Advertisement

उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ , सभी अपील को खारिज

उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।

नियोजन की फाइल तलब , डीइओ ने डीपीओ स्थापना से किया शो काज

सारण । सारण जिले में हुए सभी शिक्षक नियोजन की विजिलेंस के साथ ही अब जिला शिक्षा पदाधिकारी भी जांच करेंगे। डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने 24 घंटे के अंदर वर्ष 2006 से लेकर 15 तक की सभी शिक्षक नियोजन की फाइल तलब की है। जिससे शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं डीइओ ने बिना उनकी अनुमति के लिपिक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत लिपिक नरेंद्र प्रसाद समेत तीन पर निगरानी को प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन देने को गंभीरता से लिया है।

एक गंभीर शिक्षक के मायने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बहुत बड़ी चुनौती है आज के दौर में शिक्षक होना। राष्ट्र निर्माण की सतत प्रक्रिया में यूं तो सभी संस्थाएं और उससे जुड़े लोग अपने-अपने स्तर से प्रयास करते हैं पर एक शिक्षक यदि अपनी भूमिका को लेकर गंभीर है तो उसके मायने कुछ और होते हैं।

बिहार शिक्षक संघ की एक अनऔपचारिक बैठक आयोजित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आज 30 अगस्त को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षक संघ कि एक बैठक आयोजित कि गइ । इस बैठक में पिछली 11 अगस्त को संघ की मांगो को लेकर हाई कोर्ट में दायर किये गये मुकदमें पर हाइकोर्ट की खंडपीट द्वारा दिये गये फैसले पर खुशी जाहिर की गई । गौरतलब हैं कि पिछली 11 अगस्त को पटना हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा हैं कि सुपरवाइजर की तरह शिक्षा के अनुदेश को भी मानदेय तय हो । यह कार्य 6 माह के अदंर किया जाये ।

लहलादपुर में निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। शिक्षा विभाग के तमाम निर्देश के बावजूद शिक्षक अपने कर्तव्यो के प्रति जवाबदेह नहीं हो रहे हैं। लहलादपुर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति काफी चिंताजनक है। अधिकांश शिक्षक अपने विद्यालय में 11 बजे के बाद पहुंचते हैं। वहीं दो बजे से पहले विद्यालय से गायब हो जाते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को संकुल के समन्वयक सरवर अली विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।

मदरसा शिक्षकों पर जमकर बरसी लाठियां, एसएसपी और डीएम हटे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बकाया वेतन देने की मांग करने पर बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं। पटना के गर्दनीबाग इलाके में पुलिसिया लाठीचार्ज में करीब 40 शिक्षक घायल हो गए। इनमें कई शिक्षकों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने पटना लाठीचार्ज की घटना के बाद पटना के डीएम और एसएसपी को हटा दिया है। दूसरी तरफ कई नेताओं और संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।

पूर्ण वेतनमान मिलने तक सरकार को धन्यवाद नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। नियोजित शिक्षकों को सरकार ने जो वेतनमान दिया है वे लोग उसका स्वागत करते हैं। किन्तु जब तक हमें पूर्णरूप से वेतनमान नहीं मिल जाता हम सरकार को धन्यवाद नहीं दे सकते। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी ने पातेपुर हाईसकूल परिसर में संघ एवं घटक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।

फर्जी अनुपस्थिति विवरणी पर मानदेय भुगतान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। प्रशासनिक व्यवस्था एवं सेवा नियमावली को धता बताते हुए एक नियोजित शिक्षिका को बीते 17 माह से फर्जी अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर प्रतिमाह मानदेय का भुगतान खाता में होता रहा है। अंतिम भुगतान जून 2015 तक हुए जिसका आधार प्रतिनियुक्ति विद्यालय के प्रधानाध्यापक की विवरणी को बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि बीआरसी के साठगाठ से प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में ऐसे दर्जनों शिक्षक हैं जिनका कर्तव्य निर्वहन कागजों पर हो रहा है, जिनका मानदेय भुगतान उनके खाते में हस्तातरित कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल नियोजित शिक्षक मामला, करीब 350 शिक्षक बनाये गये अभियुक्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: राज्य  में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल हुए नियोजित शिक्षकों की जांच निगरानी  ब्यूरो कर रहा है. इसमें उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) स्तर पर बहाल करीब 31  हजार शिक्षकों की जांच तकरीबन पूरी हो चुकी है. अब तक इस मामले में विभिन्न  जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इनमें करीब 350 फर्जी शिक्षकों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि अभी कुछ अहम बिन्दुओं पर  गहनता से जांच चल रही है.

फर्जी शिक्षकों की संख्या पहुंची 94 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। जिले में अब तक 94 फर्जी नियोजित शिक्षकों ने स्वत: नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। इतनी संख्या में शिक्षकों द्वारा त्याग पत्र देने से यह साफ हो गया कि नियोजित शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार बनाकर लोगों ने नौकरी हासिल की है। त्याग पत्र देनेवालों में 89 प्राइमरी व मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक ही शामिल हैं। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की निगरानी विभाग ने जांच तो शुरू की है। लेकिन अभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अब तक शुरू नहीं हो पायी है।

FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

FARZIwada news updates - चलो कुछ तो काम कर रही है निगरानी पर बहुत हौल्ले हौल्ले

जांच में गायब मिले तीन शिक्षक, वेतन स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) पूनम कुमारी ने बुधवार को अकोढ़ीगोला प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर व जगजीवन छेदी राम उच्च विद्यालय मधुरामपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रेमनगर उच्च विद्यालय की स्थिति को संतोषजनक नहीं पाया। डीपीओ ने बताया कि प्रेमनगर विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी साढ़े दस बजे जबिक शिक्षिका किरण कुमारी व पुनीत पुलक विलंब से पहुंचे।

शिक्षकों ने डीईओ को घेरा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी । बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपने मांगों के समर्थन में ध्यान नहीं देने से डीइओ कुमार सहजानंद का घेराव माध्यमिक कार्यालय परिसर में मंगलवार को किया। इस दौरान काफी देर तक कार्यालय परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। दस सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में डीईओ को दिये गये आवेदन के संदर्भ में माध्यमिक कार्यालय में उपस्थित डीईओ से मिलने पहुंचे शिक्षकों का आक्रोश तब बढ़ गया जब डीइओ द्वारा उनसे मिलने से इंकार कर दिया गया था।

मानदेय न मिलने से शिक्षक नाराज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

औरंगाबाद। उच्चत्तर माध्यमिक एवं उत्क्रमित विद्यालयों के शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से शिक्षक बेचैन हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मदनपुर प्रखंड प्रवक्ता सह राज्य पार्षद राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अविलंब शिक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान करने का मांग किया है।

2.70 लाख करोड़ का विजन : नीतीश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

केद्र के 1.25 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का नीतीश ने दिया जवाब
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेशल पैकेज 1.25 लाख करोड़ की घोषणा के 11 दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2.70 लाख करोड़ रुपये की योजना अगले पांच साल में चलाने का एलान किया है. अपने आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने एलान किया कि अगली बात उनकी सरकार बनी तो 2.70 लाख करोड़ के पैकेज से कई योजनाएं मिशन मोड में बिहार में चलायी जायेगी. नीतीश कुमार ने अपने पैकेज में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दिया है.

मदरसा शिक्षकों की पुलिस पिटाई पर कोहराम, अनेक दलों का समर्थन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गुरुवार को वेतन और मदरसों के एफिलिएशन की मांग कर रहे मदरसा शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटे जाने के बाद राज्य की राजनीति उबाल पर आ गयी है. अनेक राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसे सरकार के शहर पर पुलिस की गुंडगर्दी बताया है.

