पटना, लाइव हिन्दुस्तान टीम चुनावों के दौरान हमारे देश के राजनेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही तेज और
तीखी हो जाती है। इसका अभी ताजा उदाहरण बिहार के समस्तीपुर में जन अधिकार
मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव के बयान में देखा जा सकता है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
कुत्तों को पढ़ाने के लायक भी नहीं सरकारी स्कूल के शिक्षक : पप्पू यादव
नई दिल्ली| जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शिक्षकों को लेकर एक विवादिक बयान दिया है बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यहां के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक कुत्तों को भी पढ़ाने लायक नहीं हैं पप्पू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो शिक्षकों की तनख्वाह 50,000 रुपये से ऊपर होगी. उन्हें कुत्तों की तरह खाने लिए तरसना नहीं पड़ेगा लेकिन इसके लिए पप्पू यादव ने अक शर्त भी रख दी उन्होंने कहा शिक्षकों को यूपीएससी का तर्ज पर परीक्षा देनी होगी
एक दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के
शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पुछा गया है। निरीक्षण के दौरान
स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एक साथ कई शिक्षकों का फर्जी सीएल, बच्चों की कम उपस्थिति तथा भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी गई। डीईओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किए गए निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों का विशेष रुप से निरीक्षण किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एक साथ कई शिक्षकों का फर्जी सीएल, बच्चों की कम उपस्थिति तथा भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी गई। डीईओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किए गए निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों का विशेष रुप से निरीक्षण किया जा रहा है।
चुनावी व्यस्तता का लाभ उठा रहे शिक्षक
जमुई। विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहा प्रशासनिक पदाधिकारी चुनावी कार्यो
में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारियों की इन
व्यस्तताओं का लाभ सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय के शिक्षक एवं
शिक्षिकाएं उठी रही है। लोगों की मानें तो इन इलाकों के शिक्षक सुबह 11-12 बजे ही विद्यालय
बंदकर घर लौट जा रहे हैं। गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में सिमुलतला
क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने
विद्यालय बंदकर या फिर सिमुलतला रहने वाले शिक्षक - शिक्षिकाएं विद्यालय
में छोड़कर ट्रेन पकड़ने के लिए सिमुलतला रेलवे स्टेशन आ पहुंचे।
नियोजन तिथि के मुताबिक शिक्षकों को मिलेगा वेतन
सिवान । राज्य सरकार ने विभिन्न कोटि के नियोजित शिक्षकों का वेतनमान
स्लैब जारी कर दिया है। इस आलोक में जिले में शिक्षकों का वेतनमान तय करने
के लिए प्रखंडवार कैंप लगाने की मांग उठने लगी है।
शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में जारी आदेश में क हा गया है कि वेतनमान एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगा। पहली जुलाई 15 से पूर्व नियोजित हुए शिक्षकों को पूर्व की सेवा की गणना के आधार पर हर तीन साल की सेवा के एवज में एक वार्षिक वेतन वृद्धि देय होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में जारी आदेश में क हा गया है कि वेतनमान एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगा। पहली जुलाई 15 से पूर्व नियोजित हुए शिक्षकों को पूर्व की सेवा की गणना के आधार पर हर तीन साल की सेवा के एवज में एक वार्षिक वेतन वृद्धि देय होगी।
शिक्षक संघ ने वेतन को त्रुटिपूर्ण कहा
सहरसा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा
नियोजित शिक्षकों के लिए जुलाई 2015 से लागू वेतनमान को त्रुटिपूर्ण कहा
है। संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव निरंजन कुमार ने सरकार द्वारा 52 सौ
से 20200 का वेतन निर्धारण का प्रपत्र क में शिक्षको के कार्यावधि आधारित
दर्शाये गया वेतन त्रुटिपूर्ण एवं अस्पष्ट है। इस आधार पर वेतन निर्धारण
करवाने में शिक्षकों को बेहद कठिनाई होगी।
दशहरा से पहले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन
-कैबिनेट का फैसला
- मंत्रिमंडल ने वेतन भुगतान के लिए 12.98 अरब रुपये की दी स्वीकृति
- राज्यकर्मियों को छह फीसद महंगाई भत्ते के भुगतान को भी मिली स्वीकृति
PATNA: स्टेट के चार लाख नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पहले वेतन भुगतान किया जाएगा. वेतनमान की घोषणा के बाद पहली बार नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए क्ख्.98 अरब रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही राज्य कर्मियों को विगत पहली जुलाई के प्रभाव से छह प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गई.
