Advertisement

Bihar 94000 Teacher Recruitment: प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन आज से, जानें शिक्षा विभाग द्वारा जारी नया शेड्यूल

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bihar 94000 Teacher Recruitment 2020: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नया शेड्यूल पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के बाद जारी कर दिया था। विभाग द्वारा जारी नये भर्ती कार्यक्रम के मुताबिक बिहार प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आज यानि 15 जून 2020 से आवेदन किये जा सकेंगे। वहीं, उच्च न्यायालय के फैसले के बाद ओपन से 18 माह का डीएलएड कोर्स कर चुके उम्मीदवार, राज्य पात्रता परीक्षा (टीईटी) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे।

ये हैं बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी है। आवेदन प्रक्रिया के बाद 18 जुलाई तक विभाग द्वारा मेधा सूची तैयारी की जाएगी, जबकि मेधा सूची का प्रकाशन नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन के बाद 23 जुलाई 2020 को जारी किया जाएगा। मेधा सूची को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति 24 जुलाई से 7 अगस्त तक दर्ज कराई जा सकेगी। शिक्षा विभाग द्वारा उम्मीदवारों की आपत्तियों के निराकरण के बाद 12 अगस्त तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि अन्य निर्धारित प्रक्रियाओं के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और नियुक्ति पत्र 31 अगस्त 2020 को दिया जाएगा।
क्यों रोकी गयी भर्ती प्रक्रिया?

बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त 2019 में राज्य के सरकारी विद्यालयों में 94000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन प्रक्रिया के बीच में ही 18 माह के डीएलएड कोर्स कर चुके उम्मीदवारों की योग्यता को लेकर पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी थी। जिसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की एनसीटीई से इस कोर्स की मान्यता को लेकर मिली जानकारी के आधार पर अमान्य करार दिया था। उच्च न्यायालय ने एनसीटीई के नियमों को गलत मानते हुए डीएलएड कर चुके उम्मीदवारों को योग्य करार दिया था।
71 हजार स्कूलों में होंगी नियुक्तियां
अब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से निकाली गई कुल 90 हजार से अधिक भर्तियों में 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। यह प्रक्रिया अगले तीन माह के अंदर पूरा करने की योजना है। विभाग के आकलन के अनुसार एनआईओएस से 2.17 लाख उत्तीर्ण में डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण लगभग 5 हजार उम्मीदवार होंगे, जो इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। लॉकडाउन के बीच जहां हर किसी की नौकरी पर संकट हैं, ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से निकाली गई शिक्षक भर्ती से राज्य के युवा बेहद खुश हैं।
दरभंगा में शिक्षकों के खाली है 8244 पद

अगर फिलहाल खाली पदोंं की बात करें तो दरभंगा में सबसे अधिक शिक्षकों के 8244 पद खाली हैं । वहीं इसके बाद दुूसरा नंबर आता है मुजफ्फरपुर का, जहां शिक्षकों के कुल 4806 पद खाली हैं । इसके अलावा गया में 2502, पटना में 2272 और भागलपुर में 2012 पद रिक्त हैं। वहीं शिवहर में सबसे कम केवल 337 पद ही खाली हैं।

UPTET news

Blogger templates