नीतीश ने युवाओं और महिलाओं पर खेला दांव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अगले पांच साल की योजनाओं का खुलासा किया। देश में सर्वाधिक युवाओं की आबादी वाले प्रदेश बिहार में नीतीश ने युवाओं के साथ महिलाओं पर अपना दांव खेला है। अगले पांच साल की योजनाओं में युवाओं और महिलाओं को सर्वाधिक तरजीह दी गई है।

राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण का प्रावधान यथावत रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज के जवाब में बिहार के विकास के लिए दो लाख 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नीतीश कुमार नया दांव बिहार : नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को भत्ता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नीतीश कुमार नया दांव। बिहार: नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को भत्ता
पटना: गरमाए चुनावी माहौल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. पीएम मोदी पर निशाना साधने के साथ ही नीतीश ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई घोषणाएं कर दी हैं. अपनी पांच सालों की भावी योजना में जहां मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया है वहीं युवा बेरोजगारों को स्वयं सहायता भत्ता देने की बात कही है. नीतीश ने कहा कि महिलाओं को अधिकार देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

झारखंड सरकार मे टीचर्स के लिए निकली 939 पदों पर वैकेंसी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रांची। एक शिक्षक के रूप में अपने करियर को देखने वालो के पास एक अच्छा अवसर है। हाल ही मे झारखंड सरकार नें शिक्षक के 939 पदों के लिए आवेदन की मांग की है। ये पद झारखंड के चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त हैं।

सरकार ने 98 स्‍मार्ट सिटी के नाम जारी किए, 5 साल में 96 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नई दिल्‍ली। देश के 100 में से 98 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान हो गया। गुरुवार को स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान बाद में होगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 12 स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई है, एक शहर का नाम बाद में घोषित किया जाएगा, इसी तरह जम्‍मू-कश्‍मीर से एक शहर का नाम भी बाद में घोषित किया जाएगा

मदरसा शिक्षकों पर लाठी चार्ज, अनेक घायल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पटना में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है जिसके कारण अनेक शिक्षकों के जख्मी होने की खबर है. मदरसा शिक्षक पिछले कुछ दिनों से वेतनमान के भुगतान के लिए धरना पर बैठे थे.

पटना में प्रदर्शन कर रहे मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : बकाये वेतन के भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने आज यहां लाठीचार्ज किया, इसमें कई शिक्षक घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिनों से धरना पर बैठे मदरसा शिक्षक अपने मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रहे थे. इस दैारान पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हो गयी.

प्रखंड में 212 शिक्षकों का होगा नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मेसकौर (नवादा) निज प्रतिनिधि : मेसकौर में प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक को मिलाकर कुल 212 रिक्तियां है। विभाग द्वारा पहली से पांचवीं कक्षा के लिये मेसकौर प्रखंड में सामान्य 34, उर्दू 13 सहवाजपुर सराय पंचायत में सामान्य 17 व उर्दू 3, बड़ोसर पंचायत में क्रमश: 14 व 1, अकरी पाण्डेय बिगहा में 11 व 2, मेसकौर पंचायत मं सामान्य 13, तेतरिया पंचायत में 11 व 2, मिर्जापुर में 9 व 2, रसलपुर में 7 व 2, बारत में 9 तथा बिजुबिगहा में 4 व 1 रिक्ति है।

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पुत्र,पुत्री व बहू को किया बहाल
कतरीसराय : प्रखंड में शिक्षक नियोजन में धांधली का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगे गये सूचना से हुआ है. कतरीडीह निवासी अजय कुमार ने प्रखंड शिक्षा कार्यालय से लिये गये सूचना से यह खुलासा हुआ कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ध्रुव नारायण पांडेय ने अपने पद का लाभ लेते हुए अपने पुत्र अनिकेत कुमार पांडेय को मध्य विद्यालय भगवानपुर,उच्च मध्य विद्यालय कतरीडीह में अपनी पुत्री शिवानी पांडेय एवं उच्च मध्य विद्यालय मायापुर में अपनी बहू कुमारी रीनू पांडेय को बहाल कर लिये हैं.

शिक्षक नियोजन को ले मिला प्रशिक्षण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पीपराकोठी, निज प्रतिनिधि: स्थानीय बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाईयों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के आलोक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का हीं नये नियमों से नियोजित करना है।

हमें गर्व है अपने शिक्षक पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। 'गुरु गो¨वद दोनों खड़े, काको लागू पांव, बलिहारी गुरु आपने गो¨वद दियो बताय।' गुरु की महिमा को उद्धत करती यह उक्ति आदर्श गुरु डा. केके शर्मा पर अक्षरश: लागू होती है। आज जो भी हूं, उन्हीं के प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद से हूं। व्यक्तित्व के निर्माण में उनके योगदान को जब मैं स्मरण करता हूं तो सहज ही उनके प्रति आदर, सम्मान और आभार प्रकट हो जाता है।

शिक्षक बहाली जांच में फाइल बदलने का खेल शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग ने शिक्षक बहाली की जाच तो शुरू कर दी है लेकिन, मुखियाजी या यूं कहें कि नियोजन इकाई भी कम खिलाड़ी नहीं हैं। तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर इन लोगों ने इसका काट ढूंढ़ना शुरू कर दिया है। ताकि, निगरानी विभाग ढूंढ़ता रह जाए और उसे कोई निशानी न मिले। नियोजन इकाई में शिक्षकों के फाइल फोल्डर बदलने का खेल शुरू है।

वेतनमान के लिए जेल जाने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। मंगलवार को गिद्धौर स्थित शिक्षक संघ भवन में पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन संघ के जिला संयुक्त सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से वेतनमान हासिल करने के लिए जिले के चार हजार जेल जाने वाले शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के साथ ही सभी शिक्षकों को संघ द्वारा सम्मानित करने हेतु शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

4309 संगीत शिक्षकों की नियुक्ति 23 नवंबर से : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. हाईस्कूलों में 4309 संगीत, नृत्य और ललित कला शिक्षकों की नियुक्ति 23 नवम्बर से होगी। शिक्षा विभाग ने 2937 संगीत, 686 नृत्य और 686 ललित कला शिक्षकों की नियुक्ति का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। 31 अगस्त तक सभी नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की सूचना प्रकाशित की जाएगी। एक से 30 सितंबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जाएंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण ही आवेदन देंगे।

नियोजित माध्यमिक शिक्षकों को विद्यालय आवंटित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लखीसराय। शिक्षक नियोजन कैंप में बहाल हुए जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के 17 नए शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया है। इनमें से 10 माध्यमिक शिक्षकों को नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भेजा गया है। इन सभी शिक्षकों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करना है।

भारी संख्या में होगी शिक्षकों की बहाली -डीपीओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संगीत, कला, नृत शिक्षकों के नियोजन का मिला आदेश
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, राजकीय, राजकृत, अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए सभी नियोजन इकाई को भेजा गया है निर्देश
अररिया : सभी राजकीय, राजकृत, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , अल्पसंखक विद्यालय में संगीत, नृत्य व कला शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है। उक्त बाते सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए बहाली के लिए बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक केपीएन सिंह द्वारा निर्देश जारी किया गया है।

