--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

भगोड़े शिक्षकों के खिलाफ सख्ती, चार दर्जन पर गाज

बांका। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को डीईओ अहसन के अलावा तीनों डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा निशिथ प्रणीत सिंह, डीपीओ रविद्र प्रकाश कई विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान तीन दर्जन के करीब विद्यालय शनिवार को भी बंद मिले।

डीईओ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय में बच्चों की छुट्टी भले है, लेकिन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में मौजूद होकर उपस्थिति बनाना है। विद्यालय बंद कर सभी शिक्षकों का फरार रहना गंभीर मामला है। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती का आदेश जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। डीईओ के निरीक्षण में शनिवार को कटोरिया का हथगड़, तिलैया, राजवाड़ा, भैरोपुर सहित दर्जन भर विद्यालय बंद मिले। एक दिन पहले भी फुल्लीडुमर के तीनमुंडा, धावाटांड, केड़िया इनारावरण, भितिया, चेंगाखांड, बेलहर का मथुरा, शंभूगंज का कुर्माडीह बालक, बंशीपुर, विष्णुपुर विद्यालय बंद मिला। डीपीओ रविद्र प्रकाश ने शहर के आरएमके, एमआरडी, एसएस बालिक सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। दूसरे डीपीओ ने अमरपुर के शाहपुर उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें वह बंद मिला।

----------------------
सोमवार से सभी सीआरसीसी भेजेंगे पांच फोटो

लॉकडाउन में विद्यालयों से शिक्षकों के फरार होने पर विभाग सख्त हो गया है। डीईओ ने सभी सीआरसीसी को सोमवार से हर दिन पांच विद्यालय पहुंच कर उसकी उपस्थिति पंजी का फोटो भेजने के लिए कहा है। जो सीआरसीसी जिस दिन पांच विद्यालय की फोटो सेंड नहीं करेंगे, उन्हें उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। इसी तरह सभी आरपी और बीईओ को भी हर दिन विद्यालय पहुंच कर निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();