प्रखंड शिक्षक नियोजन
समिति की बैठक शंभूगंज. प्रमुख के कार्यालय वेश्म में नियोजन समिति की
बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू सिंह ने की. बैठक में सत्र 2014-15
के उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए डीइओ
कार्यालय भेजने के लिए सहमति बनी.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
फोल्डर जमा करने का मिला एक और मौका
रोहतास। नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नियोजन से संबंधित अन्य अभिलेख को जमा करने का एक और
मौका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। डीपीओ (स्थापना) दिवेश चौधरी ने
शनिवार को बैठक कर बीईओ को यह अवसर दिया है। कहा कि नियोजन इकाईयों से उक्त
दस्तावेज को शीघ्र जमा करें, ताकि उसे जांच हेतु निगरानी को सौंपा जा सके।
उर्दू-बांग्ला शिक्षकों के लिए जारी होगा कार्यक्रम
PATNA:उर्दू और बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
देने के लिए नए सिरे से कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय शिक्षा
विभाग ने लिया है। मालूम हो कि इन शिक्षकों को सितंबर में ही नियुक्ति पत्र
दिए जाने थे, परंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं दिया गया।
बताते चलें कि स्टेट में ख्ब् हजार उर्दू और चार सौ बांग्ला शिक्षकों को
नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
बुनियादी विद्यालयों के चार और शिक्षक बर्खास्त
सारण । सारण प्रमंडल में फर्जी ढंग से बुनियादी विद्यालयों में बहाल
शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज हो गयी है। जिससे फर्जी ढंग से
बहाल शिक्षकों में बैचेनी बढ़ गयी है। आरडीडीई ने अब तक आठ शिक्षकों को
बर्खास्त किया है। बर्खास्तगी की कड़ी में शुक्रवार को चार शिक्षकों का और
नाम जुड़ गया है।
मैं सीएम का ओएसडी बोल रहा हूं, टीचर की ड्यूटी अभी कैंसिल करो !
उदयपुर. जनगणना से अपने परिचितों और कार्यकर्ता शिक्षकों की ड्यूटी कैंसिल कराने वालों के सिफारिशी कॉल पिछले कई दिनों से तहसीलदार के पास आ रहे हैं।
127 फर्जी शिक्षक और चार लाइब्रेरियन होंगे बर्खास्त
पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर माध्यमिक और उच्च
माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त करने का
फैसला किया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या तकरीबन 127 है। इसके अलावा चार
लाइब्रेरियन भी हैं, जिन्हें बर्खास्त किया जाना है।
सभी बीइओ पर होगी कार्रवाई, डीइओ ने भेजा पत्र
रोहतास। तय समय में पंचायत, प्रखंड व नगर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन
से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पत्रों की फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में
जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। डीईओ ने सभी
बीईओ के खिलाफ अनुशासनिक व अन्य कार्रवाई हेतु शुक्रवार को विभागीय
अधिकारियों को पत्र भेजा है।
42 नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पटना। फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त 127 माध्यमिक व
उच्च माध्यमिक शिक्षकों, चार पुस्तकालयाध्यक्षों और 42 नियोजन इकाइयों के
खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह
पहला मौका है जब निगरानी ने शिक्षक नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा मामले में
इतने बड़े स्तर पर प्राथमिकी दर्ज की है। जबकि इससे पहले जिला स्तर पर थानों
में कुछ प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं।
नामजद एफआईआर वाले फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त
शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल वैसे शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया है, जो निगरानी जांच में पकड़े गए हैं और उनपर निगरानी समेत राज्य के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया गया कि ऐसे शिक्षकों पर यथाशीघ्र विभागीय कार्रवाई शुरू कर उनकी सेवा समाप्त की जाए।
वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी
भोजपुर । शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रमना मैदान
में रामानुज ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने पांच माह
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वेतनमान देने की घोषणा के बाद भी
वेतनमान नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की।
बैठक से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से पूछा गया शोकॉज
सुपौल। प्रखंड संसाधन केन्द्र निर्मली
परिसर में बीईओ परमानंद यादव की अध्यक्षता में निर्धारित एक बैठक से
अनुपस्थित रहना विभिन्न 13 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को मंहगा पड़ गया।
ऐसे सभी शिक्षकों से बीइओ ने शोकॉज पूछा है। ज्ञात हो कि ससमय विद्यालय और
संबंधित कामकाज संचालन को लेकर कुल 78 विद्यालयों के प्रधान को बैठक में
उपस्थित होना था।
वेतन के इंतजार में शिक्षकों के लिए घर चलाना मुश्किल
सिवान । नियोजित शिक्षकों को पिछले पांच
माह से वेतन नहीं मिला है। पर्व त्योहार के बावजूद वेतन का भुगतान अटकने से
उनके सामने जीवन यापन का संकट हो गया है। दीपावली और छठ में जैसे-तैसे
व्यवस्था के बावजूद अब इन शिक्षकों का निर्वाह मुश्किल हो गया है। मध्य
विद्यालय पनियाडीह की शिक्षिका मंजू माला देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने
शिक्षकों का अक्टूबर माह में ही भुगतान का आदेश दिया था।
एक लाख शिक्षकों को अब तक नहीं मिल सका है वेतन
पटना: राज्य के एक लाख नियोजित शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिल सका है. कहीं शिक्षक अपना वेतन सत्यापन नहीं करा पाये हैं, तो कहीं प्रखंड व जिला स्तर पर ही देरी हो रही है. नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान तो सभी जिलों में शुरू हो गया है, लेकिन कहीं जुलाई, तो कहीं अगस्त तक का वेतन भुगतान हुआ है. अब तक सभी जिलों में शिक्षकों को सितंबर महीने तक के वेतन का भुगतान नहीं हो सका है.