शिक्षकों ने बीइओ को सौंपा ज्ञापन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बसंतपुर सुपौल के द्वारा अपनी मागों को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंतपुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को अपना माग पत्र समर्पित किया है। संघ के बसंतपुर प्रखंड के अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने कहा कि इनकी मुख्य मागे संव‌र्द्धन कोर्स पूरा कर चुके नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन बकाया राशि का भुगतान किये जाने, दक्षता पास शिक्षकों को बकाया वेतन राशि का भुगतान किये जाने, नियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण शिविर के माध्यम से किये जाने संव‌र्द्धन कर चुके शिक्षकों को कैंप के माध्यम से संव‌र्द्धन प्रमाण पत्र अविलम्ब उपलब्ध करवाये जाने, टीईटी अप्रशिक्षित शिक्षकों को संवैतनिक प्रशिक्षण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये जाने, स्नातक पास शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ दिये जाने एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने को लेकर उन्होंने अपना माग पत्र सौंपा है। उक्त मौके पर प्रखंड संरक्षक अमित दत्त, प्रखंड संयोजक पंकज कुमार सिंह, प्रखंड सचिव राजीव कुमार,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित थे। - See more at: http://www.jagran.com/bihar/supaul-12780145.html#sthash.1KzVXqiL.dpuf
सुपौल। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बसंतपुर सुपौल के द्वारा अपनी मागों को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसंतपुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को अपना माग पत्र समर्पित किया है। संघ के बसंतपुर प्रखंड के अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने कहा कि इनकी मुख्य मागे संव‌र्द्धन कोर्स पूरा कर चुके नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन बकाया राशि का भुगतान किये जाने

सड़क पर उतरे मदरसा शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा गेट के सामने सड़क को घंटों जाम रखा। मदरसा शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया हैं। साथ ही शिक्षकों ने कहा है कि सरकार हमारी बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करें।

शिक्षक नियोजन में अनियमितता पर मुखिया संघ ने उठाया सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। डगरूआ प्रखंड अंतर्गत वर्ष 14-15 में हुए प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जांच करने की मांग की है। भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मेधा सूची में फेरबदल कर वृहत पैमाने पर धांधली की गई है। संलग्न नियोजन पत्र में अंकित अभ्यर्थियों का नाम अलग से जोड़ा गया है।

संगीत व कम्प्यूटर शिक्षक का काउंस¨लग स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहारशरीफ : जिला परिषद के तहत 24 अगस्त को होने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संगीत, कम्प्यूटर शिक्षक तथा पुस्तकालयध्यक्ष की काउंस¨लग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब आगे कब काउंस¨लग होगा इसका तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने दी।

फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, निगरानी को मिला 30 नवंबर तक का समय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना बिहारराज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षकों की बहाली के मामले में मंगलवार को पटना हाईकोर्ट मे सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जांच और अब तक की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने सुनवाई की. कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 2006 से विभिन्न स्तरों के स्कूलो में लगभग तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है.

शिक्षक नियोजन कैंप : 17 अभ्यर्थियों ने भरा सहमति पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लखीसराय। सोमवार को स्थानीय नगर भवन में जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत रिक्त पदों के विरूद्ध नियोजन कैंप लगाया गया। उप विकास आयुक्त रमेश कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह की उपस्थिति में नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के कुल 113 रिक्त पद के विरूद्ध मात्र 17 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र भरा। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक के 199 रिक्त पदों के लिए एक भी शिक्षक नहीं मिले।

प्लस-टू में छह हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर: माध्यमिक व प्लस-टू में शिक्षकों के नियोजन की एक और बाधा पार हो गई. 27 विषयों के लिए रिक्त करीब 1200 सीटों पर छह हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. सोमवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा कर एक साथ सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई. पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. सभी अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान दिखे कि काउंसिलिंग कराने से बच गए, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

हाईकोर्ट जाएंगे टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान । टीईटी / एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक गांधी मैदान के समीप हुई। इसमें बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने पर सबने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिले के सभी प्रखंडों से आए दर्जनों शिक्षकों में आक्रोश दिखा। सभी ने एक स्वर में रबा रि तथाकथित वेतनमान में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ हुए अन्याय व अपमान का बदला लेने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाय। संघ ने विभिन्न शिक्षक संघों सहित अन्य संगठनों द्वारा तथाकथित वेतनमान की घोषणा पर मनाए जा रहे जश्न पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनकी निंदा की।

छलावे से ज्यादा कुछ नहीं 7वां वेतन आयोग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भिवानी | हरियाणाराजकीय अध्यापक संघ संबंधित महासंघ के प्रांतीय महासचिव संजीव मंदौला ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में किसी कर्मचारी के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि कहीं रिटायरमेंट की उम्र ही पचपन या पचास वर्ष हो जाए। सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन को 2.15 से गुणा करके नया वेतन बनाया जाएगा इस फार्मूले से तो उल्टा शिक्षकों का वेतन और भी घट जाएगा।

Shikshak niyukti Avedan 01 sep se : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Shikshak niyukti Avedan 01 sep se

Music , Arts and Dance vacancies details : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Music , Arts and Dance vacancies details

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पिछले छह महीने से अब तक वेतन न मिलने के कारण उनमें आक्रोश के भाव देखे जा रहे हैं। शिक्षकों के इस तनाव का असर विद्यालय के पठन - पाठन पर भी पर रहा है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से समस्त प्रकार के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ माह पूर्व ही आवंटन जारी कर दिया गया था।

शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : सारण जिले के (छपरा) में स्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय से शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब हैं। ये वर्ष 2006 से 2012 के बीच के नियोजन से संबंधित हैं। हाइकोर्ट के आदेश पर जांच में लगे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के समक्ष ये बातें सामने आई हैं।

निरीक्षण में गैरहाजिर शिक्षकों का कटेगा वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण प्रतिनिधि, भागलपुर : शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मु. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नगर निगम स्थित जिला स्कूल व इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया। बालिका उच्च विद्यालय में उन्हें काफी अनियमितता मिली। इस पर वे प्राचार्य व शिक्षकों पर बरसे।

शिक्षकों के राजकीय सम्मान की राशि में भी होगी बढ़ोतरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को मिलने वाले राजकीय सम्मान की राशि में भी बढ़ोतरी की जायेगी. इसके लिए 25 अगस्त को शिक्षा विभाग में बैठक बुलायी गयी है. इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 25 हजार की राशि में बढ़ोतरी गयी है.

संगीत शिक्षकों का हुआ नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुंगेर। जमालपुर नगर परिषद सभागार में शनिवार को संगीत शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंस¨लग किया गया। शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद में प्रतिनियुक्त शिक्षक मिली ¨सह, भास्कर कुमार एवं श्यामाकांत मिश्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र के एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षक के लिए नियोजन किया गया।

फर्जी शिक्षक नियोजन के बड़े रैकेट का पर्दाफाश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । यहां शिक्षक का सीट बिकता है बोलो खरीदोगे क्या। यह बात कुछ सुनने में अटपटा तो लगता है पर यह बात सोलहआना सच है। पैसा फेकों और शिक्षक बनों का खेल नालंदा जिला में पूरे शबाब पर है। थरथरी प्रखण्ड में तृतीय चरण के प्रखण्ड शिक्षक की फर्जी नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब थरथरी बीडीओ रामजी पासवान ने स्थानीय थाना में फर्जी शिक्षिका गंगोतरी कुमारी के साथ इस शिक्षिका को फर्जी नियोजन पत्र देने वाले शिक्षक अनिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई।

जिला परिषद में नियोजन पत्र का वितरण 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन को लेकर जिला परिषद में बैठक
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।

निराश लौटे शिक्षक अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दरभंगा। संगीत एवं कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को नियोजन पत्र कार्य स्थगित हो जाने से निराश हो गए। यह निराश आक्रोश में बदलने लगी। अ‌िर्भ्यथयों का कहना था कि सरकार उनके साथ छलावा कर रही है।

फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शनिवार को एक फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार डालमियानगर के ¨सघौली स्थित सुदामा उच्च विद्यालय के नियोजित शिक्षक सुरेश कुमार ¨सह पर फर्जी डिग्री पर नौकरी करने का मामला जांच में सत्य पाया गया है।
******बिहार शिक्षक नियोजन******
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

संगीत शिक्षकों के नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। कलाकार संघर्ष समिति के संजीव कुमार, डा.शिव नारायण मिश्र, मधु कुमारी, मदनानंद लाल, रीना कुमारी, फुलदेव कुमार ¨सह ने उपविकास आयुक्त को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर संगीत शिक्षकों के शीघ्र नियोजन की मांग की है।

शिक्षक अभ्यर्थियों का कांउस¨लग आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। माध्यमिक व उच्च-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यार्थियों को नगर परिषद में शनिवार को कांउस¨लग किया जाएगा। इसके बाद जांचोपरांत नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निरंजन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा उच्चत्तर माध्यमिक में कंप्यूटर सामान्य में एक पद रिक्त है इसके लिए में 151 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं संगीत में 85 माध्यमिक 39 अभ्यार्थियों ने अर्जी दी है। जिसका कांउस¨लग शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में किया जाएगा। माध्यमिक संगीत में समान्य में दो एवं अत्यंत पिछड़ा में एक रिक्त पद है।

हाइस्कूलों में सितंबर से 2937 संगीत शिक्षकों की नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना  : राज्य के हाइस्कूलों में 2937 पदों पर संगीत शिक्षकों की  नियुक्ति की जायेगी. इन नये पदों के सृजन को वित्त विभाग, विधि विभाग के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक और प्रोजेक्ट स्कूलों में इन पदों पर बहाली शुरू की जा सकेगी. इन स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर महीने से शुरू हो जायेगा.

निदेशक के निर्देश के बाद होगा अनुमोदन : डीईओ

निदेशक के निर्देश के बाद होगा अनुमोदन : डीईओ
छपरा : जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर पाठक ने बताया कि पंचायत व प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण का समय मार्च में ही समय समाप्त हो गया है। उस समय से किसी भी डीईओ ने अनुमोदन नहीं किया। राज्य सरकार के निर्देश के बिना अनुमोदन नहीं हो सकता है।

प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीईओ का किया घेराव, हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। पंचायत व प्रखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियोजन सूची का अनुमोदन नहीं किये जाने पर शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में जमकर हंगामा करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया।शिक्षक अभ्यर्थी सूची को अनुमोदित करने व उसमें देरी करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अजीत सिंह भी पहुंच गये।

पुरस्कार के लिए 8 शिक्षक चयनित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | आठशिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर लिया गया है। इनमें तीन प्रारंभिक और तीन माध्यमिक शिक्षक हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को इन्हें पुरस्कृत करेंगे। इन शिक्षकों को 50-50 हजार रुपए और चांदी का मेडल दिया जाएगा। भारत सरकार ने इन आठ शिक्षकों के नाम शिक्षा विभाग को भेज दिया है।

शिक्षकों के नियोजन का नहीं हुआ अनुमोदन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षकों के नियोजन का नहीं हुआ अनुमोदन
छपरा : सारण के पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के नियोजन का अनुमोदन प्रक्रिया बढ़ती नहीं दिख रही है। डीएम के आदेश के बाद भी गुरुवार को अनुमोदन नहीं हो सका। शिक्षक अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम कार्यालय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की परिक्रमा करते रहे। हालांकि शिक्षा विभाग ने कार्य तेजी से होने और सभी पंचायतों व प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची अनुमोदन कर लेने की बात कह रही है।

प्राथमिक विद्यालय बगौछा के शिक्षक निलंबित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। दहेज प्रताड़ना के मामले में गोपालगंज के चनावे जेल में बंद प्राथमिक विद्यालय बगौछा लहलादपुर के शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)अजीत सिंह ने शिक्षक को बुधवार को निलंबित किया है। शिक्षक पर मीरगंज थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है। वे 14 जुलाई से जेल में बंद हैं। लहलादपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह को निलंबित किया गया है।

काउंसेलिंग के बाद भी नियोजन नहीं होने से आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिक्रमगंज(कार्यालय) : बिक्रमगंज नगर पंचायत में शिक्षक अभ्यिर्थयों के काउंसेलिंग के बाद भी नियोजन नहीं किये जाने से अभ्यिर्थयों में काफी आक्रोश है.विदित हो कि नगर पंचायत में शिक्षक अभ्यिर्थयों का काउंसेलिंग मई माह में कराया गया. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी नियोजन की प्रक्रिया नहीं शुरू की जा सकी है.

अप्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अप्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

ओडीएल परीक्षा में अधिकांश शिक्षक फेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। ओडीएल प्रशिक्षण का प्रथम समेस्टर का परिणाम बुधवार को प्रकाशित किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश गुरुजी फेल हुए। बताया जाता है कि विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ओडीएल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कई नियोजित फर्जी शिक्षकों की जा सकती है सेवा! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी : हाइकोर्ट के आदेश पर हालांकि लगभग 50 शिक्षकों ने ही स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया, लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. कोर्ट के फटकार के बाद अपनी छवि स्वच्छ करने के लिए निगरानी विभाग ने शिक्षक शिक्षिकाओं के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच तेज कर दी है.  तीन फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज भी की है, लेकिन अभी तक प्राथमिक व मिडिल विद्यालयों में पदस्थापित फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं का मामला सामने नहीं आया है. जबकि कई प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित संदिग्ध शिक्षकों का मामला पूर्व में ही शिक्षा विभाग की नजर में आया था व इस पर विभाग ने कार्रवाई भी शुरू की थी.

साहेब, मैं हूं असली माधुरी : शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुरली दीक्षित, जमुई: शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें सामने आ रहे हैं। ताजातरीन मामला माधुरी का है। माधुरी के बदले कोई और शिक्षिका उसी के नाम पर नौकरी कर रही है। माधुरी का कहना है कि चयन उसका हुआ था। लेकिन, उसके प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग करवाकर इस बड़े खेल को अंजाम दिया गया है जिसमें नियोजन इकाई की संलिप्तता है। मामला झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय, कुबरी से जुड़ा है। यहां बहाल हुई शिक्षिका मालती देवी पर माधुरी ने यह आरोप लगाया है।

सड़क से सदन तक होगा शिक्षकों का संघर्ष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा शिक्षकों का वास्तविक सम्मान नहीं है। निर्धारित वेतनमान व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को ले सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।
हाजीपुर नगर भवन में बुधवार को परिव‌र्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों की स्थिति बदहाल है।

लड़ाई में जेल तक दूंगा शिक्षकों का साथ : डा. रघुवंश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान मिलना चाहिए। यह कैसा विसंगतियां हैं कि एक ही काम के लिए एक आदमी को दो-तीन गुणा वेतन मिलता है।
यह बात उन्होंने भगवानपुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जीए उच्च विद्यालय भगवानपुर के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आपको वेतनमान दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में समान वेतन दिया जायेगा। इसके लिए मैं जेल जाने तक की लड़ाई में साथ दूंगा।

शिक्षकों के नियमित नहीं आने पर विद्यालय में हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। अमनौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने पर मंगलवार को बच्चो व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किसा। हंगामे के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में ताला भी जड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में पिछले एक वर्ष से आठ शिक्षक पदस्थापित हैं। इसके बावजूद तीन या चार शिक्षक ही नियमित रूप से विद्यालय आते हैं। उनके विरुद्ध कई बार शिकायतें की गयी, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई नहीं हुई है पूरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, जमुई : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने किया। अभिनंदन समारोह का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार, नवादा जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर, इग्नू के समन्वयक डॉ. शुकदेव ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई पूरी नहीं हुई है।

हड़ताली शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मंगलवार को सोनपुर के गोविंदचक स्थित मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को हड़ताल में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राज्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि जब तक 9300 से 34,000 का वेतनमान नहीं मिल जाता तब तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने शिक्षकों से संघ की मजबूती का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता में भी शक्ति है।

काउंसेलिंग व नियोजन पत्र 22 व 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

विभाग ने जारी किया शिड्यूल
दरभंगा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियेाजन के तहत नगर निगम व नगर परिषद का काउंसेलिंग व नियोजन पत्र वितरण 22 अगस्त को होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग 24 अगस्त को होगा तथा इसी दिन नियोजन पत्र दिये जायेंगे.