शिक्षकों का प्रमोशन और स्थानांतरण सात साल से लंबित
राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सात साल से रुके प्रमोशन और स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से जानना चाहा है कि आखिर जिले में पिछले 22 साल से लंबित प्रमोशन और पंद्रह साल से लंबित स्थानांतरण कब तक शुरू होंगे? उन्होंने कहा कि अलग झारखंड गठन के बाद एचआरडी सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दर्जनों पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिले में वर्ष 2008 के बाद से बारह साल के लिए होने वाला कालबद्ध प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है।
गुरूजी भी ताल ठोकते नजर आयेंगे
बिहार विधानसभा का चुनावी अखाड़ा सजने के साथ ही कई गुरुजी इसमें ताल ठोकते हुए जोर आजमाइश में लग गये हैं। ज्ञान बांटने वाले शिक्षकों की पहले से ही राजनीति पर पकड़ बनी हुयी है। यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस बार के विधानसभा चुनाव में गुरुजी को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है।
बिहार के पौने तीन लाख शिक्षकों को पूजा के पहले वेतन
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो
राज्य के लगभग दो लाख 80 हजार नियोजित शिक्षकों को दुर्गापूजा के पहले तीन
महीने का वेतन मिलेगा। जुलाई से सितम्बर तक के वेतन के लिए राज्य सरकार ने
लगभग 13 अरब रुपए की निकासी की अनुमति दे दी। केन्द्र सरकार से सर्व
शिक्षा अभियान का पैसा नहीं मिला है। लिहाजा राज्य सरकार ने केन्द्र का
हिस्सा भी अपने पास से देने का फैसला किया है। इसी के साथ राज्यकर्मियों को
छह प्रतिशत डीए देने की भी स्वीकृति मिल गई।
जानें, कैसे शिक्षा विभाग ने किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन?
शिक्षा विभाग में आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंधन करने का
खुलासा हुआ है. नौ सितंबर को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद
जिले की चौदह पंचायतों में उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
सबसे खास बात तो यह है कि शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी डीईओ को
तत्काल प्रभाव यानी
दलितों-पिछड़ों ने एनडीए को बनाया सबसे मजबूत गठबंधन- सुशील कुमार मोदी
बिहार में दलित-महादलित तथा कुशवाहा समुदाय के बड़े नेता रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र
कुशवाहा को साथ लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जंगलराज का
मुकाबला करने वाला सबसे मजबूत गठबंधन बन चुका है। दूसरी तरफ मुलायम सिंह
यादव और तारिक अनवर के हटने से लालू-नीतीश का महागठबंधन चुनाव से पहले ही
बिखर गया है।
BCECE के काउन्सलिंग के तरीके पर उठे सवाल
BCECE के काउन्सलिंग के तरीके पर उठे सवाल !
बिहार में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा लेनी वाली संस्था BCECE अपने अनर्गल क्रियाकलाप के कारण हमेशा चर्चा में रहती है ।जरा सोंचिये वैसे परीक्षार्थियों और अभियार्थयों को दुबारा counseling में मौका दिया जाना कितना उचित है , जिन परीक्षार्थियों और अभियर्थियों ने प्रथम counseling में भाग तो जरूर लिए परंतु वे किसी भी क्षेत्र BDS और agriculture , physiotherapy वगैरह क्षेत्र में नामांकन नहीं लिए ?
