उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती विभाग में कथित फर्जीवाड़े को लेकर
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार योगी सरकार पर हमला बोल
रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में भर्तियों के तंत्र में भारी भ्रष्टाचार
है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में भर्तियों के तंत्र में भारी भ्रष्टाचार है। धांधली, गलत नियमों, सामाजिक न्याय में कटौती व भर्ती माफियाओं के चलते भर्तियां रद्द हो जाती हैं या कोर्ट में लटक जाती हैं। अब युवाओं ने ठाना है वे चुप नहीं बैठेंगे। वे भर्ती व्यवस्था में बदलाव करके दम लेंगे।’ कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट के साथ एक हैशटैग भी डाला है जिसमें लिखा है- ‘बोलेगा यूपी का युवा’
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में भर्तियों के तंत्र में भारी भ्रष्टाचार है। धांधली, गलत नियमों, सामाजिक न्याय में कटौती व भर्ती माफियाओं के चलते भर्तियां रद्द हो जाती हैं या कोर्ट में लटक जाती हैं। अब युवाओं ने ठाना है वे चुप नहीं बैठेंगे। वे भर्ती व्यवस्था में बदलाव करके दम लेंगे।’ कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट के साथ एक हैशटैग भी डाला है जिसमें लिखा है- ‘बोलेगा यूपी का युवा’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला के फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी किए जाने का मामला सामने आने पर गत मंगलवार को असली अनामिका शुक्ला प्रकट हुई थी। उसने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपने शैक्षिक अभिलेखों का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए खुद को बदनाम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।यूपी में भर्तियों के तंत्र में भारी भ्रष्टाचार है।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 15, 2020
धांधली, गलत नियमों, सामाजिक न्याय में कटौती व भर्ती माफियाओं के चलते भर्तियाँ रद्द हो जाती हैं या कोर्ट में लटक जाती हैं।
अब युवाओं ने ठाना है वे चुप नहीं बैठेंगे। वे भर्ती व्यवस्था में बदलाव करके दम लेंगे#बोलेगा_यूपी_का_युवा