शिक्षकों का नहीं होगा अंतर व अंदर जिला ट्रांसफर - सुप्रीम कोर्ट
रोहतास। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले में तीन वर्ष पूर्व बहाल
शिक्षकों का अब न तो अंतर जिला ट्रांसफर होगा न अंदर जिला। विभाग ने हाई
कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन को अस्वीकृत कर
दिया है।
कॉलेज शिक्षकों को भी मिले सातवां वेतनमान
मधुबनी। लनामिवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.सीएम झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी
कर कहा है कि केन्द्र सरकार सातवां यूजीसी वेतन आयोग गठित करे। शिक्षकों
को भी 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान मिलना लाजिमी है। गौरतलब है कि केन्द्र
सरकार ने अपने 47 लाख कार्यरत एवं 52 लाख सेवा निवृत कर्मियों के लिए
सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से देने का निर्णय कर चुकी है।
शिक्षा विभाग का निर्देश : 127 माध्यमिक शिक्षकों पर करें कार्रवाई
पटना. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 127 शिक्षकों और तीन पुस्तकालयाध्यक्षों पर कार्रवाई करने को कहा है। इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी द्वारा की गई जांच में फर्जी पाए गए हैं। साथ ही 42 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा गया है।
खुलासा : उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में पकड़े गये फर्जी शिक्षक
पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने उन स्कूलों को पकड़ना शुरू कर दिया है, जो 10वीं और 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका जांच में फर्जी टीचर्स की लिस्ट बोर्ड को उपलब्ध करवाते हैं. पहले चरण में बिहार के तीन स्कूलों के नाम सामने आये हैं. इनमें डीएवी के ही तीनों स्कूल डीएवी गोला रोड, डीएवी गया और डीएवी रोहतास शामिल हैं. इन स्कूलों को सीबीएसइ जल्द ही नोटिस भेजने जा रहा है.
शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में एक और मुन्नाभाई धराया
छठे चरण के शिक्षक नियुक्ति काउंसलिंग में बुधवार को धनबाद के बीएसएस
बालबाड़ी उच्चविद्यालय में एक बार फिर फर्जी टेट प्रमाण पत्र और ट्रेनिंग
सर्टिफिकेट के साथ एक मुन्ना भाई जांच के दौरान पकड़ा गया.
पकड़ा गया आरोपी मुद्रिका यादव गिरीडीह के गावां थान क्षेत्र के बिरनी का रहने वाला है.
पकड़ा गया आरोपी मुद्रिका यादव गिरीडीह के गावां थान क्षेत्र के बिरनी का रहने वाला है.
निगरानी जांच के घेरे में खगड़िया के 4479 नियोजित शिक्षक
खगड़िया: निगरानी जांच के घेरे में खगड़िया के 4479 प्रारंभिक नियोजित
शिक्षक हैं। तीन माह पूर्व माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी
टीम द्वारा जांच को लेकर सक्रियता बढ़ाई गई। उस समय माननीय न्यायालय द्वारा
ऐसे नियोजित शिक्षकों को मोहलत दी गई जो फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर
नियुक्ति पाने में सफल रहे और वर्षो तक मानदेय पाते रहे।
मीनापुर बीईओ व बीआरपी के खिलाफ प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर। कार्यक्रम अधिकारी ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा और सभी
बीआरपी के खिलाफ मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनपर मीनापुर
बीआरसी में रखीं संचिकाएं जलाने का आरोप है। बताते चलें कि मीनापुर में शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े के साक्ष्य
खत्म करने के उद्देश्य से बीआरसी में 18 नवंबर को आग लगाई गई थी।
34,540 श्रेणी के शिक्षक एक बार फिर कोर्ट जाने की तैयारी में
अररिया : जिला
मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी परिसर में बुधवार को 34,540 श्रेणी के शिक्षकों
की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव मो मसूद आलम ने
शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया. विभिन्न
विषयों पर चर्चा के बाद बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया
गया कि अगली बैठक 27 नवंबर को आजाद एकेडमी के परिसर में होगी.
नहीं हटाए गए अमान्य संस्थानों के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक
रोहतास। शिक्षा विभाग यह भी स्पष्ट नहीं कर सका है कि फर्जी शिक्षकों की
बहाली मामले में कौन बड़ा है। कोर्ट, सरकार, विभागीय अधिकारी या नियोजन
इकाई। विभागीय निर्देश के बाद भी अमान्य शिक्षण संस्थानों के सर्टिफिकेट पर
जिले नियोजित लगभग तीन सौ से अधिक शिक्षकों को अब तक नहीं हटाया जा सका
है।
नियोजन इकाई सचिव व बीईओ पर होगी प्राथमिकी
बांका : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही फर्जी शिक्षकों को
पकड़ने का निगरानी जांच तेज हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य निगरानी
अन्वेषण ब्यूरो जिला में 2006 से बहाल सभी आठ हजार नियोजित शिक्षकों के
शैक्षणिक प्रमाण पत्र और उसकी बहाली प्रक्रिया जांचने में जुट गयी है। इसके
लिए निगरानी टीम ने चुनाव पूर्व ही जिला के सभी नियोजित शिक्षकों का
प्रमाण पत्र और बहाली की मेधा सूची मांगी थी।
शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी नोखा के 97 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
रोहतास। शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी नोखा प्रखंड के लगभग एक सौ
नियोजित शिक्षकों का न तो अब तक वेतन का निर्धारण हो सका है, न हीं उन्हें
वेतन मिल सका है। नए वेतनमान से वंचित शिक्षकों ने बुधवार को डीइओ आफिस
पहुंच न्याय की गुहार लगाई। इसके अलावे शक्षिकों ने भी डीएम को आवेदन दे
इस दिशा में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Big breaking... 27 को तय होगा उर्दू - बांग्ला का नियुक्ति पत्र बांटने का शेडूल
Big breaking... 27 को तय होगा उर्दू - बांग्ला का नियुक्ति पत्र बांटने का शेडूल
सभी TET /STET उत्तीर्ण साथियों के नियोजन की गारंटी करे सरकार!
सभी TET /STET उत्तीर्ण साथियों के नियोजन की गारंटी करे सरकार!