बिहार में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा लेनी वाली संस्था BCECE अपने अनर्गल क्रियाकलाप के कारण हमेशा चर्चा में रहती है ।जरा सोंचिये वैसे परीक्षार्थियों और अभियार्थयों को दुबारा counseling में मौका दिया जाना कितना उचित है , जिन परीक्षार्थियों और अभियर्थियों ने प्रथम counseling में भाग तो जरूर लिए परंतु वे किसी भी क्षेत्र BDS और agriculture , physiotherapy वगैरह क्षेत्र में नामांकन नहीं लिए ?
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
पटना. उर्दू, संगीत और सामन्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने
की अनुमति के लिए शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग के पास प्रस्ताव भेज दिया
है। आयोग की अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पांच माह से नहीं मिल रहा नियोजित शिक्षकों को वेतन
सारण। सारण जिले के 20 प्रखंडों में से सात प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों
को पांच माह से वेतन नहीं मिला रहा है। जिससे नियोजित शिक्षकों को काफी
परेशानी हो रही है। वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। 13 प्रखंडों के पंचायत
एवं प्रखंड शिक्षकों को वेतन मिल गया है। लेकिन सात पंचायत व प्रखंड
शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश पनप रहा है।
पीयू में शिक्षकों को फॉर्मल ड्रेस में आना होगा
पटना। पटना विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
इस आशय की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई। रजिस्ट्रार डॉ. संजय कुमार
सिन्हा ने बताया कि प्राध्यापकों को कॉलेजों में एवं विश्वविद्यालय में अब
फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा।
शिक्षक पद के दो अभ्यर्थियों की दावेदारी खारिज
मुजफ्फरपुर, जाप्र : नियोजन समिति ने शिक्षक पद के दो अभ्यर्थियों की
दावेदारी खारिज कर दी है। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी रंजना कुमारी की
काउंसलिंग 30 जून को होगी। यह निर्णय सोमवार को जिप अध्यक्ष चंदा देवी की
अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन स्थापना समिति की बैठक में हुआ।
सरकारी शिक्षक सहित 11 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव
जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला में भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण विधान सभा
चुनाव संपन्न कराने के लिए शातिर किस्म के ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का
प्रस्ताव भेजागया है। जिन ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा
गया है, उसमें एक शर्करीस्कूल का शिक्षक भी शामिल है। इस बाबत आधिकारी
जानकारी देते हुए एसपी आरके भील नेबताया कि अभी और लोगों के खिलाफ सीसीए का
प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
फर्जी शिक्षक बहाली का भंडाफोड़
रोहतास। जिले के दो राजकीय बुनियादी विद्यालयों में आरडीडीई के जाली
हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र तैयार कर तीन सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का
खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद पटना परिक्षेत्र के आरडीडीई ने किया है।
फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए
हैं। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज फर्जी
शिक्षकों को योगदान नहीं कराने व उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश
दिया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांगा मार्गदर्शन
रोहतास। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को
पत्र भेज प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को स्नातक ग्रेड पे देने के मामले में
मार्गदर्शन मांगा है। यह मार्गदर्शन सूर्यपुरा प्रखंड के बीइओ के पत्र के
आलोक में मांगा गया है।
पीएचडी डिग्रीधारकों का हो सीधा नियोजन
मुजफ्फरपुर : पीएचडी डिग्री धारकों की बैठक डॉ. नूर आलम खां की
अध्यक्षता में मिल्लत कॉलोनी तीनकोठिया में हुई। इसमें पांच सूत्री
प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि पीएचडी डिग्रीधारकों को उम्र सीमा में
छूट देते हुए टीईटी/एसटीईटी एवं बीएड से मुक्त करते हुए शिक्षक के रूप में
सीधा नियोजित किया जाए। नियोजित नहीं होने तक सम्मानजनक जीवनयापन भत्ता
मिले।
131 पंचायतों के शिक्षक नियोजन का हुआ अनुमोदन
सारण। काफी जद्दोजहद के बाद भी शिक्षा विभाग 323 पंचायतों में मात्र 131
पंचायत के (वर्ग 1-5) प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई का अनुमोदन कर पाया है।
हालांकि इसके बाद प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण करने का रास्ता
