Advertisement

शिक्षक नियोजन में आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ

बांका। लॉकडाउन समाप्ति के साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय शिक्षक नियोजन का फिर से आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड नियोजन इकाई सचिव बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीईओ शिवनारायण ठाकुर, बीआरपी संजय कुमार झा, भवानी शंकर उपस्थित थे।


बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय नियोजित शिक्षकों के लिए आवेदन बीआरसी एवं पंचायत स्तरीय शिक्षक नियोजन का आवेदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन में लिया जा रहा है। अब तक प्रखंड स्तरीय तीन आवेदन ही प्राप्त हुए। धौनी बामदेव, सकहारा से एक एक आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीडीओ ने बताया कि आवेदन 14 जुलाई तक काउंटर पर लिया जाएगा। मेधा सूची का अनुमोदन 21, अंतिम प्रकाशन 23, आपत्ति 24 जुलाई से सात अगस्त, निराकरण 10 अगस्त, अंतिम प्रकाशन 12, जिला द्वारा पंचायत प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन 13 से 22 अगस्त, सूची सार्वजनिककरण 25, आवेदन के समय आवेदकों द्वारा जमा किए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रमाण पत्रों से मिलान 28 एवं प्रमाण पत्रों की जांच उपरांत नियोजन पत्र 31 अगस्त को दे दिया जाएगा। बीआरसी में बीआरपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में आवेदन प्रतिनियुक्त शिक्षक भवानी शंकर ले रहे है। पंचायत स्तर का आवेदन धौनी बामदेव एवं सकहारा पंचायत का रवि शंकर झा, चिलकावर असौता राजेंद्र प्रसाद यादव, नवादा खरौनी, मोरामा बनगांव राजेंद्र चौधरी, सिंहनान रवि पोद्दार आवेदन ले रहे हैं। 

UPTET news

Blogger templates