विभाग ने जिलों से मांगा शिक्षकों के खाली पदों की अद्यतन स्थिति
पटना. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के निर्देश के बाद विभागीय अधिकारियों ने
लंबित शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना
शुरू कर दिया है। विभाग ने सभी जिलों को पत्र लिखा है और सभी से शिक्षकों
के खाली पदों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है।
सिर्फ10 प्रखंडों के शिक्षकों का जमा हो सका फोल्डर
सारण । प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच
करने की तैयारी शिक्षा विभाग के तेज करने से शिक्षकों की बैचेनी बढ़ गयी है। शिक्षा
विभाग के स्थापना कार्यालय ने 23 नवंबर को नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
को सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा करने को कहा था। जिसकी अंतिम 1
दिसंबर कर दिया गया है।
नियोजित शिक्षकों को वेतन के लिए 36 करोड़ की भेजी डिमांड
गोपालगंज : जिले
के नियोजित शिक्षकों को अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर का वेतन देने के लिए 36
करोड़ रुपये की डिमांड डीपीओ स्थापना द्वारा की गयी है. डीपीओ स्थापना ने
कहा कि 21 नवंबर तक कार्यालय में जमा सैलरी स्लिप के तहत राशि शिक्षकों के
वेतन के लिए भेज दी गयी है.
शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अब 15 दिनों में
पटना | नियुक्ति की आस लगाए उर्दू, बांग्ला और मैथिली शिक्षकों को अब नियुक्ति के
लिए और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। राज्य सरकार ने एलान किया है कि 15 दिनों के अंदर
उर्दू और बांग्ला के वैसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा जिन्होंने
सारे प्रोसेस पूरे कर लिए हैं।
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों को बस 15 दिनों में मिलेगा ये बंपर तोहफा
पटना। नियुक्ति की आस लगाए उर्दू, बांग्ला और मैथिली शिक्षकों को अब नियुक्ति के
लिए और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। राज्य सरकार ने एलान किया है कि 15 दिनों के अंदर
उर्दू और बांग्ला के वैसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा जिन्होंने
सारे प्रोसेस पूरे कर लिए हैं।
फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल दो शिक्षकों पर प्राथमिकी
मोतिहारी। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर दो शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आया
है। इसका खुलासा निगरानी द्वारा कराए गए शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के
सत्यापन के उपरांत हुआ है। सत्यापन के क्रम में दो शिक्षकों का नाम सामने आया है।
दोनों हाई स्कूल के शिक्षक है। एक शिक्षिका चिरैया स्थित महादेव उच्च विद्यालय की
कृति कुमारी है तो दूसरी शिक्षिका तुरकौलिया की कुमारी अरूणा है।
फर्जी दस्तावेज पर बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई की कवायद
नालंदा । वर्ष 2006 से 2015 तक बहाल हुए सभी प्राइमरी शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने
में निगरानी विभाग जुट गया है। मंगलवार को पटना से आए नालंदा प्रभारी निगरानी के
इंस्पेक्टर बी एन ¨सह अपने चार सदस्यीय टीम के साथ दस्तावेज की जांच में जुट गए
हैं।
शिक्षा विभाग की कई योजनाएं हैं अधूरी
शिक्षा विभाग की कई योजनाएं हैं अधूरी
सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए विभाग को राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कई योजनाएं अधूरी है। इसमें खास तौर पर हर पंचायतों में खोले जाने वाले हाई स्कूल के कार्य लंबित है।
सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए विभाग को राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद भी कई योजनाएं अधूरी है। इसमें खास तौर पर हर पंचायतों में खोले जाने वाले हाई स्कूल के कार्य लंबित है।
पूरी तरह लगेंगे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर ब्रेक
पूरी तरह लगेंगे शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर ब्रेक
जिले में शिक्षा विभाग के खस्ता हाल की मुख्य वजह भ्रष्ट्राचार के साथ ही शिक्षकों का प्रतिनियोजन भी है। जिस पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना जरुरी है। इसके लिए पूर्व से प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त करते हुए उसे शिक्षण कार्य में लगाए जाने की अनुशंसा समिति के प्रतिनिधियों ने डीएम से की है।
जिले में शिक्षा विभाग के खस्ता हाल की मुख्य वजह भ्रष्ट्राचार के साथ ही शिक्षकों का प्रतिनियोजन भी है। जिस पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना जरुरी है। इसके लिए पूर्व से प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षकों का प्रतिनियोजन समाप्त करते हुए उसे शिक्षण कार्य में लगाए जाने की अनुशंसा समिति के प्रतिनिधियों ने डीएम से की है।
ग्रास रुट पर करें शिक्षा के स्तर में सुधार : सांसद
अररिया। सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालयों को संसाधन से लैस किए जाने की योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन
अभी भी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक
विकास लाने के लिए जिले में ग्रास रुट पर शिक्षा का स्तर सुधारने की आवश्यकता है।
इसके लिए स्कूलों में शिक्षकों की निगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही शिक्षा विभाग में
व्याप्त भ्रष्ट्राचार को खत्म करने की जरुरत है।
10 उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक संदेह के घेरे में
समस्तीपुर :
जिले के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के
द्वारा किये गये कारनामों की पोल अब परत दर परत खुल रही है. जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी स्थापना कार्यालय से नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक और
प्रशक्षणिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना
कार्यालय को भेजा जा चुका है.
फाइल तैयार, नहीं पहुंचे निगरानी दारोगा
खगड़िया। शिक्षक नियोजन में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा की जांच में जुटे
निगरानी टीम के सदस्य को नियोजन से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को लेकर
प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो पटना निगरानी
विभाग के सदस्य को 23 तक ही सभी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन से संबंधित
अभिलेख उपलब्ध कराना था, परंतु निर्धारित तिथि को टीम के सदस्य खगड़िया नहीं
पहुंच सके।
डेढ़ माह बाद खुला विद्यालय का ताला
मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला टोला का ताला
आखिरकार ग्रामीणों खोल दिया। करीब डेढ़ माह से पंचायत नियोजन ईकाई द्वारा
स्थानातरित किये गए शिक्षक को प्रधान शिक्षिका द्वारा योगदान नहीं लिये
जाने से आक्रोशित ग्रामीणों तालाबंदी कर दिया था। सोमवार को उक्त शिक्षक का
योगदान प्रधान शिक्षिका द्वारा स्वीकृत करने के ग्रामीणों ने खोला।
महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
पूर्णिया: कटिहार के मनिहारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक आंदोलित हो गए हैं। शिक्षा पदाधिकारी पर महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिक्षक संघ ने मनिहारी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच जिला पदाधिकारी के आदेश पर मनिहारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
दो फर्जी शक्षिकों पर प्राथमिकी
कटिहार : विगत मई माह में हाइकोर्ट द्वारा फर्जी रूप से नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध दिये गये आदेश अब रंग लाने लगी है. निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो ने दो फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. अभी जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की शुरुआत हुई है.
अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर बधाई
शिक्षा मंत्री को बधाई
मेसकौर,नवादा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस नेता व सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया अखिलेश ¨सह ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में राज्य काफी आगे जायेगा।
मेसकौर,नवादा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस नेता व सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया अखिलेश ¨सह ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में राज्य काफी आगे जायेगा।
बुनियादी विद्यालयों के 32 शिक्षकों की होगी बर्खास्तगी
सारण । सारण प्रमंडल में 1991 में बुनियादी विद्यालयों में बहाल हुए
40 शिक्षकों की ही बर्खास्तगी का आदेश शिक्षा विभाग से प्राप्त होने के बाद
सारण के आरडीडीई रामायण राम ने इसकी जांच को के बाद बर्खास्तगी की
कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें आरडीडीई ने प्रक्रिया को तहत अभी तक आठ
शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। 32 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार
लटकी हुयी है।
शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में अब कार्रवाई का डंडा
मुजफ्फरपुर [बिहार] मुजफ्फरपुर में शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में अब कार्रवाई का डंडा चलेगा। निगरानी जांच व वेतन निर्धारण के फोल्डर को लेकर अब बैठक नहीं होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवनीन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें कई शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई।
शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिले प्रोन्नति
बक्सर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को एक बैठक की।
जिसमें शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मांगों को उठाया गया। बैठक की
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के डी ¨सह व संचालन राघवेन्द्र ¨सह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों का जो वेतन निर्धारिण बाकी है, उसे शीघ्र पूरा किया जाये तथा शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की जाये।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों का जो वेतन निर्धारिण बाकी है, उसे शीघ्र पूरा किया जाये तथा शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की जाये।
जरूर पढ़ें :शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की रासलीला
महोबा। शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही मर्यादा तोडकर रासलीला में लिप्त हो जाए और इस पाप को देखने वाले मासूमों पर महज इसलिए जुल्म ढाए कि वे किसी को उसकी कारतूतों के बारे में न बताए। यह सोचकर ही आम नागरिक सहम जाते हैं।
मीनापुर बीआरसी आगजनी के मामले में डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब
डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब
मुजफ्फरपुर : मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी के मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा ने रविवार तक जवाब नहीं सौंपा है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा था। जवाब देने की समय-सीमा शनिवार को ही खत्म हो गई है। इससे बीइओ पर शक गहराने लगा है। डीपीओ स्थापना ने भी निगरानी मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी है।
मुजफ्फरपुर : मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी के मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा ने रविवार तक जवाब नहीं सौंपा है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा था। जवाब देने की समय-सीमा शनिवार को ही खत्म हो गई है। इससे बीइओ पर शक गहराने लगा है। डीपीओ स्थापना ने भी निगरानी मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी है।
शिक्षक नियोजन - जांच के घेरे में शिक्षक नेताओं के सगे-संबंधी भी
मुजफ्फरपुर। मीनापुर में गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर बड़ी संख्या में
शिक्षकों की बहाली हुई है। गलत बहाली का यह खेल पिछले एक दशक से चल रहा है।
शिक्षक संघ के नेता भी गलत तरीके से अपने सगे-संबंधियों को बहाल कराने में
सफल रहेहैं। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली 2003 से चल
रहीं है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण - 25 तक मेधा सूची को अनुमोदन करा दें
सीतामढ़ी : उर्दू/बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियोजन किया जाना है. विभाग ने 27 जुलाई 15 तक मेधा सूची का अनुमोदन कर लेने की बात कही थी, लेकिन कई नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा फल की सीडी नहीं रहने के कारण जांच में कठिनाई होने की बात कही गयी.
नियोजन से संबंधित कागजात शीघ्र करें जमा
बिहारशरीफ : निगरानी जांच के मद्देनजर सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर जांच टीम के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया.
23 तक फोल्डर जमा नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी
फोल्डर जमा नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी
’ 23 तक प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का जमा करना है फोल्डर 1’शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की शुरू की तैयारी जागरण संवाददाता, छपरा : निगरानी ने फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के बाद अब प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू होने जा रही है। जिससे पंचायत व प्रखंड शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
’ 23 तक प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का जमा करना है फोल्डर 1’शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की शुरू की तैयारी जागरण संवाददाता, छपरा : निगरानी ने फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के बाद अब प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू होने जा रही है। जिससे पंचायत व प्रखंड शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में मायूसी
सुपौल। अनुमण्डल क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को विगत चार माह से
वेतन नहीं मिलने के कारण उदासी छायी हुई है। नियोजित शिक्षकों का कहना
है कि सरकार द्वारा दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन भुगतान कर दिए जाने
की घोषणा के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज
तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।
नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य पूर्ण
बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का वेतनमान का निर्धारण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इससे शिक्षकों में हर्ष है। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ कर जिला उपाध्यक्ष सह बछवाड़ा
प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण पूरा कर लिए
प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण पूरा कर लिए
शिक्षक नियोजन : निगरानी जांच फिर पकड़ेगी रफ्तार
पूर्णिया : मौसम
सर्द होने लगा है, लेकिन प्रमंडल क्षेत्र में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों
के पसीने छूट रहे हैं.पसीने छूटने की वजह भी खास है.दरअसल इन शिक्षकों को
कार्रवाई का डर सताने लगा है.वर्ष 2006 में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने
पर फर्जीवाड़ा का सामने आया था और पटना उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता
से लेते हुए निगरानी जांच के आदेश दिये थे.