साफ हो गया। लेकिन अभी 192 पंचायतों के प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र
अनुमोदन ना होने के कारण नहीं मिल सकेगा। प्रखंड शिक्षकों की स्थित तो और
खराब है। मात्र रिविलगंज प्रखंड का ही अनुमोदन हो पाया है। प्रारंभिक
शिक्षक नियोजन इकाई के लिए शिक्षक अभ्यर्थी पिछले पांच माह से नियोजन पत्र
के लिए नियोजन इकाई, जिला कार्यक्रम स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के
कार्यालय में चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें नियोजन पत्र नहीं मिल रहा है।
निगरानी जांच में नियोजन इकाइयों का खेल
मुजफ्फरपुर : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बहाल शिक्षकों की चल
रही निगरानी जांच में नियोजन इकाइयों का खूब खेल चल रहा है। इनकी ओर से
सही आंकड़े व प्रमाणपत्र नहीं देने से जांच की गति काफी धीमी है। अगर यही
स्थिति रही तो एक साल में भी जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।
विभागीय पचड़े में उलझी शिक्षक नियोजन की जांच
मुजफ्फरपुर : शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की गतिविधियां शिक्षा विभाग के पचड़े में उलझती नजर आ रही है. जांच शुरू हुए तीन महीने से अधिक हो गये, लेकिन कोई खास उपलब्धि नहीं दिख रही. यहां तक कि अभी विभाग ने जांच के लिए दूसरे चरण का फोल्डर भी दुरुस्त करके नहीं दिया है.
सुप्रीम कोर्ट में बिहार tet urdu केस की सुनवाई 21/9/2015 को होने की संभावना
सुप्रीम कोर्ट में बिहार tet urdu केस की सुनवाई 21/9/2015 को होने की संभावना
SLP (Civil) 26402/2015
STATUS PENDING
Cause Title
SLP (Civil) 26402/2015
STATUS PENDING
Cause Title
पानी में हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीद
मुजफ्फरपुर : यूजीसी नेट व रेग्यूलेशन 2009 के तहत पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी ही अब असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र माने जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
निरीक्षक में गायब मिले शिक्षक
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं कई शिक्षक ओडीएल परीक्षा देने के लिए मधेपुरा गए हुए थे।
लटका शिक्षक नियोजन, अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश
अररिया। आखिरकार नियोजन इकाई के मनमानी के कारण उर्दू बंगला विषयों के रिक्त पदों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया अधर में लटक ही गई। विभागीय निर्देशानुसार नौ सितंबर को जिले के किसी भी नियोजन इकाई द्वारा उर्दू बंगला पास अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण नहंी किया जा सका।
बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिले के नटवरलाल शिक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जीवाड़े का आरोपी शिक्षक मामला पकड़ में आने के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके रहने के ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
शिक्षक नियोजन प्रकिया पर आचार संहिता का साया
लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर जारी अधिसूचना के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर आदर्श आचार संहिता का साया पड़ गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी है।
चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जारी होगी नियुक्ति तिथि
चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जारी होगी नियुक्ति तिथि
पटना. उर्दू, बांग्ला और सामान्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि जारी करने के लिए शिक्षा विभाग चुनाव आयोग से अनुमति लेगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विभाग ने नौ सितंबर को माध्यमिक-उच्च माध्यमिक, उर्दू-बांग्ला आदि शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगी दी थी।
पटना. उर्दू, बांग्ला और सामान्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि जारी करने के लिए शिक्षा विभाग चुनाव आयोग से अनुमति लेगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विभाग ने नौ सितंबर को माध्यमिक-उच्च माध्यमिक, उर्दू-बांग्ला आदि शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगी दी थी।
ये खबर अच्छी है । आग की तरह फैला दो इसे ताकि सभी तक पहूँच जाये।
ये खबर अच्छी है । आग की तरह फैला दो इसे ताकि सभी तक पहूँच जाये।
नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का अब तक नहीं हुआ निर्धारण
पटना. राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को वेतनमान, पे-स्केल व अन्य सुविधाएं देने की घोषणा हो गयी, लेकिन किस शिक्षक को कितनी राशि मिलेगी उसका निर्धारण अब तक नहीं हो सका है.
