Advertisement

सीवान / शिक्षकों की हक की लड़ाई हमारी प्राथमिकता: विधान पार्षद, शिक्षक है सभ्य समाज के निर्माता

सीवान. शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भांटापोखर में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बागिन्द्र नाथ पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुईं। विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की हक की लड़ाई हमारी प्राथमिकता रही है जो अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि समाज के प्रति शिक्षक का त्याग व तपस्या किसी ऋषि मुनि से कम नहीं है। पांडेय ने कहा कि शिक्षक सदैव जागृत अवस्था में रहते है तथा पूरे होश व जोश के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते है  तब जाकर शिक्षित समाज का निर्माण होता है तथा शिक्षित समाज से ही मजबूत व विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है।

विधान पार्षद ने सेवा शर्त नियमावली ,पंचायती राज से अलग करने ,माध्यमिक शिक्षकों के लिए पे लेवल 7 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पे लेवल 8 लागू करवाने व ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मुहैया करवाने की वचनबद्धता को दुहराया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि  शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है इसलिए उसकी मान सम्मान व सुविधाएं भी उत्तम कोटि का उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि सदियों से शिक्षक समुदाय का हितैसी व सहयोगी  केदारनाथ पांडेय जी के हाथों को मजबूत कर उन्हें शक्ति प्रदान करे।

ताकि शिक्षक समुदाय का वास्तविक हम मिल सके। इस बैठक में  जिले सभी प्रखंडों से शिक्षक प्रतिनिधि भाग लिए। बैठक में भाग लेने वालों में मनन प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ  बाबूलाल यादव संयुक्त सचिव, वीरेंद्र कुमार अनुमंडल  सचिव महाराजगंज, वीरेंद्र राम संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ  ,कृष्ण कुमार सिंह प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय विजयीपुर ,संतोष कुमार सिंह राज कार्यसमिति सदस्य, स्वागत भाषण पारसनाथ सिंह प्रधानाध्यापक शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय, दिनेश सिंह,मनोज कुमार,राजन कुमार रावत, अक्षय गुप्ता, संजय सिंह आदि ।

UPTET news

Blogger templates