नियोजित शिक्षकों का कागजात शीघ्र निगरानी को सौंपे नियोजन इकाई
नालंदा। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को डीएम डा. त्यागराजन
एसएम ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए नियोजित शिक्षकों का कागजात अब तक
निगरानी विभाग को नहीं सौंपने वाले नियोजन इकाई को कड़ी फटकार लगाई है।
उन्होंने नियोजन इकाई को तीन-चार दिन के भीतर निगरानी विभाग को शेष बचे
नियोजित शिक्षकों का कागजात हर हाल में सौंपने का निर्देश दिया है।
शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने वालों पर कागजात जलाने का संदेह
मुजफ्फरपुर.
मीनापुर बीआरसी में बुधवार की रात हुई आगजनी के मामले में विभाग के
जिम्मेदार लोगों की भी गर्दन फंसेगी. गड़बड़ी की आशंका को लेकर विभाग के
साथ ही निगरानी की नजर भी मीनापुर प्रखंड में हुए नियोजन पर थी. इस बीच हुई
घटना ने संदेह को और बल प्रदान किया है.
शिक्षक नियोजन की फाइलें जलाने में बीईओ संदिग्ध
मीनापुर (मुजफ्फरपुर): बीआरसी में आगजनी कर शिक्षक नियोजन सहित अन्य
फाइलों को जलाने के मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने
गुरुवार को की। प्रारंभिक जांच में प्रखंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका
संदिग्ध पायी गयी है। साथ ही बीआरपी पर कार्रवाई तय है। सरकार को इस मामले
में रिपोर्ट भेजी जाएगी। दोपहर बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मीनापुर बीआरसी
पहुंचे।
शिक्षक नियोजन में हुआ फर्जीवाडा
ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर [बिहार] मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक नियोजन
में हुए फर्जीवाड़े का राज वेतन निर्धारण में खुल रहा है. वैसे तो केवल
पारू प्रखंड के 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह जताते हुए बीइओ ने
जांच की संस्तुति की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि एेसे शिक्षकों की
संख्या जिले के अन्य प्रखंडों में भी है. वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर
से भेजे गये
तो तैयार कर दिया फर्जी दस्तावेज
शेखपुरा : जिले
के सदर ब्लॉक में लगभग 477 शिक्षकों के नियोजन की निगरानी जांच में फर्जी
दस्तावेज तैयार करनेवाला विभागीय कैंप चलाये जाने का मामला सामने आया है.
इस मामले में बीइओ अपनी ही मौजूदगी में नियोजित शिक्षकों का दोबारा नियोजन
फाॅर्म भरवा रहे हैं.
निगरानी ने फर्जी शिक्षक पर दर्ज कराई प्राथमिकी
जमुई। राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक
प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत जमुई प्रखंड के एलएनएम उच्च विद्यालय धनामा
के एक शिक्षक के विरुद्ध जमुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निगरानी
अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक ने जमुई थाने में आवेदन देकर एलएनएम उच्च
विद्यालय में कार्यरत नियोजित माध्यमिक शिक्षक कुंदन कुमार के प्रमाण पत्र
फर्जी होने की कही है।
इस शिक्षक का कारनामा सुनकर आप भी हो जायेंगे शर्मिंदा
अल्मोड़ा। शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं, बच्चों को अच्छे-बुरे की सीख देते हैं। लेकिन, यहां एक शिक्षक ने ऐसा कुकृत्य किया, जिससे समाज शर्मसार हो गया। भनोली तहसील के अंतर्गत हाईस्कूल में तैनात शिक्षक ने गांव की ही एक युवती को पहले तो
वेतन मिलने से शिक्षकों में हर्ष
समस्तीपुर। वेतनमान की पहली राशि मिलने के साथ ही शिक्षकों के चेहरे खिल
उठे। जहां लोग पर्व पूर्व वेतन मिलने की वाट जोह ही रहे थे इसी बीच मोबाइल
से निकली टूनटून की घंटी ने शिक्षकों के लिए हर्ष का सौगात लेकर पहुंच गया।
वेतन निर्धारण में खुल रहा शिक्षक नियोजन का फर्जीवाड़ा
मुजफ्फरपुर. शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़े का राज वेतन निर्धारण में खुल रहा है. वैसे तो केवल पारू प्रखंड के 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर संदेह जताते हुए बीइओ ने जांच की संस्तुति की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि एेसे शिक्षकों की संख्या जिले के अन्य प्रखंडों में भी है. वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड स्तर से भेजे गये प्रपत्रों की प्रथम दृष्टया जांच में ही दर्जनों शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र तैयार नहीं किया गया है.
शिक्षकों के घर छठ में भी नहीं दिखेगी रौनक
सहरसा। सरकार ने नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पूर्व वेतन देने की घोषणा
की। दशहरा में वेतन की आस पूरी नहीं हुई। अधिकांश शिक्षकों की दीपावली
वेतन मिलने के कारण मजेदार रही। लेकिन नवहट्टा प्रखंड के कई प्रखंड एवं
पंचायत शिक्षकों वेतन पाने से वंचित है। समय पर सेवा पुस्तिका जमा करने के
बाद भी इनके कसूर का पता नहीं चलता। विभाग ने उनके छठ का भी ख्याल नहीं रखा
है।
हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटका
मुजफ्फरपुर : सरकार की सख्ती व विभाग की तत्परता के बाद भी जिले में हाइस्कूल के 340 शिक्षकों का वेतन निर्धारण लटकता दिख रहा है. बार-बार निर्देश के बावजूद स्कूल प्रभारी इन शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र नहीं दे सके. हाइस्कूल में 1400 शिक्षक नियोजित हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में बने वेतन निर्धारण कोषांग में रविवार तक केवल 1060 शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा किया जा सका था.