वेतनमान निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी बनायी थी और कमेटी ने सॉफ्टवेयर डिजाइन पर विभाग को सौंप भी दिया है, लेकिन अब तक उस सॉफ्टवेयर को जारी नहीं किया गया है. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण करने लिए शिक्षकों को अपनी नियुक्ति की तारीख, महीना और साल के साथ-साथ प्रशिक्षित हैं तो प्रशिक्षण का वर्ष इस सॉफ्टवेयर में डालना होगा, उससे पता चल जायेगा कि उस शिक्षक को प्रति महीने कितनी राशि मिलेगी.
नियोजन पत्र को दिन भर चला ड्रामा
कैमूर। नियोजन पत्र के साथ चार शिक्षक योगदान करने पहुंच गए और विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं है। सोमवार को प्रखंड के एक विद्यालय में दिन-भर ड्रामा चला। मामला शिक्षक नियोजन इकाई एवंती का है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश का हवाला देते हुए पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई एवंती द्वारा सात शिक्षकों को जारी किये गये नियोजन पत्र को लेकर शिक्षा विभाग भौचक है।
संशोधन: नयी प्रक्रिया से होगी अब राज्य में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति, सीधे कैंप से मिलेगा नियुक्ति पत्र
पटना : राज्य के नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति अब सीधे कैंप के जरिये की जा सकेगी. इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी भी दे दी है. अब नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा. अब तक नियोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नियोजन इकाई में आवेदन पत्र जमा कराने के लिए एक के बाद एक कुल तीन समव्यवहार का आयोजन किया जाता था. इसमें मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था.
प्रशिक्षित शिक्षकों को मिलनी चाहिए नौकरी : सांसद
किशनगंज। जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान(डायट) किशनगंज से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन(डीइडी) कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी मिलना तय था। इसके लिए सत्र 2011-13 और 2012-14 में लगभग 98 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाकर प्रशिक्षण पूरा किया। यह बातें रविवार को बेरोजगार प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार ने सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी को ज्ञापन सौंपने के उपरांत कही।
शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
शिक्षक नियोजन के गायब फोल्डर मामले में गिर सकती है कई पर गाज
सारण। नियोजित शिक्षकों की 38 फाइलें गायब होने के बाद अब शिक्षा विभाग के कई कर्मियों पर गाज गिरने की संभावना बढ़ गई है। डीपीओ स्थापना कार्यालय के प्रधान सहायक को कुछ लोग फंसाने की साजिश रच रहे हैं। वहीं फाइल रखने वाला लिपिक विजिलेंस को सही जानकारी नहीं दे रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब कर दिया गया है।
बिहार : मल्लाह, निषाद और नोनिया अनुसूचित जनजाति में शामिल
पटना : राज्य
सरकार ने मल्लाह, निषाद और नोनिया जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने
का नीतिगत फैसला कर लिया है. राज्य कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में
इसे मंजूरी दी गयी. मल्लाह, निषाद (बिंद, बेलदार, चांई, तियर, खुलवट,
सुरिहया, गोढी, वनपर व केवट) व नोनिया जाति को इनके आर्थिक, राजनीतिक,
शैक्षणिक व रोजगर में पिछड़ेपन को देखते हुए बिहार की अनुसूचित जन जाति की
सूची में शामिल करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
सोमवार से लिया जाएगा शिक्षक नियोजन को ले मूल प्रमाण
खगड़िया। प्रखंड शिक्षक नियोजन की अंतिम चयन सूची परबत्ता में जारी कर दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन सचिव डा. कुंदन ने कहा कि सोमवार सात सितंबर से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र लेकर आवेदन के साथ दिये गए कागजातों से मिलान कर उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन सचिव डा. कुंदन ने कहा कि सोमवार सात सितंबर से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र लेकर आवेदन के साथ दिये गए कागजातों से मिलान कर उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।
चार माह से शिक्षकों के लंबित मानदेय को ले किया घेराव
सारण । नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को चार माह से शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना का घेराव किया।
छोटे मामलों में नहीं लगानी पड़े दौड़
