Advertisement

स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, मानक का होगा पालन

बक्सर : अब हाईस्कूल या प्लस 2 विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी न ही कहीं शिक्षकों की भरमार रहेगी। विभाग ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन का नया मानक तैयार किया है। इसके तहत अब विद्यालयों में छह शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक का मानक रखा जाएगा। इसके अलावा जो अतिरिक्त शिक्षक होंगे उन्हें दूसरे उन विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा।


शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्व में माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति मानक 9:1 (सहायक शिक्षक-9, प्रधानायापक-1) को ध्यान में रखकर की जाती थी। वर्तमान में प्रभावी पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर यह मानक मंडल परिवर्तित हो गया है, जो माध्यमिक शिक्षकों के संदर्भ में 6 शिक्षक है। अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान में माध्यमिक कक्षाओं के संचालन में भी परिवर्तन हुआ है। वर्तमान में माध्यमिक कक्षा अंतर्गत वर्ग-9 एवं 10 की पढ़ाई होती है।
 हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय भाषा के होंगे शिक्षक
माध्यमिक कक्षाओं के लिए विद्यालय में छह शिक्षकों यथा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय भाषा का पदस्थापन किया जाएगा। जिन माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद पूर्व से सृजित है, उन विद्यालयों में उक्त छह विषयों के शिक्षक के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा विषय के एक शिक्षक का पदस्थापित किया जाएगा।
विषय विसंगति के निराकरण को किया जाएगा शिक्षकों का स्थानांतरण
 अधिसूचना में कहा गया है कि कतिपय विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों के पद सृजित हैं। यही नहीं, वहां शिक्षकों का पदस्थापन भी है। ऐसे में एक ही विषय के कई शिक्षक एक ही विद्यालय में पदस्थापित हैं। जबकि, कई विद्यालयों में उन विषयों के शिक्षक हैं ही नहीं। इस स्थिति में विषय विसंगति के निराकरण के लिए शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।
60 से अधिक बच्चों के नामांकन पर होगा अतिरिक्त पदस्थापन
वैसे किसी स्कूल में एक कक्षा में 60 से अधिक बच्चों के नामांकन की स्थिति में वहां उप कक्षा का संचालन किया जाएगा और उस परिस्थिति में शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन कर पद सृजित किया जा सकता है। हालांकि, अगर किसी विषय में तीन से अधिक शिक्षक की आवश्यकता हो तो उस परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही शिक्षकों के पदस्थापन की कार्रवाई करनी होगी।
----------------------
नए मानक के अनुसार किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में शिक्षक अधिक हैं उन्हें अपग्रेड स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
विजय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर। 

UPTET news

Blogger templates