तक बंधक बनाकर अपने गुस्से का इजहार किया।
नव नियुक्त उर्दू शिक्षकों ने मांगा वेतन
दरभंगा। नव नियुक्त उर्दू शिक्षकों ने अपने लंबित वेतन के भुगतान के लिए
मंगलवार को डीपीओ स्थापना संग्राम ¨सह की स्मार पत्र सौंपा। बिहार राज्य
प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के संयुक्त सचिव मो. इमरान ने कहा कि नौ माह से
वेतन भुगतान नही हुआ है।
पटरी पर नहीं लौट पाई 50 हजार बच्चों की पढ़ाई
भागलपुर । जिले में बाढ़ समाप्त हो जाने के बाद भी अब तक करीब 50 हजार
बच्चों की पढ़ाई पटरी पर नहीं लौट पाई है। सबौर, नाथनगर सहित कई प्रखंड के
निचले इलाकों में अभी भी स्कूलों में पानी एवं कीचड़ जमा है। जहां इस सप्ताह
पढ़ाई प्रारंभ होने की कोई उम्मीद नहीं है। अतिरिक्त इसके करीब 250 शिक्षक
अभी भी बाढ़ राहत कार्यो में अपनी सेवा दे रहे हैं।
बिहार बोर्ड का फैसला: कंप्यूटर स्क्रीन देखकर अब जांची जाएंगी मैट्रिक और इंटर की कॉपियां
मैट्रिक इंटर की परीक्षा के बाद कॉपियों की हेराफेरी और जांच में गड़बड़ी पर
लगाम लगाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिजिटल मार्किंग सिस्टम
लागू करने का फैसला लिया है। शिक्षक अब कंप्यूटर स्क्रीन पर स्कैन की हुई
कॉपी की जांच करेंगे और नंबर देंगे।
बकाया वेतन का भुगतान शनिवार को
शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डीइओ व डीपीओ ने दिया सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन एसबीआइ जमुई ब्रांच से नियोजित शिक्षक को मिलेगा ऋण शीघ्र लागु होगा यूटीआई पेंशन स्किम
जमुई : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद
कौशल सिंह के नेतृत्व में शिक्षा भवन जमुई पहुंचे संघ के प्रतिनिधि मंडल से
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा व डीपीओ स्थापना
अब कंप्यूटर पर जांची जायेंगी कॉपियां
बिहार बोर्ड. कंपार्टमेंटल परीक्षा से ही डिजिटल मार्किंग सिस्टम होगा लागू, परीक्षा समिति कर रही तैयारी
मैट्रिक और इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब डिजिटल
मार्किंग सिस्टम से होगा. इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
कंप्यूटर में शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका की साॅफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी
जायेगी.
151 एचएम पर जुर्माना लगाये जाने से आक्रोशित हैं शिक्षक
2013 में साधनसेवियों ने दी थी जांच रिपोर्ट, अब की जा रही कार्रवाई
समस्तीपुर : जिले के लगभग सभी स्कूलों में छह सितंबर से मध्याह्न भोजन
योजना ठप है. इसका प्रमुख कारण प्रधानाध्यापकों के द्वारा मध्याह्न भोजन
योजन से अपने आप को अलग कर लेना है. इस वजह से स्कूल आने वाले करीब आठ लाख
बच्चों को भोजन से वंचित होना पड़ रहा है.
दूसरे दिन भी जिले के 2616 स्कूलों में नहीं बना खाना
समस्तीपुर :
प्रधानाध्यापकों के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना से खुद को अलग कर लेने के
बाद दूसरे दिन भी जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन
योजना ठप रहा. इसके कारण करीब आठ बच्चे दूसरे दिन भी विद्यालय से बगैर भोजन
किये ही अपने घर लौट गये.
स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों को आरक्षण
सीतामढ़ी :
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्ष के नियोजन में
अब स्वतंत्रता सेनानियों के भी रिश्तेदारों के लिए आरक्षण का प्रावधान
किया गया है. इनके लिए दो फीसदी सीटें आरक्षित होगी. इसे ध्यान में रख कर
हीं रिक्त पदों का रोस्टर तैयार करने को कहा गया है. इन्हीं कारणों से अब
सभी नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र 14 नवंबर को निर्गत किया जायेगा.
बिक्रमगंज के दो पंचायत शिक्षक हुए निलंबित
निरीक्षी दल की जांच रिपोर्ट पर डीइओ ने की कार्रवाई
सासाराम (शहर) : जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने का सिलसिला जारी है. निरीक्षी दलों के जांच प्रतिवेदन पर संझौली, नोखा व बिक्रमगंज के प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से जांच के दौरान
सासाराम (शहर) : जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने का सिलसिला जारी है. निरीक्षी दलों के जांच प्रतिवेदन पर संझौली, नोखा व बिक्रमगंज के प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से जांच के दौरान
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