मुजफ्फरपुर : कई ऐसे छोटे मामले होते हैं जिसे आसानी से निपटाया जा सकता है। मगर, उसमें अनावश्यक देरी हो जाती है। इसे देखते हुए इन मामलों को शीध्र निपटाएं। शुक्रवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आयुक्त अतुल प्रसाद ने जनता दरबार लगाया। इसमें शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से लंबित समस्या को उठाया गया।
माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र
सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी नियोजन इकाई को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कंप्यूटर शिक्षक व संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों को सितम्बर माह में नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्रांक 1689 दिनांक 3 सितम्बर 2015 में सभी नियोजन इकाई को निर्देश देते हुए कहा है कि चतुर्थ चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए मार्च, मई व जुलाई में तिथि निर्धारित की गई थी। अगस्त माह में चौथे समव्यवहार की तिथि निर्धारित की गई।
उर्दू / बंगला रिक्त पदों के लिए सात को होगा मेधा सूची सार्वजनिक
अररिया। उर्दू / बंगला शिक्षक बहाली प्रक्रिया में चल रहे लंबे विवाद के बाद नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। सात सितंबर को सभी नियोजन इकाई में पूर्व में लिए गए आवेदन के आधार पर मेधा सूची का सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही नौ सिंतबर को चयनित अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजजुर्रहमान ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश पर सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है
उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर रहीं बुनियादी सुविधाएं
किशनगंज। परिवहन, सेहत, भोजन, शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वच्छता व शुद्ध जल जैसी बुनियादी सुविधाएं सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत गाछपाड़ा के आधी से अधिक आबादी को नसीब नहीं है। जिला मुख्यालय से सटा इस पंचायत में बिजली तीन महीने पहले पहुंची है। अधिकांश स्कूलों, मदरसों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुशल शिक्षकों का अभाव है। इतना ही नहीं शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते, जिसके चलते संपन्न परिवारों का मोह सरकारी स्कूलों से भंग होता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार घर -घर में शौचालय, गांव तक सड़क, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल व प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती।
तृतीय चरण नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
सारण । एक वर्ष पूर्व तीसरे चरण में हुए शिक्षक नियोजन के सैकड़ों शिक्षकों का आजतक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष तीसरे चरण के तहत शिक्षकों का नियोजन किया गया था। लेकिन जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का मानदेय भुगतान आज तक नहीं किया गया।
संस्कृत व कंप्यूटर शिक्षक के नियोजन की मांग
खगड़िया। प्लस टू में संगीत व कंप्यूटर शिक्षक पद के अभ्यर्थी अधिकारियों का दरबाजा खटखटा रहे हैं। बुधवार को अभ्यर्थियों में संजय ठाकुर, रजनीश कुमार, गोपाल पासवान आदि ने उप विकास आयुक्त से मिलकर शिकायत की कि आसपास के जिलों में उक्त पदों पर नियोजन हो गया है।
संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से
संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर और नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का नियोजन नहीं किए जाने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक और मौका दिया है। चतुर्थ चरण के तहत इन शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। मेधा सूची का जहां अनुमोदन हो गया है वहां काउंसिलिंग के बाद नगर निकायों में 7 सितम्बर और जिला परिषद में 9 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जायेगा।
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर और नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का नियोजन नहीं किए जाने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक और मौका दिया है। चतुर्थ चरण के तहत इन शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। मेधा सूची का जहां अनुमोदन हो गया है वहां काउंसिलिंग के बाद नगर निकायों में 7 सितम्बर और जिला परिषद में 9 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जायेगा।
बिहारः उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 9 को
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।
विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
एक ही दिन आवेदन, अनुमोदन, आदेश और सुपुर्द
