पटना, जेएनएन। Bihar Teacher Vacancy 2020: बिहार में
शिक्षक बहाली को लेकर यह बड़ी खबर है। राज्य में कोरोना लॉकडाउन के कारण
बीते तीन अप्रैल को स्थगित की गई शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया फिर शुरू कर
दी गई है। इसके तहत हाई 30 हजार स्कूल शिक्षकों की बहाली 15 जुलाई तक पूरी
हो जाएगी। इसके छठे चरण के तहत नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल
जारी कर दिया है।
विदित हो कि छठे चरण के तहत लगभग 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। नियोजन प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में पूरी की जाएगी। छठे चरण में पंचायतों में शुरू किए जा रहे स्कूलों में शिक्षकों की बहाली भी पूरी करनी है।
शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया, एक नजर
- मेधा सूची का प्रकाशन: 20 जून
- अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच: 24 से 26 जून
- जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन: 01 जुलाई
- चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विषय व विद्यालयवार रिक्तियों का जिला की एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशन: 10 जुलाई
- नियोजन पत्र जारी: 14 जुलाई (नगर निकाय), 15 जुलाई (जिला परिषद)
विदित हो कि छठे चरण के तहत लगभग 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। नियोजन प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में पूरी की जाएगी। छठे चरण में पंचायतों में शुरू किए जा रहे स्कूलों में शिक्षकों की बहाली भी पूरी करनी है।
शिक्षक नियोजन की बहाली प्रक्रिया, एक नजर
- मेधा सूची का प्रकाशन: 20 जून
- अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच: 24 से 26 जून
- जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन: 01 जुलाई
- चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विषय व विद्यालयवार रिक्तियों का जिला की एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशन: 10 जुलाई
- नियोजन पत्र जारी: 14 जुलाई (नगर निकाय), 15 जुलाई (जिला परिषद)