Advertisement

बीईओ ने टीईटी शिक्षकों के वेतन वृद्धि रोकने का लगाया आरोप

सुपौल. टीईटी शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने डीईओ व स्थापना डीपीओ से मिलकर सात सूत्री मांग पत्र समर्पित किया। मांग पत्र मिलते ही डीईओ योगेश मिश्र व स्थापना डीपीओ रजनीकांत प्रवीण ने मांग पत्र पर विचार करते हुए जल्द से जल्द समस्या निदान करने का

आश्वासन दिए।
दिए मांग पत्र में कहा गया है कि टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के पत्रांक 22, 23 व 24 दिनांक 22 मई 2020 द्वारा दिए गए मांग पत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उच्च न्यायालय पटना के एमजेसी संख्या 2024/ 18 के न्यायादेश के आलोक में बेसिक ग्रेड बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों का स्थापना डीपीओ के पत्रांक 2069 नि. दिनांक 28 दिसंबर 2019 द्वारा प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण करते हुए बकाया अंतर राशि भुगतान करने के लिए सभी बीईओ को निर्देश दिया गया था, लेकिन बसंतपुर बीईओ द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से न्यायालय एवं जिला कार्यालय के आदेश की अवहेलना करते हुए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

पिपरा बीईओ ने टीईटी शिक्षकों के वेतन वृद्धि रोकने का लगाया आरोप 
पिपरा प्रखंड के टीईटी शिक्षकों का जनवरी 2020 में मिलने वाले एक वेतन वृद्धि को पिपरा बीईओ द्वारा अनावश्यक रूप से रोक दिया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों का अतिशीघ्र शेष अंतर बकाया राशि का भुगतान किया जाय। छातापुर के प्रखंड शिक्षक कन्हैया प्रसाद मौर्य का प्रमाण पत्र सत्यापन होने के बाद अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। राघोपुर प्रखंड के मवि नरहा के शिक्षक मनोज कुमार मंडल एवं ईशा की लंबित वेतन राघोपुर बीईओ के पत्रांक 168 दिनांक 16 मई 2020 द्वारा भेजे गए बिल का भुगतान किया जाय। सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों का शीघ्र प्रशिक्षित वेतन निर्धारण किया जाय। सभी टेट शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन भुगतान शीघ्र किया जाय।

UPTET news

Blogger templates