सारण । नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक ही दिन में आवेदन जमा करने के साथ ही अनुमोदन के साथ-साथ आवेदक को स्थानांतरण का आदेश भी दे दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन नियमावली में यह प्रावधान है कि नियोजन होने के तीन वर्ष बाद ही किसी नियोजित शिक्षक का स्थानांतरण किया जाएगा। लेकिन शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में नियम की धज्जियां उड़ाते हुए एक वर्ष चार माह में ही एक शिक्षिका का स्थानांतरण कर वैसे विद्यालय में भेजा गया है जहां शिक्षक का कोई पद रिक्त ही नहीं है।
23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य
विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल
जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू
और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।विभाग के
संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7
सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9
सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।
शिक्षक ने डीईओ ऑफिस में मचाया उत्पात
मुजफ्फरपुर : एक शिक्षक ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
जमकर उत्पात मचाया। ऑफिस के कर्मचारी के साथ हाथापाई की, वही महिला
कर्मचारी के साथ ही डीईओ से दुर्व्यवहार किया। बाद में डीईओ की सूचना पर
पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की। उक्त शिक्षक के नशे में
धुत होने का आरोप अधिकारी व कर्मियों ने लगाया है।
promotions_03/09/2015
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/600.html">प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_53.html">डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_3.html">शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/10_3.html">सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_28.html">शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_2.html">सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/270.html">दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_79.html">प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_92.html">बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_85.html">मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_60.html">सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/2006.html">2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post_1.html">माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/blog-post.html">बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित</a>
<a href="http://e-bihargovjobs.blogspot.com/2015/09/10.html">10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग</a>
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 600 कंप्यूटर शिक्षक
डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
संवाद सहयोगी, जमुई : सरकार के आदेश के आलोक में जिले के सात हजार नियोजित शिक्षकों को हरहाल में दुर्गा पूजा व बकरीद पर सितंबर तक का बकाया वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी। उक्त मांग बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने स्थानीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की है।
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी
सुपौल। छात्र के अनुपात में पहले से ही शिक्षकों की कमी के बावजूद भी शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालयों में कर दिए जाने से आक्रोशित अभिभावक व छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विभाग के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। मामला सदर थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत झहुड़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक झहुड़ा का है। जहां कुल नामांकित छात्र 470 के विरुद्ध महज 8 शिक्षक पूर्व से पदस्थापित थे।
सीबीएसइ स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ‘फर्जी’
गलत एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट का मामला
पटना : बिहार में सीबीएसइ बोर्ड के स्कूलों में 10 हजार शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफकेट लेकर पहले बीएड किया और अब स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. इसका खुलासा सीबीएसइ के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने किया है. डिपार्टमेंट द्वारा की गयी जांच में कई स्कूलों के प्रिंसिपल के नाम सामने आये हैं, जो मोटी रकम लेकर फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट बेचते थे.