फर्जी शिक्षकों पर उचित कार्रवाई हो
नालंदा । फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों एवं पुस्तकालध्यक्षों पर नियमानुसार
उचित कार्रवाई की जाये, वहीं जायज व वैद्य शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों
के नाम क्लीन चीट भी जारी किया जाए, ताकि भविष्य में शिक्षकों की वैद्यता
पर किसी प्रकार की सवालिया निशान न खड़ा हो। उक्त बातें नवनियुक्त
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने
बयान जारी कर कही।
शिक्षकों का फर्जीवाड़ा, डिग्री ही नहीं संस्थान भी हैं फर्जी
पटना। राजधानी में नियोजित शिक्षकों की जांच में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा पाया गया है। इस क्रम में शिक्षकों की डिग्री ही नहीं संस्थान भी फर्जी निकल रहे हैं। एक दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षकों के मामले उजागर हुए हैं, जिन्होंने ऐसे संस्थान से डिग्री ली जिनका कोई अता-पता नहीं है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।
Good News - सातवें वेतन आयोग मूल वेतन में 15% की वृद्धि की संस्तुति
Good News - सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 19 नवम्बर 2015, दिन - गुरुवार को वित्त मंत्रालय को प्रस्तुत की जायेगी
मूल वेतन में 15% की वृद्धि की संस्तुति की गई है
मूल वेतन में 15% की वृद्धि की संस्तुति की गई है
सम्पूर्ण नियोजन - 21 नवंबर से शुरू होगी बिहार सरकार से वार्ता
21 नवंबर से शुरू होगी बिहार सरकार से वार्ता :- बक्सर अभ्यर्थी संघ
"बिहार प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (2011-2012) उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ" के जिला इकाई- बक्सर द्धारा कल के बैठक में सभी अनियोजित अभ्यर्थियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये दी गई है , संघ आपकी मंगल भविष्य की कामना करती है I
"बिहार प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (2011-2012) उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ" के जिला इकाई- बक्सर द्धारा कल के बैठक में सभी अनियोजित अभ्यर्थियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये दी गई है , संघ आपकी मंगल भविष्य की कामना करती है I
आप एक साल में कैसे करें IAS Exam की तैयारी
आप एक साल में तैयारी कैसे करें। IAS के तैयारी से जो छात्र लोग जुड़े है या जुड़ने वाले है उनके लिए ..
आप अगर ias और bpsc या किसी pcs की तैयारी के लक्ष्य को लेकर काम करने वालें है तो आप ये स्टेप अपनाएं मुझे उम्मीद है की ये आपको लक्ष्य तक पहुंचाने मे मदद करेगा ...
आप अगर ias और bpsc या किसी pcs की तैयारी के लक्ष्य को लेकर काम करने वालें है तो आप ये स्टेप अपनाएं मुझे उम्मीद है की ये आपको लक्ष्य तक पहुंचाने मे मदद करेगा ...
खुशखबरी - अब 2015 में नियुक्त हुए शिक्षकों को भी मिलेगा वेतन
खुशखबरी - अब 2015 में नियुक्त हुए शिक्षकों को भी मिलेगा वेतन|
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पत्रांक- 2038 दिनांक- 10/11/2015 जारी कर किया स्पष्ट चूँकि न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जाँच की जा रही है, अतः वर्ष 2015 में बहाल शिक्षकों को भी जून 2015 से वेतन दिया जाएगा|
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पत्रांक- 2038 दिनांक- 10/11/2015 जारी कर किया स्पष्ट चूँकि न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जाँच की जा रही है, अतः वर्ष 2015 में बहाल शिक्षकों को भी जून 2015 से वेतन दिया जाएगा|
रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।। अधिक से अधिक शेयर करें
प्रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।।
सर्वप्रथम नमस्कार गुरुजनों ।
पिछले कुछ समय से फेसबुक पर सक्रीय शिक्षकों के बीच में बिहार की राजनीति के संदर्भ में जो भूचाल मचा हुआ है और जैसी ओछी भाषा और शब्दों के बाण चल रहे हैं । यह सबकुछ काफी निंदनीय है ।
सर्वप्रथम नमस्कार गुरुजनों ।
पिछले कुछ समय से फेसबुक पर सक्रीय शिक्षकों के बीच में बिहार की राजनीति के संदर्भ में जो भूचाल मचा हुआ है और जैसी ओछी भाषा और शब्दों के बाण चल रहे हैं । यह सबकुछ काफी निंदनीय है ।
बीईओ से चार दिनों के अंदर मांगा गया फोल्डर
बीईओ से चार दिनों के अंदर मांगा गया फोल्डर
जासं, छपरा : सारण जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर
चार दिनों के अंदर प्राथमिक शिक्षकों का फोल्डर कार्यालय में जमा करने का
निर्देश दिया गया है।
फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की बढ़ गयी मुश्किलें
सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी है।
वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच के
दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16
शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया
था।
नियोजित शिक्षकों की जांच को लेकर जिला प्रशासन सख्त
बक्सर। प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों की जांच को
लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को
शनिवार तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि,
शिक्षकों के जांच से संबंधित फोल्डर को ससमय निगरानी को सुपुर्द किया जा
सके।
शिक्षकों के खाली पदों की मांगी जानकारी
छपरा। जेपीविवि में शिक्षकों की पदों की
संख्या के बारे में राज्य सरकार ने फिर जानकारी मांगी है। शिक्षा विभाग के
प्रधान सचिव ने पिछले साल विवि की ओर से भेजी गई शिक्षकों के रिक्त पदों की
संख्या को खारिज करते हुए फिर से पदों की संख्या
खोजने का आदेश दिया है।
नियोजन इकाई व नियोजित शिक्षक एक नजर में
जिले में नियोजन इकाई व नियोजित शिक्षक एक नजर में
छपरा संवाद सूत्रनिगरानी के द्वारा नियोजन का फोल्डर मांगने पर नियोजन ईकाइयों में हडकंप मचा है। शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी की टीम ने पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाईयों से नियोजन का फोल्डर मांगा है। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी ने लगभग पूरी कर ली है।
छपरा संवाद सूत्रनिगरानी के द्वारा नियोजन का फोल्डर मांगने पर नियोजन ईकाइयों में हडकंप मचा है। शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी की टीम ने पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाईयों से नियोजन का फोल्डर मांगा है। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी ने लगभग पूरी कर ली है।
निगरानी ने मांगा फोल्डर ईकाइयों में हड़कंप
निगरानी ने मांगा फोल्डर ईकाइयों में हड़कंप
सभी प्रखंड व पंचायत नियोजन ईकाइयों को शिक्षक नियोजन का फोल्डर बीईओ के माध्यम से 20 नवंबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है ताकि निगरानी को नियोजन की जांच करने के लिए समय से फोल्डर उपलब्ध कराया जा सके।
सभी प्रखंड व पंचायत नियोजन ईकाइयों को शिक्षक नियोजन का फोल्डर बीईओ के माध्यम से 20 नवंबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है ताकि निगरानी को नियोजन की जांच करने के लिए समय से फोल्डर उपलब्ध कराया जा सके।
तो फैसला निश्चित तौर पर पक्ष में आएगा
अगर सभी प्रशिक्षित अनियोजित अभ्यर्थी एवं अप्रशिक्षित अनियोजित अभ्यर्थी
मिलकर न्यायलय में जनहित याचिका दायर करे तो फैसला निश्चित तौर पर हमलोगो
के पक्ष में आएगा , अनियोजित अभ्यर्थी
अब तो गई सारी मेहनत
अब क्या होगा हमलोगो का tet/stet पास होने के 4 साल हो गए और फिर वही सरकार
सत्ता में आई,जो न तो चुनाव से पहले कुछ बोली और अब तो हैट्रिक हो गई अब
तो पारा चरम पर होगा..अब तो गई सारी मेहनत...
