Advertisement

बिहार में हाई और प्लस टू स्कूलों में अगले माह 30 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, देखें शेड्यूल

पटना. बिहार के सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के नियोजन (Bihar Teacher Appointment) के लिए अंतिम रूप से चयनित 30 हज़ार शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले माह यानी जुलाई में  नियोजन पत्र मिल जाएग. शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) की वजह से रोकी गई नियोजन प्रक्रिया का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है.
नये शिड्यूल के अनुसार जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 14 जुलाई को नगर निकायों और 15 जुलाई को जिला परिषद में नियोजन पत्र बांटा जाएगा. छठे चरण के तहत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया करीब 11 माह पहले  शुरू की गई थी. समय-समय पर कई बार अलग-अलग कारणों से इसमें बदलाव होता रहा है.

शिक्षकों का नियोजन शिड्यूल कुछ इस तरह से होगा

मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन-- 20 जून, अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन  24 से 26 जून, जिला परिषद और नगर निकाय द्वारा सूची का अनुमोदन 1 जुलाई को. नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 4 जुलाई. एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख --10 जुलाई. जिलास्तर पर नियोजन पत्र का वितरण : 14 और 15 जुलाई




किस जिले में कितनी वैकेंसी



बिहार के हाईस्कूल में 11919 और इंटर स्तरीय विद्यालयों में 18101 शिक्षक होंगे बहाल. सबसे ज्यादा गया में 1470 ,पटना में 1041, नालंदा में 577, भोजपुर में 765, बक्सर में 318, रोहतास में 376, कैमूर में 265, गया में 372, जहानाबाद में 242 औरंगाबाद में 469, सारण में 576, शिवहर में 44, वैशाली में 339, पूर्वी चंपारण में 494, दरभंगा में 657, समस्तीपुर में 401,  हाईस्कूल शिक्षक नियुक्त होंगे.

प्लस टू स्कूलों में वैकेंसी का ब्यौरा

प्लस टू में पटना में 980, नालंदा में 761, भोजपुर में 617, बक्सर में 310, रोहतास में 1008, नवादा में 961, औरंगाबाद में 604, सीतामढ़ी में 588, वैशाली में 505, पूर्वी चंपारण में 789, पश्चिमी चंपारण में 464, दरभंगा में 740, मधुबनी में 737, सीवान में 616, शिक्षक पदों के लिए बहाली प्रक्रिया सम्पन्न होगी.

UPTET news

Blogger templates