शिक्षकों का वाजिब हक है पूर्ण वेतनमान
पटना सिटी| राजकीयमध्य विद्यालय, महाराज घाट में सोमवार को हड़ताली नियोजित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि पूर्ण वेतनमान शिक्षकों का अधिकार है, जिसे हर हाल में मिलना चाहिए। पटना जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव एवं महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने हड़ताल में सहयोग के लिए अपने साथियों का आभार जताया।
सात महीना से शिक्षकों को मानदेय नहीं
नवादा। प्रखंड के टीईटी पास नियोजित शिक्षकों को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उन शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ततीय चरण में बहाल हुए नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। प्रखंड में लगभग एक सौ से अधिक टीईटी पास शिक्षक पदस्थापित हैं। जो मानदेय के लिए तरस रहे हैं।
दो शिक्षकों के सहारे 270 छात्रों की पढ़ाई
वैशाली। चेहराकलां प्रखंड में एक ऐसा भी विद्यालय है, जहां दो शिक्षकों के सहारे पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। प्रखंड के रसूलपुर फतह पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पोखर में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 270 है। उक्त विद्यालय में प्रतिदिन 200 छात्र-छात्राएं नियमित कक्षा में शामिल होते हैं।
प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई
हाजीपुर I पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ खगेन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रारंभिक शिक्षकों को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी तभी उनकी वेतन विसंगतियां और अन्य सेवा शर्तें दुरुस्त हो सकेगी. डॉ खगेन्द्र 30 अगस्त को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की पातेपुर प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बिहार में उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
उर्दू बांग्ला शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने आधा दर्जन एलपीए (अपील) पर एक साथ सुनवाई की। अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी अपीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कई दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
अदालत ने कहा कि छात्रों से मांगी गई आपत्तियों पर विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के पहले पूछे गए प्रश्नों एवं उसके उत्तरों की अच्छी तरह से जांच कर लें।
मदरसा शिक्षकों व टोला सेवकों की पुलिस-पिटाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का धरना
पटना में मदरसा शिक्षकों एवं टोला शिक्षकों की पुलिस द्वारा पिटाई करने के खिलाफ आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रो० मोहन ,मंडल ने की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है
जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रो० मोहन ,मंडल ने की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है
सत्य नारायण झा: उम्दा शिक्षक, सर्वोच्च पुरस्कार: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले मधेपुरा जिले में जश्न का माहौल
"गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय |
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय||
गुरु और भगवान दोनों आकर खड़े हो जाएँ तो पहले किसके चरण स्पर्श करें? पहले का समय कुछ और भी हो, पर आधुनिक शिक्षकों को देखकर यह प्रश्न यक्ष प्रश्न लग सकता है. लेकिन आज हम जिस गुरु की चर्चा करने जा रहे हैं उनको देखकर गुरु के चरण-स्पर्श करना ही श्रेष्ठतर है, क्योंकि ऐसे गुरु ही भगवान का रूप होते हैं.
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय||
गुरु और भगवान दोनों आकर खड़े हो जाएँ तो पहले किसके चरण स्पर्श करें? पहले का समय कुछ और भी हो, पर आधुनिक शिक्षकों को देखकर यह प्रश्न यक्ष प्रश्न लग सकता है. लेकिन आज हम जिस गुरु की चर्चा करने जा रहे हैं उनको देखकर गुरु के चरण-स्पर्श करना ही श्रेष्ठतर है, क्योंकि ऐसे गुरु ही भगवान का रूप होते हैं.
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
2006 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का होना है सत्यापन
विभागीय स्तर पर वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। वर्ष 2006 से अबतक जिले में कुल 1149 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली हुई थी। इसके बाद कुल नियोजित शिक्षकों में से 367 शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।
माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया तेज
मोतिहारी। जिले में नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने 200 माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को निगरानी ब्यूरो को उपलब्ध करा दिया है। इसमें शिक्षकों के नियोजन से संबंधित सभी कागजात के अलावा शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र शामिल है।
बीडीओ की अनुशंसा पर शिक्षक निलंबित
वैशाली। विद्यालय से लगातार गैर हाजिर रहने के मामले में एक नियोजित शिक्षक को पंचायत नियोजन शिक्षक ईकाई ने बीडीओ की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने मामले की जांच की थी। जांच में चार महीने से अनुपस्थित पाये गये थे शिक्षक।
10 अभ्यर्थियों ने लिया शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में भाग
जमुई। प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रखंड प्रमुख रूवेन कुमार सिंह एवं बीडीओ प्रभात रंजन की निगरानी में अभ्यर्थियों की हुई। काउंसलिंग में कुल 39 रिक्त पदों के विपरीत 10 अभ्यर्थियों ने शिरकत की। इनमें से संस्कृत में दो, अंग्रेजी में तीन तथा एक से पाच वर्ग में एक अभ्यर्थी ने काउंसलिंग भाग लिया।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