जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाले छठे चरण के शिक्षक
नियोजन प्रक्रिया को पूरा करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। प्रक्रिया तय
समय पर पूरा हो इसे ले इकाईवार शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने का विभाग
निर्णय लिया है। डीईओ प्रेमचंद्र ने बीईओ को पत्र भेज शिक्षकों की
प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।
पत्र में डीईओ ने कहा है कि 15 जून से प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन प्रक्रिया शुरू होनी है। जिसके लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना आवश्यक है। प्रधानाध्यापक व प्रभारी के अलावा संकुल समन्वयक व दो शिक्षक वाले विद्यालयों को छोड़कर अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि नियोजन प्रक्रिया पूरी की जा सके। सेवाकालीन 18 माह डीएलएड कोर्स प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अलावा टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से मात्र आवेदन कराना है। आवेदन लेने की प्रक्रिया 14 जुलाई तक चलेगी। नियोजन प्रक्रिया 2019 की रिक्ति के आधार पर की जाएगी। प्राथमिक में 1450 तो मध्य विद्यालय में 361 शिक्षकों का नियोजन होगा। रिक्ति इकाईवार
प्रखंड कक्षा एक से पांच कक्षा छह से आठ
सासाराम 81 12
डेहरी 26 15
बिक्रमगंज 112 15
अकोढ़ीगोला 44 15
नौहट्टा 77 36
सूर्यपुरा 46 05
संझौली 28 07
नोखा 86 15
चेनारी 76 12
कोचस 133 29
करगहर 169 25
दिनारा 176 34
तिलौथू 61 11
काराकाट 125 38
दावथ 52 09
नासरीगंज 21 08
राजपुर 57 19
शिवसागर 73 22
कोआथ नपं 11 01
सासाराम नप 06 02
डेहरी नप 10 02
बिक्रमगंज नप 04 04
नोखा नपं 09 03
नासरीगंज नपं 01 04
पत्र में डीईओ ने कहा है कि 15 जून से प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन प्रक्रिया शुरू होनी है। जिसके लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना आवश्यक है। प्रधानाध्यापक व प्रभारी के अलावा संकुल समन्वयक व दो शिक्षक वाले विद्यालयों को छोड़कर अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि नियोजन प्रक्रिया पूरी की जा सके। सेवाकालीन 18 माह डीएलएड कोर्स प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अलावा टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से मात्र आवेदन कराना है। आवेदन लेने की प्रक्रिया 14 जुलाई तक चलेगी। नियोजन प्रक्रिया 2019 की रिक्ति के आधार पर की जाएगी। प्राथमिक में 1450 तो मध्य विद्यालय में 361 शिक्षकों का नियोजन होगा। रिक्ति इकाईवार
प्रखंड कक्षा एक से पांच कक्षा छह से आठ
सासाराम 81 12
डेहरी 26 15
बिक्रमगंज 112 15
अकोढ़ीगोला 44 15
नौहट्टा 77 36
सूर्यपुरा 46 05
संझौली 28 07
नोखा 86 15
चेनारी 76 12
कोचस 133 29
करगहर 169 25
दिनारा 176 34
तिलौथू 61 11
काराकाट 125 38
दावथ 52 09
नासरीगंज 21 08
राजपुर 57 19
शिवसागर 73 22
कोआथ नपं 11 01
सासाराम नप 06 02
डेहरी नप 10 02
बिक्रमगंज नप 04 04
नोखा नपं 09 03
नासरीगंज नपं 01 04