डीपीओ-स्थापना ने नियोजित शिक्षकों की सूची तलब किया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व बुनियादी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों /प्रभारी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2006 से अब तक प्रखंड/पंचायत/नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत नियोजित प्रखंड/पंचायत/नगर शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षकों की वर्षवार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक व शिक्षिका पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले एक और फर्जी शिक्षक विनोद कुमार यादव तथा एक फर्जी शिक्षिका सुमन कुमारी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला परिषद, मधुबनी नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2008 में विनोद कुमार यादव का नियोजन किया गया था। यह एसके जमा दो उच्च विद्यालय, पंडौल में पदस्थापित है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा कराए गए जांच में शिक्षक विनोद कुमार यादव का बीएससी का डिग्री फर्जी मिला।

शिक्षक नेताओं का आमरण अनशन शुरु : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से डीईओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार अनशन पर बैठे हैं।

शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है वेतनमान : पप्पू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। नियोजित शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है कि बिहार सरकार मजबूत होकर हमें वेतनमान देने की घोषणा की है। यह कोई अकेले प्रदीप कुमार पप्पू के बूते की बात नहीं बल्कि प्रदेष के सभी षिक्षकों के कुर्बानी की उपलब्धि है, हलांकि इस घोषणा से मैं बहुत संतुष्ट नहीं हूं लेकिन जिस परिवेष में वर्षों से हमसे तमाम षौक्षणिक, गैर शक्षणिक कार्य लेने के बाबजूद यह सरकार सरकारी कर्मी कहने से परहेज कर रही थी, वहीं आज मेरे संर्घष के सामने घुटने टेक हमारी अधिकांश मांगों को मानने पर मजबूर हो गई।

राजपुर बीइओ के वेतन वृद्धि पर रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। तीन वर्ष पूर्व राजपुर प्रखंड में नियम को ताक पर रख किए गए 33 प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के मामले में शिक्षा विभाग ने वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम के तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु ने की है। निदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि बीईओ के विरूद्ध शुरू विभागीय कार्रवाई, जांच प्रतिवेदन व उनके लिखित जवाब के समीक्षोपरांत पाया गया कि वर्ष 2012 में मेधा सूची को सुधार किए बगैर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है।

शिक्षकों को स्कूल से निकाला, पठन-पाठन किया ठप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। खैरा प्रखंड अंतर्गत उमवि. चांगोडीह में कुछ ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल से निकाल दिया। वहीं वहां पढ़ने के लिए पहुंचे छात्रों को लौटा दिया गया। जिससे पठन-पाठन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही।

10 हजार स्टूडेंट के बैठने के लिए 5 कमरे, एक शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। मगध विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना सिटी में इंटर और स्नातक में दस हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पर इनके लिए क्लास रूम की संख्या सिर्फ नौ है। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से कॉमसज़् की क्लास सुबह में चलती है। शिक्षक भी 94 की जगह पर मात्र 51 हैं। कई शिक्षक रेगुलर नहीं आते हैं। यह हाल तब है जबकि इस कॉलेज के शिक्षक डॉ. नवलकिशोर यादव एमएलसी हैं।

शिक्षकों की कमी के बावजूद प्रदर्शन अव्वल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुंगेर। शहर के हलचल से दूर एक महाविद्यालय जो इन दिनों शिक्षकों एवं संसाधनों की घोर कमी झेल रहा है। बावजूद इसके शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं छात्रों के कठिन परिश्रम के बदौलत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के छात्रों ने इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड के वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च सफलता प्रतिशत दर्ज कर सभी को सोचने पर विवश कर दिया है।

टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

औरंगाबाद । मांगों को लेकर शुक्रवार को टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संघ के अध्यक्ष सत्यम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार टेट उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ भेद भाव की नीति अपना रही है। पूर्ण वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे के साथ पूर्ण वेतनमान दिया जाए।

वेतनमान को संघर्ष करने वाले शिक्षक सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। हाजीपुर बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर वेतनमान के लिए संघर्ष करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय ने की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संजीत कुमार, शशि भूषण कुमार,

नियोजन इकाई की मनमानी, शिकंजा कसेगी निगरानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। उच्च विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को प्रमाण पत्रों की जांच में नियोजन इकाई की मनमानी पर अब निगरानी से शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। निगरानी ने सभी नियोजन इकाईयों को इस बात की जानकारी दे दी है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच के लिये प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जांच के लिये शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है।

वेतनमान को ले कई बार सड़क पर उतर चुके हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान को ले कई बार सड़क पर उतर चुके हैं शिक्षक
बिहारशरीफ : पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई थी। अपनी मागों को ले संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक कई बार धरना-प्रदर्शन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं। लेकिन उनकी मांगें नहीं पूरी हुई।

डीएम हुए सख्त तो शिक्षकों में खुशी की लहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । पिछले आठ माह से वेतन के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस के रूप में जिलाधिकारी ने 10 दिन के अंदर वेतनमान भुगतान करने का आदेश दिया है। डीएम के इस आदेश से जहां शिक्षकों में खुशी की लहर है, वहीं शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम के जनता दरबार में नियोजित शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आते ही डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

पढ़ाई का स्तर तो सुधरे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

चुनावी साल में तकरीबन चार लाख नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित वेतनमान संबंधी मांग तो राज्य सरकार ने पूरी कर दी है, परंतु न तो शिक्षा विभाग ने इन्हें पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार करने का संकल्प दिलाया और न ही इस बाबत गुरुजी ने कोई स्वत:स्फूर्त निर्णय लिया। प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में मास्टर साहब पढ़ाई के प्रति कितने संजीदा रहते हैं, यह हर कोई अच्छी तरह जानता है।

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत
छपरा : आदर्श मध्य विद्यालय दिघवारा में शिक्षक हिमांशु कुमार पर विद्यालय के ही शिक्षक परितोष कुमार ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बडी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा गलत ढंग से नामांकन किया जाता है। वे छात्रों को राशि भी नहीं वितरित करते है। उनके विरूद्ध विद्यालय के छात्र सेमल कुमार ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिकायत किया है।

दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक
छपरा : माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के चतुर्थ चरण के नियोजन में शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा ने दो शिक्षक अभ्यर्थी के ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक महिला शिक्षिका ने प्राथमिक शिक्षक पद से फर्जी डिग्री होने पर इस्तीफा दिया था। उसका माध्यमिक शिक्षक में भी नियुक्ति हो गयी है। वही एक पुरूष शिक्षक के फर्जी डिग्री होने की शिकायत मिलने पर उनके पदभार ग्रहण पर रोक लगा दी गयी है।

रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग
छपरा : जिला परिषद के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों के पदस्थापना के मामले में भी कई खामियां सामने आयी है। करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक जब ज्वाइन करने गये तो उन्हें एचएम नहीं अपने विद्यालय में रिक्ति नहीं लेने की बात कर बैरंग लौटा दिया। जब सभी शिक्षक अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में आकर रिक्ति नहीं होने की बात कह एचएम के ज्वाइन नहीं कराने की बात कही तो पुन: स्थापना कार्यालय ने एचएम को ज्वाइन कराने का दिशा-निर्देश जारी किया। इस संबंध में करीब एक दर्जन शिक्षकों ने आवेदन दिया था।

इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव
छपरा : सारण के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड के लिए वर्ग 9-10 के विद्यार्थियों से 15 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। एक विद्यालय के कक्षा 9-10 के एक-एक विद्यार्थियों के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएस)
कार्यालय में जमा करना है। सभी प्रस्ताव पर माडल बनाने के लिए छात्रों को 5 -5 हजार रूपये दिए जाएंगे।

सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया
छपरा : हंगामे व विवादों के बीच आधी रात को बांटे गये चतुर्थ चरण में नियोजित माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के सात शिक्षकों का विद्यालय बदला गया है। सात महिला शिक्षिकाओं ने पोस्िटग में अनुसूची -2 का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर विद्यालय बदलने की मांग की थी। जिसमें शिक्षिका वंदना गुप्ता, निहारिका कुमारी एवं गीता कुमारी समेत सात महिला

पीजी राजनीति शास्त्र के छात्रों ने चुनावी मुद्दे पर किया सर्वे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में गुरूवार को बिहार के चुनावी परिदृश्य और इसके मुद्दे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी छात्र व राजनीति शास्त्र के शोधार्थियों द्वारा चुनावी मुद्दे पर किये गये सर्वे का रिपोर्ट पेश किया गया। सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि बिहार में इस बार चुनावी मुद्दा विकास होगा। जिसमें 50 फीसद छात्र-छात्राओं ने विकास को चुनावी मुद्दा के रूप में पेश किया।

भंडाफोड़ , रिक्ति पद 9 कर दिया 29 शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। शिक्षक पद पर नियोजन के लिए विभिन्न कोटि में कुल 9 रिक्ति ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन नियोजन इकाई द्वारा रिक्ति 9 के विरूद्ध 29 अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियोजन कर दिया गया। यह कारनामा पंडौल प्रखंड क्षेत्र स्थित संकोर्थ पंचायत नियोजन इकाई ने कर दिखाया है। जब इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तब विभिन्न स्तरों पर पत्राचार का दौर शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. तारिक इकबाल ने मुखिया व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की है।

नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान लागू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | राज्य सरकार ने 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान को लागू कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 1 जुलाई 2015 के प्रभाव से नया वेतनमान लागू हो गया। विभागीय अधिसूचना के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन की जगह पर अब 5200-20200 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 14 अगस्त की सुर्खियाँ


ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 13 अगस्त की सुर्खियाँ

Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

7th CPC MACP Scheme : 7th CPC
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.

7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.

बैठक में शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर। प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ की एक साधारण बैठक शुक्रवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में अपराह्न एक बजे से होगी। संघ के अध्यक्ष गणेश मंडल के आदेश से बैठक आयोजित की जा रही है।
इसमें विभागीय स्तर पर लंबित वरीय, प्रवरण वेतनमान एवं एसीपी सुविधा के निवारण तथा नियोजित शिक्षकों को सरकार द्वारा दिये गये वेतनमान की समीक्षा की जाएगी।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्ष में गांधी मैदान में हुई। इसमें सरकार द्वारा घोषित वेतनमान में शिक्षकों के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ नाराजगी जताई गई। इस दौरान भेदभाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही गई।
जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 लागू होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों को बहाल करने के लिए बिहार सरकार ने ही एक मार्च 2011 को केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया था। जिसे केन्द्र द्वारा मंजूरी दे दी। इसके बाद टीईटी के द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली हुई।

प्राधिकार के आदेश पर डीइओ ने उठाया सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षा नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग की है। निदेशक को लिखे पत्र में डीइओ ने प्राधिकार द्वारा शिक्षक नियोजन से संबंधित आदेश अंग्रेजी में किये जाने पर भी सवाल उठाया है। साथ ही नियोजन इकाई में तैनात पंचायत सचिवों की योग्यता पर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाया है।

Bihar News : 13/08/2015 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

TET - STET candidates ka ansan samapt : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान मिल गया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्केल देने से संबंधित संकल्प जारी कर दिया है। वेतनमान 1 जुलाई से लागू होगा। इसका लाभ प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नियोजित प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित 4 लाख 347 शिक्षकों और 1900 पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इनमें प्राथमिक कक्षाओं के 3 लाख 44 हजार 114 जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 59,333 शिक्षक शामिल हैं।

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 11 अगस्त की सुर्खियाँ

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

बेहतरीन शिक्षक कौन ? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जीवन और समय, यह दो दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं
जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता हैं, तो वहीं,
समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता हैं II

निजी संस्‍थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा।

देशभर में एक समान हो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा नीति ऐसी हो, जिसमें स्कूलों में अध्यापक का केवल पढ़ाने का ही कार्य होना चाहिए। वर्तमान में स्कूलों मे पढ़ाने के अतिरिक्त भी अन्य कार्य लाद दिए गए है। शिक्षक का पढ़ाना प्राथमिक कार्य है, जबकि अन्य कायरें की वजह से पढ़ाने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। अनुबंध अध्यापक संघ ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पूरे देश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक समान हो। प्रदेश सरकारें अपने-अपने हिसाब से अध्यापकों की नियुक्तिया कर रही है।

7 शिक्षकों पर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी । फर्जी बच्चों का नामांकन कर स्कूल की योजनाओं की राशि गबन करने व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर दो नियमित शिक्षक के निलंबन समेत एक दर्जन शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के स्कूल से गायब आधा दर्जन शिक्षकों से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ प्रेम चंद्र ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जबाब असंतोषजनक पाया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

आरटीआई के पतवार से व्यवस्था में हलचल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ। 'इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है'
नाम ठाकुर मल्लाह, उम्र 45 वर्ष, अगर परंपरागत कार्य कर रहे होते तो किसी नदी की धार को पतवार से काटते। परंतु इन्होंने आरटीआई को पतवार बनाया है और सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर व्यवस्था में लगातार हलचल पैदा कर रहे हैं। मात्र मैट्रिक तक पढ़ाई करने व आर्थिक संकट के बावजूद ठाकुर मल्लाह की हिम्मत को देख दुष्यंत का उक्त शेर याद आता है। सात साल में 150 से अधिक आरटीआई, पंचायत में गड़बड़ी से लेकर, सेना भर्ती, एनएचएआई के टोल प्लाजा संबंधी सूचना मांग कर हलचल मचा चुके हैं। शिक्षक नियोजन में फर्जी शिक्षक के मामले को भी ये आरंभ से उठाते रहे हैं, और आधा दर्जन फर्जी शिक्षक इनके आरटीआई के कारण नौकरी गंवा चुके हैं।

नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास । स्थानीय साइंस टयूटोरियल को¨चग सेंटर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जयप्रकाश ¨सह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संघर्ष के उपरांत नियोजित शिक्षकों को मिले वेतनमान पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। शिक्षकों ने इस बार शिक्षक दिवस परंपरागत तरीके से मनाने का निर्णय लिया।

बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की अधिसूचना कल, जुलाई-अगस्त का एक साथ मिलेगा वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान देने की अधिसूचना मंगलवार को जारी हो सकती है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है।
सोमवार की शाम वित्त विभाग से स्वीकृत होकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग लौट गया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को वेतनमान का संकल्प जारी किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई-अगस्त माह का इकट्ठे नया वेतनमान राज्य के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिले। 

