--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

Bihar Teacher Vacancy: बिहार में अब होगी 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, लेकिन CTET को ले इस आदेश पर भी दें ध्‍यान

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Teacher Vacancy: बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों (Primary Teachers) की नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थियों (Eligible Applicants) के लिए 15 जून से 14 जुलाई तक नियोजन इकाईयों में आवेदन देने की समय-सीमा तय की गई है। हालांकि, इस नियोजन प्रक्रिया में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) का 18 महीने का डीएलएड (DElEd) कोर्स करने वाले वैसे अभ्यर्थी भाग नहीं ले सकेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2019 में सीटीईटी (CTET) किया है।

नवंबर 2019 तक सीटीईटी उत्‍तीर्ण ऐसे अभ्‍यर्थी हीं पात्र
शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में सभी नियोजन इकाईयों को आदेश जारी किया गया। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) का 18 महीने का डीएलएड (DElEd) कोर्स करने वाले वैसे अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिन्होंने नवंबर 2019 तक अनिवार्य शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण आर्हता प्राप्त कर ली है।

बहाली के लिए एक माह तक कर सकते आवेदन
प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए एक माह का आवेदन का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है। साथ ही सभी जिलों के संबंधित नियोजन इकाईयों को रिक्तियों का प्रकाशन जिले के एनआइसी (NIC) की वेबसाइट पर जारी करने को कहा गया है ताकि अभ्यर्थियों को रिक्तियों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो सके।
रोजगार के बड़े अवसर से युवाओं में हर्ष का माहौल


बिहार में इतने बड़े पमाने पर होने जा रही प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति से रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं में हर्ष का माहौल है। वे सोमवार से ही इस संबंध में जानकारियां इकट्ठा करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से नवंबर 2019 के बाद 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले युवाओं में निराश भी देखी जा रही है। उन्‍होंने शिक्षा विभाग से उन्‍हें भी आवेदन का पात्र बनाने का आदेश देने का आग्रह किया है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();