बिहार नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान
वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित
शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग
वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के
रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार
वृद्धि होगी।
क्या है बिहार चुनाव के नतीजों के मायने ?
बिहारियों ने, जिन्हें हममें से
ज़्यादातर लोग 'पिछड़े' और 'गंवार' की तरह देखते हैं, नफ़रत और दुर्भावना
को नकार दिया है. हममें से अधिकांश लोग इस नफ़रत और दुर्भावना के आगे पस्त
हो गए हैं.
ये 5 काम नीतीश कुमार को जरूर करने चाहिए...
बिहार में JDU-RJD और कांग्रेस के महागठबंधन ने शानदार कामयाबी हासिल की
है. महागठबंधन बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से काफी आगे है. नीतीश-लालू की
जोड़ी को जितना भारी जनादेश मिला है, उससे नई सरकार पर जनता की अपेक्षाएं
पूरी करने का दबाव भी ज्यादा होगा.
शिक्षक नियुक्ति: उर्दू शिक्षक को नहीं मिल रहे योग्य अभ्यर्थी, 1-5 के 310 व 6-8 के 62 पद रिक्त
धनबाद: जिला शिक्षा
विभाग को उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे
हैं. यह हाल केवल पहली-पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) का है. यही कारण है
कि पांच काउंसलिंग के बाद भी इंटर प्रशिक्षित में पारा के 64 एवं गैर पारा
के 68 पद रिक्त हैं.
'सिपाही की बहाली परीक्षा से और शिक्षक की बहाली सर्टिफिकेट से'
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद के सांसद डा. अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार सिपाही की बहाली लिखित परीक्षा लेकर करती है जबकि शिक्षकों की बहाली सर्टिफिकेट देखकर करती है। यही है नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास। बाद में हाईकोर्ट को फर्जी शिक्षकों को हटाने का आदेश देना पड़ता है।
संघ ने डीपीओ से की महापर्व छठ से पहले वेतन भुगतान की मांग
गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने डीपीओ स्थापना से महापर्व छठ से पहले बकाये वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने की मांग किया है.
वेतन की मांग को लेकर दिया धरना
जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे .
बिहार के शिक्षक दिल्ली में करेंगे 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन
पटना. देश भर के विश्वविद्यालयों के शिक्षक अब आंदोलन मोड में आ
रहे हैं। इस बार शिक्षकों का आंदोलन राज्यों तक सीमित नहीं होगा, दिल्ली
में संयुक्त प्रदर्शन की तैयारी जारी है।
बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में
राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद
रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ
सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में
एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक
में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी
मुजफ्फरपुर के उर्दू अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार से जल्द उर्दू शिक्षकों की
बहाली का माँग किया।अब जब चुनाव और अचार संहिता खत्म हो गया है तो बहाली
में देर करना अनुचित और उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।
बाहर आया फर्जी शिक्षक का जिन्न
बक्सर। प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों की जांच को
लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को शनिवार तक नियोजित शिक्षकों के
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को
उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि, शिक्षकों के जांच से संबंधित फोल्डर
को ससमय निगरानी को सुपुर्द किया जा सके।
वेतन की मांग को लेकर दिया धरना
जहानाबाद(नगर) :
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना
में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी
आक्रोशित थे . धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि विगत छह माह से उनका
वेतन भुगतान लंबित है ,
फर्जी डिग्री पर बहाल चार शिक्षकों से शोकाज
सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी
है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच
के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं
है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था। अभी जांच के दौरान प्लस टू के चार
शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उनसे डीपीओ स्थापना ललित नारायण रजक
ने शोकाज पूछा है।
चुनौतियों से घिरे हैं नीतीश कुमार
ये नीतीश कुमार ने ही कहा था, चंदन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग. शराब पर पूर्ण रोक से लेकर क्वालिटी एजुकेशन बड़ी चनौती भूमि सुधार की सिफारिश लागू कर पाएंगे नीतीश कुमार ?
PATNA : किसी से पूछ लीजिए लोग यही कहेंगे कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी चनौती लालू के साथ मिलकर शासन करना है। वजह ये कि लालू की अपनी शासन शैली रही और नीतीश की अपनी शासन शैली। लालू प्रसाद दूध दुहने वाले यादव के पुत्र हैं तो नीतीश कुमार वैध के पुत्र।
शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई
शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई
जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं
जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है जबकि नियमतः उन्हें दो साल पुरा होने पर ग्रेड पे मिलना चाहिए , संघ भी मौन है और सरकार भी , जबकि नियम स्पष्ट हैं लेकिन कब और कैसे मिलेगा ये अनिश्चित है.....
विभाग की एक नजर इधर भी, अब भी कई फर्जी शक्षिक कर रहे है नौकरी
बांका : कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई ऐसे शिक्षक है जो अपने पद पर बने है. प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद भी अब तक अपने पद पर आसीन है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने जाली प्रमाण पत्र व साक्ष्य के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.
शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov
प्रिय नियोजित शिक्षक एवम् tet-stet सफल अभ्यर्थी साथियो
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन
एक साथ होगा वेतन निर्धारण व भुगतान
रोहतास। शिक्षकों को वेतन निर्धारण व भुगतान के लिए अब ज्यादा माथापच्ची
नहीं करनी पड़ेगी। विभाग ने जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को 30
अक्टूबर से कैंप कर दो दिनों में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया
है। कैंप में वेतन निर्धारण व भुगतान का कार्य अब एक साथ होगा। निदेशक
प्रशासन राजेंद्र राम ने आदेश निर्गत कर नोडल पदाधिकारी को वेतन निर्धारण व
भुगतान में आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है
कि वेतन भुगतान के उपरांत डीसी व उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा कराएं।
नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान शीघ्र
पटना | राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए नए वेतनमान निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संबंध में चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में शिक्षकों को वेतन भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया और किशनगंज जिले में नियोजित शिक्षकों को नया वेतन
10 नवंबर तक करें वेतन भुगतान
औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक शुक्रवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें सेवा पुस्तिका का एक प्रति शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया था.
नियोजित शिक्षकों की दीपावली भी रहेगी फीकी
वैशाली। दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है। लोग पूरे उत्साह के साथ अभी से
ही इसकी तैयारी में जुट गये हैं। लेकिन जिले के नियोजित शिक्षकों के
चेहरों पर त्योहार की खुशी नहीं झलक रही है। उनके चेहरे पर त्योहार की खुशी
की जगह ¨चता की लकीरें ज्यादा दिख रही है। कारण पिछले तीन माह से वेतनमान
का न मिलना। विभागीय निर्देश के बावजूद वेतन न मिलने से दुर्गा पूजा का
त्योहार इनके लिए फीका ही रहा।
दीपावली से पूर्व भुगतान करने का आदेश
जमुई। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने प्रारंभिक से लेकर
उच्च माध्यमिक के सभीे शिक्षकों को अभियान चलाकर दीपावली से पूर्व बकाया
वेतन का भुगतान करने का आदेश डीईओ को दिया है। प्रधान सचिव ने रविवार को भी
कार्यालय खुला रखकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया को निष्पादित करने का
निर्देश दिया है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह
जिला प्रभारी आनंद कौशल ने बताया कि
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने
हर ओर त्योहारों की धूम, शिक्षकों के घर छायी मायूसी
वैशाली। विगत चार माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा
है। यहां तक कि दशहरा एवं मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत जाने के
बावजूद आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अब दीपावली एवं छठ जैसे
महापर्व भी गिनती के महज दस से पंद्रह दिन के बाद है। लेकिन आज तक वेतन का
भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण शिक्षकों में रोष व आक्रोश देखा जा रहा
है।
वेतन निर्धारण में देरी पर अनशन आज से
मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ तीन नवंबर से आमरण अनशन
करेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर वेतन निर्धारण में देरी
कर रहे हैं। इसी वजह से दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं
हो सका। जबकि सरकार ने इसके लिए निर्देश दिया था। संघ के प्रमंडलीय संगठन
प्रभारी ने बताया कि वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रहेगा।
नियोजित शिक्षकों को नए वेतन का भुगतान शुरू
दरभंगा। नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत राशि का भुगतान शुरू हो
गया है। अब तक 5 हजार से अधिक पंचायत और प्रखंड शिक्षकों का वेतन निर्धारण
उनके प्रपत्र के अनुसार कर दिया गया है। डीईओ दीप नारायण यादव ने अब वेतन
निर्धारण के लिए सेवा पुस्तिका की शर्त भी हटा ली है और कहा है कि जिनकी
सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हो सका है वे केवल वेतन निर्धारण प्रपत्र ही
सर्मिपत कर दें।
दीपावली पूर्व मिलेगा नियोजित शिक्षकों को वेतन
वैशाली। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की हुई वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने
शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान दीपावली के पूर्व हो जाने का आश्वासन
दिया। वार्ता के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी यह माना कि संबंधित
पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण ही वेतन भुगतान में विलंब हुआ है।
बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में
राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। सरकार ने एनसीटीई को छह वर्षों में रिक्तियों की सूची भेजी थी, पर इसके हिसाब से शिक्षकों का नियोजन नहीं किया गया।
शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित
अरवल। सदर प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय उमैराबाद में शिक्षकों की कमी
के कारण पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अक्सर पढ़ाई बाधित रहने के
कारण छात्र-छात्राओं को ट़्यूशन व कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। विद्यालय
में माध्यमिक शिक्षकों 19 पद सृजित है। वर्तमान में प्रधानाध्यापक सहित
मात्र आठ ही शिक्षक पदस्थापित हैं।
शिक्षक वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा डीईओ को नोटिस
पटना. शिक्षा
विभाग ने नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दरभंगा के डीईओ दीप
नारायण सिंह को नोटिस जारि किया है। विभाग ने कहा है कि शिक्षकों के द्वारा
यह लगातार शिकायत आ रही है कि उनके वेतन निर्धिरण में उनसे पैसे की मांग
की जा रही है।शिक्षकों की इस आरोप पर आप अपना पक्ष रखें। विभाग ने सभी जिलों को कहा
है कि नये वेतनमान के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण की कार्य
जल्द पूरा करें। ताकि दिवाली के पहले सभी नियोजित शिक्षकों को नया वेतन
निश्चित रूप से मिल जाय।
प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी
नालंदा। बिहारशरीफ के प्लस टू, उच्चतर शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच पूरी
हो चुकी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत तक शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी
पाये गये हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीईओ योगेश चन्द्र ने बताया कि
निगरानी द्वारा जानकारी मिली है कि प्लस टू और उच्चतर शिक्षकों के
सर्टिफिकेट जांच पूरी कर ली गयी है। इसमें 40 से 45 प्रतिशत शिक्षकों के
प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। चुनाव के बाद निगरानी द्वारा सूची मिलने
के बाद फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