Advertisement

STET Exam 2019: ऑनलाइन होगी माध्यमिक शिक्षक पात्रता की पुनर्परीक्षा, बेल्‍ट्रॉन को जिम्‍मेवारी

पटना, राज्य ब्यूरो। इस बार बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता की पुनर्परीक्षा (STET) ऑनलाइन ली जाएगी। शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक) गिरिवर दयाल सिंह ने इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के प्रस्ताव पर सहमति दे दी। उन्‍होंने शुक्रवार को कहा कि 28 जनवरी 2019 को एसटीईटी परीक्षा ली गई थी। फिर इसे बिहार बोर्ड की एक कमेटी की अनुशंसा पर रद्द कर दिया गया था। उसी एसटीईटी की पुनर्परीक्षा कराने का आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्ताव के आलोक में दिया गया है।


परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द
उन्होंने बताया कि पुनर्परीक्षा ऑनलाइन होगी और इसमें बेल्ट्राॅन की मदद ली जाएगी। पुनर्परीक्षा कब ली जाएगी, इसकी तिथि जल्द ही बिहार बोर्ड अपने स्तर से तय करेगा। पिछली बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 लाख 47 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वही परीक्षार्थी इस बार पुनर्परीक्षा में शामिल होंगे। तब यह परीक्षा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 35440 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी।

28 जनवरी को ली गई थी परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2019 को आयोजित एसटीईटी-2019 (STET Exam 2019) परीक्षा कैंसिल कर दी थी। बिहार बोर्ड ने पिछले माह 16 मई को परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था। यह परीक्षा राज्य के 317 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान राज्य के कई केंद्रों पर काफी हंगामा हुआ था। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के कोर्स से बाहर से पूछे जाने का आरोप लगाया था। राज्य के कई केंद्रों पर हंगामा होने और परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नपत्र फाडऩे एवं पेपर लेकर परीक्षा भवन (Examination Center) से बाहर जाने को लेकर बिहार बोर्ड ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी की अनुशंसा पर बिहार बोर्ड ने परीक्षा काे कैंसिल करने का निर्णय लिया था। 

UPTET news

Blogger templates