दो साल पूरा होने पर मिलेगा ग्रेड पे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी। राज्य सरकार ने जहां नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की घोषणा कर दी है। वहीं शिक्षकों के बीच वेतनमान को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई है। नियोजित शिक्षक प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित वेतनमान के बीच ग्रेड पे व तीन साल की सेवा अवधि आदि पर प्राप्त होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर उहापोह में है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा प्रमाण पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ,कैमूर। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित छह माह के संव‌र्द्धन कार्यक्रम तृतीय चरण के चारों माड्यूलों के एसाइनमेंट के मूल्यांकन के उपरान्त शिक्षक प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र 10 अगस्त को उच्च विद्यालय भभुआ में वितरित किया जायेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों की संख्या लगभग पांच सौ के आसपास होगी।

65 हजार अनट्रेंड शिक्षक होंगे ट्रेंड, एनसीटीई जल्द भेजेगा प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

65 हजार अनट्रेंड शिक्षक होंगे ट्रेंड, एनसीटीई जल्द भेजेगा प्रस्ताव
1. अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक शिक्षक का स्थानान्तरण
2. शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश
3. बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर
4. वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग
5. अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक
6. हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू
7. कूल में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे
8. वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस
9. फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी
10. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष
11 .विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक शिक्षक का स्थानान्तरण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बेगूसराय। राजकीयकृत महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बीहट के सहायक शिक्षक विजय कुमार चौधरी के उपर विगत कई वर्षो से शिक्षिकाओं के साथ अश्लील बातें करना, गाली-गलौज करना, छात्र व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं विद्यालय में अनुशासन भंग करने के आरोपों के तहत कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर विद्यालय से हटाने की मांग की गई थी।

शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज।प्रखंड संसाधन केंद्र बैकुंठपुर में साधनसेवी सत्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से विद्यालय वार तमाम शिक्षकों का बायोडाटा अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया।

बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नयी दिल्ली 09 अगस्त (वार्ता) विश्व बैंक बिहार में शिक्षकों को आगे पढ़ाई करने में मदद कर, उन्हें ज्यादा जिम्मेदार तथा छात्रों की जिज्ञासा के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील बनाकर राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। विश्व बैंक ने जारी बयान में बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और उसके बीच समझौता हुआ है।

वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | राष्ट्रीयप्रगति पार्टी ने शुक्रवार को चिंतन बैठक कर वित्तरहित शिक्षाकर्मियों की मांग को जायज बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.अमर कांत साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही उन्हें अनुदान देने की शुरुआत की थी। लेकिन चार वर्षों से अनुदान नहीं मिल रहा। 

अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। वर्कस कॉलेज के छात्र अब अपने शिक्षकों का फीड बैक भी देंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला ने दी।

उन्होंने कहा ये इसलिए लागू किया गया है ताकि शिक्षा की व्यवस्था में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों की हमेशा शिकायत रहती थी कि कई शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं, कई का कोर्स नहीं पूरा हो पाता है।

हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


हथुआ : अवैध रूप से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक की जांच हथुआ प्रखंड के मध्य विद्यालयों में शुरू हो गयी है. बापू मध्य विद्यालय, हथुआ, मध्य विद्यालय, मछागर लछिराम के हेडमास्टरों को ऐसे कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में आने पर रोक लगा देने का आदेश दिया गया है. 

विद्यालयों में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जीवाड़ा : कंप्यूटर शिक्षकों की बढ़ीं मुश्किलें

गोपालगंज : जिले के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस विद्यालय में अब कंप्यूटर शिक्षक पाये जायेंगे, उस विद्यालय के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जायेगी. 
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. सिस्टम टेक संस्था की तरफ से अगस्त, 2014 से कार्यरत जिले के 185 स्कूलों में इन शिक्षकों के भविष्य दावं पर लग गये हैं. कंप्यूटर शिक्षकों को संस्था की तरफ से मानदेय का भुगतान देना था, जिसमें दिसंबर, 2014 में कुछ शिक्षकों को चेक जरूर दिया गया, लेकिन वह बाउंस कर गया.

वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, धोरैया, (बाका) : राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की खुशी में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षकों ने वेतनमान की खुशी में ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस धोरैया बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। इस दौरान शिक्षकों ने जुलूस में अबीर गुलाल उड़ाते हुए मिठाईया बाटी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिंदाबाद के नारे लगाये।

फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी । इंटरमीडिएट विज्ञान में फेल रहने के बावजूद शिक्षक पद पर नियोजित होने के लिए प्रथम श्रेणी का फर्जी अंकपत्र का सहारा लेने वाले एक फर्जी शिक्षक अमरजीत कुमार पर आखिरकार गाज गिर ही गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियोजन कराने वाले शिक्षक अमरजीत कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्ष 2014 में जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अमरजीत कुमार का शिक्षक पद पर नियोजन किया गया था।

शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, बेलदौर : पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय सेमिनार शनिवार को स्थानीय गांधी इंटर विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने की। सेमिनार का उद्घाटन संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार यादव, सचिव मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। विभिन्न प्रकार की स्थानीय समस्याओं से जूझ रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए आरडीओ छातापुर को अपनी आठ सूत्री मागों का ज्ञापन सौंपा। बिहार राज्य पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रख्ाड अध्यक्ष महेश कुसियैत ने बताया कि प्रखण्डाधीन नियोजित शिक्षक विभिन्न तरह की परेशानियों से त्रस्त हैं।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बजा रहे ड्यूटी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी़। एक ओर जहां सरकार द्वारा शिक्षकों के शैक्षणिक - प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराया जा रहा है, औरं फर्जी प्रमाण पत्रधारी शिक्षकों को त्याग पत्र देने का निर्देश दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए जिले में दलालों का रैकेट सक्रिय है, जो अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मोटी रकम की बदौलत फर्जी शिक्षकों की नौकरी बरकरार रखने में कामयाब हो रहे है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गठित निगरानी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। सरकार एवं विभागीय उदासीनता के कारण नियोजित शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार पंचायत शिक्षकों को जहां सात महीनों से वेतन नहीं मिला है। वहीं प्रखंड शिक्षकों पांच माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं। शिक्षक संघ के आंदोलन एवं शिक्षा अधिकारियों का वार्ता का भी कोई प्रतिफल सामने नहीं आ सका। शिक्षक नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मुस्लिम शिक्षकों का ईद का जश्न वेतन के कमी के कारण फीका पर गया। आगे बकरीद की कुर्बानी पर भी इसका असर पड़ेगा।

नियोजन प्रक्रिया से आक्रोश, मदरसा में जड़ा ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरबाड़ी अंतर्गत मदरसा तुल बनात गरीब नवाज टुपामाड़ी मदरसा संख्या 1237 में बुधवार को मदरसा कमेटी व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें दो शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और मदरसा में ताला जड़ दिया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नईमउद्दीन ने की।

महिलाओं के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

जन शिकायतों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । डीएम डा. त्यागराजन ने अपने पहले ही साप्ताहिक जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करने के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों से संबंधित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया

विद्यालयों के निरीक्षण से शिक्षकों में रहा हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। प्रख्ाड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंद्रौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी का औचक निरीक्षण किया। करमासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार बाइक आफिस में खड़ी की गई थी। दिन के डेढ़ बजे सभी बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे, जबकि सभी शिक्षक एक जगह बैठकर बातचीत में मशगूल थे। स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी बिना सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित है। वही शिक्षक कमलेश कुमार एचएम को दूरभाष पर सूचना देकर बीएलओ के दायित्व के कारण बाहर बताए गए। मंद्रौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल आठ में मात्र चार ही शिक्षक उपस्थित थे।

मदरसा शिक्षकों को वेतन देने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी। भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 1987 में ही 986 मदरसा को बिहार मदरसा बोर्ड से मान्यता दिया। मगर 205 मदरसों के शिक्षकों के समक्ष 28 वर्षो से पठन-पाठन में लगे रहने के बावजूद भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि 15 फरवरी वर्ष 2011 में सरकार के पत्रांक 162 के माध्यम से

स्कूल में बहाल करनेवाली संस्था की बढीं मुश्किलें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : फर्जीवाड़े के आधार पर स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के रेकॉर्ड को जांच टीम ने दो दिनों के भीतर तलब किया है. जांच कर रही टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है. फर्जी बहाली मामले में शिक्षा विभाग भी अब कार्रवाई में जुट गया है. जांच टीम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाएं. बीइओ ने फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड तलब किया गया है. 

शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ फारबिसगंज के द्वारा मंगलवार को द्विजदेनी मैदान में अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास व गणमान्य लोगो के पहल पर संघ ने शिक्षक के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर घोषित कार्यक्रम व आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

वित्तरहित शिक्षकों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित राज्य के 240 सम्बद्ध डिग्री एवं 500 इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के हजारों वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने बुधवार को विधानमंडल के घेराव के दौरान नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। गंजी जांघिया पहने प्रदर्शनकारी गले में अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लटकाए हुए थे। समान काम के लिए समान वेतन दो,अनुदान नहीं वेतन दो,पांच वर्षो के बकाए अनुदान का शीघ्र एकमुश्त भुगतान करो, सेवानिवृति की उम्र-सीमा पांच वर्ष बढ़ाने समेत अन्य मांगों से संबंधित नारे वे लगा रहे थे।

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

जमशेदपुर-शिक्षक बहाली का विरोध किया हटाए गए शिक्षको ने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत सोमवार को  कॉपरेटिव कॉलेज मे इंटरमीडियट के शिक्षको के बहाली का पुराने शिक्षक सहित कई छात्र संगठनो ने विरोध किया ।इस दौरान शिक्षको ने छात्र संगठन के नेताओ के साथ के मिलकर प्रार्चाय एस रज्जी के कक्ष मे ताला जड़ दिया और प्रार्चाय के विरोध मे जमकर नारेबाजी की ।ह़टाए गए शिक्षको का कहना था कि किसी भी कीमत मे नये शिक्षको की बहाली नही होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉपोरिटव कॉलेज में 3 और 4 अगस्त को  संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीयट शिक्षको की बहाली होना था। वही इस बहाली का  विरोध करने का निर्णय इंटरमिडीयट के संविदा के आधार पर पढा रहे पुराने शिक्षको के द्वारा लिय़ा गय़ा है।

फर्जी शिक्षक ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक में फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक अभिषेक जायसवाल जो कि यूपी के गाजीपुर का निवासी है ने स्वयं बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उक्त शिक्षक यूपी से बीसी

कई शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, दो पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। फर्जी प्रमाण पत्र बहाल शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने की हाई कोर्ट के द्वारा दी गई समय सीमा बीत जाने के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे दो शिक्षकों के विरुद्ध मधेपुरा तथा मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जानकार बताते हैं कि कई शिक्षकों पर और गाज गिरेगी। निगरानी इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने कहा कि फर्जी कितना भी चतुर क्यों न हो विभाग के नजर से नहीं बच पायेंगे। हर दृष्टिकोण से कागज की छानबीन की जा रही है।

निगरानी ने की आगजनी घटना की जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। चार दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के प्रोन्नति शाखा में आगजनी मामले की जांच निगरानी की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को की। इस दौरान टीम ने घटनास्थल का जायजा ले क्षति का आकलन किया। टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रमाण पत्रों की जांच को ले अगली रणनीति भी बनाई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निगरानी के हर सवाल का जवाब अधिकारियों ने दिया। टीम के अधिकारियों ने जांच में मिले अहम सुराग को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। जांच के वक्त डीईओ डा.अशोक कुमार ंिसह, डीपीओ स्थापना राजदेव राम समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को अकबरपुर प्रखंड में द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन वर्ष 2008 के चयनित 81 अभ्यर्थियों को बीडीओ राधारमण मुरारी व बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह ने नियोजन पत्र उपलब्ध कराया। इस दौरान प्रमुख रेणु देवी व उप प्रमुख लक्ष्मी देवी अनुपस्थित रही। इसके साथ ही लम्बे समय से शिक्षक नियोजन को ले चल रही लड़ाई का पटाक्षेप हो गया। वैसे प्रमुख व पूर्व बीईओ रविन्द्र कुमार ने सीजेएम कोर्ट में सूची पर फर्जी हस्ताक्षर होने का परिवाद दायर कराया है जिसकी सुनवाई जारी है।

शिक्षकों की बहाली , डीएवी में ली गयी थी परीक्षा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षा विभाग की सह पर फैला है जिले में नेटवर्क
गोपालगंज : जिले में शिक्षा विभाग की सह पर फर्जीवाड़े का नेटवर्क फैला हुआ है. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली में शिक्षा विभाग के हाकिम से लेकर बाबू तक के शामिल होने की बात सामने आयी है. 
कंप्यूटर शिक्षक के लिए शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 21 जून, 2015 को बजाप्ता सिस्टम टेक ने अभ्यर्थियों की परीक्षा ली थी. शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी परीक्षा के निरीक्षण करने पहुंचे थे. विभाग के अधिकारी के निरीक्षण से अभ्यर्थियों को भरोसा हो गया कि शिक्षा विभाग की तरफ से ही कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन हो रहा है. लोगों को भरोसे में लेकर 50-60 हजार रुपये वसूला गया.

माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी । जिले में वर्ष 2006 से नियोजित हुए माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए सभी नियोजन इकाईयों को नियोजन से संबंधित सभी आवश्यक कागजात, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसका आदेश डीइओ कुमार सहजानंद ने मंगलवार को जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षकों के अलावा पुस्तकालयाध्यक्षों के नियोजन से भी संबंधित सभी आवश्यक कागजात जमा करने को कहा गया है।

वेतनमान मिलने से शिक्षकों में दिखा उत्साह : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतनमान दिए जाने के उपलक्ष में मंगलवार को दिन के एक बजे बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों का विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें गाजे-बाजे के धुन पर शिक्षक थिरकते दिखे। शिक्षकों का जुलूस बीआरसी कार्यालय से निकालते हुए प्रखंड कार्यालय चौक होकर पुन: बीआरसी कार्यालय पहुंचा।

कॉलेज शिक्षकों का आंदोलन सात को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। एआइफुक्टो के आह्वान पर सातवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के गठन सहित अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक सात अगस्त से शैक्षणिक कार्य ठप करेंगे। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि यूजीसी नियमावली 2010 के तीसरे संशोधन एवं पीएचडी से अनुमोदित कराने,

शिक्षकों व सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर लाठी चलवा रही नीतीश सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. रालोसपा ने नीतीश सरकार पर जायज मांग करने वाले शिक्षक-कर्मचारियों और अन्य कर्मियों पर लाठी चलवाने का आरोप लगाया। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान व प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु व अजय सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार कर्मिचारियों की उचित मांग मानने के बजाय लाठी ओर गोली चलवा रही है।

UPTET news

Blogger templates